Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
स्पेशल सेल ने विदेश बैठे गैंगस्टरों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
HBHemang Barua
Oct 03, 2025 02:46:32
Noida, Uttar Pradesh
साथियों, विदेश बैठे गैंगस्टर्स का भारतीय इकोसिस्टम ध्वस्त करने की पहल में, स्पेशल सेल की एक टीम ने मुठभेड़ के उपरांत दो अपराधियों को गिरफ़्तार करा है। पकड़े गए अपराधियों के नाम क्रमशः आकाश राजपूत, निवासी श्री गंगानगर, राजस्थान तथा महिपाल, निवासी भरतपुर, राजस्थान हैं। अपराधी आकाश राजपूत, जुलाई 2022 में असन्ध, करनाल के एक हस्पताल के बाहर हुई, फिरौती के लिए गोलीबारी की घटना में शामिल रहा है, जो विदेश बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने करवाई थी। साथ ही, वो जुलाई 2025 में, गुजरात की एक फिरौती के लिए अपहरण की घटना में वांछित चल रहा है जिसमें विदेश बैठे गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। आकाश राजपूत के ऊपर राजस्थान पुलिस ने 20,000/- का इनाम भी घोषित कर रखा है और वर्तमान में, वो वांछित चल रहे राजस्थान के इनामी गैंगस्टर जगदीश जागला और अभिषेक गौड़ के माध्यम से रोहित गोदारा - गोल्डी बराड़ - वीरेंदर चारण के साथ जुड़ गया था तथा भारत से विदेश भागने के लिए फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका था। आकाश राजपूत का क्राइम-ग्राफ गुजरात, राजस्थान और हरयाणा के गैंगस्टर्स के आपसी गठजोड़ का वृतांत है। अपराधी महिपाल, असन्ध, करनाल वाली गोलीबारी की घटना में गिरफ़्तार होने के पश्चात बेल पर था और आकाश राजपूत के साथ विदेश बैठे गैंगस्टरों के साथ जुड़ चुका था। इन अपराधियों के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़, आज सुबह कापसहेड़ा इलाके में हुई, जिसमें आकाश राजपूत को शरीर के निचले हिस्से पर गोली लगने के बाद काबू करा जा सका। घायल अपराधी को चिकित्सकीय सहायता के लिए भेजा गया है। विधिक अन्वेषण की कार्यवाही प्रक्रिया में है。
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 03, 2025 04:48:57
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावात कासमवाडी परिसरात समोरासमोर राहणाऱ्या दोन कुटुंबामध्ये असलेल्या जुन्या वादातून तरुणाचा खून. नाना उर्फ ज्ञानेश्वर भिका पाटील असे खून झालेल्या २७ वर्षीय मयत तरुणाचे नाव आहे. धारधार शस्त्राने पोट, डाव्या माडी व अंगावर तीन वार केल्याने यात तरुणाचा मृत्यू झाल्याची माहिती समोर आली आहे. याप्रकरणी रात्री उशीरापर्यंत एमआयडीसी पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्याची प्रक्रिया सुरू होती. कासमवाडी परिसरात राहणाऱ्या पाटील व जाधव कुटुंबात अनेक वर्षांपासून वाद होते, दसऱ्याच्या दिवशी जुना वाद उफाळून आल्याने तरुणावर शस्त्राने वार करून त्याचा खून झाला. मारेकरी घरातून पोलिसांनी हत्यार व इतर साहित्य जप्त केले व याच परिसरात तणावाचं वातावरण सध्या आहे..
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 03, 2025 04:48:28
:Former Jammu and Kashmir Chief Minister and PDP president Mehbooba Mufti has expressed serious concern over the rising number of accidents during walnut harvesting in Kashmir, urging the administration to enforce strict safety protocols. Taking to social media, Mehbooba revealed that five lives have already been lost in 2025, while dozens have been left disabled and hundreds injured in walnut orchards across the Valley. She said poor farmers continue to “pay the price for being poor,” as they climb high walnut trees without protective gear or modern equipment. Highlighting the urgent need for intervention, she demanded that walnut merchants must ensure the availability of helmets, harnesses, safety nets, and non-slip boots, alongside introducing mechanical harvesters to reduce risks. She also called upon the district administration to conduct a mapping exercise of high-risk walnut trees, followed by selective cutting and the introduction of mandatory safety training for workers. Importantly, Mehbooba stressed that the elderly and physically unfit should not be forced to climb tall walnut trees unless it is under the supervision of local administration, revenue officials, or police authorities. Tagging the Office of the LG J&K and Divisional Commissioner Kashmir, she urged all Deputy Commissioners in the Valley to strictly enforce these measures. Walnut harvesting remains a vital seasonal activity in Kashmir’s rural economy, but each year, tragic accidents claim lives due to the lack of proper equipment and professional training. Experts believe that mechanization and government-supported safety campaigns could drastically reduce fatalities. As the harvesting season continues, Mufti’s appeal has once again put the spotlight on the long-ignored safety challenges faced by Kashmiri farmers, raising fresh demands for policy reforms and accountability.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 03, 2025 04:47:52
Kushinagar, Uttar Pradesh:सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत - परिजनों का आरोप यह हादसा नहीं,हत्या - सर्कल दरोगा ने आरोपों को किया दरकिनार - सूचना मिलते ही विधायक पी.एन. पाठक पहुँचे मौके पर - पीड़ित परिवार से मिलकर दिलाया न्याय का भरोसा - विधायक ने सर्कल दरोगा को लगाई फटकार - तत्काल मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश - रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मीपुर टोला सिकटिया का मामला。 रामकोला थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है… जहां एक व्यक्ति की मौत को लेकर परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे हैं,लेकिन पुलिस अब तक मामला दर्ज करने से बचती रही...जब ये मामला विधायक पी.एन. पाठक तक पहुँचा तो उन्होंने मौके पर पहुँचे ...
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 03, 2025 04:47:41
Ranchi, Jharkhand:झारखण्ड के पड़ोसी राज्य बिहार के लिए केंद्र ने खजाना खोल दिया है। बिहार के लिए अलग बजटीय प्रावधान किए गए हैं तो अभी 57 में 9 केंद्रीय विद्यालय का तौहफा भी बिहार को ही दिया गया। झारखण्ड के सत्ताधारी दल ने केंद्र पर एक बार फिर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक तो राज्य को कोई आर्थिक लाभ नहीं दे रही न ही राज्य का अपना बकाया ही दे रही है। केंद्र सरकार पर झारखण्ड के सत्ताधारी दल के द्वारा लगाया गए आरोप के बाद सियासत गर्म है। कांग्रेस में केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार उनका इसलिए है क्योंकि झारखंड में उनकी सरकार नहीं है। केंद्र की सरकार तो संघीय ढांचा प्रणाली पर विश्वास नहीं करती है, वह वोट बैंक की राजनीति करती है तो हमें यह लगता है कि बिहार में अभी चुनाव चल रहा है और जिस प्रकार राहुल जी की वोट चोरी अधिकार यात्रा सफल हुई है, तो कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री भी इससे विचलित हो गए हैं उनसे लगने लगा कि बिहार की जनता ने तो हमारी चोरी पकड़ ली है। बिहार में 10000 रुपए महिला बहनों के खातों में डलवा रहे हैं इसके पहले वह कहां थे उनका 20 साल नीतीश जी का शासन रहा है तो इसके पहले यह योजना क्यों नहीं शुरू हुई इसलिए अब यह शुरू हुआ है क्योंकि उनके वोट चोरी पकड़ ली गई है ताकि बिहार की जनता वोट देनी ही नहीं जा रही है और ना ही अब हम बिहार में वोट चोरी कर सकते हैं तो इसलिए झूठ बोल कर जनता को भ्रमित करो और जनता को अधिक भ्रमित करो। कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आरोप लगाने से पहले आप चिंतन करें। बिहार को जो जरूरत है वह बिहार को मिलता है और जो झारखंड को जरूरत है केंद्र सरकार झारखंड को देती है। इतनी बड़ी-बड़ी रोड जो आज बन रही है, कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। क्या किसानों को सरकार पैसा नहीं दे रही है, क्या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सरके नहीं बन रही है या 5 किलो चावल गरीबों को नहीं मिल रहा है, बिहार को मिल रहा है। क्या यहाँ नहीं मिल रहा है या आयुष्मान कार्ड का लाभ बिहार में मिल रहा है यहां पर नहीं मिल रहा है इसलिए इस प्रकार की बातों को बोलकर जनता को गुमराह करना झारखंड राज्य सरकार को चिंता करना चाहिए जिसे उम्मीद भरोसा और सोच के साथ झारखंड की जनता ने आपको वोट दिया है उसे पर आप कितना खड़े उतारने का काम कर रहे हैं उसे पर विचार करना चाहिए।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 03, 2025 04:47:31
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले खगड़िया की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है  परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार आज गोगरी में आयोजित कार्यक्रम में हजारों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे मैं तेजस्वी यादव खुद सदस्यता ग्रहण करायेंगे वही इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राजीव रंजन ने कहा की पार्टी की गतिविधियों से उनका रिश्ता पहले से ही कमजोर होता जा रहा है। और अभी विधानसभा के जो एनडीए के हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन हो रहे थे, उसमें जो कार्यकर्ताओं का हुजूम पांचों दलों का उमड़ा है, बिल्कुल साफ है कि एनडीए का सिंबल जिसे मिलेगा वो एक बड़ी जीत वहां हासिल करेगा। जो भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इस राज्य का विकास हुआ है उसका सीधा लाभ एनडीए के उम्मीदवारों को क्षेत्र में मिलता हुआ दिख रहा है और एक बड़ी जीत एनडीए दर्ज करने जा रही है। अब ऐसे में ये चुनाव का मौसम है। लोग आते जाते रहते हैं। बहुत गंभीर ये मसला नहीं है। और संजीव जी की निष्ठा को लेकर के पहले भी कई बार सवाल उठे थे। जो आवश्यक कार्रवाई है वो पार्टी निसंदेह करेगी। बाइट--- राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता जेडीयू बीजेपी के प्रवक्ता सुहैली मेहता ने कहा की कोई झटका नहीं लगा है। जनता दल यूनाइटेड उनको पहले टिकट देती थी। इस बार फ्लोर टेस्ट, जो पिछला फ्लोर टेस्ट हुआ था उस समय उन्होंने सरकार को धोखा दिया था। आदरणीय नीतीश कुमार जी के इतने अहसान करने के बाद भी उन्होंने धोखा दिया। और जिस तरह से वो क्षेत्र में पेश आते हैं जनता के साथ, तो ऐसे भी एनडीए समर्थक जो जनता है, एनडीए के समर्थन में है, वो उनको इस बार भी ऐसे भी मजा चखा देती। इसलिए उन्होंने आरजेडी ज्वाइन करने का फैसला लिया। एनडीए में उनका कोई स्थान ही नहीं है। इसलिए झटका लगने की कोई बात नहीं है। ऐसे भी उनका टिकट कटना तय था इस बार। बाइट----सुहैली मेहता प्रवक्ता बीजेपी RJD के विधायक और प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने जदयू का खेला अब खत्म होने वाला है। जिस प्रकार से माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुद्दे की बात करते हैं, बिहार से पलायन रोकने की बात करते हैं, रोजगार की बात करते हैं, पूरे बिहार के नौजवान, युवा, तमाम लोग तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आतुर हैं। इसी का परिणाम है कि जदयू के कई विधायक राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बाइट--- रणविजय साहू विधायक आरजेडी कांग्रेस के विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा ये तो अभी ट्रेलर है। अभी तो पूरी फिल्म बाकी है। बहुत सारे नेता एनडीए के, इंडिया गठबंधन में शामिल होने वाले हैं। क्योंकि अब जब ये लोग क्षेत्र में जा रहे हैं तो कल देखिए आपको वैशाली, हाजीपुर की बात करें, तो वहां पर केंद्रीय मंत्री आदरणीय नित्यानंद राय जी को महिलाओं ने घेरा। क्योंकि ये लोग जितना आश्वासन लोगों को दिया, वो काम हो नहीं रहा है। अब चुनाव आया है तो ये लोग पैसा बांट रहे हैं। जनता समझ चुकी है कि ये पैसा बांट करके वोट खरीदना चाहते हैं। तो बहुत सारे नेता कांग्रेस के भी संपर्क में हैं। बहुत जल्दी बहुत लोग कांग्रेस भी ज्वाइन करने वाले हैं। ये बहुत बड़ी बात है। बहुत बड़े नेता थे। उनके पिताजी भी एमएलए, मिनिस्टर रहे हैं। उनके भाई हमारी पार्टी में एमएलसी हैं। तो कहीं ना कहीं उनको इंडिया गठबंधन में आस्था है, विश्वास है और जिस तरीके से लोगों का रुझान बढ़ा है, तो उनको लगा कि अब वहां रहना सुरक्षित नहीं है इसीलिए उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया। बाइट---- प्रतिमा कुमारी विधायक कांग्रेस
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 03, 2025 04:47:07
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा को रेलवे पुलिस ने कालका ट्रेन से एक फर्जी लोकोपायलट को गिरफ्तार किया है। 10 वीं फेल हो जाने के बाद रेलवे में नौकरी करने का सपना चकनाचूर हो गया था तभी सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से आइकार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले है। इटावा में आरपीएफ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन से एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले को लेकर बताया गया है कि इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली कि एक लोको पायलट फर्जी तरीके से ट्रेन में यात्रा कर रहा है तभी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पुलिस ने लोको पायलट को गिरफ्तार करते हुए जीआरपी पुलिस को सौंप दिया जीआरपी पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम आकाश जो की फिरोजाबाद जनपद के जलेसर रोड कौसल्या नगर का रहने वाला बताया है पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह नगर निगम फिरोजाबाद में लाइन सर्विस कंपनी के माध्यम से संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता है बचपन से ही उसका सपना रेलवे में नौकरी करने का था लेकिन वह हाई स्कूल में फेल हो जाने के बाद रेलवे में नौकरी में नहीं लग सका लेकिन अपना सामाजिक रुतबा बढ़ाने के लिए रेलवे में कार्यरत लोको पायलट से जान पहचान बनाकर उसके साथ रेलवे इंजन में कई बार यात्रा भी कर चुका है जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त फर्जी लोको पायलट के पास से ड्रेस में अपने नाम से फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट की नेम प्लेट लगाकर ट्रैक पर चलती हुई इंजन के लोको पायलट केबिन के अंदर बैठा कई फोटो वीडियो भी पुलिस को मिले हैं और कई वीडियो ऐसा मिला है जिसमें अभियुक्त के द्वारा ट्रेन को चला रहा है जो रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत अति गंभीर प्रकृति का खतरा बना था अभियुक्त के द्वारा चलती हुई ट्रेन के इंजन के लोको पायलट केबिन में कैसे प्रवेश कर यात्रा करता था जिसके संबंध में रेलवे विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त के पास से नोटबुक सटिंग आदेश उप स्टेशन अधीक्षक आगरा की मुहर लगी हुई है तथा लोको पायलट की फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी नेम प्लेट लाल वह हरी झंडी आधार कार्ड मोबाइल असिस्टेंट लोको पायलट की ड्यूटी ड्रेस भी बरामद की है जिस पर जीआरपी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 03, 2025 04:46:38
Mathura, Uttar Pradesh:पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, छाता में रामलीला देखकर लौट रहा था मृतक मथुरा। छाता थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गोवर्धन रोड ओवर ब्रिज के नीचे हुई, जब मृतक अपने पिता, छोटे भाई और चाचा के साथ रामलीला देखकर अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अजीत (पुत्र जगदीश), निवासी आजनौख, थाना बरसана के रूप में हुई है। मृतक के पिता जगदीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे अजीत की गांव के ही सोनू, पवन और जीतू से पुरानी रंजिश थी। रावण दहन के बाद हुआ था विवाद जगदीश के अनुसार, बुधवार (02.10.2025) को अजीत अपने छोटे भाई रामवीर और पिता के साथ छाता में रामलीला का मेला देखने आया था। रावण दहन देखने के बाद, छाता कस्बे की तरफ जाते समय अजीत का आरोपियों से गैलेक्सी होटल के पास गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया। अजीत ने तब सोनू को डांटकर भगा दिया था और इसके बाद वह अपने चाचा सुगड़ सिंह के घर चला गया, जहाँ उसके पिता और छोटा भाई पहले से मौजूद थे। घात लगाकर किया हमला खाना खाने के बाद अजीत, उसके पिता जगदीश, भाई रामवीर और चाचा सुगड़ सिंह एक साथ अपने गांव जाने के लिए NH-19 से आ रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि सोनू, पवन और जीतू अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाकर गोवर्धन चौराहे पर घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। इससे बचने के लिए वे पैदल ही घर जाने के लिए पीछे के रास्ते से स्टेशन होते हुए गोवर्धन रोड ओवर ब्रिज के नीचे पहुँचे। जगदीश का आरोप है कि वहाँ पहले से ही सोनू, पवन, जीतू और सोनू के बुआ का लड़का मृदुल (पुत्र पप्पू उर्फ रामस्वरूप, निवासी फालेन, थाना कोसीकलां) अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद थे। आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। सोनू ने अजीत को पकड़ लिया, जबकि जीतू और पवन ने जगदीश और सुगड़ सिंह को तथा सोनू के दो अज्ञात साथियों ने रामवीर को पकड़ लिया। इसी दौरान, मृदुल ने अपने हाथ में लिए तमंचे से अजीत के सीने में जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद सभी आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। परिजन और ग्रामीणों की मदद से अजीत को के.डी. मेडिकल कॉलेज, अकबरपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं。
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 03, 2025 04:33:49
Bihar:पूजा के लिए पान के पत्ते तोड़ने गई महिला को विषैले सांप के डसने से मौत, सही समय पर इलाज नहीं होने से हुई मौत। एक महीने में चार लोग सर्प दंश का हुआ शिकार। समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के रानी परती गांव में दुर्गा पूजा के लिए पान के पत्ते तोड़ने गई एक 55 वर्षीय महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर मासूम राजा ने बताया कि महिला को काफी देर पहले सांप ने डसा था। परिजनों द्वारा अस्पताल लाने में हुई देरी के कारण महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टर ने कहा कि यदि समय पर इलाज मिलता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी। मृत महिला के रिश्तेदार अरविंद कुमार साह ने बताया कि महिला आँगन के पीछे बागान में पान के पत्ते तोड़ने गई थी, तभी उसे सांप ने डस लिया। परिजनों ने पहले उसे लगभग चार घंटे तक एक निजी नर्सिंग होम में रखा। जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। मृत महिला की पहचान रानी परती गांव निवासी सुनील कुमार की 55 वर्षीय पत्नी शशि देवी के रूप में हुई है। उनके दो पुत्र, इंद्रजीत सिंह और सत्यजीत सिंह, हैं जो डिफेंस में कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े पर अगर नजर डालें तो एक महीने की अंदर सांप डसने से चार लोगों की मौत हो गई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर वार्ड 7 के रहने वाले शंकर चौधरी के 44 वर्षीय पुत्र प्रमोद चौधरी की मौत 1/9/2025 को मौत हुई थी। कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड 4 के रहने वाले रघुनाथ सिंह के 31 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह की 7/9/2025 को मौत हुई थी। घटहो थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रहने वाले अयोध्या राम के 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार की 11/9/2025 को मौत हो गई थी। मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड 11 के रहने वाले जय राम महतो के 10 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी की मौत 02/10/2025 को हो गयी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top