Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पंजाब पुलिस ने SSOC के साथ गैंगस्टर मॉड्यूल को गिरफ्तार कर दो हथियार बरामद किया
SSSanjay Sharma
Nov 10, 2025 12:55:10
Noida, Uttar Pradesh
In a major breakthrough, State Special Operation Cell (SSOC), Amritsar busts a gangster module by arresting four members and recover two sophisticated weapons from their possession. Preliminary investigation reveals that the arrested accused are working on the directions of a Portugal-based wanted gangster, who arranges the delivery of the recovered weapons. The module conducted recce of specific targets in Batala & Amritsar areas with plans to execute targeted attacks. Recovery: 1 Glock 9mm pistol with magazine & 5 live cartridges and 1 Star mark .30 bore pistol with magazine & 3 live cartridges. Efforts are underway to trace backward and forward linkages and to facilitate extradition of the foreign-based handler with the assistance of Interpol.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 10, 2025 14:38:57
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 10, 2025 14:33:06
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के सुभाष चौक इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार और छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना पन्नी गरान मोहल्ले में हुई. मरने वाले का नाम अताउल्लाह मिर्जा बताया गया है. नगरपालिका सतर्कता उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि निर्माण परमिशन नहीं था; बिना इंजीनियर की योजना से चल रहा था. चार दिवारी के नियम के अनुसार नया निर्माण नहीं हो सकता. परमिशन की जाँच होगी और मामला सील किया जाएगा. किशनपोल जोन उपायुक्त ने कहा कि नियम के अनुसार कार्रवाई होगी और अवैध निर्माण की जाँच की जाएगी. मैं अभी आया हूँ, अधिकारियों ने बताया कि किसी ने दबाव नहीं डाला; सेटबैक के बारे में जानकारी नहीं है; अवैध निर्माण की जाँच करवाई जाएगी.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 10, 2025 14:32:42
Delhi, Delhi:अगर सरकार ने कामना किया होता तो पॉल्यूशन काम ना होता दिल्ली में आप देखिए लगातार आम आदमी पार्टी की 10 साल के लिए सरकार थी लगातार हर साल पॉल्यूशन के आंकड़े बढ़ते थे पिछले सात आठ महीना में जो मान्य रेखा गुप्ता जी की सरकार ने काम किया उसमें अनेकों ऐसे काम है जो सीधे तरह से दिल्ली के ऑपरेशन को कम करने में सार्थक हुए हैं जैसे इलेक्ट्रिक बस चलने दिल्ली में डीपीसी के अंदर डायन में पॉल्यूशन नोटिस को ठीक करना दिल्ली के अंदर है बिल्डिंग को मॉनिटर करना उसके 10 नाम को नीचे लेकर आना दिल्ली के अंदर सारी जो सीसी के केंद्र हैं उनका इन फोर्स करना उनके माध्यम से सारे पक ठीक तरीके से हो पाए और यह सब कुछ यमुना जी की सफाई से लेकर कूड़े के पहाड़ों के छोटे करने तक यह सब पॉल्यूशन काम करने के लिए कम है मैं बताना चाहता हूं दिल्ली के लोगों को आज आपके 10 साल की डीजल के 15 साल के पेट्रोल की गाड़ी भी चल रही है जब से रेखा गुप्ता जी की सरकार आई है इसके बावजूद पिछले 10 सालों में हमारे आंकड़े इस साल के मुकाबले बहुत कम है अगर पिछले 2024 में जितना पॉल्यूशन रहा उसे 50 पॉइंट 70 पॉइंट 100 पॉइंट भी एक ही नीचे रहा है ऐसा संभव नहीं है कि एकदम से हवा साफ हो जाएगी मैं बताना चाहता हूं 10 साल की बीमारी अरविंद केजरीवाल की देवी बीमारियां महीना में ठीक होने वाली नहीं है लेकिन सरकार निरंतर काम कर रही है सरकार ने अपना सारा रोड इंफ्रास्ट्रचर ठीक किया है ट्रांसपोर्ट को इलेक्ट्रिक बसेज पर लेकर आई है सारी लास्ट में इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी पर लेकर आई है दिल्ली की हाई राइस बिल्डिंग के ऊपर आंटी स्मोक गंज और दस्त मिशन के लिए वॉटर स्प्रिंकलर चलाई जा रहे हैं दिल्ली में हर हॉटस्पॉट की डिप्टी कमिश्नर मॉनिटरिंग कर रहा है और हर विधायक मुख्यमंत्री खुद बैठक कर रहे हैं केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिक्कत होने जायज है जो 10 साल में नहीं कर पाए वह हमें 7 महीने में करने को कह रहे हैं मैं दिल्ली के लोगों को आग्रह करना चाहता हूं ऐसे बहरूपियों से बचाव हमारे सरकार काम कर रही है और आगे भी करते रहेंगे एक ही रणनीति है जितना है और जीतेंगे सबसे पहले बता दूं कि हम सारी सिम जीतेंगे पुरानी सिम हम रिटन करेंगे और नई सिम भी जीतेंगे क्योंकि जवाब दिल्ली सरकार का काम देखें और नगर निगम का काम देख तो हमें भरोसा है जनता का भरोसा है हमने मेंटेन कर हुआ है और जनता हमारे साथ है तो जब तक आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो वह विश्वास खो चुके हैं अपने विधानसभा के इलेक्शन में भी देखा और साथ ही साथ जो आम आदमी पार्टी आम आदमी ना लेकर खास पार्टी बनेंगे जो उसका मुखिया है दिल्ली छोड़कर चंडीगढ़ भाग गया है तो जनता को मालूम है कि आम आदमी पार्टी से कुछ मिलने वाला नहीं है इसलिए दिल्ली की जनता हमारे साथ है अगर इन्होंने आम आदमी पार्टी ने अच्छा-अच्छा काम किया होता तो मुझे नहीं लगता कि दिल्ली के जनता उनको विधानसभा में भगा देती आप देखिए जो उनके बड़े-बड़े नेता है वह दिल्ली छोड़ कर जा चुके हैं और कहते हैं जब जहाज डूबने वाला है तो आम आदमी पार्टी जो जहाज से जल्दी ही डूब जाएगा दिल्ली में एमसीडी के उपचुनाव हो रहे हैं हम 12 में 11 सीट जीत रहे हैं एक सीट पर हम फाइट देंगे। चांदनी महल सीट मुस्लिम बहुल इलाके की सीट है। उसे सीट पर हम पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा वोट हासिल करेंगे विपक्ष चाहे जो भी कहता रहे लेकिन 8 महीने की सरकार ने दिल्ली में विकास के कई काम किए हैं। तीज त्यौहार भी बड़े धूमधाम से मनाए गए हैं अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के अंदर छट पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली में चौतरफा का विकास हो रहा है। रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव हो रहे हैं दिल्ली में आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन था हमारे सभी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन कर दिया है और हम सभी 12 की 12 सीटों पर दर्ज करने जा रहे हैं जनता के बीच जाएंगे जनता का आशीर्वाद लेंगे दिल्ली सरकार हो एमसीडी की सरकार सभी दिल्ली के विकास के लिए काम कर रहे हैं हम आगे भी इसी विकास की रफ्तार से काम करेंगे。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 14:31:42
Damoh, Madhya Pradesh:चाकूबाजी में हुई हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार.. दमोह में दो दिन पहले देर रात रेस्ट हाउस के पास हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद जहां इलाके में चिंता बनी हुई है वहीं कोतवाली पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात रेस्ट हाउस के पास एक युवक सुमित जैन के ऊपर शराबखोरी कर रहे युवकों ने चाकुओं से हमला किया था जिसमें सुमित और उसका एक साथी शिवा घायल हुआ था। गंभीर हालत में सुमित को जबलपुर रेफर किया गया था जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद इलाके में तनाव बन गया था और पुलिस ने इस तनाव को शांत कराया वहीं हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 10, 2025 14:30:51
Dausa, Rajasthan:महवा में आरोपी का निकाला जुलूस आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ दर्ज है तीस से अधिक प्रकरण लुट,डकैती,चोरी,अवैध हथियार रखने सहित कई अन्य है मामले पुलिस को पूछताछ में कई मामलों के खुलासे की उम्मीद दौसा की महवा थाना पुलिस ने लूट, डकैती और मारपीट जैसे संगीन मामलों में वांछित अपराधी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। आरोपी को मंडावर रोड से महवा थाने तक पैदल जुलूस के रूप में घुमाया गया। थाने प्रभारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 17 सितंबर को मंडावर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई थी, जिसमें नरेश मीणा और हरी मोहन मीणा, निवासी मनोहरपुर थाना सलेमपुर, नामजद थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ सलेमपुर, महवा, मंडावर और टोडाभीम थानों में चोरी, लूट, डकैती व अवैध हथियार रखने सहित 30 से अधिक मामलों दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ में पुराने मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top