Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण स्तर दर्ज, आंकड़े जारी
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 12:53:25
Noida, Uttar Pradesh
Delhi overall- 304.00 Alipur, Delhi - DPCC 325.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 348.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 311.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 252.00 Bawana, Delhi - DPCC 354.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 334.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 273.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 363.00 DTU, Delhi - CPCB 315.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 302.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 309.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 261.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 338.00 ITO, Delhi - CPCB 302.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 329.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 298.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 247.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 264.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 271.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 193.00 Mundka, Delhi - DPCC 326.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 213.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 282.00 Narela, Delhi - DPCC 305.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 335.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 310.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 299.00 Patparganj, Delhi - DPCC 317.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 325.00 Pusa, Delhi - DPCC 319.00 Pusa, Delhi - IMD 295.00 R K Puram, Delhi - DPCC 332.00 Rohini, Delhi - DPCC 346.00 Shadipur, Delhi - CPCB 325.00 Sirifort, Delhi - CPCB 301.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 351.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 259.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 348.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 327.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Dec 01, 2025 13:32:29
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:माओवादी संगठन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने PLGA(पीपल्स लिबरेशन गोर्लिल्ला आर्मी) की 25 वीं वर्षगांठ पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने का ऐलान किया है, माओवादी संगठन के ऐलान के बाद से बस्तर में सुरक्षाबल अलर्ट पर है, पहली बार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी ने PLGA सप्ताह नहीं मनाने का निर्णय लिया है, ऐसे में माओवादी संगठन बेहद कमजोर और टूटता हुआ नजर आ रहा है, हाल के दिनों में PLGA से जुड़े कई माओवादियों ने आत्म समर्पण भी किया है, इसके बावजूद बस्तर में सुरक्षा बल किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते अक्सर PLGA के दौरान माओवादी अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए घटनाओं को अंजाम देते हैं, ऐसे में सुरक्षाबलों के द्वारा एहतियात बरता जा रहा है, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने एक बार फिर माओवादी संगठन को हथियार छोड़ने और हिंसा का रास्ता त्यागने की सलाह दी है।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 01, 2025 13:31:18
Lucknow, Uttar Pradesh:रोड के किनारे अवैध रूप से खड़े बड़े वाहन मौत को दावत दे रहे हैं हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जाने जा रही हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन भी अधिकारी कड़ाई से नहीं कर रहे। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ महीने पहले यह निर्देश जारी किया था की रोड किनारे खड़े बड़े वाहन जैसे ट्रक बस डंपर ट्रैक्टर ट्राली आदि को सीज किया जाए जो वहां लंबे समय से लावारिस पड़े हैं उनके मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए निर्देश के बाद कुछ दिनों तक तो कार्यवाही का असर दिखता है लेकिन उसके बाद फिर से वही लापरवाही शुरू हो जाती है आमतौर पर अंधेरे में रोड किनारे खड़े वाहन छोटी गाड़ियों को नहीं दिखते और वह उसमें टकरा जाते हैं जिससे हजारों लोगों की मौत हो चुकी है साल 2024 में ही उत्तर प्रदेश में 46000 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुईं जिसमें लगभग 24000 लोगों की मौतें हुईं सर्दियों के समय में आमतौर पर कोहरा पड़ने के कारण यह रिस्क और भी ज्यादा बढ़ जाता है जी मीडिया की टीम ने लखनऊ सीतापुर हाईवे पर खड़ी गाड़ियों का रियलिटी चेक किया जिसमें बड़ी संख्या में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियां पाई गई जिसके ऊपर पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसी गाड़ियों के लिए अलग से पार्किंग बनाने के भी निर्देश दिए थे लेकिन उसका काम भी कहीं होते हुए दिखाई नहीं देता。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 01, 2025 13:31:04
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही मांग को मजबूती देने के लिए विधायक राज सिन्हा ने सोमवार 1 दिसंबर से धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष अपने समर्थकों और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बेमियादी धरना शुरू कर दिया है .धरना स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही.विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो वे नगर निगम कार्यालय के चौखट पर धरना देंगे. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो अगले 48 घंटे में नगर आयुक्त के चैम्बर के बाहर धरना देकर तीव्र आंदोलन करेंगे.राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों से धनबाद की प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन हर बार नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा ACB जांच का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि शहर की जर्जर सड़कें आम जनता के लिए दुःख का कारण बनी हुई हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि शहर के कई महत्वपूर्ण मार्गों की हालत बेहद खराब है और प्रतिदिन लाखों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है .उन्होंने जिन प्रमुख सड़कों को तत्काल बनाने की मांग की उनमें बरटांड़ रोड, पंडित क्लीनिक रोड ,राजकीय पॉलीटेक्निक से पांडरपाला मार्ग ,गांधी नगर रोड ,सब्जी बगान सड़क ,डीएस कॉलोनी रोड ,माडा कॉलोनी रोड ,विनोद नगर सड़क ,मनईटांड़ ,गोल बिल्डिंग से छठ तालाब होते हुए भोक्ता मेला मार्ग और पथराकुल्ही सड़क शामिल है.उन्होंने कहा कि इन सभी सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि आवागमन जोखिम भरा हो गया है.बारिश के दौरान तो हालात और भी भयावह हो जाती हैं. यही नहीं धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि धनबाद में विकास कार्य ठप हैं जिससे जनता परेशान है. विधायक ने कहा कि जब तक सड़कों के निर्माण का स्पष्ट रोडमैप नहीं आता उनका धरना जारी रहेगा.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 01, 2025 13:30:15
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा सड़क के किनारे दो दुकान मे घुसा, लाखों का नुकसान। शेष खबर: खूँटी में आज शाम एक नियंत्रित हाईवा एक दुकान में सीधे घुसने से महिला दुकानदार बाल-बाल बच गयी। हालांकि दुकान पूरी तरह बर्बाद हो गया। घटना खूँटी कोलेबिरा स्टेट हाइवे तीन पर अंगराबाड़ी की घटना है। बाबा आम्रेश्वर धाम के लिए पूजा सामग्री का दुकान लगाकर महिला अपने परिवार का भरण पोषण करती है। जहाँ अनियंत्रित तेज रफ्तार एक हाइवा सड़क के किनारे दिगंबर कुंडू का पूजा सामग्री का दुकान और कुलदीप कुंडू का हार्डवेयर दुकान में घुस गया। हाइवा के टक्कर के बाद दुकान और दुकान के अंदर रखी सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई है।जिससे दुकान के संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।टक्कर की जानकारी पर स्थानीय थाना police घटनास्थल पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हाइवा खूंटी से तोरपा की तरफ जा रहा था।इसी दौरान दुर्घटना हुई टक्कर के बाद हाइवा को मामूली नुकसान पहुँचा है। वहीं कई लोगों ने चालक पर गम्भीर बिमारी की बात बतला रहे थे तो कोई वार्ड पीये हुए की बात कह रहे थे। तो कोई मिर्गी की बात बतला रहे थे। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि तीनों ही स्थिति में चालक को भारी वाहन चलाना कितना उचित है।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 01, 2025 13:24:11
Kaithal, Haryana:कैथल पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बoli_health सेवाओं को जल्द दुरुस्त किया जाएगा कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में लगी ब्लॉक की जांच और गाँव पाई की PHC की जर्जर बिल्डिंग को लेकर आरती राव ने दिए कार्रवाई के आदेश PHC की बिल्डिंग में आता है करंट और जगह जगह लटके है सावधान के बोर्ड हमने 6 दिन में पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में किए तीन हज़ार से ज्यादा ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों की बजाए सरकारी अस्पतालों में होंगी ज्यादातर सर्जरी सारकारी अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत के तहत मिल पाएगा बेहतर ईलाज विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में पहुंची थी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव कैथल के R.K.S.D. कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची एड्स फैलने के कारणों और बचाव को लेकर उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम इसी बात को लेकर आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि मच्छर के काटने, हाथ मिलाने और एक थाली में खाना खाने से यह बीमारी नहीं फैलती यह बीमारी संक्रमित सीरिंज प्रयोग करने से, संक्रमित मां से शिशु में व असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलता है इसी संदेश को वे लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं मंत्री आरती राव ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा और जो कमियां हैं, उनको दूर किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में किसी प्रकार की कमियां है तो उन्हें जल्द दूर किया जाएगा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा लोगो को प्राइवेट अस्पताल की बजाए सरकारी अस्पतालों में सर्जरी करवानी चाहिए 17 से 22 नवंबर तक सरकारी अस्पतालों में 3 हजार सर्जरी हुई हैं सरकारी अस्पतालों में 1100 डॉक्टरों को भर्ती किया गया है अब लोगों को सर्जरी के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा HIV किसी को छूने या साथ खाना खाने से नहीं बल्कि एक ही सुई का बार बार प्रयोग करने और असुरक्षित यौन समंध बनाने से होता है उन्होने जागरूकता के लिए ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहीं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का दौरा करते हुए सल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली बाइट आरती राव (स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार)
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 01, 2025 13:23:16
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के शिक्षानगर में हुई बड़ी चोरी की घटना का मात्र पांच दिनों में सफल उद्भेदन कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गई 84 ग्राम सोना, 319 ग्राम चांदी, 43 हजार नगद राशि, इस्तेमाल किया गया वाहन और चोरी के औजार बैंक पासबुक एटीएम पांच मोबाइल भी बरामद किये गए हैं। डिप्टी एसपी नुरुल हक़ ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के शिक्षानगर इलाके में डीएसपी के घर चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें 300 ग्राम आभूषण, 1 किलो चांदी, और 8 लाख रुपये नकद चोरी होने का आवेदन दिया गया था। पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की। छापामारी कर चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ 5 अपराधियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपराधियों ने अपनी सुलह-समझौता स्वीकार नहीं की, लेकिन अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र, मनिका चौक में छापामारी कर संबंधित ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया। दुकानदार ने चोरी का सोना-चांदी खरीदकर गलाने की बात कबूल की। सभी आरोपी पूर्व से पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है。
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 01, 2025 13:22:26
Rewari, Haryana:गीता मनीषी के आह्वान पर रेवाड़ी गीता पुरम में गीता के श्लोकों की गूंज.... 1 मिनट- एक साथ- एक स्वर में 2100 बच्चों ने गीता के तीन श्लोक का किया उच्चारण..... 5100 दीपक जलाकर दीपोत्सव के साथ हुआ गीता जयंती का समापन..... गीतामय हुई पीतल नगरी रेवाड़ी........ रेवाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तीसरे दिन गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज के आह्वान पर 11 बजे एक साथ गीता जी के तीन श्लोकों का उच्चारण किया गया। जिसमें 2100 बच्चों ने भाग लिया। उसके साथ- साथ 12 बजे एक स्वर में गीता के श्लोकों का उच्चारण किया गया। बालभवन गीता पुरम में मौजूद स्कूली बच्चों से लेकर शिक्षक और अधिकारी सभी गीता के रंगों में रंगे हुए नजर आए। गीता जयंती के समापन में 5100 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। किस तरह आज विश्व भर में गीता जयंती का महोत्सव बड़ी धूम - धाम से मनाया जा रहा है। रेवाड़ी के बाल भवन गीता पुरम में भी अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आज अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शनी के साथ-साथ गीता मनीषी के आह्वान पर एक साथ गीता जी के श्लोक का पाठ कर पीतल नगरी गीता मय हो गई। स्कूली बच्चों ने जहां एक और प्रस्तुतियां दी तो वहीं दूसरी ओर गीता जी के उपदेश और अर्जुन के चक्र भेदन जैसे नाटक पर प्रस्तुत किए। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में रेवाड़ी के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विशेष कर स्कूली बच्चों का उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि गीता जी का जो महत्व है इन तीन दिनों में उसे जन-जन तक पहुंचने में हम सफल रहे।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 01, 2025 13:21:50
Singrauli, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 195 दर्ज किया गया। बीते तीन से चार दिनों के दौरान जिले का AQI लगातार 350 के आसपास बना हुआ था। ट्रामा सेंटर क्षेत्र में AQI 356 तक पहुँचा, जबकि जयंत क्षेत्र में यह 326 के करीब दर्ज किया गया था। हालांकि बैढ़न में आज AQI में कुछ सुधार देखा गया और स्तर 195 दर्ज हुआ, लेकिन यह अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस स्तर की हवा में लंबे समय तक रहने स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण है। सिंगरौली में ओपन माइनिंग, एनटीपीसी और रिलायंस जैसी कंपनियों के संयंत्रों से निकलने वाला धुआँ, साथ ही कोयला परिवहन, लगातार हवा की गुणवत्ता को बिगाड़ रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि जिले की वायु गुणवत्ता सामान्य है, लेकिन जमीनी स्थिति इससे बिल्कुल अलग तस्वीर दिखाती है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि लोग बाहर निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा तथा सांस संबंधी रोगियों के लिए यह हवा बेहद खतरनाक सिद्ध हो सकती है। लगातार खराब हो रही हवा के कारण स्थानीय लोग गंभीर रूप से परेशान हैं और प्रशासन से ठोस कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 01, 2025 13:21:31
Khandwa, Madhya Pradesh:ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नर्मदा नदी में स्नान करना खतरों से खाली नहीं है। इस साल अभी तक 24 श्रद्धालुओं की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। पिछले 4 सालों में लगभग 65 श्रद्धालु स्नान करते समय नर्मदा नदी में समा गए। आपदा प्रबंधन के सुरक्षा गार्ड, स्थानीय वालेंटियर्स, और पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद थोड़ी सी लापरवाही श्रद्धालुओं की जान पर बन आती है। दरअसल नर्मदा नदी के तल में बड़े बड़े गड्ढे, घाटों पर जमी काई और पानी का जलस्तर सामान्य नहीं होने के कारण यह हादसे से होते हैं। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा सुरक्षा चेतावनियों को नजर अंदाज करना इसकी सबसे बड़ी वजह है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पवित्र नर्मदा नदी के तट पर बना हुआ है। जो भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने आते हैं पहले वह नर्मदा नदी के किनारे बने घाटों पर स्नान करते हैं उसके बाद पवित्र नर्मदा जल से ही भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करते हैं। नदी के किनारे बने अधिकांश घाट श्रद्धालुओं के स्नान की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है। आए दिन यहां नदी में डूबने से हादसे की खबर आती है। यहां आपदा प्रबंधन के सदस्य, स्थानीय वालंटियर, पुलिस के सुरक्षा गार्ड घाटों पर स्नान करते समय श्रद्धालुओं को सचेत करते हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश श्रद्धालु इन चेतावनियों की अनुदेखी करते हुए घाटों से दूर नर्मदा नदी के बीच बनी चट्टानों या पानी की कम गहराई को देखते हुए आगे चले जाते हैं और यही हादसों का कारण बनते हैं। बाइट, रविंद्र महिवाल प्लाटून कमांडर आपदा प्रबंधन नर्मदा नदी सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में बहने वाली वर्षों पुरानी नदी है। लगातार पानी के बहने के कारण इसकी तलहटी में गहरे गड्ढे, खाई और कोह बन गई है। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को पता ही नहीं चलता है कि जिस जगह कम पानी दिखाई देता है अगले ही कदम पर वहां पानी की गहराई कई गुना ज्यादा हो। इन्हीं सब हादसों से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के सुरक्षा गार्ड घाटों पर और नदी में भी तैनात रहते हैं। इनकी अपनी नाव भी है और कोई घटना होने पर तुरंत यह बचाव के काम में लग जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सुरक्षा गार्ड की चेतावनी को भी नजर अंदाज करते हुए श्रद्धालु नदी के बीच बनी चट्टानों तक पहुंच जाते हैं। आपदा प्रबंधन के हेड प्लाटून कमांडर रविंद्र महिवाल बताते हैं कि नर्मदा नदी में पानी का जलस्तर कम ज्यादा होता रहता है। साथ ही कई जगह नदी में पानी की गहराई 200 फीट से भी ज्यादा है। आपदा प्रबंधन के पास अनेक सुरक्षा यंत्र भी है लेकिन उनकी भी एक सीमा है इस सीमा से आगे वह भी असफल हो जाते हैं। वर्ष 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होना है। इसे देखते हुए ओंकारेश्वर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे आठ नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इन घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग, चेन और अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। साथी आपदा प्रबंधन के लिए विशेष संसाधन और सुरक्षा बलों को ट्रेन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए ही नर्मदा स्नान के दौरान सुरक्षा के दृष्टि से कार्य योजना बनाई जा रही है। बाइट, के आर बढ़ोले अपर कलेक्टर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top