Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ऑपरेशन आघात 3.0: दक्षिण-पूर्व जिले के प्रमुख परिणाम
AKAshok Kumar1
Dec 27, 2025 04:01:30
Noida, Uttar Pradesh
Operation AAGHAT 3.0 – Key Outcomes (South-East District)\n▪️*• 285 accused arrested under Arms Act, Excise Act, NDPS Act & Gambling Act*\n\n▪️*• 504 persons apprehended under preventive action*\n\n▪️*• 116 Bad Characters (BCs) apprehended*\n\n▪️*10 property offenders*&* 5 auto-lifters arrested Recoveries\n\n▪️*• 21 CMP, 20 live cartridges & 27 knives seized*\n\n▪️*• 12,258 quarters of illicit liquor recovered*\n\n▪️*• 6.01 kg ganja seized*\n\n▪️*₹2,30,990/- seized from gamblers*\n\n▪️*310 snatched/robbed/lost mobile phones recovered*\n\n▪️*231 two-wheelers & 1 four-wheeler seized/recovered*\n\n▪️*1,306 persons rounded up under preventive measures*
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 05:40:47
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में नवविवाहिता को ससुर ने डंडा मारकर घर से निकाला बाहर, प्रेमी-प्रेमिका ने एक साल पहले किया था कोर्ट मैरिज, आज शुक्रवार को शारदा पीठ बैरागढ़ मंदिर से दोनों ने किया प्रेम विवाह, मंदिर परिसर में प्रेमी-प्रेमिका द्वारा की गई शादी का वीडियो भी आया सामने, घर पहुंचते ही ससुर ने बेटे और बहू को घर से निकाला बाहर, नवविवाहित बहू ने यूपी 112 पर पुलिस को दी मामले की सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता को घर के अंदर करने का किया प्रयास, फिलहाल नवविवाहिता घर के बाहर बैठी हुई आई नजर, ससुर द्वारा नवविवाहिता बहु को डंडा दिखाकर बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जालौन के उरई कोतवाली के मोहल्ला बघौरा बाईपास का मामला।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 27, 2025 05:30:53
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - ईओडब्ल्यू जबलपुर ने मण्डला जिले के जिला सहकारी बैंक एवं अल्प बचत साख समिति के 4 अधिकारियों - कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । ईओडब्ल्यू ने अपराध क्रमांक 168/2025 की धारा 409, 420, 468, 471, 120बी भादवी एवं 7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की है । मामले में तत्कालीन महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मण्डला नरेंद्र कोरी, एनएल यादव तत्कालीन स्थापना प्रभारी, अतुल दुबे तत्कालीन लेखापाल व सुश्री शशि चौधरी प्रबंधक अल्प बचत साख समिति को आरोपी बनाया है । मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि साख सहकारी समिति मर्यादित द्वारा अमानतदारों की राशि वापस न किये जाने, अनुचित ऋण स्वीकृति, वसूली में लापरवाही एवं गंभीर अनियमितताएं की जा रही है लिहाजा शिकायत की जांच की गई तो पाया गया कि मामला सही है । मामले की गंभीरता को देखते हुए ईओडब्ल्यू ने उक्त 4 अधिकारियों - कर्मचारियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । ईओडब्ल्यू ने मामले में प्रथम दृष्टया विभिन्न खाता धारकों से करीब 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी ओर गबन करना पाया है । मामले पर अपर कलेक्टर का कहना है कि मामले पर ईओडब्ल्यू ने कार्यवाही शुरू की है और आगे की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी ।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 27, 2025 05:30:36
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के रात NH-44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें गुड़ से भरा ट्रक और कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। करेली से गुड़ भरकर रतलाम जा रहा ट्रक NH-44 पर शुकराना होटल के सामने पहुंचा, तभी आगरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुंचने से घायल सड़क पर ही तड़पते रहे। इस दौरान राहगीरों ने अपनी निजी कार से घायलों को करेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 27, 2025 05:30:22
New Delhi, Delhi:मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है आज से शुरू होकर अगले एक-दो दिन फिर से दिल्ली में घना कोहरा रहेगा एक बार फिर दिल्ली में विजिबिलिटी थोड़ी कम हो गई है और एक सफेद चादर है जो दिल्ली को ढक रही है तस्वीरों में इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन साफ नहीं दिख रहा है विजिबिलिटी low है इसी के साथ दिल्ली की जो वायु गुणवत्ता है वह एक बार फिर खराब हो रही है दिल्ली का एक यूआई 355 पर आ गया है वेरी पुअर कैटेगरी की तरफ सरकार ने अलर्ट किया था कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आने वाले दिनों में फिर से दिल्ली की हवा खराब होगी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं प्रयास किया जा रहे हैं जिससे दिल्ली के हवा को साफ किया जा सके ग्राउंड पर कई तरीके से एक्शंस लिए जा रहे हैं
0
comment0
Report
ASAMIT SINGH1
Dec 27, 2025 05:30:14
Rishikesh, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज ऋषिकेश— हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की मौत, एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान तोड़ा दम. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई. विनय त्यागी पर पेशी के दौरान बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद से वह एम्स में भर्ती था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में पेशी के लिए ले जाए जा रहे विनय त्यागी पर रास्ते में बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उधर, मामले में हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. विनय त्यागी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह हिस्ट्रीशीटर के रूप में चिन्हित था. उसकी मौत के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 05:21:03
Tulsipur, Uttar Pradesh:आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर (जनपद बलरामपुर) के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशाँ फिरोज ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान नगर में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन बिछाने, नगर के चारों ओर रिंग रोड निर्माण तथा नगर के भीतर शेष सड़कों के निर्माण से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने प्रस्तुत मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आश्वासन दिया और नगर के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कैम्ब्रिज स्कूल के प्रबंधक अफरोज उर्फ “रिंकू” उपस्थित रहे। वहीं, प्रतिनिधि अदनान फिरोज अस्वस्थता के कारण भेंट में शामिल नहीं हो सके।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 27, 2025 05:20:02
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सर्द हवा चल रही है जिससे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह रहा है पछुवा हवा चलने से हाड़ कपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाके तक ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है मझौलिया के ग्रामीण इलाके में आम लोग के साथ मवेशियों को भी ठंड से परेशानी हो रही है ग्रामीण अपने मवेशियों को बचाने की भी जद्दोजहद कर रहे है ग्रामीणों का आरोप है की ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है चौक चौराहों पर ग्रामीण अलाव की व्यवस्था की मांग कर रहे है जिले पिछले दस दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है पारा लगातार लुढ़क रहा है पछुआ हवा जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 27, 2025 05:19:50
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के गीता मंदिर रोड पर गुरुवार शाम रफ्तार का खतरनाक रूप देखने को मिला, जिसका CCTV अब वायरल हुआ है. मटर की फलियों से भरा एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक मोड़ लेते समय अचानक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते पलटकर डिवाइडर पर आ गिरा. हादसा इतना तेज था कि ट्रक में लदी मटर की बोरियां डिवाइडर के दूसरी ओर सड़क पर जा गिरीं. उसी समय रास्ते से गुजर रहे दोपहिया वाहन इन मटर की बोरियों के चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचकर बाइक सवारों को संभाला, वही चालक को भी बाहर निकला. ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और जाम की स्थिति को नियंत्रित किया. यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है—तेज रफ्तार सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि जानलेवा लापरवाही हो सकती है. रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 27, 2025 05:19:25
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Dec 27, 2025 05:19:17
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में 9 डिग्री तक गिरा तापमान, सर्द हवा ने लोगों को सताया। फिरोजाबाद --जिले में मैपिंग से छूट डेढ़ लाख मतदाता, जारी होंगे नोटिस, डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान दी जानकारी। फिरोजाबाद --जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नूर नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने प्रताड़ित करने का ससुरालीजनों पर लगाया आरोप। फिरोजाबाद -- जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अरांव खुर्द के समीप स्कूल जा रहे भाई बहन को ट्रैक्टर ने रौंदा, बहन की मौत, भाई गंभीर रूप से घायल। फिरोजाबाद --जिले के मक्खनपुर क्षेत्र अंतर्गत 30 सितंबर को हुई 2 करोड रुपए की लूट में दो सिपाहियों समेत 8 लुटेरे पर गैंगस्टर की संस्तुति। फिरोजाबाद -- जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित डीएम की बैठक में एक्सईएन टूंडला जसराना से मांगा स्पष्टीकरण, डीएम बोले कम वसूली वाले विभागों पर होगी कार्यवाही। फिरोजाबाद-- जिले के शिकोहाबाद में स्थित बाजार क्रय केंद्र पर बाजरे की खरीद ना होने पर किसानों में आक्रोश। फिरोजाबाद-जिले में लाइनों में लग रहे किसान, यूरिया के लिए होना पड़ रहा परेशान। फिरोजाबाद -जिले के टूंडला में रिटायर्ड ओईएक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, ओटी एरियर डिफरेंस नहीं मिलने पर जताया रोष。
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Dec 27, 2025 05:19:05
Shravasti, Uttar Pradesh:दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, 10 घायल यूपी के श्रावस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नेशनल हाईवे पर दो बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि एक बस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 730 के कटरा बायपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नेपाल जा रही एक यात्री बस और बलरामपुर के हरिहरगंज से सवारियां छोड़कर इकौना की ओर आ रही दूसरी बस आमने-सामने से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नेपाल जा रही बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार ज्यादातर यात्री नेपाली बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बसों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
0
comment0
Report
VNVishal Nagesh More
Dec 27, 2025 05:18:50
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top