Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
NEP 2020 के अनुसार स्कूल बैग का वजन कम करने के कदम, बैगलेस डेज शुरू
AKAshok Kumar1
Dec 16, 2025 02:47:28
Noida, Uttar Pradesh
उन्होंने पूछा सवाल - क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि: (a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण; (b) क्या देश के स्कूलों ने "बैगलेस डे" लागू करना शुरू कर दिया है और क्या इस संबंध में कोई अध्ययन किया गया है, यदि हाँ, तो उसका विवरण; (c) क्या सरकार के पास स्कूल बैग के वज़न की अधिकतम सीमा तय करने और समय-समय पर स्कूल बैग के वज़न को मापने की कोई योजना है; और (d) यदि हाँ, तो उसका विवरण? शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने अपने जवाब में बताया - (a) से (d) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 के पैरा 4.33 का लक्ष्य NCERT, SCERTs, स्कूलों और शिक्षकों के सहयोग से पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति में उचित बदलाव करके स्कूल बैग और किताबों का वजन काफी कम करना है। NEP 2020 यह भी सिफारिश करती है कि सभी छात्र ग्रेड 6-8 के दौरान 10-दिवसीय बैग-मुक्त अवधि में भाग लेंगे, जहाँ वे स्थानीय विशेषज्ञों के साथ इंटर्नशिप करेंगे। स्कूल बैग पर नीति राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT), केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NVS) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सदस्यों वाली विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई थी और NCERT द्वारा 2020 में जारी की गई थी। शिक्षा मंत्रालय ने 24 नवंबर 2020 के अपने पत्र के माध्यम से इस नीति को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रसारित किया है। Class-wise range for ratio for school bag as 10 per cent of the body weight as suggested in School Bag Policy is given below: Table : Class wise range of average body weight of children Pre-primary - 10-16 - No bag Class I - 16-22 - 1.6-2.2 (Recommended In Kg) Class II - 16-22 - 1.6-2.2 (Recommended In Kg) Class III - 17-25 - 1-7-2.5 (Recommended In Kg) Class IV - 17-25 - 1-7-2.5 (Recommended In Kg) Class V - 17-25 - 1-7-2.5 (Recommended In Kg) Class VI - 20-30 - 2-3 (Recommended In Kg) Class VII - 20-30 - 2-3 (Recommended In Kg) Class VIII - 25-40 - 2.5-4 (Recommended In Kg) Class IX - 25-45 - 2.5-4.5 (Recommended In Kg) Class X - 25-45 - 2.5-4.5 (Recommended In Kg) Class XI - 35-50 - 3.5-5 (Recommended In Kg) Class XII - 35-50 - 3.5-5 (Recommended In Kg) शिक्षा भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्कूल बैग पॉलिसी और NEP 2020 के ज़रूरी सुझावों को अपनाने और उन्हें लागू करने को कहा गया है। बिना बैग वाले दिनों की सिफारिश के बाद, सरकार ने संबंधित स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर 10 बिना बैग वाले दिनों के लिए गाइडलाइंस बनाई हैं, जिन्हें 29 जुलाई, 2024 को NEP 2020 की चौथी वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया गया है। इन गाइडलाइनों के तहत, पूरे साल अलग-अलग तरह की गतिविधियों जैसे कला, क्विज़, खेल और स्किल्स के लिए 'बिना बैग वाले दिनों' को बढ़ावा दिया जाता है; ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन महत्व के स्थानों/स्मारकों की यात्राओं के ज़रिए स्कूल के बाहर की गतिविधियों से समय-समय पर परिचय karana; स्कूल के आस-पास के पौधों, पेड़ों और पक्षियों की पहचान करना; स्थानीय कलाकारों और कारीगरों से मिलना और राज्यों और स्थानीय समुदायों द्वारा तय किए गए और स्थानीय स्किलिंग ज़रूरतों के हिसाब से अपने गांव/तहसील/ज़िले/राज्य में अन्य संस्थानों/शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करना शामिल है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Dec 16, 2025 11:07:47
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर पुलिस की एक कोशिश ने 111 लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी है। यहां पुलिस ने खोए हुए 111 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को वापस लौटाए हैं। बरामद किए गए सभी मोबाइल की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ये सभी मोबाइल फोन सर्विलांस की मदद से बरामद किए हैं। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को शुक्रिया कहा। दरअसल शाहजहांपुर पुलिस के पास पिछले कुछ महीनों में मोबाइल खोलने और चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने लोकेशन का पता लगाकर 111 लोगों के एंड्रॉयड फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख रुपए की गई है। पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके फोन वापस लौटाए हैं। मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इसके बाद सभी ने पुलिस को शुक्रिया कहा है। पुलिस ने अपील की है कि अगर आपका मोबाइल खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराएं ताकि आपका फोन बरामद किया जा सके।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 16, 2025 11:07:27
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन ग्रामीण खबर: जालौन में बैखौफ दबंगों ने दलित रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई, दो दबंगों ने खेत की तरफ रिक्शा लेकर जा रहे दलित चालक पर जानलेवा हमला कर की मारपीट, गांव के निवासी दबंग बलवान और सलमान ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से रिक्शा चालक पर हमला कर की पिटाई, जानलेवा हमले और मारपीट की घटना में रिक्शा चालक अरविंद गंभीर रूप से हुआ घायल, पीड़ित परिजनों ने कोटरा थाना पुलिस पर केस नहीं दर्ज करने और समझौता करने का लगाया आरोप, बीती 19 जुलाई को युवक की मां के कपड़े फाड़ कर अर्धनग्न कर दबंगों ने की थी छेड़खानी, छेड़खानी के मामले में समझौता न करने पर दबंगों ने रिक्शा चालक पुत्र के साथ पिटाई की वारदात को दिया अंजाम, पीड़ित परिजनों ने एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार से शिकायत कर दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की लगाई गुहार, जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के धुरट गांव का मामला.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 16, 2025 11:06:13
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 16, 2025 11:05:40
Panna, Madhya Pradesh:यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के करीब 9 यात्री घायल, दो की हालत नाजुक. एंकर-पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत पन्ना-छतरपुर एनएच 39 सड़क मार्ग में आज दोपहर एक सड़क हादसा हो गया. जहाँ मिलन ढाबा के पास तेज रफ्तार यात्री बस ने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बस में 9 यात्री घायल हो गए. घायलों में दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें डायल 112 पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार परमज्योति यात्री बस सर्विस की बस छतरपुर से पन्ना की ओर आ रही थी. तभी अचानक यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने बस व ट्रक को अपने मे कब्जे में ले लिया है. और मामले की जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 16, 2025 11:05:13
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा में स्थित मालवी नस्ल का देश का एकमात्र पशु प्रजनन केंद्र इस वक्त बदहाली और अव्यवस्थाओं की डरावनी तस्वीर पेश कर रहा है। यहां व्यवस्था नहीं, बल्कि लापरवाही राज कर रही है। केंद्र के आउटसोर्स के सभी 22 कर्मचारी हड़ताल पर हैं और इसका खामियाजा बेजुबान गौवंश और भैंसवंश भुगत रहे हैं。 शेड में गंदगी का अंबार लगा है, सफाई ठप पड़ी है और पशुओं को समय पर पुला चारा तक नसीब नहीं हो पा रहा। लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंश इलाज के इंतजार में हैं, जबकि बीमार भैंसवंश तड़पते हुए नजर आ रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि बीमार पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं。 हड़ताल पर गए कर्मचारियों के आरोप और भी चौंकाने वाले हैं। उनका कहना है कि पशुओं के लिए आई जरूरी दवाइयों को परिसर में बंद पड़े गोबर गैस प्लांट में डंप कर दिया गया है। पशुओं को दिया जा रहा भूसा मिट्टी मिला हुआ है और जो पशु मर रहे हैं, उन्हें फार्म के आसपास खुले में फेंका जा रहा है। कर्मचारियों का साफ आरोप है कि 2 महीने से वेतन नहीं मिला, और शाषन से ठेकेदार को करीब 13 हजार दिया जा रहा है जबकि उन्हें करीब 7 हजार ही दिया जा रहा है, जिसके चलते मजबूरी में हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी वेतन भुगतान को लेकर कर्मचारी कई बार काम बंद कर चुके हैं। हालात सामान्य होने की बात कह रहा है प्रबंधन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 16, 2025 11:04:39
Sirsa, Haryana:एंकर रीड हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा में किसानों की ज्वलंत मांगों को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखकर हल करवाने के लिए सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपे जा रहे है। बीकेई टीम ने कालांवाली हलके के विधायक शीशपाल केहरवाला को मांग पत्र सौंप कर मांगों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी कांग्रेस की मीटिंग में आपकी मांगों पर विचार चर्चा करके इस शीतकालीन सत्र में जरूर उठाया जाएगा। रानियां हलके के विधायक अर्जुन चौटाला और डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल का मांग पत्र इनेलो कार्यालय सिरसा में जिलाअध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा को सौंपा गया और किसानों मजदूरों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की। जसवीर सिंह जस्सा ने आश्वासन दिया कि वह आपका मांग पत्र अभी दोनों विधायकों को भेज देंगे और आपकी मांगों को विधानसभा सत्र में जरूर उठाया जाएगा। ऐलनाबाद हलके के विधायक भरत सिंह बैनीवाल और सिरसा हलके के विधायक गोकुल सेतिया चंडीगढ़ मीटिंग में गए हुए थे। उनका मांग पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भेज दिया गया है और दोनों ही विधायकों से टेलीफोन पर बात करके अपनी मांगों के बारे में बता दिया गया है। वोल 1 भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि आज हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा से जुड़ी हुई सभी किसान जत्थेबंदियों ने किसानों मजदूरों की ज्वलंत मांगों का ज्ञापन सौंपा है। हमारी सभी विधायकों व हरियाणा सरकार से अपील है कि हमारी मांगों का हल किया जाए, अगर हमारी मांगों का कोई समाधान नहीं होता है तो मजबूरन मोर्चे को 23 फरवरी 2026 से कुरुक्षेत्र मुख्यमंत्री आवास पर पड़ाव डालना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार होगी। किसान मजदूर संपूर्ण कर्जा माफी, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग सी2+50 के तहत फसलों के भाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार, खराब हुई फसलों का पूरा मुआवजा, क्योंकि खरीफ -2025 में खराब हुई फसलों का किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत किसानों को मुआवजा जारी किया गया है। सभी आवेदनकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से मुआवजा जारी किया जाए, ट्रैक्टर की बढ़ी हुई रजिस्ट्रेशन फीस वापस ली जाए, गाडिय़ों पर 10-12 साल वाला प्रतिबंध हटाया जाए इत्यादि मांगों को लेकर आज किसान लामबंद हुए और पूरे हरियाणा में अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को मांग पत्र सौंपे गए है。 बाइट लखविंद्र सिंह औलख, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान एकता。
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 11:02:56
Faizabad, Uttar Pradesh:आगामी 19 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन की तरफ से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के कई प्रान्तों के पदाधिकारी उपस्थित होंगे और वैश्य समाज को एकत्रित करने को लेकर मंथन होगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री डॉ अजय गुप्ता ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 19 दिसंबर को देशभर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को रामदास अग्रवाल जन सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ-साथ छह महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि अयोध्या विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता को अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 16, 2025 11:02:22
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अजमेर जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस प्रक्रिया के बाद जिले की छह विधानसभा सीटों पर कुल 1 लाख 52 हजार 684 मतदाताओं की संख्या कम हुई है। SIR से पहले जिले में कुल मतदाता संख्या 15 लाख 7 हजार 499 थी, जो ड्राफ्ट सूची में घटकर अब 13 लाख 54 हजार 815 रह गई है। कलेक्टर लोकबंधु ने आज सभी राजनैतिक दलो को ड्राफ्ट की सॉफ्ट कॉपी दी... साथ ही पत्रकारों से भी जानकारियां साझा की... प्रशासन की और से जारी आंकड़ों के अनुसार पुनरीक्षण के दौरान 36 हजार 826 मतदाता मृत पाए गए, जबकि 94 हजार 140 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं। इसके अलावा 11 हजार 799 मतदाता एब्सेंट श्रेणी में दर्ज किए गए हैं और 9 हजार 334 मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए जाने पर हटाए गए हैं। मतदाता सुविधा के लिहाज से जिले में 248 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिससे अब कुल बूथों की संख्या बढ़कर 1,643 हो गई है। SIR के तहत जिले में 98.34 प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान 5,163 नए मतदाता पंजीकरण फॉर्म भी प्राप्त हुए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब एक महीने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नाम जुड़वाने, कटवाने अथवा संशोधन की सुविधा रहेगी। इसके बाद फरवरी माह में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा。
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 16, 2025 11:02:06
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 16, 2025 11:01:57
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर फलोदी जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम (डीएसटी) फलोदी एवं पुलिस थाना लोहावट ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अवैध पिस्टल, 06 मैगजीन तथा 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही हथियारों के परिवहन में प्रयुक्त एक्सयूवी वाहन को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोरधनराम एवं थानाधिकारी निरीक्षक हरिसिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मनफूल विश्नोई, हुकमाराम विश्नोई, सुरेश विश्नोई एवं सुरेन्द्र विश्नोई शामिल हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों से दो पिस्टल, दो मैगजीन और 13 कारतूस बरामद किए गए, जबकि बाद में उनकी निशानदेही पर दो और पिस्टल तथा चार मैगजीन जब्त की गईं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गहन अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मनफूल, हुकमाराम और सुरेश आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, आगजनी व अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध हथियारों को सस्ते दामों में खरीदकर स्थानीय अपराधियों को महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध हथियारों से दूर रहें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बाइट कुंदन कंवरिया पुलिस अधीक्षक फलोदी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top