Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Kirti Nagar हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 08:12:56
Noida, Uttar Pradesh
Delhi: Police arrest two accused in Kirti Nagar murder case, weapon recovered. The murder case of Angad (32), resident of Basai Darapur, Moti Nagar, has been solved by Kirti Nagar Police, with the arrest of two key accused following meticulously conducted investigation. The police also recovered the weapon of offence, a paper cutter knife, along with the victim's mobile phone and the accused's blood-stained clothes. The case came to light on 17 November 2025, when a PCR call reported a male body near the Kirti Nagar railway tracks. On reaching the scene, police found the victim lying in a pool of blood in the bushes. A deep incised wound on the neck suggested a homicidal attack. The victim's mobile phone and other belongings were missing, prompting the registration of a case under FIR 5U/S 103(1) BNS at PS Kirti Nagar. Initial investigations revealed no eyewitnesses. CCTV footage near the victim's residence showed Angad was last seen with two individuals, later identified as Satyendra Chaudhary and Amar. Using local intelligence and technical surveillance, Satyendra was apprehended. During interrogation, he revealed the involvement of Harish Chandra, father of Amar, in planning the murder. Harish Chandra was subsequently arrested. Efforts are ongoing to locate Amar, who remains absconding. Police investigations established that the murder was revenge-driven. The victim had befriended Amar's sister and allegedly harassed her, sending abusive messages and threatening to leak objectionable videos. Despite repeated warnings and attempts at mediation, he did not stop, leading the accused to hatch a conspiracy to eliminate him. On 16 November 2025, Amar and Satyendra lured Angad to the Kirti Nagar railway tracks under the pretext of drinking and resolving the issue. After consuming alcohol, they overpowered him and slit his neck with the paper cutter knife. Harish Chandra maintained constant contact during the act. The arrested accused, Harish Chandra and Satyendra Chaudhary, are related as maternal uncle and nephew. The Kirti Nagar Police have confirmed that further investigation is underway, with efforts continuing to apprehend Amar and recover any remaining evidence.
78
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Nov 21, 2025 09:02:20
Bikaner, Rajasthan:कांग्रेस का विरोध PBM अस्पताल के SSB ब्लॉक के घेराव में आज कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने संविदाकर्मियों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि संविदा फर्म महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही है, तय मानदेय में कटौती कर रही है और PAF व ESI की राशि रोक रखी है. अरुण व्यास ने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है और कर्मचारियों को आवाज उठाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने 48 घंटे की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि बकाया भुगतान अगर नहीं हुआ तो अगला घेराव अस्पताल के प्रिंसिपल का होगा. ठेका फर्म की निविदा शर्तों की कॉपी और संविदाकर्मियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग भी रखी गयी. अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 21, 2025 09:01:49
Jaipur, Rajasthan:पुलिस सुधार और प्रगति पर मंथन के लिए जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है । डीजी ट्रेनिंग एंड ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने बतौर मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया । सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीजी ट्रेनिंग एंड ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर हुए डीजीपी — आईजी सम्मेलन 2024 के सुझावों पर मंथन और राज्य पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्मेलन के चार सत्रों में नए क्रिमिनल लॉ, संपत्ति संबंधी अपराधों ,जालसाजी से संबंधित विशेष प्रावधान , एआई, चैट जीपीटी, डीपफेक और आईओटी ,महिलाओं — बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के साथ ही सड़क सुरक्षा और मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति पर चर्चा की जा रही है । उन्होंने कहा कि समय के साथ सब कुछ बदल रहा है । पुलिस को भी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत है । पुलिस को नई तकनीक सीखने के साथ ही पारंपरिक पुलिसिंग पर भी फोकस करना होगा । दोनों का प्रयोग कर नई चुनौतियों का सामना किया जा सकता है । हाइब्रिड मोड में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन में प्रदेशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हों रहे है । जयपुर स्थित पुलिस अधिकारी ऑफलाइन मोड पर सम्मेलन में शामिल हों रहे है तो वहीं प्रदेश के विभिन्न रेंज और ज़िलों में तैनात आईजी, डीआईजी, एसपी, एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी ऑनलाइन मोड के जरिए सम्मेलन से जुड़ रहे है ।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 21, 2025 09:01:33
Dausa, Rajasthan:लालसोट, दौसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा अनियंत्रित होकर कंटेनर भिड़ा पोल से जिसके चलते कंटेनर पलटा लगी आग हादसे में जलने से हुई एक की मौत सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर दमकल ने पहुंचकर आग पर पाया काबू यूपी के उन्नाव से महाराष्ट्र जा रहा था कंटेनर पुलिस की माने तो कंटेनर में भरा हुआ है मटन राहुवास थाना क्षेत्र का घटनाक्रम दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पोल से जा भिड़ा जिसके चलते कंटेनर पलटी खा गया और आग लग गई सूचना पर राहुवास थाना अधिकारी गोपाल शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही नांगल राजावतान डिप्टी एसपी दीपक मीणा भी पहुंचे पुलिस द्वारा मौके पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया वहीं पुलिस की माने तो कंटेनर में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई फिलहाल क्रेन की मदद से क्षतिग्रস্ত पोल और कंटेनर को एक्सप्रेस वे से हटाकर यातायात सुचारु करवाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस की माने तो कंटेनर यूपी के उन्नाव से महाराष्ट्र जा रहा था और उसमें मटन भरा हुआ था ।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 21, 2025 09:00:56
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 21, 2025 09:00:44
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में लंबे समय से चल रही बिजली समस्या को लेकर शुक्रवार को किसानों ने थानागाजी विधायक कांतिप्रसाद मीना के नेतृत्व में बिजली विभाग के एक्सईएन कार्यालय परिसर में धरना दिया। किसानों ने इससे पहले एसडीएम सीमा मीना को ज्ञापन भी सौंपा था। करीब आधे घंटे तक चले इस धरने को विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान का आश्वासन देने के बाद समाप्त कर दिया गया। विधायक कांतिप्रसाद मीना ने बताया कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को लगातार बिजली कटौती और कमजोर सप्लाई का सामना करना पड़ रहा है। काश्तकारों से चर्चा के बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। किसानों द्वारा 21 नवंबर को धरने का ऐलान किया गया था, जिसके तहत लोग शुक्रवार सुबह एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद विधायक मीना ने किसानों को जानकारी दी कि विभाग ने ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक ट्रांसफॉर्मर की समस्या का समाधान करने और 1 दिसंबर से दिन में 6 घंटे बिजली सप्लाई देने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीण प्रतिनिधि रोहिताश शर्मा धौलान ने बताया कि श्रीचंदपुरा, कुंडरोली, नया गांव बोल्का, धमरेड, दुब्बी और अनावरा के किसानों ने पूर्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दिन में बिजली सप्लाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि चूंकि यह पूरा क्षेत्र सरिस्का जंगल से सटा हुआ है, इसलिए रात को जंगली जानवरों का खतरा रहता है। इसी कारण किसान दिन के समय में बिजली उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थे। निर्धारित समय सीमा में समस्या न सुलझने पर ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में धरना दिया। एक्सईएन केसी वर्मा ने बताया कि फिलहाल 132 केवी पावर ग्रिड पर कार्य चल रहा है। पहले जहां 25-25 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर थे, अब उनमें से एक को बदलकर 50 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है, जिससे कुल क्षमता 75 एमवीए हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केवल 25 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर कार्यरत है, लेकिन 1 दिसंबर तक नया ट्रांसफॉर्मर चार्ज कर दिया जाएगा, जिसके बाद लोड संतुलित होने पर दिन में बिजली सप्लाई देने की पूरी कोशिश की जाएगी। बाइट: कांतिप्रसाद मीना, विधायक थानागाजी (हाफ बाजू जर्सी में) रोहिताश शर्मा धौलान, ग्रामीण प्रतिनिधि केसी वर्मा, एक्सईएन
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:53:22
Delhi, Delhi:

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं…  आज से ध्वजारोहण अनुष्ठान शुरू हो गई है….  यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां भव्य रूप से पहली बार ध्वज फहराया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन इस आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं, जिसमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी….इस भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. उनके अलावा, फिल्म और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है….जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनने अयोध्या पहुंचेंगे. …समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीबन 3 हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, अयोध्या जनपद से करीबन 7 हजार लोग शामिल होंगे. इस तरह, 10 हजार से अधिक लोगों के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस दौरान स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी, और परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य होगा….अयोध्या में मर्हषि बाल्मिकी एयरपोर्ट पर करीब 60-70- चाटर्ड प्लेन उतरेंगे…इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है….करीब तीन सौ cisf के जवान तैनात रहेंगे..

26
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:51:39
Delhi, Delhi:

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी है। ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है. जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. अवैध कोयला खनन की वजह से सरकार को सैकड़ों करोड़ों का राजस्व घाटा हो रहा था. रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश एवं जेवरात बरामद हुए हैं। 🔴प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 100 अधिकारियों की टीम ने 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. 🔴रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मामलों में सर्च ऑपरेशन चलाया है. 🔴इसके साथ ही ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की

0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 21, 2025 08:50:23
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर–नेशनल हाईवे 309 पर पीरूमदारा के पास आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वनकर्मी मनीष बिष्ट (35 वर्ष) की मौत हो गई, घटना सुबह लगभग 3 बजे की है, जब वन विभाग का बुलेरो वाहन (UK04GD165) और आर्टिका कार (UK19TA1342) आमने-सामने भिड़ गए, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बुलेरो वाहन में बैठे ड्राइवर सीट पर बैठे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, मूल रूप से रामनगर के चिल्लकिया क्षेत्र के रहने वाले थे और वन विभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे, आज तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह रामनगर से हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बुलेरो वाहन लेकर निकले थे, इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एर्टिका कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एर्टिका कार में सवार तीन लोग—सुशीला देवी (60 वर्ष), पत्नी राधे राम, निवासी पौड़ी गढ़वाल आनंद बल्लभ जोशी, निवासी इंद्रपुरण, गाज़ियाबाद धर्मेंद्र सिंह, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी थैलिसैण, पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सुशीला देवी और आनंद बल्लभ जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया, वही धर्मेंद्र सिंह को हल्की चोटें आई थीं, उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद स्वयं बाहर उपचार के लिए जाने का निर्णय लिया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी। वनकर्मी मनीष की मौत से वन विभाग में शोक की लहर है। उनके घर में भी कोहराम मचा हुआ है। मनीष अपने पीछे एक पुत्र और परिवार को छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खतरों की ओर ध्यान दिलाया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top