Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI उच्च, DPCC/IMD के अनुसार हालात चिंता जनक
ATAnuj Tomar
Oct 19, 2025 01:32:15
Noida, Uttar Pradesh
SOURCE-CPCB 6AM AQI Alipur, Delhi - DPCC 418.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 418.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 303.00 Bawana, Delhi - DPCC 303.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 276.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 287.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 331.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 277.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 313.00 Narela, Delhi - DPCC 266.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 311.00 R K Puram, Delhi - DPCC 322.00 Rohini, Delhi - DPCC 293.00 Shadipur, Delhi - CPCB 266.00 Sirifort, Delhi - CPCB 317.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 345.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 357.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 208.00 Mundka, Delhi - DPCC 262.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 242.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 281.00 DTU, Delhi - CPCB 154.00 ITO, Delhi - CPCB 277.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 288.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 220.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 277.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 256.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 160.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 211.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 277.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 281.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 146 Patparganj, Delhi - DPCC 292 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 313
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Oct 19, 2025 03:46:10
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी ہوئی है, अब पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार आयेंगे, समस्तीपुर और बेगूसराय में जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन कर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वही महागठबंधन में तकरार को लेकर कहा गया है कि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, VIP में जिस तरह की खींचातानी हो रही है, बिहार की मतदाता देख रही है। जो सीट का बंटवारा नहीं कर सकता, वो बिहार कैसे चला सकता है; हमने सबसे पहले सीटों का बंटवारा किया और उम्मीदवारों का एलान किया।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 19, 2025 03:46:00
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव में एक पागल बंदर के बच्चे को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। यह बंदर का बच्चा पिछले कुछ दिनों से गांव के बच्चों पर हमला कर रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत थी। जब कोई बच्चा घर से निकलता था, तो बंदर उस पर हमला कर उसे नोच देता था। इससे गांव की महिलाएं और पुरुष घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरत रहे थे। वनकर्मी असराफुल शेख सहित टीम ने ग्रामीणों의 मदद से पिंजरा लगाकर बंदर को फंसा, फिर उसका रेस्क्यू किया और इलाज शुरू किया गया। बंदर का बच्चा भूखा था और उसे पावरोटी व केला खिलाया गया। कुछ समय बाद वह शांत हुआ और उसकी हालत ठीक बताई गई। ग्रामीणों ने सूचना दी, जिससे रेस्क्यू संभव हुआ।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 19, 2025 03:45:25
Harda, Madhya Pradesh:हरदा के खिरकिया में एक नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि करीब एक माह पहले थाना क्षेत्र से 16 से 17 साल की लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वार्ड 1 निवासी सुनील (29) पिता महेश को इंदौर से पकड़ा। आरोपी पर नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने सुनील के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे शनिवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 19, 2025 03:45:11
Katni, Madhya Pradesh:कटनी कटनी के बोहरीबंद में दलित के साथ हुए मारपीट पेशाब कांड ने पकड़ा तुल..कांग्रेस ने बनाया मुद्दा बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मटवारा में एक दलित युवक के चेहरे पर पेशाब करने के आरोप पर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस ने पीड़ित दलित युवक से शनिवार को मिलकर न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित दलित युवक की सुरक्षा की दृष्टि से उसके घर में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं। शनिवार को कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह पीड़ित दलित युवक राजकुमार चौधरी निवासी मटवारा के घर पहुंचे और दलित युवक से बातचीत कर न्याय दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास करने आश्वासन दिया। कांग्रेस भाजपा से मांग करती है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। वहीं दूसरी ओर स्लीमानाबाद एसडीओपी आंकाक्षा चतुर्वेदी चतुर्वेदी ने कहा कि पीड़ित युवक के घर पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं मामले के आरोपियों की तालाश में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग स्थानों पर भेज दी गई है। जल्द ही मामले के आरोपी पुलिस गिरफ्त होगें। बाइट एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी बाइट राजकुमार चौधरी पीड़ित
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 19, 2025 03:34:35
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 19, 2025 03:34:25
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में घर पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, महिला पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया; मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके राजागंज में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब युवक शिवम ने धनतेरस के दिन अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली; घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ने कोहराम मचाया। पत्नी शालू का कहना है कि हम सभी लोग ननद की तबीयत खराब होने पर अस्पताल गए थे, तभी पति आ गए थे और पूनम गुप्ता नामक युवती परेशान करती थी तथा रुपये की मांग करते थे; मोहल्ले वालों ने देखा भी है। पड़ोसी के अनुसार एक युवती शोर मचाकर गई तो जानकारी मिली कि शिवम की उससे फोन पर बातचीत हो सकती है। पुलिस मौके पर आई है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 19, 2025 03:32:56
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-थूक जिहाद पर बोले राज्य मंत्री ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं थूक जिहाद की घटना पर नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राम सुंदर नौटियाल ने कहा कि उत्तरकाशी धार्मिक आध्यात्मिक नगरी है यहाँ पर दो धाम गंगोत्री, यमुनोत्री का पड़ाव है और थूक जिहाद की घटना काफी निंदनीय है ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार थूक जिहाद जैसे कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं州 मंत्री ने कहा की पुलिस ने होटल मालिक और स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर होटल को सीज कर दिया है पूर्ण होता है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई चल रही है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 19, 2025 03:32:23
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 19, 2025 03:32:13
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह टॉपलाइन ..संभल जिले के चंदोसी में पुलिस फोर्स के साथ दीवाली पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पैदल march पर निकले DM राजेंद्र पेंसिया और एस पी कृष्ण विश्नोई की दरियादिली की अनोखी तस्वीरें सामने आई है ... दरअसल डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई बीते शनिवार को चंदोसी के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पैदल march पर निकले थे , बाजार में पैदल march के दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया की नजर अचानक सड़क किनारे मिट्टी के पारंपरिक दीए और मोरपंख बेच रही एक महिला पर पड़ी जो कि मिट्टी के दीए और मोरपंख की बिक्री न होने से उदास बैठी थी , महिला को उदास देखकर डीएम राजेंद्र पेंसिया अचानक रुक गए और एसपी कृष्ण विश्नोई के साथ सड़क पर ही बैठ कर महिला से बातचीत कर उसे दीवाली की बधाई दी ..यही नहीं ,डीएम राजेंद्र पेंसिया ने महिला को 1100 रूपये देकर सभी मोरपंख खरीद लिए ,जबकि एसपी कृष्ण विश्नोई ने महिला से मिट्टी के सभी दियो की कीमत पूँछने के बाद महिला को 600 रुपए देकर मिट्टी के सभी दीए खरीद लिए ....डीएम एसपी की इस दरियादिली की यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायर रही है ,लोग महिला दुकानदार की मदद के लिए डीएम और एसपी की जमकर तारीफ कर रहे है . फीड डिटेल महिला से खरीदारी करते हुए डीएम एसपी
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 19, 2025 03:32:02
Lakhimpur, Uttar Pradesh:कहते हैं कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा इंसान को ज्यादा देर तक रोक के नहीं खड़ी रह सकती । हम बात कर रहे हैं लखीमपुर खीरी के धूरहरा तहसील के छोटे से गांव सेखनपुरवा गांव के उस होनाहर लड़के की जिसने इंडियन एडमिन्ट्रेटिव सर्विस (IAS) परीक्षा में गांव और जिले का नाम रोशन किया है। 2023 में परीक्षा पास करने के बाद दीपक त्रिपाठी जैसे ही पहली बार गांव और अपनों के बीच पहुंचे तब ग्रामीण और परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया । दीपक ने पहले घर के पास बने मंदिर में माथा टेका और माता-पिता से आशीर्वाद लिया। उसके बाद गांव में अभिवादन के लिए दीपक त्रिपाठी निकल पड़े। दीपक ने अपने कामयाबी का श्रेय माता-पिता और पारिवारिक जनों को दिया है। ग्रामीणों में भी अपने गांव के लाल की तरक्की देखकर खुशी का माहौल है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 19, 2025 03:31:50
Ranchi, Jharkhand:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव में 6 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही झामुमो ने बिहार में खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर किया है। वहीं इसके साथ ही झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गया है। झारखंड बीजेपी के नेता पूछ रहे हैं राजद के जो मंत्री हैं झारखंड के क्या उनको बाहर का रास्ता दिखाएंगे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार के चकाई, जमुई, धमदाहा, मनिहारी, जमुई , पीरपैंती सीट पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इनके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ये भी साफ किया है, कि बिहार चुनाव के बाद झारखंड में गठबंधन की समीक्षा होगी । झामुमो को उम्मीद थी बिहार में महागठबंधन में हिस्सेदारी मिलेगी पर जब सीटों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई तो 6 सीट पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया। वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा, महागठबंधन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बिहार में जो कुछ भी किया उससे शेर याद आता है, बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम। झारखंड मुक्ति मोर्चा को जो अपमान सहना पड़ा है बिहार में, इन्हें एक दो सीट भी नहीं मिला । अब इज्जत बचाने के लिए कहा 6 सीट पर लड़ेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top