Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बलरामपुर के विवाद में रिजवान जहीर के रिश्तेदारों पर आरोप, लालू परिवार घिरा
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 06:01:25
Noida, Uttar Pradesh
बिहार नतीजों के बाद लालू परिवार में उठे बवंडर में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने जिस रमीज पर आरोप लगाए वो यूपी में नेपाल बॉर्डर से सटे जिले बलरामपुर के सपा से पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जाहिर का दामाद है。 इसका पूरा नाम रमीज नेमत और पिता का नाम नियमतुल्लाह खान है,जिसके ऊपर बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन रहे फिरोज पप्पू की 4 जनवरी 2022 को गोलियों से भूनकर हत्या करने का आरोप है। रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा रिजवान को तुलसीपुर का अध्यक्ष बनवाना चाहता था लेकिन फिरोज अहमद और पप्पू ने अपनी पत्नी को अध्यक्ष बनवा दिया जिससे अदावत में फिरोज पप्पू की हत्या कर दी गई फिरोज पप्पू हत्याकांड में रिजवान जहीर अभी भी ललितपुर जेल में बंद है。 पुलिस ने फिरोज पप्पू हत्याकांड में रिजवान जहीर के साथ-साथ बेटी जेबा और दामाद रमीज नेमत को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रमीज नेमत और जेबा रिजवान जमानत पर बाहर है। रिजवान जहीर अभी भी ललितपुर जेल में बंद है。 रमीज नेमत पर बलरामपुर के तुलसीपुर और कौशाम्बी के कोखराज थाने में हत्या,गैंगस्टर एक्ट में कुल 12 मुकदमे दर्ज है。 इस रमीज नेमत का बलरामपुर में साल 2021 में हुए बवाल में भी नाम आया था। फिलहाल यह जमानत पर बाहर है समाजवादी पार्टी के बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के कनेक्शन से यह बलरामपुर की सियासत में अस्तित्व बनाने की कोशिश में है。 तेजस्वी यादव के साथ क्रिकेट खेलने के कनेक्शन में यह उसकी टीम का मेंबर है。
212
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 07:33:37
Noida, Uttar Pradesh:बहन रोहिणी को लेकर तेजप्रताप ने किया पोस्ट लिखा - कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ—वह मैं सह गया… लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदो— परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएँ आहत होती हैं— तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु श्री लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूँ— पिता जी, एक संकेत दीजिए… आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं— परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है। तेजप्रताप यादव, एक बेटा और भाई।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 16, 2025 07:33:09
Mandla, Madhya Pradesh:अपडेट - nh 30 के बबेहा पुल से चावल भरे ट्रक गिरने का मामला । बुधवार की रात गिरा था ट्रक, दो दिन बाद निकाला जा सका । कल मिला था कंडक्टर का शव आज ड्राइवर का शव भी बरामद । सोनीपत नोएडा से चावल लेकर विशाखापट्टनम जा रहा था ट्रक । मण्डला - 13 नवम्बर की रात एनएच 30 के बबेहा पुल से नीचे नदी में गिरे ट्रक की घटना के बाद दो दिन बाद जंहा कल कंडक्टर का शव नदी से बरामद हुआ था वंही आज ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया है । कंडक्टर बुद्धनगर, उत्तरप्रदेश के निवासी हरिशंकर कश्यप है जो कथित तौर पर ट्रक का परिचालक बताया जा रहा है, ओर आज जो चालक का शव मिला हैं इसका नाम धर्मवीर बताया जा रहा है । घटना 13 सितंबर की रात की है जब सोनीपत नोएडा से एक 16 चक्के का बड़ा ट्रक, चावल लेकर विशाखापट्टनम जा रहा था जो मण्डला जिले के एनएच 30 के बबेहा पुल से नीचे गिर गया था । जिला स्तर पर होमगार्ड, SDERF ओर पुलिस के पास गोताखोर न होने की वजह से ट्रक व एक शव को दूसरे दिन मतलब कल नदी से निकाला जा सका । कल एसडीईआरएफ भोपाल से आई टीम के सहयोग के बाद कंडक्टर का शव ओर ट्रक निकाला जा सका ओर आज चौथे दिन भी एसडीईआरएफ, होमगार्ड ओर पुलिस का रेस्क्यू जारी था जिसमे आज ड्राइवर के शव की बरामदगी के साथ पूरा हुआ ।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 16, 2025 07:32:23
Noida, Uttar Pradesh:कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…. दिल्ली के चाँदनी चौक के अलग अलग बाज़ार के दुकानदार, लोगों ने दिखाया हौसला आहत आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने के जज्बे के साथ ज़िंदगी पटरी पर पर लौटी चाँदनी चौक में ज़िंदगी पटरी पर आ चुकी है ब्लॉस्ट साइट से बीसपच्चीस मीटर पर स्थित इन इलाकों में सड़क के किनारे वाली दुकानें जो पिछले एक हफ़्ते से बंद थी वो दोबारा खुल गई हैं। दुकानदारों में डर तो है पर साथ साथ चेहरे पर ख़ुशी भी देखी जा रही है। यहाँ काफ़ी बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग अलग इलाकों से आए लोग ख़रीदारी कर रहे हैं। जैन मंदिर और चांदनी चौक के 3 अलग अलग बाज़ार के इलाक़े से और दुकान और भीड़-भाड़ के शॉट्स भीड़ भाड़ के शॉट्स लोंगों से बातचीत दुकानदारों से बातचीत यहाँ आने वाले लोग और दुकानदार बेहद एहतियात बरत रहे हैं और लावारिस चीज़ों का ना छूने देने को लेकर सावधानी रख रहे हैं इसके अलावा वाला सुरक्षा एजेंसियां भी बाज़ार इलाक़े में अलर्ट पर है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 16, 2025 07:31:33
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर स्थित ज्ञान निकेतन कोंचिंग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले एक 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद जमकर बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने पहले हॉस्टल में तोड़फोड़ की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया उसके बाद पुलिस पर भी पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे लालगंज एसडीपीओ ने मोर्चा संभाल लिया है और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दिया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। बताया गया कि मृत 7 वर्षीय छात्र बेलसर ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रामशंकर ठाकुर का पुत्र अर्जुन ठाकुर है जो इसी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था इसी बीच खून से लथपथ हाल में उसका शव हॉस्टल के कमरे में मिला जिसकी खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और उसके बाद लोगो ने जमकर बवाल किया। इस बारे में मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान है और गला भी रेता हुआ है। वहीं एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि मामले में हॉस्टल संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैंमरे को भी खंगाला जा रहा है फ़िलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है जो वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top