Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आत्मसमर्पण बढ़े
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 12:15:50
Noida, Uttar Pradesh
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता! छत्तीसगढ़ में आज 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, कल 27 ने हथियार डाले थे। महाराष्ट्र में भी कल 61 नक्सली हथियार त्याग कर मुख्यधारा में लौटे। पिछले दो दिनों में कुल 258 वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। हिंसा छोड़कर भारत के संविधान में अपना विश्वास पुनर्स्थापित करने के इन सभी के निर्णय की सराहना करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में सरकार की निरंतर कोशिशों का ही यह परिणाम है कि नक्सलवाद आखिरी साँसें ले रहा है। नक्सलियों के विरुद्ध हमारी नीति स्पष्ट है: जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग हथियार उठाए रहेंगे, उन्हें हमारी सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सभी नक्सलियों से मेरी अपील है कि वे अपने हथियार त्याग दें और मुख्यधारा में लौट आएं।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 16, 2025 14:33:54
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Oct 16, 2025 14:33:12
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 16, 2025 14:33:03
Bagaha, Bihar:बगहा से बड़ी ख़बर है जहां कोर्ट ने हत्या के एक मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। हत्यारे को उम्र कैद समेत एक लाख रूपये की जुर्माना के अतिरिक्त छह महीने सज़ा भुगतने का आदेश हुआ है। दरअसल नए आपराधिक कानून BNS के तहत बगहा जिला एवं सत्र न्यायधीश चतुर्थ (ADJ 4) मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने पत्नी की हत्या के तीन महीने के भीतर आरोपी पति को आजीवन कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। वहीं दंपति के 9 साल के बच्चे के 18 वर्ष तक होने के दौरान जीवन यापन के लिए प्रशासन औऱ सरकार को 4 हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन सहायता राशि देने का भी कोर्ट ने निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि तीन माह पूर्व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र में अमित पटेल ने अपनी पत्नी सरिता देवी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी था। लिहाजा कांड दर्ज कर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया और गवाहों की गवाही पूरी हुई जिसके बाद यह पहला केस था जब महज़ तीन महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल के तहत बगहा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। बताए जाएं कि बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की कोर्ट के APP मनु राव ने जानकारी दी है कि बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के मिले 25 टॉप मुकदमे में शामिल धनहा के इस चर्चित कांड में दोषी कालयुगी पति को कोर्ट द्वारा कड़ी सज़ा दिए जाने की पुष्टि किया है जिसके बाद घरेलू हिंसा समेत विवाहिता/महिलाओं की हत्या जैसे मामलों पर रोक लगने की उम्मीद जगी है।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 16, 2025 14:32:44
बिहार, बिहार:सीतामढ़ी के प्रसिद्ध डॉक्टर वरुण कुमार की पत्नी डॉ श्वेता को बनाया है। डेब्यू कर रही डॉक्टर श्वेता सिंबल लेकर शिवहर पहुंची । शिवहर आने के बाद सबसे पहले शिवहर के देवकुली धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की उसके बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की डॉ श्वेता 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी ।इस दौरान शिवहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जेडीयू उम्मीदवार ने आम लोगो से समर्थन की अपील की वही इस सीट पर विजय बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही है ।गौरतलब है कि इस सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद के टिकट से चुनाव जीते थे ।चेतन आनंद के जेडीयू टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन राजनीति हलचल में चेतन आनंद को नवीनगर भेज दिया गया और डॉक्टर श्वेता को शिवहर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। बाइट - डॉ श्वेता गुप्ता जेडीयू प्रत्याशी。
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:32:31
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 14:32:00
Noida, Uttar Pradesh:कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ। दिनांक- 16.10.2025 प्रेस विज्ञप्ति निःशुल्क प्रकाशनार्थ आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के निर्देश के क्रम में दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो खोया] पनीर] दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईया] नमकीन] खाद्य तेल एवं वनस्पति] घी] रंगीन मीठे खिलौने व अन्य खाद्य पदार्थ आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत् है- क्र0 सं0 खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठान का नाम व पता जुब्त/नष्ट खाद्य पदार्थ का नाम, मात्रा व मूल्य 1 खोया सोना विहार आलमनगर स्थित अशोक कुमार गुप्ता के परिसर 150 किग्रा बदबूदार खोया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 60]000 रूपये है को विनष्ट कराया गया。 2 पनीर विजय डेरी डालीगंज लखनऊ - 3 पतीसा गजानन भोग कृष्णानगर लखनऊ - 4 काजू बर्फी श्याम उद्योग नादरगंज लखनऊ 223 किग्रा घी जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 1]22]650 रूपये है का सीजर किया गया। 5 सोनपापड़ी 6 घी 7 मिल्क केक मा कृपा ट्रेडर्स राजेन्द्रनगर अपोजिट पायनियर स्कूल थाना नाका लखनऊ (खाद्य कारोबारकर्ता विजय कुमार गुप्ता) मिल्क केक] कलाकन्द]] पतीसा] डोडा बर्फी] सोहन पापड़ी] गोंद का लड्डू] कराची हलवा] सूजी हलवा] फिंगर बर्फी एवं स्पेशल बर्फी के साथ अन्य मिठाई लगभग 50000 किग्रा जिसका अनुमानित मूल्य 5]57]440 रूपया है को नष्ट कराया गया तथा मौके पर कालातीत (Expired) राजभोग पाये जाने पर उसे भी विनष्ट कराया गया। (कुल 5000 किग्रा खाद्य पदार्थ जिसका अनुमानित मूल्य 5]57]440 रूपये है) 8 कलाकन्द 9 कराची हलवा 10 बादाम रोल 11 मगदल 12 पेड़ा 13 रसभरी रसगुल्ला 14 सूजी हलवा 15 सोनपापड़ी 16 स्पेशल बर्फी 17 बर्फी 18 डोडा बफी 19 रसगुल्ला 20 चमचम 21 बतीसा उपर्युक्त मा कृपा ट्रेडर्स की कार्यवाही मेरी (विजय प्रताप सिंह) सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, की उपस्थिति व निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी लखनऊ श्री जे0 पी0 सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सीताराम सिंह कुशवाहा, नितिका केशरी, मोहम्मद साकिब, जितेन्द्र पटेल, दिनेश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार, देवेश सिंह, संजय कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह एवं श्री सत्यवीर सिंह शामिल रहेI  उपरोक्त के अतिरिक्ट ग्राम भakhामऊ बेहटा थाना गुडम्बा में स्थित शमीम ट्रेडर्स के यहा रखी काजू कतली 16 किग्रा, लिज्जत पापड 6.4 किग्रा, स्मार्ट स्वाइस ब्राण्ड पापड 36 किग्रा, मिक्स आचार 11 किग्रा, कचरी सफेद 8.2 किग्रा, बिस्कुट 3 किग्रा कुल 77.6 किग्रा जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 43835 रूपये है कालातीत (Expired) पाये जाने पर विनष्ट कराया गया।  इस प्रकार कुल 223 किग्रा के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 1 ,22,650 रूपये का सीजर कराया गया तथा 5077.6 किग्रा के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 6,01,275 रूपये है को विनष्ट कराया गया।  इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानों से कुल 21 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:31:53
Jhansi, Uttar Pradesh:आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरूद्ध कुमार द्वारा झांसी–ललितपुर न्यू टाउन–खजुराहो रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेलखंड की संरक्षा, परिचालन एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, समपार फाटक पर संरक्षा व्यवस्था एवं स्टेशन परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन निरीक्षण निरीक्षण के क्रम में श्री कुमार ने न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन पर आने-जाने के मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित माल गोदाम का भी विस्तृत अवलोकन किया गया।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Oct 16, 2025 14:31:14
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-सकल हिन्दू समाज के लोगों ने एएसआई अज़ीज शेख की कार्यप्रणाली को लेकर आईजी के नाम थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन आरोप लगाया के शेख लव जेहाद को बढ़ावा दे मुस्लिम समाज को भड़काने का काम कर रहे है पिछले दिनों थाना जुकवनीय में एक नाबालिग हिन्दू किशोरी को एक मुस्लिम युवक द्वारा चॉकलेट देने के बहाने छेड़खानी का मामला सामने आया था जजसमे सकल हिन्दू समाज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कियबथा जंहा से मुस्लिम युवक को जेल भेज दिया गया है लेकिन इस मामले में अब बड़वानी डीआरपी लाइन में अटैच एएसआई अज़ीज शेख का एक ऑडियो सामने आया है जिसमे सकल हिन्दू समाज ने आरोप लगाते हुवे कहा के वो चॉकलेट देने को अपराध न बताते हुवे एक सामान्य बात बता कर मुस्लिम समुदाय को भड़काने का काम कर रहे है साथ ही सकल हिन्दू समाज से जुड़े लोगों के परिजनों की रैकी भी करवा रहे है ताकि किसी षडयंत्र के तहत उन्हें झूठे केश में फसाया जा सके जिसको लेकर आज सकल हिन्दू समाज ने थाना प्रभारी जुलवानिया को एक ज्ञापन सौप अज़ीज शेख से जुड़े कई जांच करवाने की मांग की है साथ ही आरोप लगाया के पिछले कुछ समय से लव जेहाद के मामले बड़ रहे है जिनपर भी सख्ती करने की आवश्यकता साथ ही मुस्लिम समुदाय पर जमीन कब्ज़ा कर धार्मिक स्थलों के निर्माण सम्बन्धी शिकायत भी करते हुवे जमीनों की जांच की मांग की है
0
comment0
Report
SKSanjeev Kumar
Oct 16, 2025 14:30:56
Bhikhi, Punjab:एंकर जिला मानसा के कस्बा भिखी में मानसा के विधायक डॉक्टर विजय सिगला के द्वारा पिछले दिनों में भारी बरसात होने के कारण जो फसल नुकसानी गई थी आज 34 किसानों को मुआवजे के चेक बाटे गए डॉक्टर विजय सिंगला ने बताया भिखी ब्लॉक के तीन गांवों मतटी कला होड़ला कला और हीरो कला गांव के 34 किसानों को पंजाब सरकार की तरफ से पैसा उनके खातों में डाला गया और डॉ विजय सिंगला ने बोलते हुए कहा जिनके घर इस बरसात के कारण गिरे हैं उनको भी पैसा उनके खातों में डाल दिया जाएगा इन किसानों को 5 लाख के करीब की राशि पंजाब सरकार की तरफ से इन किसानों के खातों में डाली गई इस मौके पर एसडीएम मानसा और मार्केट कमेटी भिखी के अध्यक्ष और नगर पंचायत भिखी के प्रधान मौजूद थे बाइट डॉ विजय सिंगला विधायक मानसा
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:29:48
Jhansi, Uttar Pradesh:आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, झांसी एवं संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय दिव्यांगजन दीपावली मेला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। मेले के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में श्री शिव सिंह उपनिदेशक दिव्यांग कल्याण, श्री एसएन त्रिपाठी उपनिदेशक समाज कल्याण, श्री के.पी. सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, डॉ एस के राय प्राचार्य बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी, एवं सुशील जांगड़े अध्यक्ष संस्कार संरक्षण समिति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा मेले में भाग लेने वाले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले दिव्यांगजनो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम का संचालन शिवानी वर्मा द्वारा किया गया साथ ही मदन वर्मा, सरदार अभिजीत, सेजल अग्रवाल, रहे।
2
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 16, 2025 14:24:16
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : कुचामन हत्याकांड के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन गैंगस्टर आनंदपालसिंह के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर परवेज बालिया की कब्जासुदा जमीनों पर चला पीला पंजा डीडवाना उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम मारवाड़ बालिया में पुलिस प्रशासन ओर उपखंड प्रशासन के द्वारा गैंगस्टर के गुर्गे के द्वारा की गई अवैध कब्जा सुदाभूमि को मुक्त कराया गया है कुचामन में रमेश रुलानिया हत्याकांड के बाद पुलिस अब हर अपराधी पर कड़ी कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है।फिलहाल हत्याकांड के मुख्य चार आरोपी तो पुलिस की पकड़ से दूर है।लेकिन पुलिस जो भी जिले में हिस्ट्रीशीटर ओर आरोपियों को फॉलो करते हैं। आरोपियों का साथ देते हैं।उन सब पर कार्रवाई कर रही है गैंगस्टर आनंदपालसिंह के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर परवेज बालिया ने शमशान भूमि एवं नाडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था प्रशासन की मौजूदगी में कब्जा हटाया गया और प्रशासन ने चेतावनी दी कि जो भी अपराधियों का साथ देगा।अपराधियों से जुड़ा रहेगा।उन सब के ऊपर कारवाई की जाएगी।राजस्थान में भी अब यूपी मॉडल लागू होता हुआ नजर आ रहा है।जिस तरह पिछले दो दिनों से लगातार अपराधियों की जमीनों पर कार्रवाई की जा रही है मौके पर उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी,तहसीलदार व्रता अधिकारी धरम पूनिया सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top