Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

थाने से सिर्फ कुछ कदम दूर बाइक चोरी, पीड़ित बोले- पुलिस पर सवाल

DSDeepesh shah
Oct 16, 2025 14:31:27
Vidisha, Madhya Pradesh
- थाने से कुछ कदम की दूरी से चोरी हुई बाइक - अपनी पत्नी के साथ एसबीआई बैंक आए थे बृजेश एंकर : विदिशा निवासी बृजेश अपनी पत्नी के साथ एसबीआई बैंकReached थे जो कोतवाली थाने से कुछ ही कदम दूरी पर है SBI से थंब लगाने के बाद नीचे उतरने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक उन्हें नहीं मिल रही है उन्होंने आज शक हुआ कि उनकी बाइक चोरी हो गई है साथ ही आश्चर्य किया कि कोतवाली थाने से कुछ दूरी पर ही इस प्रकार से बाइक चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान है बाईट : बृजेश तिवारी निवासी
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNeeraj Kumar Gaur
Oct 16, 2025 20:00:09
Delhi, Delhi:दीपावली पर मिलावट खोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं...दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम की टीम ने मिलावटी मिठाई के गोदाम पर छापा मारा जहां से पुलिस को करीब 2500 किलो मिलावटी मिठाई बरामद हुई...जो कलाकंद और मिल्ककेक के तौर पर तैयार की गई थी ये वो मिलावटी मिठाई है जिनको मिलावटी मावा से बनाया जा रहा था...इस मिठाई में केमिकल का इस्तेमाल कर उसे तैयार किया जा रहा था..ये मिठाई दीपावली पर घरों में सप्लाई होनी थी...लेकिन सप्लाई होने से पहले ही पुलिस ने छापा मारकर इस मिलावटी मिठाई को बरामद किया है इस मिठाई के सेम्पल को जांच के लिए भेजा गया है
8
comment0
Report
Oct 16, 2025 19:06:22
13
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 16, 2025 19:00:41
10
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 16, 2025 19:00:29
Noida, Uttar Pradesh:अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फ्लिपकार्ट के 226 मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार अलवर ज़िले में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जो फ्लिपकार्ट के ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को निशाना बना रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 108 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, और वारदात में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य फर्जी आईडी के ज़रिए ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर बनकर घुसते थे। गिरोह को फ्लिपकार्ट के एक गोदाम में कार्यरत लोकेश नामक व्यक्ति अंदरूनी जानकारी देता था कि किस तारीख को, किस ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी, किस माल के साथ रवाना होगी। जैसे ही जानकारी मिलती, गिरोह का कोई सदस्य फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर बन जाता। दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच माल ढुलाई के दौरान, ये आरोपी रास्ते में ट्रक रोककर उसका ताला तोड़ते और उसमें से कीमती मोबाइल (मुख्य रूप से एप्पल कंपनी के) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लेते थे। बाद में ये माल सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने इस कार्रवाई में 108 मोबाइल फोन जिसमें 88 एप्पल कंपनी के 20 अन्य कंपनियों के ,2 एप्पल लैपटॉप ,1 सैमसंग टैबलेट और 1 वैगनआर कार (घटना में प्रयुक्त) को जब्त किया है। पुलिस ने अफजल और असलम (गुरु गोठड़ी, लक्ष्मणगढ़) सुधीर यादव (असलीमपुर ढाणी, तिजारा) इन तीनों के कब्जे से 27 मोबाइल और वैगनआर कार बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुषार यादव (रेवाड़ी हरियाणा ) विक्रम सिंह , बल्लापर (उत्तर प्रदेश) जयपाल यादव (असलीमपुर, तिजारा) मनीष सोनी (गौतम बुद्ध नगर, यूपी) से गिरफ्तार किया है। इस संपूर्ण ऑपरेशन में एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें एएसपी मुख्यालय कांबले शरण गोपीनाथ, एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी , सीओ लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल , एसएचओ लक्ष्मणगढ़ नेकीराम , sाइक्लोन टीम की अहम भूमिका रही। यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी कामयाबी है, बल्कि यह संदेश भी है कि अलवर पुलिस के क्षेत्र में अपराध कर बच निकलना अब आसान नहीं।
9
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 16, 2025 19:00:13
Noida, Uttar Pradesh:अलवर ज़िले में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जो फ्लिपकार्ट के ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को निशाना बना रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 108 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, और वारदात में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य फर्जी आईडी के ज़रिए ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर बनकर घुसते थे। गिरोह को फ्लिपकार्ट के एक गोदाम में कार्यरत लोकेश नामक व्यक्ति अंदरूनी जानकारी देता था कि किस तारीख को, किस ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी, किस माल के साथ रवाना होगी। जैसे ही जानकारी मिलती, गिरोह का कोई सदस्य फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर बन जाता। दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच माल ढुलाई के दौरान, ये आरोपी रास्ते में ट्रक रोककर उसका ताला तोड़ते और उसमें से कीमती मोबाइल (मुख्य रूप से एप्पल कंपनी के) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लेते थे। बाद में ये माल सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने इस कार्रवाई में 108 मोबाइल फोन जिसमें 88 एप्पल कंपनी के 20 अन्य कंपनियों के , 2 एप्पल लैपटॉप ,1 सैमसंग टैबलेट और 1 वैगनआर कार (घटना में प्रयुक्त) को जब्त किया है। पुलिस ने अफजल और असलम (गुरु गोठड़ी, लक्ष्मणगढ़) सुधीर यादव (असलीमपुर ढाणी, तिजारा) इन तीनों के कब्जे से 27 मोबाइल और वैगनआर कार बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुषार यादव (रेवाड़ी हरियाणा ) विक्रम सिंह , बल्लापर (उत्तर प्रदेश) जयपाल यादव (असलीमपुर, तिजारा) मनीष सोनी (गौतम बुद्ध नगर, यूपी) से गिरफ्तार किया है । इस संपूर्ण ऑपरेशन में एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें एएसपी मुख्यालय कांबले शरण गोपीनाथ, एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी , सीओ लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल , एसएचओ लक्ष्मणगढ़ नेकीराम , साइक्लोन टीम की अहम भूमिका रही । यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी कामयाबी है, बल्कि यह संदेश भी है कि अलवर पुलिस के क्षेत्र में अपराध कर बच निकलना अब आसान नहीं।
12
comment0
Report
Oct 16, 2025 18:55:43
5
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Oct 16, 2025 18:47:48
Raipur, Chhattisgarh:CM SAI X POST दीवाली पर एडवांस में होगा वेतन का भुगतान 17 और 18 अक्टूबर को मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को वेतन सीएम विष्णु देव साय ने X पर दी जानकारी दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएँ। आप सभी के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा। मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है, सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में कोई असुविधा न हो। मुझे विश्वास है कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में सुख, समृद्धि और दीपोत्सव की रौनक बढ़ाएगी, बल्कि जीएसटी बचत उत्सव के साथ राज्य के बाजारों में भी नई चहल-पहल और आर्थिक ऊर्जा का संचार करेगी। इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उत्सव का उल्लास फैल जाएगा। शासन का हर निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा है। दीपावली से पहले अग्रिम वेतन भुगतान उसी आत्मीय भावना का प्रतीक है, कि हर घर में उजियारा फैले, और हर हृदय में प्रसन्नता और विश्वास का दीप जले।
12
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 16, 2025 18:47:36
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने घंटाघर से नेहरू मार्केट तक पैदल गश्त फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने बाजारों, प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान चौकसी बढ़ाई जाए, संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आम नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखा जाए।एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी दी कि पूरे जनपद को 7 ज़ोन, 22 सेक्टर और 102 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है।त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विस्तृत ड्यूटी प्लान तैयार किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी बल की तैनाती की गई है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं, ताकि नागरिक शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के माहौल में त्योहार मना सकें।
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 16, 2025 18:47:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कैराना सांसद इकरा हसन का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि “सांसद इकरा हसन बेहद सुशिक्षित, शालीन, सभ्य और सबका सम्मान करने वाली लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं। उनके खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह बेहद शर्मनाक है।” राजकुमार भाटी ने कहा — “यदि कोई किसी बेटी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करता है, तो उसकी बुद्धि पर तरस ही खाया जा सकता है। ऐसे लोगों में इंसानियत नाम की चीज नहीं बची है।” रेलवे रोड स्थित होटल पंजाब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी तीखा प्रहार किया।दरअसल, एक दिन पहले ही सहारनपुर के छापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद इकरा हसन ने अपने खिलाफ की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार का नाम लिए बिना उन पर और उनके समर्थकों पर व्यक्तिगत हमले करवाने का आरोप लगाया था। इकरा हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह भावुक होकर कहती दिख रही हैं कि “मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा जा रहा है।” राजकुमार भाटी ने कहा — “सरकार जनता से डरती है। हमारे आंदोलनों से लोग जागरूक हो रहे हैं। इतिहास गवाह है कि तानाशाह जनता की आवाज से डरते हैं। लोकतांत्रिक शासक जनता को बोलने देता है, लेकिन यह सरकार नहीं चाहती कि किसान, मजदूर, दलित और गरीब अपनी बात रखें。” उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी का पीडीए चौपाल कार्यक्रम जारी रहेगा। “लखनऊ के इशारे पर पंचायतें रोकी जा रही हैं, लेकिन हम नहीं रुकेंगे। जल्द ही एक बड़ी रैली होगी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे।” बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए भाटी ने कहा — “बहनजी बड़ी नेता हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन आजकल उनके कार्यक्रम बीजेपी दफ्तर से तय होते हैं। उनके भाषण वहीं टाइप होते हैं और वे सिर्फ पढ़ती हैं। बीजेपी अब तय करती है कि उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं।” भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ रही है। “पीडीए चौपाल का उद्देश्य उन 90 प्रतिशत लोगों को जागरूक करना है जिनके साथ सरकार अन्याय कर रही है।” माफियाओं पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा — “आज जितने माफिया हैं, वे सभी बीजेपी में शामिल हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने खुद धनंजय सिंह की अगुवाई में माफियाओं की बैठक की थी, ऐसे में वे माफियाओं के नाश की बात किस मुंह से करते हैं?” भाटी ने कहा कि “अखिलेश यादव ही ऐसे नेता हैं जो दीपावली पर किसी गरीब की मदद करने की बात करते हैं, जबकि सरकार बुलडोजर की राजनीति में व्यस्त है।”
10
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 16, 2025 18:46:58
Banswara Rural, Rajasthan:जिला बांसवाड़ा, विधानसभा बांसवाड़ा, लोकेशन बांसवाड़ा। पुलिस थाना राजतलाब के अनुसार, बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान एक यात्री बस से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) जब्त हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अहमदाबाद से बांसवाड़ा आ रही आशापुरा ट्रैवल्स की बस को रोककर डिक्की की जांच की गयी। बस की डिक्की में दो गत्ते के कार्टूनों में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) मिली. चालक धर्मेन्द्र पित नन्दकिशोर पंडया (उम्र 50, निवासी डूंगर, थाना खमेरा) और खलासी रितेश पित रमेशचन्द्र वसुनिया (निवासी सैजावता, बापु नगर, जिला रतलाम, मध्य प्रदेश) के पास सामग्री के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला. करीब 20,000/- बाजार मूल्य के पटाखे जब्त और अवैध परिवहन में इस्तेमाल की गयी बस को भी जब्त किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गयी है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल नाज़ुक, इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल सुरेश, भोमसिंह, परेश और सब्बाष शामिल थे।
6
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 16, 2025 18:46:40
Udaipur, Rajasthan:दीपावली त्यौहार से पहले उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम और गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एक गोदाम से बड़ी मात्रा में संदिग्ध घी की खेप को बरामद किया। पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। संदिग्ध घी के सैंपल लेकर उन्हें जॉच के लिए लैब में भिजवाया गया है। पुलिस ने गोदाम से 3795 किलो घी सीज किया है। बताया जा रहा है कि घी गुजरात से आया था, जिसे यहां पर अलग-अलग ब्रांड की पैकिंग में पैक करीब 300 से 350 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था। घी की गुणवत्ता के बारे में जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा
10
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 16, 2025 18:46:18
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग आत्मजा पटना एआईसीसी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने बगहा सीट से जयेश मंगल सिंह, नौतन से अमित गिरी, चनपटिया से अभिषेक रंजन और बेतिया से वासी अहमद को टिकट दिया है। रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद, गोविंदगंज से शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, रीगा से अमित कुमार सिंह टुन्ना और बथनहा (अनुसूचित जाति) से इंजीनियर नवीन कुमार उम्मीदवार होंगे。 बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा, फुलपरास से सुभोध मंडल, फ़ारबिसगंज से मनोज विश्वस और बहादुरगंज से प्रोफेसर मसवर आलम (प्रो. मुशब्बिर आलम) को टिकट मिला है。 कदवा से शकील अहमद खान, मनिहारी (अनुसूचित जनजाति) से मनोहर प्रसाद सिंह, कोरहा (अनुसूचित जाति) से सुश्री पूनम पासवान और सोनबरसा (अनुसूचित जाति) से सुश्री सरिता देवी को उम्मीदवार बनाया गया है。 बेनीपुर से मिथिलेश कुमार चौधरी, सकरा (अनुसूचित जाति) से उमेश राम, मुजफ्फरपुर से बिजेंद्र चौधरी, गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग और कुचायकोट से हरिनारायण कुशवाह को टिकट दिया गया है। लालगंज से आदित्य कुमार राजा, वैशाली से इंजीनियर संजीव सिंह, राजा पाकर (अनुसूचित जाति) से सुश्री प्रतिमा कुमारी, रोसड़ा (अनुसूचित जाति) से बृज किशोर रवि, बछवारा से शिव प्रकाश गरीब दास और बेगूसराय से सुश्री अमिता भूषण को उम्मीदवार बनाया गया है। खगड़िया से डॉ. चंदन यादव, बेलदौर से मिथिलेश कुमार निषाद, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, सुल्तानगंज से ललन यादव और अमरपुर से जितेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। लखीसराय से अमरेश कुमार (अनिश), बारहिगा से त्रिसुधारी सिंह, बिहारशरीफ से उमैर खान, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार ‘छोटे मुखिया’, हरनौत से अरुण कुमार बिंद, कुम्हरार से इंद्रदीप चंद्रवंशी और पटना साहिब से शशांत शेखर उम्मीदवार होंगे。 इसके अलावा बिक्रम से अनिल कुमार सिंह, बक्सर से संजय कुमार तिवारी, राजपुर (अनुसूचित जाति) से विश्वनाथ राम, चेहरारी (अनुसूचित जाति) से मंगल राम, कारगहर से संतोष मिश्रा, कुटुंबा (अनुसूचित जाति) से राजेश राम, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह और हिसुआ से सुश्री नीतू कुमारी को टिकट दिया गया है。
7
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 16, 2025 18:46:07
Seoni, Madhya Pradesh:आबकारी विभाग सिवनी के द्वारा अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है की आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि आगामी त्योहारों के चलते कान्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम जावना के निकट नालों और तालाब के किनारे कुछ लोग संगठित होकर अवैध शराब बनाने की अड्डों से बहुत बड़े पैमाने पर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसे आसपास के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना है। प्राप्त सूचना के आधार पर आज प्रातः 06:00 बजे आबकारी विभाग सिवनी की टीम के द्वारा संबंधित क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब बनाने के अड्डों को नष्ट करते हुए प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया है। आज की छापामार कार्यवाही में आबकारी उत्तर वृत्त सिवनी के अंतर्गत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत कुल 03 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं जिसमें लगभग 65 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब एवं लगभग 4250 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपए है। आज की छापामार कार्यवाही में प्रणय श्रीवास्तव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक, तीरथ सनोडिया मुख्य आरक्षक , एवं आरक्षक गण लेखसिंह टेकाम , आनंद मरावी व सेवाकराम भलावी शामिल रहे हैं।
7
comment0
Report
Advertisement
Back to top