Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पूर्व डिप्लोमैट Sushil Singhal का 2:30 शो पर खास साक्षात्कार
SKShivam Kumar1
Nov 08, 2025 06:52:38
Noida, Uttar Pradesh
Sushil Singhal Former Diplomat For 2:30 Show
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Nov 08, 2025 08:38:26
Noida, Uttar Pradesh:तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवती की मौत सेंट्रल नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवती अपनी मां के साथ ड्यूटी पर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ。 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है。
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 08, 2025 08:38:00
Jammu, :जम्मू के बाहरी इलाके में मिला ‘पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा जम्मू, 8 नवम्बर (रवि शर्मा) जम्मू के रंजन इलाके में “Pakistan” लिखा एक हरा-safed गुब्बारा बरामद किया गया है। यह इलाका घरोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak Border) से लगभग तीन किलोमीटर अंदर स्थित है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके پر पहुंची और सेना के साथ मिलकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं कि गुब्बारा सीमा पार से कैसे यहां तक पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में आमतौर पर गुब्बारे हवा के रुख के साथ सीमा पार से उड़कर भारतीय क्षेत्र में आ जाते हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हर बार जांच की जाती है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 08, 2025 08:37:17
Delhi, Delhi:One to one with winners of jnu election, central panelists in chaupal format Talk points- win, abvp's vote share is increasing, left will still rule in future, issues and manifesto, politics, sloganeering of aanti infians amd tukde tukde gang and kanhaiya kumar, women empowerment, safety of women, crime, delhi government..... अदिति मिश्रा- यह जीत जेएनयू के आइडिया की जीत है यह जीत है नफरत हिंसा और मारपीट के खिलाफ और यह जीत है सस्ती अफॉर्डेबल शिक्षा की बेहतर शिक्षा के पक्ष में और जीत है उन तमाम मुद्दों के लिए जिनके लिए लिफ्ट सालों साल से लड़ता आया है और यह जेएनयू के स्टूडेंट का विश्वास दिखता है स्ट्रगल में रेजिस्टेंस में जो जेएनयू हमेशा से दमनकारी नीतियां रही हैं सरकार की शिक्षा पर शिक्षा का जो मोडिफिकेशन करने की कोशिश की जा रही है और कई महीने में सफल भी रहा है देश के तमाम हिस्सों में लेकिन जेएनयू एक रजिस्टेंस का मॉडल बनाकर स्ट्रांग्ली डटकर खड़ा रहा है और हमेशा खड़ा रहेगा जो पैनल है जितने भी कैंडीडेट्स है उसमें सिर्फ एबीपी या लेफ्ट यूनिट नहीं था उसमें तमाम और भी प्रोग्रेसिव इतिहास रखने वाले कैंडिडेट्स थे एक तरफ आधा वोट एबीवीपी को गया हो यह नहीं कह सकते हम और भी लोगों को भारी संख्या में मिली है जो एबीवीपी को हमारे साथियों की औकात न सिर्फ केंद्रीय पैनल में तमाम सेंटर में उनको दिखा दिया है कि आपकी जो राजनीति है यहां से रिजेक्ट करी जाती है हमेशा ही की जाएगी सालों साल से की गई है आगे भी की जाएगी Gopika K Babu- एक डायरेक्ट आईडियोलॉजिकल साइट RSS आईडियोलॉजी और लेफ्ट क्या सोचती है उसके बीच जेएनयू का इलेक्शन एक ऐसा इलेक्शन है जिस पर पूरे देश की नजर होती है सारी यूनिवर्सिटी की होती है यह जीत लेफ्ट के प्रोग्रेसिव थॉट की जीत है जो जेएनयू में है सोशल जस्टिस की जीत हुई है यह जेएनयू की legacy जो जानी जाती है और स्टूडेंट का फैसला था इलेक्शन से पहले ही की वायलेंस मनोवाद की पॉलिटिक्स और इस्लामोफोबिया की पॉलिटिक्स जो RSS करती है और उनकी बॉडी ABVP वह हारेगी स्टूडेंट की आवाज ही उठाई जाएगी सुनील यादव- जब हम लड़ाई लड़ रहे थे तो कुछ उतार-चढ़ाव जरूर थे लेकिन हमें विश्वास था क्योंकि जो कैंपस का स्टूडेंट है उसने बार-बार लेफ्ट यूनिट के जो संगठन है प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स है उसे पर बार-बार विश्वास जताया है तो जरूर उतार चढ़ते तो विश्वास था कि हमें जीतेंगे लेकिन जो यहां पर लिगसी रही है कैंपस में लिफ्ट यूनिट रहा है और जो मजबूत तरीके से उठाने की लड़ने की जो स्टूडेंट है यहां पर वह कभी धन बलिया पॉलिटिक्स को स्वीकार नहीं करेगा हम इस जीत को तमाम मेहनत का क का जो छात्र सपना देखते हैं इस विद्यालय में आकर पढ़ने का तो यह उसकी जीत है कि जेएनयू अभी भी एक अफॉर्डेबल जगह है जहां तमाम वर्जित वर्गों से बच्चे आगे पढ़ सके यह उसे सपना की जीते हैं दानिश अली- हर बार इलेक्शन का टाइम हम देखते हैं कि जब वोटिंग होती है फिर वैलेट पेपर खुलता है तमाम तरीके के सब लोग चलाना शुरु कर देते हैं कि इस बार तो जेएनयू में भगवा लहरा गया पिछली दो बार से मैं यह देख रही हूं लेकिन होता यह है जो उनकी कोशिश होती है यहां पर जितने की उसमें जो यहां का स्टूडेंट है जो एक्टिविस्ट छात्र है उन्हें मार देते हैं और उन्हें बता देते हैं कि जो आपकी यह नफरत की राजनीति है जो कास्टीस्ट आपकी सोच है मैं सोचनी है जो इस्लामोफोबिया है उसे तरह की राजनीति आप देश में भले ही बाकी जगह चमक रहे हैं लेकिन जेएनयू ऐसा कैंपस है जो आपके छात्र है समझने वाले हैं पढ़ने वाले और सवाल करने वाले हैं वह सरकार से डर के रहने वाले नहीं है तो यहां पर उनकी इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी अदिति मिश्रा- वह हर समय कॉन्फिडेंट रहते हैं क्योंकि उनकी सरकार है उनका एडमिनिस्ट्रेशन है दिल्ली में उनकी सरकार है इनके पास कॉन्फिडेंस की पैसे की कोई कमी नहीं है हम देखते हैं कि वह लोग मरते हैं और जो लोग मार खाते हैं वह जाते हैं फिर करने तो जो शिकायत कर रहा है जो उनके साथ छात्र जाते हैं उनके पीछे उनके साथ खड़े होकर ताकि एक प्रेशर क्रिएट हो और पुलिस जो हिंसा उसे समय कामरेड नीतीश मार खा रहे थे पुलिस सिर्फ 10 मीटर की दूरी पर है पर कुछ नहीं कर रही थी और जब शिकायत करने जाते हैं तो उल्टे मार खाते हैं और detain होते हैं जब तक पढ़ने लिखने वाले सोचने समझने वाले छात्र जेएनयू में रहेंगे जो है कितना भी प्रोपेगेंडा यह फैला ले बाहर स्टूडेंट जेएनयू में जब आते हैं तो उनके प्रोपेगेंडा को सोचकर नहीं आते वह जेएनयू के बारे में जो उन्होंने सालों साल जेएनयू की बेहतरीन शिक्षा के बारे में बेहतरीन पॉलिटिकल एटमॉस्फेयर के बारे में सुनकर आते हैं और यहां पर पार्टिसिपेट करते हैं सवाल पूछते हैं और क्लास के अंदर भी ऐसे प्रोफेसर मिलते हैं जो उनके साथ बैठकर बराबरी में उनके सवालों के जवाब देते हैं बातें करते हैं इस माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है ऐसे रिक्रूटमेंट हो रहे हैं जहां उनका कोई दिक्कत नहीं है कोई प्रॉब्लम नहीं है कि वह क्लास में एक-दो घंटा पढ़ नहीं पा रहे हैं जो हमारे प्रोफेसर थे काफी रिटायर होने वाले हैं जिनकी क्लास में सीट्स भर जाते थे हम लोग नीचे बैठ बैठ कर पढ़ते थे और अब ऐसे प्रोफेसर जा रहे हैं उनकी क्लास में सीट्स भरने के लिए इन लोगों को ऐसी पॉलिसी लानी पड़ती है पहले आप कर कोर्स के अलावा बाकी सेंटर्स में आपकी मर्जी हो वहां पर कोर्स कर सकते थे उसे पॉलिसी को खत्म किया जा रहा है ताकि ऐसे प्रोफेसर जिनमें स्टूडेंट को कोई इंटरेस्ट नहीं है उनकी क्लास में स्टूडेंट्स रहे इसलिए फोर्स किया जा रहा है कि आप दूसरे सेंटर का कोर्स नहीं कर सकते गोपीका- एबीपी हमेशा यही कहता है कि लेफ्ट अलायंस में लड़ रही है और एबीवीपी एक सबसे बड़ी आवाज है लेकिन इस नेगेटिव को हराना है एबीवीपी के पास सारी सरकार सब पावर सब कुछ है उनके पास आरएसएस और केंद्रीय सरकार का सपोर्ट है बी ने खुद कहा है कि वह बाल सेविका रहे हैं और चाय डायरेक्टर हो या प्रॉक्टर हो दिल्ली पुलिस तो उनका एलाइंस काफी बड़ा है और हम तीन स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन है जिन्होंने यहां पर स्ट्रगल किया है और यह जो एबीवीपी का माइंडेड है कि हम सबसे बड़ी आवाज है कि नहीं ऐसा नहीं है सुनील यादव- सबसे बड़ा मुद्दा है की लगातार फंड कट जो हो रहा है पिछले कुछ समय में जब से नहीं सरकार आई है और वह जो न्यू एजुकेशन पॉलिसी लाई गई है उसके तहत लगातार जितनी पब्लिक यूनिवर्सिटी है उनका प्राइवेटाइजेशन की तरफ धकेला जा रहा है उसी के तहत उन्हें सब यूनिवर्सिटी का फंड कट हो रहा है जेएनयू एक डेमोक्रेटिक और सैफ स्पेस के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले समय में जो यहां पर संगठन है अखिल भारतीय वायलेंस परिषद उसने किस तरीके से पूरे कैंपस में मारपीट की छात्रों के साथ कास्टीज्म फैलाया गया इस्लामोफोबिया बातें हुई एक लड़ाई थी कि ऐसे फोर्सज इस कैंपस से उनकी जगह दिखाई जाए हम अपना डेमोक्रेटिक स्पेस बचाने के लिए भी लड़ाई लड़ रहे थे और एक जो लिगसी है लड़ाई और पढ़ाई की जेनू में और रेजिस्टेंस की जहां पर भी अन्य होता है हम उसकी बात करते हैं और उसके खिलाफ लड़ने के कुछ भी संभव नहीं है और लड़ाई के बाद ही हम एश्योर करेंगे कि आने वाली पीढ़ी पर बेहतर जेएनयू मिलेगा जो आरएसएस बीजेपी और एबीवीपी है उनका लगातार एक अटैक रहा है जेएनयू पर रस की मैगजीन है जो लिखती है कि जेएनयू जैसी संस्थाओं पर बम गिरा देना चाहिए क्योंकि जो जेएनयू का छात्र है वह हमेशा उनकी आंखों में देखकर सवाल पूछता रहा है अगर इस देश भर में वह छात्रों पर लाठी चार्ज करते हैं या लद्दाख पर हो रहे प्रोटेस्ट पर सरेआम गोलियां चलाते हैं पहलवान सड़कों पर घसीटे जाते हैं या रेप की घटना होती है तो जेएनयू में तमाम घटनाओं के खिलाफ बोलता रहा है इसलिए जेएनयू उनकी आंखों में चुभता है दानिश अली- जेएनयू पर तमाम तरीके के अटैक होते रहे हैं हमें हमेशा से बदनाम किया गया है अलग-अलग टैग लगाए जाते हैं कि आप देशद्रोही हैं नक्सलवादी हैं आप मुक्त हो रहे तो इसलिए मैं सिर्फ यह कहूंगी सबसे पहले यह सवाल पूछना है कि यह होता क्यों है सरकार दमनकारी नीतियां लाती है की जो भी सवाल करेगा उसे जेल में डाला जाएगा उसे पर तमाम तरह के टैग लगा दिए जाएंगे और यह सिर्फ जेएनयू की बातें अब देखिए जब किसान आते हैं सड़कों पर निकलते हैं जो कश्मीर के साथियों पर वह उन्हें आतंकवादी कहा जब नॉर्थ ईस्ट के साथ ही कुछ बोलते तो उनके साथ भी ऐसा ही होता है सरकार की जो पॉलिसी है कि जो भी सवाल उठेगा जो आईडियोलॉजी का नहीं मानेगा उसे पर यह इस तरह के टैग लगा देंगे गोपीका- पहले के मुकाबले इस यूनिवर्सिटी में फीमेल रिसर्च स्कॉलर के नंबर की संख्या काफी कम हो गई है सेक्सुअल हैरेसमेंट के केसेस काफी बढ़ गए हैं प्रोफेसर की तरफ से भी यहां तक की पर एडमिनिस्ट्रेशन फीमेल स्टूडेंट्स के बारे में कुछ नहीं सोच रही है कैंपस में वॉशरूम में हाइजीन भी नहीं है साफ सफाई नहीं है फीमेल स्टूडेंट्स को इंफेक्शन हो रहा है इस यूनिवर्सिटी में फंड भी नहीं है फीमेल स्टूडेंट को यह भी फोर्स किया जाता है कि एक सर्टिफिकेट हो गया बस अब छोड़ दो और शादी कर लो अदिति मिश्रा- टुकड़े-टुकड़े गैंग से लेकर जो भी हमें इतना इंटरेस्ट दिखाया जा रहा है की लिफ्ट जीता है और जो भी जेएनयू के बारे में और जो चीज फ्लाइट जाती है उसमें मीडिया सबसे आगे होता है सरकार के लिस्ट में जेएनयू सबसे ऊपर आता है और 10 साल से फंड कट कर करके फिर भी जेएनयू पर आता है लैब में इक्विपमेंट नहीं है स्टूडेंट पैसा इकट्ठा करके दीवार बनवेट हैं की ताकि एक्सपेरिमेंट कर सकें क्या पढ़ने लिखने वाले लोग सिर्फ मशीन की तरह काम करने के लिए जो यह पॉलिसी ली जाएगी उसका मकसद यही है कि के लेबर बनाई जाए उनकी फैक्ट्री में जाने के लिए सवाल कोई न पूछे सारी चीज डाइल्यूट करी जा रही है ताकि लोग आवाज ना उठाएं अपने जसा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कहती है कि चाय और दम या सीएम बन जाए पर सुबह काम पर जाने से पहले अपने पति के कपड़े आलमारी से निकाल कर ही जाना है और प्रज्ञा ठाकुर क्या कहती हैं की टांगे तोड़ दो बेटियों की अगर अपनी मर्जी करने लगे जब लड़कियां मेडल जीत गई तो देश की बेटी होती हैं और जब उन्होंने कंप्लेंट करी हरासमेंट के खिलाफ तो गलत हो जाता है जब कोई भी अपने खिलाफ अपराध हुए अपराध के बारे में आकर बोलता है तो बहुत हिम्मत करनी पड़ती है जो इनकी इमेजिनेशन ऑफ़ इंडिया है उसमें महिलाओं का दर्जा हमेशा नीचे रहेगा जो सामान नागरिक के अधिकार के बारे में बात करते हैं हमारे साथी उमर खालिद शारजेली इमाम वह जेल में 5 साल से बिना ट्रायल के बंद है यह कितना बड़ा मजाक चल रहा है जो सब बाहर हो रहा है उसका रिफ्लेक्शन अंदर भी आएगा और जहां जेएनयू जहां पर हमेशा हलचल रहती थी वहां हमारी जिम्मेदारी थी दूसरे को महसूस रखना अभी पलट गया है अब सर्विलांस सिस्टम लग रहा है फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम लग रहा है क्या हम अपराधी हैं हमको आने से पहले ही अपराधी डिक्लेयर कर दिया है और वह डाटा कहां जा रहा है हमें नहीं बताया गया और उसके बाद यह लाइब्रेरी बोलेंगे 8:00 बजे तक खुली है फिर लाइब्रेरी ही नहीं खुली है तो सेफ्टी के लिए लड़कियों को अंदर रखो यह तमाम पॉलिसी आएंगे हम देख सकते हैं महिला कौन सी कास्ट या लोकेशन से आती है उसे पूरी राजनीति बदल जाती है तो जब रेखा गुप्ता जी यह कहते हैं कि जो पिक टिकट है दिल्ली के महिलाओं को मिलेगी कुछ महिलाओं को मिलेगी
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 08, 2025 08:36:24
Jhajjar, Haryana:राहुल गांधी का वोट चोरी पर फोड़ा गया हाईड्रोजन बम हरियाणा में भी हुआ फुस्स: भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने व्यंगात्मक लहजे में दिया राहुल गांधी के वोट चोरी वाले खुलासे का जवाब झज्जर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे ओमप्रकाश धनखड़, कहा: देश को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे है राहुल गांधी अदालत जाए या फिर चुनाव आयोग के सामने लिखकर क्यो नहीं देते राहुल गांधी या उनके सहयोगी अपनी बात दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा चुनाव आयुक्त को भाजपा का पन्ना प्रमुख बताए जाने वाले सवाल का भी दिया धनखड़ ने जवाब कहा: कांग्रेस हवा-हवाई पार्टी,यहीं लोग कहते थे भाजपा के पन्ना फाड़ने की बात, आरोप से पहले भाजपा की तरह नीचे से रचना खड़ी करे कांग्रेस धनखड़ बोले,कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाए रखने के लिए कांग्रेस रच रही है ऐसी कथाएं,कांग्रेस की बनाई कथा को अब समझ चुकी है देश की जनता विरेन्द्र डूमर खां द्वारा भाजपा में गूंगों की फौज होने वाले सवाल पर भी बोले धनखड़ कहा: थोड़े से समय में भला डूमरखां क्या समझते,अपने परिवार का ही टोकरा उठाने में लगे रहते है ऐसे नेता पूरा देश जानता है कि भाजपा में हर कार्यकर्ता की नीचे से लेकर ऊपर तक सुनी जाती है पूरी बात एंकर झज्जर,हरियाणा
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 08:35:49
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद रिवाल्वर से चली गोली, फायरिंग की घटना में एक युवक के पैर में गोली लगने से युवक घायल, पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ युवक मेडिकल कॉलेज उरई रेफर, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेरा, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल, गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने अपने घर पर चढ़कर की पत्थरबाजी, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ने की जताई जा रही आशंका, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के रामपुरा कस्बे का मामला।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 08, 2025 08:34:40
Paradeep, Odisha:ପାରାଦୀପ କଳିଙ୍ଗ ବାଲିଯାତ୍ରା ର ଚତୁର୍ଥ ସଂଧ୍ୟାରେ କଣ୍ଠଶିଳ୍ପୀ ଅସୀମା ପଣଡ଼ାଙ୍କ ସହ ଝୁମିଲେ ଦର୍ଶକ। ଦିନ ଗଡ଼ିବା ସହିତ ଜମୁଛି କଳିଙ୍ଗ ବାଲିଯାତ୍ରା l ପ୍ରଥମ ତିନିଦିନ ଏତେ ଜନଗହଳି ଦେଖିବାକୁ ମିଳିନଥିବା ବେଳେ ଚତୁର୍ଥ ଦିନରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି ଅସମ୍ଭବ ଜନଗହଳି l ଯାହାକୁ ନେଇ ଆୟୋଜକ କମିଟି ତରଫରୁ ଉତ୍ସାହ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଥିବା ବେଳେ ଚଳିତ ବର୍ଷର ବାଲିଯାତ୍ରା ରେ ଓଡ଼ିଶାର ପ୍ରସିଦ୍ଧ କଣ୍ଠଶିଳ୍ପୀ ମାନଙ୍କ ସାଂସ୍କୃତିକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଦର୍ଶକଙ୍କ ମୁଖ୍ୟ ଆକର୍ଷଣ ପାଲଟିଛି l ଖାଦ୍ୟ ସାମଗ୍ରୀ ଷ୍ଟଲ ଠାରୁ ଆରମ୍ଭ କରି ବିଭିନ୍ନ ଷ୍ଟଲ ରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି ଅସମ୍ଭାଳ ଭିଡ଼ l ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଦ୍ୱାରା ବାଲିଯାତ୍ରା ଉଦଘାଟନ ପରେ ପ୍ରତ୍ୟେକ ଦିନ ସଂଧ୍ୟାରେ ଓଡ଼ିଶାର ସୁନାମଧନ୍ୟ କଣ୍ଠଶିଳ୍ପୀଙ୍କ କଣ୍ଠର ଯାଦୁରେ ପାରାଦୀପ ଦର୍ଶକ ମତୁଆଲା ହୋଇପଡିଛନ୍ତି l କଳିଙ୍ଗ ବାଲିଯାତ୍ରା ର ଚତୁର୍ଥ ସଂଧ୍ୟାରେ କଣ୍ଠଶିଳ୍ପୀ ଅସୀମା ପଣଡ଼ାଙ୍କ ଗୀତରେ ମତୁଆଲା ହେଲେ ଦର୍ଶକ। ବାଲିଯାତ୍ରା ଆଗକୁ ଆହୁରି ତିନିଦିନ ବାକି ରହିଥିବା ବେଳେ ଓଡିଶା ତଥା ବଲିଉଡ କଳାକାର ମାନଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରହିଥିବା ବେଳେ ଅଧିକ ଭିଡ଼ ଜମିବା ଆଶା କରାଯାଉଛି l ଚଳିତ ବାଲିଯାତ୍ରା ଏକ ପ୍ରକାର ଶାନ୍ତି ଶୃଙ୍ଖଳା ର ସହିତ ଆଗକୁ ବଢୁଥିବା ବେଳେ ଓରମାସ ମେଳା, ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା ଓ ବିଭିନ୍ନ କର୍ପୋରେଟ ଷ୍ଟଲ ମାନଙ୍କରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳୁଛି ଅହେତୁକ ଜନଗହଳି l ଏହା ସହିତ ରାମଦୋଳି ଠାରୁ ଆରମ୍ଭ କରି ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରକାର ଖେଳସାମଗ୍ରୀରେ ପିଲାଙ୍କ ଭିଡ଼ ଲାଗୁଥିବା ବେଳେ ଚଟପଟି ଖାଦ୍ୟର ମଜା ନେଉଛନ୍ତି ଦର୍ଶକ l
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 08, 2025 08:34:19
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम थाना अंतर्गत आलमपुर गांव में खेत में रखी एक किसान की करीब 600 मन कड़बी में बीती देर रात अज्ञात原因ों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कड़बी को राख कर दिया, जिससे किसान जले सिंह को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण स्थानीय किसानों को खुद ही आग बुझाने में जुटना पड़ा। पीड़ित किसान जेल सिंह ने बताया कि उन्होंने पशुओं के चारे के लिए लाखों रुपये खर्च कर यह कड़बी खरीदी थी और अपने खेत में ही स्टोर की हुई थी। बीती देर रात खेत में पानी की लाइन लगाकर घर चला गया, कुछ समय बाद ही आग की सूचना मिली। वही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में पानी की मात्रा कम होने पर अन्य किसानों ने अपने ट्यूबल से आग बुझाने का प्रयास किया। किसान जलेसिंह ने अब प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 08, 2025 08:34:02
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण देवलपुरा में चंदू माता मंदिर मेले में उमड़ा श्रद्धा का सागर, भव्य शोभायात्रा निकाली गई पोकरण, जैसलमेर पोकरण के देवलपुरा गांव स्थित शक्तिपीठ श्री चंदू माता मंदिर परिसर में कृष्ण पक्ष मिक्सर सूदी चौथ के अवसर पर आयोजित होने वाला विशाल वार्षिक मेला धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ। मेले में ग्रामीण अंचल सहित प्रदेशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए पहुंचे और अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई। मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। वहीं चंदू माता मंदिर से नव तोरणियों देवल माता मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं जबकि श्रद्धालु भजन-कीर्तन गाते हुए नाचते-गाते आगे बढ़े। भजन और चिराजाओं की धुनों से देवलपुरा माड़वा भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। निज मंदिर के पूजारी प्रभूदान लखावत ने विशेष पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। मंदिर परिसर और पूरे मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दूर-दराज से वाहन और पैदल यात्रा कर पहुंचे भक्तों के कारण गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया। माता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ और भक्तों की आस्था ने मेले को भव्यता प्रदान की। साल में एक बार लगने वाले इस मेले की विशेष आस्था और परंपरा को सभी ने उत्साह के साथ निभाया।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 08, 2025 08:32:36
Patna, Bihar:महागठबंधन के दावा की हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। और यह देखने का अधिकार राहुल गांधी जी को तेजस्वी जी को सभी को है। महागठबंधन के प्रथम चरण में वोटिंग में खेल खत्म हो गया है। और बड़ी जीत होने जा रही है 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनने जा रही है जंगल राज का जब 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे विकसित बिहार बना देंगे बाइट---- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री यूपी वोट चोरी के राहुल गांधी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में चुनाव है और दिल्ली में वोट चोरी का मामला उठा रहे हैं हरियाणा का वोट चोरी का मामला उठा रहे हैं यह पागलपन का निशानी है। बाइट---- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री यूपी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 08, 2025 08:32:00
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 08, 2025 08:31:35
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर जिला मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरःण होने के उपलक्ष मे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर रहे. कार्यक्रम की शुरूआत नागौर के सर्किट हाउस से तिरंगा रैली के रूप मे हुई. रैली से पूर्व वंदे मातरम गीत का भी वाचन किया गया. इस दौरान नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासन की और से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. बाइट - कन्हैयालाल चौधरी प्रभारी मंत्री, नागौर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top