Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
जेएनयू चुनाव: लेफ्ट की जीत, ABVP बनाम प्रगतिशील विचारों की बहस तेज
TCTanya chugh
Nov 08, 2025 08:37:17
Delhi, Delhi
One to one with winners of jnu election, central panelists in chaupal format Talk points- win, abvp's vote share is increasing, left will still rule in future, issues and manifesto, politics, sloganeering of aanti infians amd tukde tukde gang and kanhaiya kumar, women empowerment, safety of women, crime, delhi government..... अदिति मिश्रा- यह जीत जेएनयू के आइडिया की जीत है यह जीत है नफरत हिंसा और मारपीट के खिलाफ और यह जीत है सस्ती अफॉर्डेबल शिक्षा की बेहतर शिक्षा के पक्ष में और जीत है उन तमाम मुद्दों के लिए जिनके लिए लिफ्ट सालों साल से लड़ता आया है और यह जेएनयू के स्टूडेंट का विश्वास दिखता है स्ट्रगल में रेजिस्टेंस में जो जेएनयू हमेशा से दमनकारी नीतियां रही हैं सरकार की शिक्षा पर शिक्षा का जो मोडिफिकेशन करने की कोशिश की जा रही है और कई महीने में सफल भी रहा है देश के तमाम हिस्सों में लेकिन जेएनयू एक रजिस्टेंस का मॉडल बनाकर स्ट्रांग्ली डटकर खड़ा रहा है और हमेशा खड़ा रहेगा जो पैनल है जितने भी कैंडीडेट्स है उसमें सिर्फ एबीपी या लेफ्ट यूनिट नहीं था उसमें तमाम और भी प्रोग्रेसिव इतिहास रखने वाले कैंडिडेट्स थे एक तरफ आधा वोट एबीवीपी को गया हो यह नहीं कह सकते हम और भी लोगों को भारी संख्या में मिली है जो एबीवीपी को हमारे साथियों की औकात न सिर्फ केंद्रीय पैनल में तमाम सेंटर में उनको दिखा दिया है कि आपकी जो राजनीति है यहां से रिजेक्ट करी जाती है हमेशा ही की जाएगी सालों साल से की गई है आगे भी की जाएगी Gopika K Babu- एक डायरेक्ट आईडियोलॉजिकल साइट RSS आईडियोलॉजी और लेफ्ट क्या सोचती है उसके बीच जेएनयू का इलेक्शन एक ऐसा इलेक्शन है जिस पर पूरे देश की नजर होती है सारी यूनिवर्सिटी की होती है यह जीत लेफ्ट के प्रोग्रेसिव थॉट की जीत है जो जेएनयू में है सोशल जस्टिस की जीत हुई है यह जेएनयू की legacy जो जानी जाती है और स्टूडेंट का फैसला था इलेक्शन से पहले ही की वायलेंस मनोवाद की पॉलिटिक्स और इस्लामोफोबिया की पॉलिटिक्स जो RSS करती है और उनकी बॉडी ABVP वह हारेगी स्टूडेंट की आवाज ही उठाई जाएगी सुनील यादव- जब हम लड़ाई लड़ रहे थे तो कुछ उतार-चढ़ाव जरूर थे लेकिन हमें विश्वास था क्योंकि जो कैंपस का स्टूडेंट है उसने बार-बार लेफ्ट यूनिट के जो संगठन है प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स है उसे पर बार-बार विश्वास जताया है तो जरूर उतार चढ़ते तो विश्वास था कि हमें जीतेंगे लेकिन जो यहां पर लिगसी रही है कैंपस में लिफ्ट यूनिट रहा है और जो मजबूत तरीके से उठाने की लड़ने की जो स्टूडेंट है यहां पर वह कभी धन बलिया पॉलिटिक्स को स्वीकार नहीं करेगा हम इस जीत को तमाम मेहनत का क का जो छात्र सपना देखते हैं इस विद्यालय में आकर पढ़ने का तो यह उसकी जीत है कि जेएनयू अभी भी एक अफॉर्डेबल जगह है जहां तमाम वर्जित वर्गों से बच्चे आगे पढ़ सके यह उसे सपना की जीते हैं दानिश अली- हर बार इलेक्शन का टाइम हम देखते हैं कि जब वोटिंग होती है फिर वैलेट पेपर खुलता है तमाम तरीके के सब लोग चलाना शुरु कर देते हैं कि इस बार तो जेएनयू में भगवा लहरा गया पिछली दो बार से मैं यह देख रही हूं लेकिन होता यह है जो उनकी कोशिश होती है यहां पर जितने की उसमें जो यहां का स्टूडेंट है जो एक्टिविस्ट छात्र है उन्हें मार देते हैं और उन्हें बता देते हैं कि जो आपकी यह नफरत की राजनीति है जो कास्टीस्ट आपकी सोच है मैं सोचनी है जो इस्लामोफोबिया है उसे तरह की राजनीति आप देश में भले ही बाकी जगह चमक रहे हैं लेकिन जेएनयू ऐसा कैंपस है जो आपके छात्र है समझने वाले हैं पढ़ने वाले और सवाल करने वाले हैं वह सरकार से डर के रहने वाले नहीं है तो यहां पर उनकी इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी अदिति मिश्रा- वह हर समय कॉन्फिडेंट रहते हैं क्योंकि उनकी सरकार है उनका एडमिनिस्ट्रेशन है दिल्ली में उनकी सरकार है इनके पास कॉन्फिडेंस की पैसे की कोई कमी नहीं है हम देखते हैं कि वह लोग मरते हैं और जो लोग मार खाते हैं वह जाते हैं फिर करने तो जो शिकायत कर रहा है जो उनके साथ छात्र जाते हैं उनके पीछे उनके साथ खड़े होकर ताकि एक प्रेशर क्रिएट हो और पुलिस जो हिंसा उसे समय कामरेड नीतीश मार खा रहे थे पुलिस सिर्फ 10 मीटर की दूरी पर है पर कुछ नहीं कर रही थी और जब शिकायत करने जाते हैं तो उल्टे मार खाते हैं और detain होते हैं जब तक पढ़ने लिखने वाले सोचने समझने वाले छात्र जेएनयू में रहेंगे जो है कितना भी प्रोपेगेंडा यह फैला ले बाहर स्टूडेंट जेएनयू में जब आते हैं तो उनके प्रोपेगेंडा को सोचकर नहीं आते वह जेएनयू के बारे में जो उन्होंने सालों साल जेएनयू की बेहतरीन शिक्षा के बारे में बेहतरीन पॉलिटिकल एटमॉस्फेयर के बारे में सुनकर आते हैं और यहां पर पार्टिसिपेट करते हैं सवाल पूछते हैं और क्लास के अंदर भी ऐसे प्रोफेसर मिलते हैं जो उनके साथ बैठकर बराबरी में उनके सवालों के जवाब देते हैं बातें करते हैं इस माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है ऐसे रिक्रूटमेंट हो रहे हैं जहां उनका कोई दिक्कत नहीं है कोई प्रॉब्लम नहीं है कि वह क्लास में एक-दो घंटा पढ़ नहीं पा रहे हैं जो हमारे प्रोफेसर थे काफी रिटायर होने वाले हैं जिनकी क्लास में सीट्स भर जाते थे हम लोग नीचे बैठ बैठ कर पढ़ते थे और अब ऐसे प्रोफेसर जा रहे हैं उनकी क्लास में सीट्स भरने के लिए इन लोगों को ऐसी पॉलिसी लानी पड़ती है पहले आप कर कोर्स के अलावा बाकी सेंटर्स में आपकी मर्जी हो वहां पर कोर्स कर सकते थे उसे पॉलिसी को खत्म किया जा रहा है ताकि ऐसे प्रोफेसर जिनमें स्टूडेंट को कोई इंटरेस्ट नहीं है उनकी क्लास में स्टूडेंट्स रहे इसलिए फोर्स किया जा रहा है कि आप दूसरे सेंटर का कोर्स नहीं कर सकते गोपीका- एबीपी हमेशा यही कहता है कि लेफ्ट अलायंस में लड़ रही है और एबीवीपी एक सबसे बड़ी आवाज है लेकिन इस नेगेटिव को हराना है एबीवीपी के पास सारी सरकार सब पावर सब कुछ है उनके पास आरएसएस और केंद्रीय सरकार का सपोर्ट है बी ने खुद कहा है कि वह बाल सेविका रहे हैं और चाय डायरेक्टर हो या प्रॉक्टर हो दिल्ली पुलिस तो उनका एलाइंस काफी बड़ा है और हम तीन स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन है जिन्होंने यहां पर स्ट्रगल किया है और यह जो एबीवीपी का माइंडेड है कि हम सबसे बड़ी आवाज है कि नहीं ऐसा नहीं है सुनील यादव- सबसे बड़ा मुद्दा है की लगातार फंड कट जो हो रहा है पिछले कुछ समय में जब से नहीं सरकार आई है और वह जो न्यू एजुकेशन पॉलिसी लाई गई है उसके तहत लगातार जितनी पब्लिक यूनिवर्सिटी है उनका प्राइवेटाइजेशन की तरफ धकेला जा रहा है उसी के तहत उन्हें सब यूनिवर्सिटी का फंड कट हो रहा है जेएनयू एक डेमोक्रेटिक और सैफ स्पेस के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले समय में जो यहां पर संगठन है अखिल भारतीय वायलेंस परिषद उसने किस तरीके से पूरे कैंपस में मारपीट की छात्रों के साथ कास्टीज्म फैलाया गया इस्लामोफोबिया बातें हुई एक लड़ाई थी कि ऐसे फोर्सज इस कैंपस से उनकी जगह दिखाई जाए हम अपना डेमोक्रेटिक स्पेस बचाने के लिए भी लड़ाई लड़ रहे थे और एक जो लिगसी है लड़ाई और पढ़ाई की जेनू में और रेजिस्टेंस की जहां पर भी अन्य होता है हम उसकी बात करते हैं और उसके खिलाफ लड़ने के कुछ भी संभव नहीं है और लड़ाई के बाद ही हम एश्योर करेंगे कि आने वाली पीढ़ी पर बेहतर जेएनयू मिलेगा जो आरएसएस बीजेपी और एबीवीपी है उनका लगातार एक अटैक रहा है जेएनयू पर रस की मैगजीन है जो लिखती है कि जेएनयू जैसी संस्थाओं पर बम गिरा देना चाहिए क्योंकि जो जेएनयू का छात्र है वह हमेशा उनकी आंखों में देखकर सवाल पूछता रहा है अगर इस देश भर में वह छात्रों पर लाठी चार्ज करते हैं या लद्दाख पर हो रहे प्रोटेस्ट पर सरेआम गोलियां चलाते हैं पहलवान सड़कों पर घसीटे जाते हैं या रेप की घटना होती है तो जेएनयू में तमाम घटनाओं के खिलाफ बोलता रहा है इसलिए जेएनयू उनकी आंखों में चुभता है दानिश अली- जेएनयू पर तमाम तरीके के अटैक होते रहे हैं हमें हमेशा से बदनाम किया गया है अलग-अलग टैग लगाए जाते हैं कि आप देशद्रोही हैं नक्सलवादी हैं आप मुक्त हो रहे तो इसलिए मैं सिर्फ यह कहूंगी सबसे पहले यह सवाल पूछना है कि यह होता क्यों है सरकार दमनकारी नीतियां लाती है की जो भी सवाल करेगा उसे जेल में डाला जाएगा उसे पर तमाम तरह के टैग लगा दिए जाएंगे और यह सिर्फ जेएनयू की बातें अब देखिए जब किसान आते हैं सड़कों पर निकलते हैं जो कश्मीर के साथियों पर वह उन्हें आतंकवादी कहा जब नॉर्थ ईस्ट के साथ ही कुछ बोलते तो उनके साथ भी ऐसा ही होता है सरकार की जो पॉलिसी है कि जो भी सवाल उठेगा जो आईडियोलॉजी का नहीं मानेगा उसे पर यह इस तरह के टैग लगा देंगे गोपीका- पहले के मुकाबले इस यूनिवर्सिटी में फीमेल रिसर्च स्कॉलर के नंबर की संख्या काफी कम हो गई है सेक्सुअल हैरेसमेंट के केसेस काफी बढ़ गए हैं प्रोफेसर की तरफ से भी यहां तक की पर एडमिनिस्ट्रेशन फीमेल स्टूडेंट्स के बारे में कुछ नहीं सोच रही है कैंपस में वॉशरूम में हाइजीन भी नहीं है साफ सफाई नहीं है फीमेल स्टूडेंट्स को इंफेक्शन हो रहा है इस यूनिवर्सिटी में फंड भी नहीं है फीमेल स्टूडेंट को यह भी फोर्स किया जाता है कि एक सर्टिफिकेट हो गया बस अब छोड़ दो और शादी कर लो अदिति मिश्रा- टुकड़े-टुकड़े गैंग से लेकर जो भी हमें इतना इंटरेस्ट दिखाया जा रहा है की लिफ्ट जीता है और जो भी जेएनयू के बारे में और जो चीज फ्लाइट जाती है उसमें मीडिया सबसे आगे होता है सरकार के लिस्ट में जेएनयू सबसे ऊपर आता है और 10 साल से फंड कट कर करके फिर भी जेएनयू पर आता है लैब में इक्विपमेंट नहीं है स्टूडेंट पैसा इकट्ठा करके दीवार बनवेट हैं की ताकि एक्सपेरिमेंट कर सकें क्या पढ़ने लिखने वाले लोग सिर्फ मशीन की तरह काम करने के लिए जो यह पॉलिसी ली जाएगी उसका मकसद यही है कि के लेबर बनाई जाए उनकी फैक्ट्री में जाने के लिए सवाल कोई न पूछे सारी चीज डाइल्यूट करी जा रही है ताकि लोग आवाज ना उठाएं अपने जसा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कहती है कि चाय और दम या सीएम बन जाए पर सुबह काम पर जाने से पहले अपने पति के कपड़े आलमारी से निकाल कर ही जाना है और प्रज्ञा ठाकुर क्या कहती हैं की टांगे तोड़ दो बेटियों की अगर अपनी मर्जी करने लगे जब लड़कियां मेडल जीत गई तो देश की बेटी होती हैं और जब उन्होंने कंप्लेंट करी हरासमेंट के खिलाफ तो गलत हो जाता है जब कोई भी अपने खिलाफ अपराध हुए अपराध के बारे में आकर बोलता है तो बहुत हिम्मत करनी पड़ती है जो इनकी इमेजिनेशन ऑफ़ इंडिया है उसमें महिलाओं का दर्जा हमेशा नीचे रहेगा जो सामान नागरिक के अधिकार के बारे में बात करते हैं हमारे साथी उमर खालिद शारजेली इमाम वह जेल में 5 साल से बिना ट्रायल के बंद है यह कितना बड़ा मजाक चल रहा है जो सब बाहर हो रहा है उसका रिफ्लेक्शन अंदर भी आएगा और जहां जेएनयू जहां पर हमेशा हलचल रहती थी वहां हमारी जिम्मेदारी थी दूसरे को महसूस रखना अभी पलट गया है अब सर्विलांस सिस्टम लग रहा है फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम लग रहा है क्या हम अपराधी हैं हमको आने से पहले ही अपराधी डिक्लेयर कर दिया है और वह डाटा कहां जा रहा है हमें नहीं बताया गया और उसके बाद यह लाइब्रेरी बोलेंगे 8:00 बजे तक खुली है फिर लाइब्रेरी ही नहीं खुली है तो सेफ्टी के लिए लड़कियों को अंदर रखो यह तमाम पॉलिसी आएंगे हम देख सकते हैं महिला कौन सी कास्ट या लोकेशन से आती है उसे पूरी राजनीति बदल जाती है तो जब रेखा गुप्ता जी यह कहते हैं कि जो पिक टिकट है दिल्ली के महिलाओं को मिलेगी कुछ महिलाओं को मिलेगी
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATArun Tripathi
Nov 08, 2025 10:55:06
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले में बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के साथ जंगली हाथियों ने भी अपना ठिकाना बनाया हुआ है पर्यटकों ने जंगली हाथियों को देखकर उत्साहित हो गए और हाथियों के झुंड का वीडियो बना लिया। वीडियो शुक्रवार की शाम की सफारी का है जब पर्यटक मगधी जोन में सफारी के लिए गए हुए थे तब प्राकृतिक सुंदरता के बीच जंगली हाथियों के पानी में मस्ती करने का नजारा पर्यटकों ने देखा। जंगली हाथियों का एक झुंड जिसमें की 10 जंगली हाथी थे वह मगधी जोन के महमान डैम में पानी में मस्ती कर रहे था। हाथियों के लिए पानी में मस्ती करना सबसे आनंददायक पल माना जाता है हाथियों में झुंड में एक छोटा बच्चा भी अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहा था। जैसे-जैसे उसके बड़े हाथी कर रहे थे वैसे वह बच्चा भी कर रहा था इंदौर से आए पर्यटक विवेक गवारिकर ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड मस्ती कर रहा था बहुत अच्छा लगा सफारी के दौरान बाघ भी देखने को मिला लेकिन जंगली हाथियों के मस्ती करने का नजर कभी ना भूल पाने वाला है उसमें बेबी एलिफेंट भी पानी में मस्ती करता हुआ दिखाई दिया है。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 10:54:37
Patna, Bihar:राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी का मामला उठाए जाने पर हरियाणा के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा की महागठबंधन के लोगों को पता है कि उनकी हार निश्चित है इसीलिए इस तरीके का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. हमारे NDA के गठबंधन में लोगों को विश्वास है राहुल गांधी को बहुत अच्छे तरीके से पता चल गया है कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में वोट चोरी का मामला उठाए जाने पर कहा कि लोकसभा चुनाव 1 साल पहले हुए जहां 10 सीट में 5 सीट कांग्रेस ने जीती है जबकि लोकसभा चुनाव से पहले वहां विधानसभा चुनाव हुए इस वोटर कार्ड के जरिए मतदाता ने मतदान की तो उसे वक्त यह मामला क्यों नहीं उठाया गया था. जब आप सीट जीते तो चुनाव आयोग सही था और वोटर लिस्ट भी सही थे बाइट : अरविंद कुमार शर्मा, मंत्री, हरियाणा सरकार
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 08, 2025 10:54:12
Bihar:समस्तीपुर में सरायरंजन विधानसभा के KSR कॉलेज के पास भारी संख्या में VVPAT पर्चियां मिलीं, वीडियो वायरल होते ही डीएम रोशन कुशवाहा मौके पर पहुंचे । सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-कम-डीएम रोशन कुशवाहा समेत कई अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि बरामद पर्चियां मॉक पोल की हैं। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि यदि ये मॉक पोल की पर्चियां हैं तो इन्हें खुले में किसने और कैसे फेंका? घटना के बाद प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने प्रशासन पर लापरवाही और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Nov 08, 2025 10:53:59
Keonjhar, Odisha:ଗଞ୍ଜେଇ ଚୋରା ଚାଲାଣ ର ଅଭିନବ ଉପାୟ,ଓଡିଶା ରେ ପ୍ରଥମ ଥର ପାଇଁ ୮କୋଟି ଟଙ୍କାର ତରଳ ଗଞ୍ଜେଇ ଜବତ ସମ୍ପର୍କ ରେ ଏସପି ଙ୍କ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ, ମାଲକାନଗିରି, ନିକଟରେ ରିଲିଜ ହୋଇଥିବା ବଲିଉଡ ମୁଭି "ଘାଟି" ସିନେମା ଷ୍ଟାଇଲରେ 8 ଟି ମୋଟର ସାଇକେଲରେ ତରଳ ଗଞ୍ଜେଇ ଚୋଲାଣ ହେଉଥାଏ ବେଳେ ଏହାକୁ ମାଡି ବସିଥିଲା ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା ପୋଲିସ । ପ୍ରଥମ ଥର ଲାଗି ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲାରୁ ତରଳ ଗଞ୍ଜେଇର ଚୋରା ଚାଳାଣ କରାଯାଉଥିଲା । 60 କିଲୋଗ୍ରାମ ତରଳ ଗଞ୍ଜେଇର ବଜାର ମୁଲ୍ୟ ପ୍ରାୟ 8 କୋଟି ଟଙ୍କା ହେବ ବୋଲି ମାଲକାନଗିରି ଏସପି କହିଛନ୍ତି ।ଚିତ୍ରକୋଣ୍ଡା ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଏସ.ଆର ଛକ ନିକଟରେ ପୋଲିସ ଏହି ତਰଳ ଗଞ୍ଜେଇ ଜବତ କରିଛ । ମୋଟ ୬୦ କିଲୋଗ୍ରାମ ଗାଢ଼ ତରଳ ପଦାର୍ଥ ଯାହା ଗଞ୍ଜେଇର ତୀବ୍ର ଗନ୍ଧ ବାହାର କରେ ତାହା ହେଉଛି Ñତରଳ ଗଞ୍ଜେଇ । ଓଡିଶା ପୋଲିସ ହାତରେ ପ୍ରଥମ ଥର ପାଇଁ ଏହି ତରଳ ଗଞ୍ଜେଇ ଧରା ପଡିଛି । ଚିତ୍ରକୋଣ୍ଡା ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ପାଟ୍ରୋଲିଂ ଚାଲିଥିବା ବେଳେ ଆଠ ଜଣ ବ୍ୟକ୍ତି ମୋଟର ସାଇକେଲ ସହିତ ଏମାର ର ଛକରେ ଏକତ୍ରିତ ହୋଇ ଆନ୍ଧ୍ର ପ୍ରଦେଶର ଜଣେ ମାଫିଆ ଙ୍କୁ ଏହି ଚୋରା ତରଳ ଗଞ୍ଜେଇ ଚାଳାଣ କରିବା ଅପେକ୍ଷା କରିଥିବା ବେଳେ ଏହାକୁ ମାଡି ବସିଥିଲା ପୋଲିସ । ମାଲକାନଗିରି ପୋଲିସ ପାଇଁ ଏହା ଏକ ବଡ ସଫଳତା ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ଏସପି ବିନୋଦ ପାଟିଲ ଏଚ. ।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 08, 2025 10:53:34
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर रायपुर भेज दिया है बांग्लादेशी नागरिक का नाम अजमेर शेख है जो कि मुंबई से शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में सवार होकर हावड़ा जा रहा था इसी बीच दुर्ग जीआरपी पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने उसे कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस के S1 बोगी से गिरफ्तार कर लिया उसके दस्तावेज जांचे गए तो उसके पास किसी भी तरह के भारतीय नागरिकता के वैद्य दस्तावेज नहीं थे बताया जा रहा है कि अजमेर शेख के खिलाफ मुंबई में मामले दर्ज है इसके बाद वह वहां से भागकर हावड़ा होते हुए बंग्लादेश जाने की तैयारी में थे लेकिन दुर्ग की जीआरपी पुलिस से उसे गिरफ्तार कर उसे रायपुर ले जाया गया है जहाँ मुंबई पुलिस मुंबई पुलिस अजमेर शेख को अपने साथ मुंबई ले गई.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 08, 2025 10:53:17
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा एक ठेके पर छापेमारी कर लाखों रुपए की अवैध शराब समेत शराब की बोतल पर लगाए जाने वाले ढक्कन बरामद किए गए हैं सैकड़ो की संख्या में मिले शराब की बोतल पर लगाने वाले ढक्कन अवैध रूप से यहां रखे गए थे बताया जा रहा है कि यहां पर शराब अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही थी और बेची जा रही थी मुखबिर की सटीक जानकारी पर आबकारी अधिकारी ने यह छापेमारी कर लाखों रुपए की अवैध रूप से रिफिलिंग की जाने वाली शराब और बोतल पर लगाए जाने वाले ढक्कन बरामद किए हैं मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का एक शख्स इन ढक्कनों को सप्लाई करता था जिसके बाद इन्हें अवैध रूप से बोतलों पर लगाकर बेचा जाता था फिलहाल इन सभी को पुलिस से गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 08, 2025 10:53:06
Noida, Uttar Pradesh:चार पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गैंगस्टर सरगना सहित चार गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहन चुराने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने इस गैंग के सरगना मोनू उर्फ यशबीर समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शहर में रेकी कर वाहनों की चोरी करता था। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सेक्टर-122 स्थित पर्थला क्षेत्र से एक ईको कार चोरी की गई थी। पुलिस ने जब उस चोरी की ईको कार की तलाश शुरू की तो उसी की निशानदेही पर पूरा गिरोह पकड़ में आया। गिरफ्तार सरगना मोनू उर्फ यशबीर एक शातिर वाहन चोर और गैंगस्टर है, जिस पर पहले से 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियाँ, गाड़ियों के पार्ट्स और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद पार्ट्स की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गिरोह चोरी की गाड़ियों को अलग-अलग हिस्सों में तोड़कर उन्हें अवैध रूप से बेच देता था। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 08, 2025 10:52:52
Ajmer, Rajasthan:अजमेर जिले के सावर उपखंड के मेहरू ग्राम में स्थित भैरव धाम आज आस्था का ऐसा केंद्र बन गया है जहां हर सप्ताह हजारों महिलाएं अपनी मुराद लेकर पहुंचती हैं। यह स्थान लाल धागे सरकार भैरू जी महाराज के नाम से प्रसिद्ध है। लोगों का मानना है कि यहां निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख प्राप्त होता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। भैरव धाम में झारखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, कलकत्ता समेत देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तो स्थिति यह है कि विदेशों से भी महिलाएं संतान प्राप्ति की आशा में यहां आ रही हैं। तीन दिन रहता है मेला जैसा माहौल: मंदिर परिसर में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मेला जैसा माहौल रहता है। हजारों महिलाएं लाल धागा लेकर भैरव बाबा के दरबार में हाजिरी लगाती हैं। भैरू जी महाराज के अनुयायियों का दावा है कि महाराज द्वारा दी जाने वाली विशेष दवा से कई महिलाओं को संतान प्राप्ति हुई है, जबकि डॉक्टर जिन मामलों में जवाब दे चुके थे, वहां भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। भक्तों के लिए निशुल्क व्यवस्था: मंदिर प्रबंधन की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की जाती है। दूर-दराज से आने वाले भक्त मंदिर परिसर की धर्मशालाओं में ठहरते हैं। यह आस्था है, अंधविश्वास नहीं: श्रद्धालुओं ने कहा कि संरचित आस्था और विश्वास का परिणाम है कि कुछ महिलाओं को संतान सुख मिला है। हर मनोकामना होती है पूरी: लाल धागा सरकार भैरव धाम में श्रद्धालुओं का मानना है कि सच्चे मन से प्रार्थना करने पर बाबा हर मनोकामना पूरी करते हैं। इस मंदिर ने राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरा देश और विदेशों तक अपनी पहचान बना ली है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 08, 2025 10:52:10
Bihar:समस्तीपुर में सरायरंजन विधानसभा के KSR कॉलेज के पास भारी संख्या में VVPAT पर्चियां मिलीं, वीडियो वायरल होते ही डीएम रोशन कुशवाहा मौके परReached। सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-कम-डीएम रोशन कुशवाहा समेत कई अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि बरामद पर्चियां मॉक पोल की हैं। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि यदि ये मॉक पोल की पर्चियां हैं तो इन्हें खुले में किसने और कैसे फेंका? घटना के बाद प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने प्रशासन पर लापरवाही और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top