Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI स्तर जारी, DPCC और IMD के डेटा सामने
ATAnuj Tomar
Nov 10, 2025 14:15:31
Noida, Uttar Pradesh
Delhi over all - 429 Delhi Alipur, Delhi - DPCC 364.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 379a.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 381.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 411.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 365.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 345.00 DTU, Delhi - CPCB 293.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 365.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 364.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 306.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 232.00 ITO, Delhi - CPCB 369.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 391.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 337.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 236.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 311.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 324.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 340.00 Mundka, Delhi - DPCC 376.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 210.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 344.00 Narela, Delhi - DPCC 372.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 387.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 348.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 370.00 Patparganj, Delhi - DPCC 372.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 323.00 Pusa, Delhi - DPCC 346.00 Pusa, Delhi - IMD 349.00 R K Puram, Delhi - DPCC 365.00 Rohini, Delhi - DPCC 392.00 Shadipur, Delhi - CPCB 324.00 Sirifort, Delhi - CPCB 359.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 373.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 339.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 396.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 400.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 16:00:23
Noida, Uttar Pradesh:अलवर सीकरी क्षेत्र के झंझार गांव में नाली विवाद बना खूनी झड़प का कारण, एक युवक गंभीर घायल अलवर-भरतपुर जिले की सीमा पर स्थित सीकरी थाना क्षेत्र के झंझार गांव में सोमवार को नाली में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मंजीत सैनी अपने घर पर नए मकान की तराई का काम कर रहा था. इसी दौरान निर्माण का कचरा पास की नाली में चला गया. इस बात को लेकर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि करीब एक दर्जन लोगों ने मंजीत पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे अलवर के अस्पताल में रेफर कर दिया. हमले में शामिल लोगों में पूरन, लालाराम, हितेश समेत कई अन्य के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 16:00:11
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 15:58:01
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 10, 2025 15:52:56
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। एक बार फिर सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया विवादों में आ गए हैं। ताजा आरोप खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर है। यहां ग्रामीणों ने विधायक पितलिया पर किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण के आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। दरअसल रायपुर ग्राम में भूमि विवाद का मामला सामने आया है, जहां खातेदारों ने अपने खेत की जमीन पर वर्तमान विधायक लादुलाल पितलिया द्वारा अवैध कब्जा और निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया है। आराजी संख्या 2465 की कृषि भूमि पर खातेदार वर्षों से खेती कर रहे थे, लेकिन विधायक ने बिना अनुमति विवादित तरीके से निर्माण की शुरुआत कर दी। जब खातेदारों ने रोका, तो विधायक ने पटवारी, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर भूमि नाप कराया और निशान लगवाए। लेकिन नपाई के निशान को अनदेखा करते हुए विधायक ने निशान से आगे बढ़कर जमीन पर नींव खोद कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब खातेधारक इस पर आपत्ति जताने गए, तो विधायक ने धमकी दी कि अगर कोई निर्माण रोकने की कोशिश करेगा तो जेल भेज दिया जाएगा। खातेदारों ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने भूमि ठीक से नापी नहीं है और विधायक का रवैया सही नहीं है। इस मामले में प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में किसान भूरा लाल, बालू, हेमराज, बंशी लाल आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 10, 2025 15:51:41
Baran, Rajasthan:बारां जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदान की तैयारियों का लिया जायजा बारां, अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत सोमवार रात्रि को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अकेड़ी, थामली, विजयपुर सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर की गई बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, रोशनी, सुरक्षा एवं संचार सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देश दिए कि वे मतदान प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं तथा मतदाताओं को कतारबद्ध होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। तोमर ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और उन्हें 11 नवम्बर, मंगलवार को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है और हर पात्र मतदाता को इसमें भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान दल सोमवार शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए हैं। मंगलवार प्रातः 5 बजे से मॉक पोल किया जाएगा, इसके बाद प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक विधिवत मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत 11 नवम्बर को मतदान एवं 14 नवम्बर को मतगणना निर्धारित है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 15:51:16
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर रींगस में दिनदहाड़े चोरी , न्यायालय कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी सीकर जिले के रींगस शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिटी बस स्टैंड स्थित न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी संदीप पुजारी के घर पर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित संदीप पुजारी ने बताया कि वह आज सुबह करीब 9.30 बजे ड्यूटी पर चले गए, वहीं उसकी पत्नी और बच्चे सीकर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शाम को ड्यूटी से लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हेड कांस्टेबल नागर मल सैनी ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत जुटाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिटी बस स्टैंड क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, बावजूद इसके पुलिस गश्त न के बराबर है। लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में सीसीटीवी कवरेज मजबूत करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top