Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर जारी: DPCC/IMD आंकड़े
AKAshok Kumar1
Jan 23, 2026 01:45:50
Noida, Uttar Pradesh
Alipur, Delhi - DPCC 328.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 325.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 338.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 257.00 Bawana, Delhi - DPCC 346.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 311.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 242.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 331.00 DTU, Delhi - CPCB 317.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 306.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 319.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 227.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 286.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 256.00 ITO, Delhi - CPCB 270.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 342.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 321.00 Lodhi Road, Delhi - IITM Insufficient data available in last 24 hours. Lodhi Road, Delhi - IMD 224.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 280.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 215.00 Mundka, Delhi - DPCC 342.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 232.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 277.00 Narela, Delhi - DPCC 334.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 342.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 302.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 332.00 Patparganj, Delhi - DPCC 324.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 333.00 Pusa, Delhi - DPCC 329.00 Pusa, Delhi - IMD 211.00 R K Puram, Delhi - DPCC 319.00 Rohini, Delhi - DPCC 343.00 Shadipur, Delhi - CPCB 286.00 Sirifort, Delhi - CPCB 333.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 349.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 257.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 336.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 356.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Jan 23, 2026 03:05:13
Haridwar, Uttarakhand:धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आस्था अपने चरम पर नजर आई। तड़के भोर से ही हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से मां गंगा में स्नान कर सूर्य उपासना की और घाट हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे। बसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार घाटों पर पीले वस्त्रों में श्रद्धालुओं की खास मौजूदगी दिखी, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। शुभम् शर्मा तीर्थ पुरोहित ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गंगा स्नान से मन की शुद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है। शास्त्रों में भी बसंत पंचमी पर किया गया स्नान, दान और पूजा विशेष पुण्यदायी मानी गई है। आस्था, परंपरा और श्रद्धा के संगम से हर की पौड़ी पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी नजर आई。
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 23, 2026 03:04:43
Bijnor, Uttar Pradesh:फार्म हाउस मे लगी आग पिग फार्म हाउस मे लगी भयंकर आग। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग। आग लगने से 120 से अधिक सूअर जलकर मरे। आग लगने से हुआ लाखो रुपयों का नुकसान। पिग फार्म हाउस के मालिक को हुआ लाखो का नुक्सान। देर रात हुआ दर्दनाक हादसा। बिजनौर के हादरपुर गांव का मामला。 बिजनौर के हादपुर गांव के रहने वाले आकाश कुमार ने पिछले 2 सालो से सूअर पालन का कार्य कर रखा था। इस पिग फार्म हाउस मे देर रात्रि समय लगभग 1 बजे के करीब पिग फार्म हाउस मे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। आग लगने के कारण फार्म हाउस मे पल रहे 120 सूअरों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी। 2 सूअर जलकर घायल हो चुके है。 बड़ी संख्या मे सूअर जलने से मालिक का लाखो रूपये का नुक्सान हो गया है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 03:04:07
Noida, Uttar Pradesh:मित्तल हॉस्पिटल – जहाँ भरोसा, तकनीक और सेवा साथ चलते हैं मल्टी एवं सुपर स्पेशलिटी क्रिटिकल केयर एवं ट्रॉमा सेंटर NABH से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक एवं सीनियर फिजिशियन डॉ. एस. सी. मित्तल (एम.डी. मेडिसिन) के अनुभवी नेतृत्व में संचालित मित्तल हॉस्पिटल, अलवर का एक विश्वसनीय और आधुनिक चिकित्सा संस्थान है, जहाँ हर मरीज को मिलता है विशेषज्ञ उपचार, मानवीय संवेदना और अत्याधुनिक सुविधाएँ। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ— हाईटेक ICU (उच्च स्तरीय वेंटिलेटर सुविधा सहित) वातानुकूलित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर सर्जिकल ICU (SICU) कॉल्पोस्कोपी – महिलाओं की दूरबीन द्वारा जाँच TMT – कंप्यूटराइज्ड हृदय जाँच EEG – कंप्यूटर द्वारा मस्तिष्क जाँच C-Arm द्वारा फ्रैक्चर का सटीक उपचार 24×7 क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस संपूर्ण जाँच एवं उपचार सुविधाएँ— CT Scan | इको कार्डियोग्राफी | डिजिटल X-Ray फिजियोथेरेपी | डायलिसिस नॉर्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध— MAA योजना | R.G.H.S. | E.C.H.S. F.C.I. | N.W. Railway | T.P.A. | R.H.B. मित्तल हॉस्पिटल अग्रसेन सर्किल के पास, अलवर 0144-2370133, 2990809 मित्तल हॉस्पिटल – इलाज नहीं, विश्वास देते हैं। आपकी सेहत, हमारी जिम्मेदारी।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jan 23, 2026 03:03:02
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार किया गया है. घायल अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर के पिस्तौल with live cartridge and 32 बोर के पिस्तौल के जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है; एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसे तलाश किया जा रहा है. मुठभेड़ के पीछे/location के बारे में मिली सूचना के आधार पर पेंगू रोड पर चैकिंग के दौरान घटी घटना है. आरोपी विक्की उर्फ विक्रम और ब्रजमोहन की पहचान की गई है, जो मु0अ0सं0 679/25 से जुड़े मामले में वांछित थे. पुलिस धीरे-धीरे अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 03:02:01
Dewapur, Uttar Pradesh:बीकापुर।भूमि विकास बैंक बीकापुर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। बृहस्पतिवार देर शाम निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार बीकापुर दिनेश कुमार द्वारा ओम प्रकाश पांडेय को जीत का प्रमाण पत्र सौपा गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडेय, जिलेदार सिंह, अशोक पांडेय, प्रेम वर्मा, केदारनाथ सिंह, विजय सिंह एडवोकेट, प्रभाकर दुबे मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे द्वारा किसानों के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई गई। भूमि विकास बैंक बीकापुर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय का सिर्फ एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ था। अध्यक्ष पद के लिए अन्य किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 03:00:28
Noida, Uttar Pradesh:جب बात हो शुद्धता और भरोसे की, तो नाम ही काफी है — मानस मस्टर्ड ऑयल। राजस्थान के अलवर स्थित निर्मल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित मानस सरसों तेल है परंपरा, गुणवत्ता और शुद्धता का सच्चा संगम। चुनी हुई बेहतरीन सरसों से तैयार यह तेल उत्पादन से पहले, दौरान और अंतिम चरण तक कड़े गुणवत्ता परीक्षणों से गुजरता है, ताकि हर बूंद में बनी रहे शुद्धता और प्राकृतिक स्वाद मानस मस्टर्ड ऑयल सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि दिल को रखे स्वस्थ और पाचन को भी सुधारे साथ ही प्राकृतिक ऊर्जा का भरोसा। इसलिए हर रसोई की पहली पसंद — मानस मस्टर्ड ऑयल शुद्धता का भरोसा, सेहत का साथी
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 02:53:02
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 02:48:14
Noida, Uttar Pradesh:2301ZRJ_ALW_JAYANTI_R FOR EVENT ALWAR - करीब चार दशकों से हर घर की पहचान बन चुका जयंती ग्रुप आज सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि स्वाद और भरोसे की परंपरा है। कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर स्वादिष्ट स्नैक्स तक, जयंती हर मौके को बना देता है खास— चाहे दोस्तों की महफ़िल हो, पारिवारिक मिलन हो या त्योहारों की खुशियाँ। आधुनिक तकनीक, स्वच्छ उत्पादन प्रक्रिया और कड़े गुणवत्ता परीक्षण के साथ तैयार हर जयंती प्रोडक्ट में झलकता है विश्वास, जो वर्षों से आमजन के दिलों में बसा हुआ है। हर घूंट, हर कौर में है वही शुद्धता, वही स्वाद—जो यादों को बना दे यादगार। राजस्थान के अलवर में स्थापित जयंती कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग आज निरंतर बढ़ रही है। चाहे ताज़गी से भरपूर कोल्ड ड्रिंक्स, चटपटा जलजीरा, मीठे स्वाद की मिठास या नमकीन की कुरकुराहट— जयंती आज देश के अनेक राज्यों तक अपनी खुशबू और पहचान फैला चुका है। जयंती ग्रुप सिर्फ उत्पाद नहीं बनाता, वह रिश्तों को जोड़ता है, खुशियों में स्वाद घोलता है और हर पल में विश्वास देता है। जयंती — स्वाद भी, भरोसा भी।
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 23, 2026 02:48:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top