Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली-एनसीआर में धुंध के बावजूद स्कूल बंद नहीं, अभिभावक चिंतित
ABAmit Bhardwaj1
Dec 15, 2025 04:04:17
Noida, Uttar Pradesh
Despite hazardous pollution in Delhi-NCR, schools aren't fully shut, some parents are complaining that some school authorities are still calling students physically to present in the schools, violating Dm's order. Some have shifted to hybrid learning (online + physical) for Classes 1-9 & 11 as per GRAP-4, allowing choice, while younger kids (Pre-Nursery-V) go fully online in Noida/Ghaziabad due to severe AQI, balancing safety with learning continuity under government orders. Now the situation, why parents are worried, because in Delhi Ncr there is a fog blanket, so fog acts as a storage medium for pollutants by scavenging them from the air and trapping them close to the surface, accelerating chemical reactions that create a hazardous mix called smog. Once dissolved in the fog droplets, these trapped gases oxidize much faster than they would in dry air, turning into sulfates, nitrates, and other types of harmful aerosol particles. Inhaling smog can cause significant health issues, including eye irritation, coughing, difficulty breathing, and long-term respiratory problems like asthma, bronchitis, and pneumonia. Essentially, the fog provides a moist environment and a physical mechanism to concentrate pollutants, making the air quality significantly worse during foggy conditions.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSumit Kumar
Dec 15, 2025 05:33:45
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 15, 2025 05:33:30
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद में सुबह 8 बजे के करीब घनी धुंध के चलते दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी के पास तेज स्पीड़ फोर्ड एंडेवर गाड़ी खड़े कंटेनर में घुस गई। इस हादसे में कार ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। तेज स्पीड़ गाड़ी कंटेनर में घुसी हरियाणा में घनी धुंध के कारण लगातार रोड़ हादसे हो रहे है। सोमवार की सुबह फरीदाबाद में घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर तक ही रह गई। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से उतरते समय एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेसवे से मथुरा रोड़ पर उतरने वाले रोड़ पर एक बड़ा कंटेनर खड़ा हुआ था। बताया गया है कि कंटेनर मे कुछ खराबी होने के कारण वह खड़ा हुआ था। एक्सप्रेसवे से उतरते समय फोर्ड एंडेवर गाड़ी की स्पीड़ काफी ज्यादा था। घनी धुंध के कारण ड्राइवर रोड़ पर खड़े कंटेनर को देख नही पाया और पीछे से गाड़ी उसमें घुस गयी। टक्कर इतनी भयंकर थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गया। टक्कर के चलते गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन फिर भी गाड़ी मे बैठे दो लोगो की मौत हो गई। मृतक जयपुर का रहने वाला हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक मृतक जिसका नाम संदीप है वह जयपुर का रहने वाला है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान नही हो पाई है। सीकरी चौकी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 15, 2025 05:33:15
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 15, 2025 05:33:04
Munger, Bihar:वाहन जांच के दौरान  एक हाइवा से भारी मात्रा में  विदेशी शराब  पुलिस ने किया बरामद। मुंगेर : संग्रामपुर थाना पुलिस ने देर रात वाहन जांच के क्रम में एक हाइवा को जप्त किया ।पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो  पुलिस देख कर दंग रह गई  जहां पुलिस ने लगभग 512 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामदگی की है। वही इस मामले में पुलिस  हाइवा चालक शिव कर्ण कार को गिरफ्तार कर पूछ ताछ  कर रही है।संग्रामपुर  थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि  गुप्त सूचना मिली एक हाइवा वाहन जिस पर गिट्टी लदा हुआ ओर उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब है  और मुंगेर सीमा में प्रवेश कर रहा है ,इसी सूचना पर एसपी  के निर्देश पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग लगाया गया ओर झारखंड की ओर से आ रही एक हाइवा वाहन को रोकर सघन जांच की तो शराब धंधेबाज ने गिट्टी में इस तरह से शराब के कार्टन को छुपा कर रखी थी  पुलिसवालों को शक ना हो ।उन्होंने आगे बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि यह गिट्टी किस व्यक्ति का है इसकी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 15, 2025 05:32:06
Jhajjar, Haryana:राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पसरी घने कोहरे की चादर। झज्जर में भी ज्यादा दून्ध होने के चलते काफी परेशानी वाहन चालकों की हुई रफ्तार धीमी राजधानी दिल्ली से सटे झज्जर ,बहादुरगढ़ में भी विजिबिलिटी हुई बेहद कम। वाहन चालकों को वाहन चलाने में हो रही परेशानी। तापमान में भी दर्ज की गिरावट। बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान 7℃ सेल्सियस किया गया दर्ज। 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा। बहादुरगढ़ का एक्यूआई लेवल भी पहुंचा बेहद खतरनाक स्तर पर। बहादुरगढ़ का एक्यूआई पहुंच 418 पर। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की मात्रा सबसे राजधानी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे की चादर पसरी हुई है। राजधानी दिल्ली से सटे झज्जर,बहादुरगढ़ में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है। यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तापमान गिरने और घने कोहरे की वजह से सुबह के समय होने वाले लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सुबह के समय घरों से निकलने वाले कामकाजी लोगों को भी काफी परेशानी का काम करना पड़ा है। लोगों को अपने वाहन चलाने में भी काफी दिक्कत महसूस हो रही है। लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन करके सफर करना पड़ रहा है। हालांकि इस कोहरे से गेहूं की फसल को भारी फायदा होने की उम्मीद है। इस कड़ाके की ठंड के बीच लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर भी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल एक बार फिर से 418 पर पहुंच गया है। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की संख्या बढ़ गई है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 5 किलो मीटर से आने वाले लोगो को 20 से 25 मिंट का सफर करना पड़ रहा है। 30 मिंट वाले रस्ते पर चलने वाले वहान चालको को 1:30 घंटे का सफर करना पड़ रहा है। लोगो ने बताया वहानो कि रफ्तार हुई धीमी वहान चालको को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 05:31:52
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 15, 2025 05:31:10
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के बिठूपुर थाना क्षेत्र से है जहां खिलवतपुर गांव में सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर फरार हो गया. गोली लगने के बाद प्रेमिका संध्या कुमारी घायल हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. प्रेमी अजय ने संध्या पर दो राउंड फायरिंग की थी जिसमें एक गोली दाहिने हाथ में तो एक गोली पेट में लग गई. गोली मारने के बाद प्रेमी अजय फरार हो गया बताया जा रहा है कि अजय संध्या से शादी करना चाह रहा था लेकिन संध्या इनकार कर रही थी जिसको लेकर फोन पर हर वक्त गाली गलौज होता था. प्रेमी अजय संध्या के चचेरे भाई का साला है वह जब भी घर आता था तो दबाव बनाता था और कहता था की शादी नहीं करोगे तो गोली मार देंगे इससे पहले भी संध्या पर प pistol तान दी थी लेकिन उसे वक्त संध्या बाल बाल बच गई थी. लेकिन अजय पहले फोन पर गाली देता है और फिर घर पहुंचता जैसे ही संध्या घर के दरवाजा खुलती है अजय फायरिंग शुरू कर देता इसके बाद संध्या को गोली लग जाती है. परिवार और गांव वाले के द्वारा बिदुपुर थाना पुलिस को सूचना दी जाती है पुलिस घटनास्थल पहुंचकर खोखा बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुड़ जाती है वही संध्या की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर पटना के पीएमसीएच रेफर कर देते हैं. बाईट ----संध्या कुमारी घायल लड़की
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 15, 2025 05:30:43
Jammu, :जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों ने “हंट एंड कैच” नाम दिया है। इस अभियान का सीधा मकसद जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों का पूरी तरह से खात्मा करना है। सुरक्षा एजेंसीयों के मुताबिक, फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कुल 131 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से 122 आतंकी पाकिस्तानी मूल के बताए जा रहे हैं, जबकि 9 आतंकी स्थानीय हैं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), और बॉर्डर पुलिस पोस्ट के जवान घने जंगलों और संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसके साथ ही बॉर्डर पर रह रहे लोगों के घरों के छापेमारी भी की जा रही है। सुरक्षा बल हर उस संभावित रास्ते को खंगाल रहे हैं, जहां से आतंकी साजिश रची जा सकती है—चाहे वह टनल के ज़रिये घुसपैठ, ड्रोन के माध्यम से हथियार गिराने की कोशिश हो या फिर सीधी सीमा पार घुसपैठ की योजना। खुफिया इनपुट्स के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार अपने लॉन्च पैड्स को एक बार फिर सक्रिय कर चुके हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके। हालांकि, सुरक्षा बलों ने साफ कर दिया है कि आतंकियों की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इन्हीं खतरों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज़मीनी स्तर पर ऑपरेशन तलाश को तेज कर दिया है। हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और इलाके में सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है। ग्राउंड ज़ीरो से यह है हमारी एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 15, 2025 05:30:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में प्रशासन का सबसे बड़ा दफ्तर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट खुद अपनी सबसे बुनियादी समस्या से जूझ रहा है। हैरानी की बात ये है कि अब तक 52 जिला कलेक्टर बदल चुके, लेकिन कलेक्ट्रेट की पार्किंग व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। जहां जिले की जनता अपनी समस्याओं के समाधान की आस लेकर पहुंचती है, वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन खड़ा करना ही सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हालात ऐसे हैं कि अफसरों की पार्किंग में आम लोगों के वाहन खड़े कराए जा रहे हैं और उनसे शुल्क वसूला जा रहा है। जयपुर कलेक्ट्रेट…जिले की सबसे बड़ी प्रशासनिक इमारत, जहां आम आदमी न्याय और समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचता है। लेकिन विडंबना यह है? कि वर्षों से यह कलेक्ट्रेट खुद अपनी सबसे बुनियादी समस्या पार्किंग का समाधान नहीं ढूंढ पाया। हालात ऐसे हैं कि यहां पार्किंग व्यवस्था पर न तो कलेक्टरों का जोर चल पाया और न ही सिस्टम का। अब तक जयपुर में 52 जिला कलेक्टर बदल चुके हैं। हर नया कलेक्टर पदभार संभालते ही व्यवस्थाओं में सुधार की बात करता है, लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर की पार्किंग की तस्वीर आज भी जस की तस बनी हुई है। समस्या केवल अव्यवस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब यह कथित वसूली और जिम्मेदारियों के टकराव तक पहुंच चुकी है। कलेक्ट्रेट परिसर में आमजन के लिए सशुल्क पार्किंग अलग है? और अधिकारियों के वाहनों के लिए अलग जगह निर्धारित है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है? कि अधिकारियों की पार्किंग में बाहर से आने वाले लोगों के वाहन खड़े कराए जा रहे हैं और उनसे पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। यह पूरा संचालन जयपुर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिम्मे बताया जा रहा है। सवाल यह है? कि इस वसूली का लेखा-जोखा आखिर जाता कहां है? और इसकी अनुमति किस स्तर पर है? तीन तत्कालीन जिला कलेक्टरों ने पार्किंग की समस्या को गंभीर मानते हुए यूडीएच सचिव को पत्र लिखे। तत्कालीन कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने तो पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थान भी चिन्हित किए और जेडीए सचिव से निरीक्षण कर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रस्तावों में गेट नंबर 2 और 3 के पास दोमंजिला पार्किंग, मुख्य भवन के सामने से रास्ता बनाकर बाहर शिफ्टिंग और कलेक्ट्रेट सर्किल के नीचे भूमिगत पार्किंग का सुझाव तक शामिल था। तर्क साफ था यदि भूमिगत पार्किंग बनती है तो कलेक्ट्रेट ही नहीं, पास के मिनी सचिवालय और जिला न्यायालय को भी राहत मिल सकती है। लेकिन कलेक्टर बदलते गए, जेडीए सचिव भी बदले और फाइलें वहीं की वहीं रह गईं। आज तक न तो चिन्हित स्थलों का निरीक्षण हुआ और न ही किसी ठोस योजना पर अमल। कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे बनी एक मंजिला स्टाफ पार्किंग भी अपनी बदहाली की कहानी खुद बयां करती है। लकड़ी से बनी यह पार्किंग जगह-जगह से टूटी हुई है। नतीजतन दोपहिया वाहन अब चौपहिया पार्किंग में खड़े हो रहे हैं। अधिकारी अपने वाहन कहीं भी खड़े करने को मजबूर हैं। जिला कलेक्टर की साप्ताहिक बैठक, फरियादियों की भीड़ और सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लेकिन पार्किंग की जगह उतनी ही सीमित। कलेक्ट्रेट जो जिले की समस्याओं के समाधान का केंद्र है, खुद एक स्थायी समस्या से जूझ रहा है। बहरहाल, सवाल यह है कि क्या 52 कलेक्टरों के बाद भी यह समस्या सिर्फ संज्ञान तक ही सीमित रहेगी? जयपुर कलेक्ट्रेट की पार्किंग अब सिर्फ अव्यवस्था नहीं, बल्कि सिस्टम की सुस्ती और जिम्मेदारी से बचने की मिसाल बन चुकी है। जहां प्रशासन जनता को नियम और अनुशासन का पाठ पढ़ाता है, वहीं उसी परिसर में पार्किंग व्यवस्था सवालों के घेरे में खड़ी है। शायद अब जरूरत सिर्फ एक और पत्र की नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति और ठोस फैसले की है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 05:21:12
Orai, Uttar Pradesh:जनपद जालौन, 14 दिसम्बर 2025 जिला महिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो बूथ दिवस का शुभारंभ, डीएम ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप* जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित पल्स पोलियो बूथ दिवस का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने नवजात शिशुओं को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए पोलियो की दवा अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो रोग के प्रति 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं, इसलिए दवा पिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि पोलियो टीमों के आने पर पूर्ण सहयोग करते हुए अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से दवा पिलवाएं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय-अंतराल पर पल्स पोलियो,
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 15, 2025 05:19:20
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के रिंगनोद थाना अंतर्गत माननखेड़ा चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख 75 हजार रुपए कीमत का डोडाचूरा जब्त किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है。 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति माननखेड़ा बस स्टैंड के पास बैग में अवैध डोडाचूरा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और संदिग्धों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद दो अलग-अलग बैगों से कुल 50 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया。 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ईश्वरला और नागेश्वर के रूप में हुई है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे डोडाचूरा कहां से लाए थे और इसे कहां ले जा रहे थे। इस पूरे मामले में कार्रवाई की पुष्टि की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top