Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण डेटा जारी: हर साइट पर उतार-चढ़ाव का खुलासा
DCDhruv Chaudhary
Jan 07, 2026 12:25:30
Noida, Uttar Pradesh
DELHI OVER ALL - 289.00 Alipur, Delhi - DPCC 281.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 339.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 304.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 256.00 Bawana, Delhi - DPCC 187.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 252.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 198.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 325.00 DTU, Delhi - CPCB 292.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 331.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 324.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 238.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 294.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 267.00 ITO, Delhi - CPCB 266.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 334.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 326.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 241.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 285.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 220.00 Mundka, Delhi - DPCC 316.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 224.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 285.00 Narela, Delhi - DPCC 290.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 349.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 264.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 326.00 Patparganj, Delhi - DPCC 314.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 304.00 Pusa, Delhi - DPCC 328.00 R K Puram, Delhi - DPCC 326.00 Rohini, Delhi - DPCC 311.00 Shadipur, Delhi - CPCB 192.00 Sirifort, Delhi - CPCB 329.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 311.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 305.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 325.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 314.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 214.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 212.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 226.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 261.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 336.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 291.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 286.00 Ghaziabad Indirapuram, Ghaziabad - UPPCB 233.00 Sanjay Nagar, Ghaziabad - UPPCB 259.00 Vasundhara, Ghaziabad - UPPCB 337.00 Greater Noida Knowledge Park - III, Greater Noida - UPPCB 280.00 Knowledge Park - V, Greater Noida - UPPCB 316.00 Noida Sector - 125, Noida - UPPCB 293.00 Sector - 62, Noida - IMD 252.00 Sector-1, Noida - UPPCB 293.00 Sector-116, Noida - UPPCB 312.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jan 08, 2026 15:07:34
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Jan 08, 2026 15:07:13
Danapur, Bihar:बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पटना एम्स में फिर एक बार लगभग 44 लाख 50 हजार रुपए का गबन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पटना एम्स के चीफ कैशियर अनुराग अमन के द्वारा गबन किया गया है। मामला का खुलासा तब हुआ जब एम्स प्रशासन के द्वारा कैश का मिलान में कैश बुक, भुगतान रजिस्टर, रसीद और बैंक खातों से मिलान में भारी अंतर सामने आया। इसके बाद कैशियर अमन को पटना एम्स प्रशासन ने गबन के आरोप में उसे निलंबित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उनके ऊपर फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पटना एम्स में रखा गया पैसा लगभग 44 लाख 50000 रुपए का अमन के द्वारा गबन किया गया है। एम्स प्रशासन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज के बाद हरकत में आई पुलिस ने पटना एम्स के चीफ कैशियर अमन को गिरफ्तार कर अमन से पूछताछ किया जा रहा है। कैशियर ने एम्स प्रशासन को दूसरे जगह से पैसे मंगवाकर 44 लाख ₹500 वापस कर दिए, लेकिन एम्स प्रशासन ने अमन पर कड़ी कार्रवाई की और उसे निलंबित कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब अमन से पुलिस पूछताछ करेगी और उसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। इस संबंध में एम्स के PR0 ने बताया कि पटना एम्स में कार्यरत चिप कैशियर अमन के द्वारा लाखों रुपए कैश का गबन किया गया था; इस आरोप में अमन को एम से निलंबित कर दी गई है और पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 08, 2026 15:06:26
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के बेकारबांध में दिनदहाड़े घर चोरी, बुजुर्ग दंपत्ति के 40-50 हजार गायब। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेकारबांध निवासी डॉ. ताज के घर को गुरुवार की दोपहर चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। घर में वारदात के समय कोई नहीं था। घर में बुजुर्ग दम्पति ही रहते हैं। भुक्तभोगी डॉ. ताज ने बताया कि घर में रखे लगभग 40 से 50 हजार रुपए गायब हैं। वहीं कुछ जरूरी सामान भी घर से गायब है। डॉ. ताज अपने पत्नी के साथ पुराना बाजार गए हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। डॉ. ताज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से 2002 में रिटायर हुए हैं। डॉ. राज जब पुराना बाजार स्थित अपने क्लिनिक से घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जिसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी। मामला की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है। घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अधिकारी राजीव चौबे ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 08, 2026 15:05:49
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के चासनाला स्थित सेल के हापड़ में हाइवा से दबकर एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जामाडोबा निवासी शंकर वर्मा के रूप में की गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही चासनाला क्षेत्र के विभिन्न यूनियनों के नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। यूनियन नेताओं ने इस हादसे के लिए मैनेजमेंट और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और एक आश्रित को नियोजन देने की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को लगभग एक घंटा बीत चुका है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पाथरडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Jan 08, 2026 15:05:14
Tikamgarh, Madhya Pradesh:पर इन दिनों टीकमगढ़ जिले में अतिक्रमण हटाने की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर एकदम सटीक बैठता है. फर्क सिर्फ इतना है कि बशीर बद्र साहब ने बस्तियां जलाने का जिक्र किया है तो यहाँ प्रशासन ने गरीब का घर तोड़ा है, वह भी ठंड के प्रकोप के बीच. दिगौड़ा तहसील की घटना में गरीब टुंडा कुशवाहा का मकान और खेत अतिक्रमण मानकर आज हटा दिया गया, जबकि पीड़ित का कहना है कि वह पीढ़ियों से जमीन पर काबिज है और खेती कर जीवन यापन कर रहे थे. हमें कल प्रशासन की ओर से नोटिस मिला और आज मकान ढहा दिया गया और खेत उजाड़ दिया गया. मामला सिविल कोर्ट में लंबित है, लेकिन मौके पर तहसीलदार ने अतिक्रमण मान लिया. तहसीलदार दिगौड़ा का कहना है कि वर्षो से गौचर भूमि पर कब्जा था, इसलिए कार्रवाई. सवाल यह है कि अगर वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा था तो अब तक प्रशासन क्यों सोया? मौसम के ठंड में गरीब को घर से बेघर कर खुले आकाश के नीचे खड़ा कर दिया गया. गांव के लोगों का आरोप है कि कब्जा अन्य लोग का भी है फिर सिर्फ एक व्यक्ति पर ही क्यों कार्रवाई।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Jan 08, 2026 15:04:15
Anuppur, Madhya Pradesh:जैतहरी के जैतहरी बीट में बुधवार की शाम शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत हो गई. घटना के बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है और डॉग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियों से पूछताछ की गई. मृत तेंदुए के शव का पीएम कराने के बाद वन अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. जैतहरी गोबरी मार्ग पर वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में शिकार के उद्देश्य लगाए गए तार के करंट से यह घटना घटी. जांच दल में डां राजेश तोमर (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) और जैतहेरी के पशु चिकित्सक सचिन समैया शामिल थे. पीएम के बाद शहडोल सीसीएफ, एमपी सिंह, डीएफओ अनूपपुर, विपिन कुमार पटेल आदि की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 08, 2026 15:04:00
Alwar, Rajasthan:राजगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पूर्व पंचायत समिति प्रधान अवैध शराब के साथ गिरफ्तार अलवर जिले के राजगढ़ में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग की निरोधक टीम तथा आबकारी थाना राजगढ़–लक्ष्मणगढ़ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप स्थित राजगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रघुवर दयाल मीना के निवास पर छापा मारकर अवैध देशी शराब बरामद की। वृत राजगढ़ के आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पूर्व प्रधान रघुवर दयाल मीना के मकान से तीन पेटियों में कुल 144 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई। मौके से ही अभियुक्त रघुवर दयाल मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मई 2024 में भी इसी रिहायशी मकान से अवैध देशी शराब जब्त की गई थी, उस समय पूर्व प्रधान के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आबकारी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 08, 2026 15:03:35
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन शक्तिपीठ हरसिद्धि माता मन्दिर के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने पर दबंगो ने महिला शिकायतकर्ता को पीटा, मारपीट का सीसीटीवी आया सामने, अतिक्रमणकारी दबंगो ने महिला को पीटा, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज, उज्जैन के धार्मिक स्थलों पर फूल प्रसाद की दुकान को लेकर आए दिन विवाद देखने को मिल रहे हैं। यहां ऐसे ही एक मामले में आज फिर थाना महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इस बार विवाद अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने को लेकर हुआ। शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर के सामने भक्ति भंडार की दुकान संचालक महिला ने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। शिकायत पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई और अतिक्रमण हटा दिया गया। जिन लोगों का अतिक्रमण हटाया उन्होंने नाराजगी जताते हुए महिला के साथ मारपीट की। मामले में थाना महाकाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के सामने मन्दिर समिति की दुकान नंबर 23 है। जिसका संचालन राधा प्रजापति द्वारा किया जाता है। क्षेत्र के ही कुछ दबंगों द्वारा राधा प्रजापति की दुकान के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगा ली। ऐसे में जब राधा ने नगर निगम में अवैध अतिक्रमण की शिकायत की तो नगर निगम की टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटा दिया। दबंग शिकायतकर्ता से नाराज हो गए और जब नगर निगम की टीम चली गई तो उन्होंने महिला शिकायतकर्ता से मारपीट शुरू कर दी । घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला का गला दबाया जा रहा है उसके साथ मारपीट की जा रही है। पीड़ित महिला राधा प्रजापति ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की, उस पर हमला किया, सर में व गाल पर मारा। यह लोग आए दिन झगड़ा करते हैं और बार-बार अतिक्रमण कर लेते हैं। वही मामले में थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मारपीट की इस घटना में गुरुवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । जिसमें यशपाल मोंटू और सोनू आरोपी है। महिला का मेडिकल कराया गया है।
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Jan 08, 2026 15:02:52
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 08, 2026 15:02:13
Durg, Chhattisgarh:एंकर-बिलासपुर और राजनांदगांव के जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दुर्ग जिले में भी पुलिस की सतर्कता देखने को मिली जिसमें दुर्ग पुलिस ने जिला न्यायालय में सरप्राइज चेकिंग करते हुए आने जाने वाले लोगों की चेकिंग के साथ-साथ उनसे पूछताछ भी की गई इसके साथ ही न्यायालय परिसर में विशेष बल के जवान भी देखने को मिले जो की मुस्तैदी स्व तैनात भी थे इतना ही नहीं पूरे न्यायालय परिसर में सघन जांच और चेकिंग की गई पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय भवन रिकॉर्ड रूम में भी चेकिंग अभियान चलाया वही क्राइम डीएसपी अलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि न्यायालय परिसर में हजारों लोगों का आना-जाना होता है इसलिए यह चेकिंग समय-समय पर की जाती है वहीं दुर्ग जिला न्यायालय को मिली धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की धमकी दुर्ग जिला न्यायालय को नहीं मिली है.बाइट-अलेक्जेंडर कीरो क्राइम डीएसपी दुर्ग
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 08, 2026 15:01:41
Alwar, Rajasthan:अलवर आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़, 64 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त अलवर आबकारी पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। आबकारी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 64 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। आबकारी थाने के पीओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी अधिकारी निरोधक दल दिगम्बर सिंह डागुर के नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल ने यह कार्रवाई की। रेलवे पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही शराब को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पार्थ निवासी अहमदाबाद के रूप में हुई है। आरोपी हरियाणा में बिक्री के लिए अनुमोदित अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से गुजरात में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 64 विविध ब्रांड की शराब की बोतलें जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। बाइट:सतीश कुमार पीओ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top