Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली-एनसीआर शहरों में वायु गुणवत्ता में बड़ा अंतर, PM मान 196–425
ATAnuj Tomar
Nov 09, 2025 13:31:02
Noida, Uttar Pradesh
DELHI OVERALL - 296.00 Delhi Alipur, Delhi - DPCC 360.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 380.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 381.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 345.00 Bawana, Delhi - DPCC 410.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 388.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 388.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 388.00 DTU, Delhi - CPCB 291.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 376.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 364.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 321.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 247.00 ITO, Delhi - CPCB 390.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 401.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 320.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 275.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 344.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 352.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 354.00 Mundka, Delhi - DPCC 400.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 196.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 337.00 Narela, Delhi - DPCC 370.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 400.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 362.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 370.00 Patparganj, Delhi - DPCC 383.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 425.00 Pusa, Delhi - DPCC 374.00 Pusa, Delhi - IMD 349.00 R K Puram, Delhi - DPCC 389.00 Rohini, Delhi - DPCC 398.00 Shadipur, Delhi - CPCB 332.00 Sirifort, Delhi - CPCB 376.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 383.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 339.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 396.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 400.00 Noida Sector - 125, Noida - UPPCB 344.00 Sector - 62, Noida - IMD 355.00 Sector-1, Noida - UPPCB 342.00 Sector-116, Noida - UPPCB 347.00 Ghaziabad Indirapuram, Ghaziabad - UPPCB 277.00 Loni, Ghaziabad - UPPCB 348.00 Sanjay Nagar, Ghaziabad - UPPCB 299.00 Vasundhara, Ghaziabad - UPPCB 389.00 Greater Noida Knowledge Park - III, Greater Noida - UPPCB 332.00 Knowledge Park - V, Greater Noida - UPPCB 323.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 274.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 269.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 185.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 221.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 230.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 246.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 165.00
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Nov 09, 2025 16:32:39
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :शाहबाद के गांव शरीफगढ़ में पारिवारिक विवाद में जमकर चले लाठी डन्डे, गंडासिया, वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी हुई कैद, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के शुरू कुरुक्षेत्र:- शाहबाद के गांव शरीफगढ़ में पारिवारिक विवाद में जमकर लाठी डंडे और गंडासिया चली है। और इस मारपिटाई में कई लोग भी घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सारी मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। शाहबाद थाना प्रभारी सुनील वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव शरीफगढ़ में आपसी पारिवारिक विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। और इसमें कई लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 16:32:24
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 09, 2025 16:31:52
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- आईपीएल स्टार को मिली धमकियां, एफआईआर, ब्लैकमेल से परेशान बाराबंकी का लाल आईपीएल सीज़न 2024-25 में अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस से सुर्खियाँ बटोरने वाले जिले के होनहार क्रिकेटर विप्रज निगम ब्लैकमेलिंग और इंटरनेशनल कॉल से आ रही धमकियों के चलते परेशान हैं। क्रिकेट की दुनिया में तेजी से उभरता यह सितारा अब एक नए विवाद में फँस गया है। क्रिकेटर ने शहर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है । मूल रूप से हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भटखेड़ा वार्ड निवासी और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विप्रज निगम ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर एक युवती पर ब्लैकमेल और बदनाम करने का आरोप लगाया है। खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि युवती द्वारा फोन पर अनुचित डिमांड की जा रही थी, और डिमांड पूरी न होने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। विप्रज के अनुसार युवती का नंबर ब्लॉक करने के बाद उन्हें लगातार इंटरनेशनल कॉल्स के ज़रिए धमकियाँ मिल रही हैं और उन्हें और उनके परिवार को सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की चेतावनी दी जा रही है। खिलाड़ी ने कहा कि ये सब उनके करियर को नुकसान पहुँचाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश है। रविवार की दोपहर क्रिकेटर विप्रज नगर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और कॉल डिटेल्स तथा डिजिटल साक्ष्यों की जांच कराई जा रही है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 09, 2025 16:31:41
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 09, 2025 16:31:15
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या। इन्नमा ने सनातन धर्म को अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से अभिषेक संग शादी रचाई। जनौरा स्थित राम जानकी मंदिर में दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे का हाथ थामा। अभिषेक ने बताया यह शादी दोनों की स्वेच्छा से बिना दबाव के हो रही है, महक ने भी कहा कि वह भी स्वेच्छा से एक दूसरे को अपना रही हैं। महंत संत दास उर्फ राजेश सिंह मानव ने बताया लड़के का नाम अभिषेक है और लड़की पहले इन्नमा थी अब महक हो गई। दोनों ने स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाया। अभिषेक हमारे पास समय-समय पर आता रहता था और वहाँ इस संबंध की चर्चा भी होती थी। सनातन धर्म को साक्षी मानते हुए आज दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी बनाया है और हम उनके साक्षी बने। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दोनों बालिग हैं और कानूनन अधिकार से जीवन साथी चुनने का अधिकार उन्हें है।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 09, 2025 16:31:03
Sitapur, Uttar Pradesh:सीतापुर:: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर शाम तंबौर मार्ग पर ग्राम रंगवा के निकट जनता इंटर कॉलेज के समक्ष तंबौर की तरफ से आ रही एक कार में अचानक लगी आग, धू धू कर जली कार। कार में आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू। कार में सवार स्वतंत्र कुमार 30 वर्ष निवासी ग्राम कोरैया विशुन बावरी थाना हरगांव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने गांव जा रहे थे तभी कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई , आग को देखते ही वह परिवार सहित कार से बाहर आ गए और देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी, मौके पर जमा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची अग्नि शमन की टीम ने कार की आग को बुझाया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई थी। आग लगने की सूचना और मौके पर पहुंचे उसके परिजन अपने निजी वाहन से उन्हें अपने गांव वापस लेकर चले गए।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 16:30:23
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी उत्सव 2025 की दूसरे दिन भी रही धूम, नवलसागर पार्क की खूबसूरत सजावट, झील का मनमोहक दृश्य और सुरों की महफिल ने बूंदी की रात को यादगार बना दिया। बूंदी उत्सव 2025 के दूसरे दिन भी उमंग और उत्साह का रंग देखने को मिला। नवलसागर पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक सलमान अली ने अपनी दमदार और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। सलमान अली ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत "मां तुझे सलाम" और "वंदे मातरम" की ऐसी शानदार प्रस्तुति दी कि पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। दर्शकों की बड़ी संख्या ने खड़े होकर तालियों और जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। उनकी आवाज़ और सुरों की जादूगरी ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विदेशी पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 16:28:58
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 16:24:48
Madhubani, Bihar:READY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संयुक्त प्रेस वार्ता किया। जिलाधिकारी ने बताया मधुबनी में 10 विधानसभा सीटों के लिए 3882 मतदान केन्द्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भय रहित मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3123747 है जिसमें पुरुष-1655417, महिला-1468190 ट्रांसजेंडर-140 है। वर्तमान में जिलान्तर्गत कुल 3882 मतदान केन्द्र हैं, जिसे 2026 भवनों में स्थापित किए गए हैं। विधानसभावार मतदान केन्द्र सबसे अधिक मतदान केन्द्र (422) 36-मधुबनी विधाान सभा क्षेत्र में एवं सबसे कम मतदान केन्द्र (355) 31-हरलाखी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top