Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के इलाकों में प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड, डेटा जारी
HBHemang Barua
Dec 12, 2025 13:33:53
Noida, Uttar Pradesh
Delhi over all - 349.00Alipur, Delhi - DPCC 378.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 415.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 410.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 288.00 Bawana, Delhi - DPCC 403.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 393.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 356.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 388.00 DTU, Delhi - CPCB 396.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 358.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 356.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 274.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 303.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 302.00 ITO, Delhi - CPCB 372.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 436.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 351.00 Lodhi Road, Delhi - IITM Insufficient data available in last 24 hours. Lodhi Road, Delhi - IMD 309.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 313.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 278.00 Mundka, Delhi - DPCC 389.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 332.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 252.00 Narela, Delhi - DPCC 396.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 393.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 355.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 367.00 Patparganj, Delhi - DPCC 370.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 390.00 Pusa, Delhi - DPCC 338.00 Pusa, Delhi - IMD 332.00 R K Puram, Delhi - DPCC 372.00 Rohini, Delhi - DPCC 417.00 Shadipur, Delhi - CPCB 338.00 Sirifort, Delhi - CPCB 350.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 383.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 291.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 414.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 423.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 12, 2025 15:05:14
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 12, 2025 15:04:22
Jaipur, Rajasthan:जयपुर भाजपा सरकार ने राजधानी वाशियो को विकास के रास्ते सैकड़ो करोड़ की सौगात दी है शहर के विकास की कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए राजधानी जयपुर में एलिवेटेड रोड सीवरेज लाइन बीसलपुर पाइपलाइन के साथ-साथ सड़कों का नवीनीकरण फ्लाईओवर निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया है...शहर में तेज़ी से बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) ने बीते दो वर्षों में बड़े पैमाने पर ढांचागत विकास कार्य शुरू किए हैं। न्यू सांगानेर रोड, मध्यम मार्ग, शिप्रापथ, ईस्कॉन रोड, पृथ्वीराज नगर-दक्षिण सहित कई क्षेत्रों में सड़क, फ्लाईओवर, सीवरेज और ड्रेनेज संबंधी लगभग 850 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। मुख्य परियोजनाओं में रिद्धि–सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड, सालिग्रामपुरा और इंदूणी फाटक पर आरओबी निर्माण, भास्कर पुलिया का चौड़ाईकरण, लाखना–बालावाल एवं टोंक–फागी रोड का निर्माण शामिल है। सांगा सेतु से मालपुरा रोड तक एलिवेटेड, ओटीएस फ्लाईओवर सहित कई कार्य शीघ्र शुरू किए जा रहे हैं। सड़क विकास के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों में नई सेक्टर सड़कों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन से दांतली ROB, गोनेर रोड, प्रहलादपुरा औद्योगिक क्षेत्र से रिंग रोड, शिवदासपुरा–बाड़ाबदनपुरा और महल रोड–पार्थ नगर मार्ग पर 100 करोड़ रुपये के कार्य जारी हैं। शहर की आंतरिक सड़कों—मोतीडूंगरी रोड, नाहरगढ़ रोड, सिरसी रोड, न्यू सांगानेर रोड, शिप्रापथ, ईस्कॉन रोड व पृथ्वीराज नगर की प्रमुख सड़कों—के नवीनीकरण पर भी 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण भाजपा सरकार के निर्देश पर जल भराव को नियंत्रित करने के लिए सीकर रोड पर 30 करोड़ रुपये की ड्रेनेज लाइन बन चुकी है, जबकि सिरसी, झोटवाड़ा, भांकरोटा, हरमाड़ा व अन्य क्षेत्रों में 150 करोड़ रुपये के कार्य जारी हैं। पृथ्वीराज नगर और कालवाड़ रोड में भविष्य के जलभराव समाधान हेतु 400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। पहली बार शहर में सीवरेज नेटवर्क का बड़ा विस्तार भी शुरू किया गया है। पृथ्वीराज नगर उत्तर–दक्षिण की 150 कॉलोनियों के दो लाख लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। अगले तीन वर्षों में सांगानेर, बंबाला और पृथ्वीराज नगर की 250 कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे चार लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे में पिछले 2 साल में भाजपा सरकार ने राजधानी वासियों को सुख सुविधा व विकास की सौगात देने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी सीवरेज लाइन बीसलपुर पाइपलाइन सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ फ्लावर एलिवेटेड निर्माण कर भी राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया है PTc दिनेश तिवाड़ी
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 12, 2025 15:03:39
Mumbai, Maharashtra:गोरेगांव में आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ गया है, जहां हाल की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में व्यापक दहशत पैदा कर दी है। गोरेगांव वेस्ट के सिद्धार्थ नगर, पवनबाग सोसायटी, मोतीलाल नगर और आदर्श स्कूल के कैंपस तथा आसपास के इलाकों में ये कुत्ते बिना किसी उकसावे के राहगीरों, महिलाओं, छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर हमला कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कम से कम 8 से 16 लोगों को इन कुत्तों ने काट लिया, जिसमें दो कुत्तों द्वारा स्कूल के वॉचमैन पर किया गया घातक हमला CCTV फुटेज में कैद हो गया। इन हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें कुत्तों के दहाड़ते हुए लोगों को दौड़ाने और काटने की घटनाएं दिखाई दे रही हैं। स्थानीय लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं और बीएमसी तथा प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने, टीकाकरण और नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। ये घटनाएं 12 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से तेजी से फैलीं, जिससे मुद्दा जनता के बीच गर्म हो गया है। निवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या अनियंत्रित हो चुकी है, जिससे रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Dec 12, 2025 15:03:12
Mumbai, Maharashtra:मानखुर्द–शिवाजी नगर में प्रदूषण ने लोगों की औसत उम्र घटाकर 39 वर्ष कर दी है, और इसके बावजूद सरकार इस इलाके के डंपिंग ग्राउंड में एक के बाद एक Waste-to-Energy प्लांट लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ मुलुंड के डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स बनाया जा रहा है। यह सौतेला सलूक सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि गोवंडी में ग़रीब और अल्पसंख्यक रहते हैं。 इतना ही नहीं, यहाँ अब धारावी के लोगों के लिए भी वसाहत बनाने की योजना है, जिसका आज सदन में मैंने कड़ा विरोध किया। जब तक मानखुर्द–शिवाजी नगर को कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी बुनियादी सुविधाएँ नहीं दी जातीं — तब तक इस योजना को लागू नहीं होना चाहिए。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 12, 2025 15:02:41
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न कोषाध्यक्ष पद पर गौरव खत्री ने सबसे बड़ी बढ़त के साथ रचा इतिहास बाड़मेर बार एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। अधिवक्ता संघ के एडवोकेट चंद्रवीर चारण ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अधिवक्ताओं ने बड़े उत्साह से मतदान किया और सभी पदों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। अध्यक्ष पद पर एडवोकेट विष्णु चौधरी ने 39 मतों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष के चुनाव में एड. अमित बोहरा ने 40 मतों से अपनी विजय सुनिश्चित की। दूसरी ओर सचिव पद पर एड. स्वरूप सिंह भदरु ने 77 मतों के अंतर से जीत हासिल कर महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया。 लेकिन पूरे चुनाव का सबसे बड़ा आकर्षण रहा कोषाध्यक्ष पद, जहाँ एडवोकेट गौरव खत्री ने एकतरफा बढ़त के साथ 120 वोटों से शानदार जीत हासिल की। यह अंतर न सिर्फ उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि अधिवक्ताओं के बीच उनके भरोसे और स्वीकार्यता की एक मजबूत मुहर भी है। भारी मतों से मिली यह जीत बार एसोसिएशन के इतिहास में उल्लेखनीय मानी जा रही है। विजेताओं का साथी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मतदान के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नव–निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियाँ निभाने का संकल्प लिया。 चुनाव अधिकारी की भूमिका एड. नृसिंह सोलंकी, एड. सवाई महेश्वरी और एड. जसवंत बोहरा ने सुचारू रूप से निभाई。 बाइट : विष्णु चौधरी , अध्यक्ष बाइट: अमित बोहरा , उपाध्यक्ष बाइट : स्वरूप सिंह , सचिव
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Dec 12, 2025 15:01:13
Jaipur, Rajasthan:गाजर के हलवे के बाद अब समोसे की बारी. गाजर का हलवा खाकर बीमार हुए पुलिसकर्मी. गाजर का हलवा खरीदा गया था गाँधी नगर मोड़ स्पेशल शंकर मिष्ठान से. वहीं समोसे खरीदे गए थे टोंक रोड स्थित सोढानी स्वीट शॉप से. फूड सेफ्टी टीम पहुंची सैंपल लेने. जयपुर. गाजर का हलवा पुलिस को भारी..राजस्थान पुलिस मुख्यालय लाल कोठी का मामला कल गाजर का हलवा मंगवाया गया था जिसे खाने के बाद 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए... CMHO की टीम आज शंकर मिष्ठान भण्डार दुकान पर पहुंची गाजर का हलवा इसी दुकान से मंगाया गया इसके बाद खाद्य विभाग की टीम सोडानी पहुंची..समोसे के भी सैंपल लिए गए.. CMHO की टीम ने बताया कि जानकारी के मुताबिक वही लोग बीमार पड़े है जिन्होंने गाजर का हलवा खाया है केवल समोसे खाने वाले व्यक्ति की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन समोसे के सैंपल भी ले लिए गए हैं....
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 12, 2025 15:00:56
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शहर के पाल रोड पर नहर चौराहे पर सरकारी जमीन पर लगातार लोगों द्वारा कब्जे करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर कुछ प्रभावशाली तो कुछ गरीब तबके के लोग झुग्गी झोपड़िया बनाकर वहां रह रहे थे। निगम की ओर से बार चेतावनी और नोटिस के बावजूद वे नहीं हटे, तो नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की। नगर निगम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचा। अतिक्रमण प्रभारी प्रिंयका विश्नोई ने बताया कि नगर निगम की लगभग सात आठ बीघा बेशकीमती भूमि है जिस पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। कानून नोटिस भी दिया गया लेकिन उसके बावजूद नहीं हटे। नगरपालिका ने कार्रवाई शुरू करने के क्रम में वहां आगजनी के प्रयास भी हुए, लेकिन दमकल ने आग बुझा दी। फिर वहां से हटाने की कार्रवाई की गई। शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमण है, पर जहां संभव हो सके नगर निगम अपनी भूमि खाली करवाने का प्रयास कर रहा है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 12, 2025 15:00:35
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से बड़ी खबर: भिलाई के कल्याण कॉलेज में NSUI के प्रदर्शन के बाद NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है; शेष आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. कल्याण कॉलेज पहुंच कर NSUI ने उत्पात मचाया, प्राचार्य डॉ विनय शर्मा के साथ धक्का-मुक्की कर जूते की माला पहनाने की कोशिश भी की गई. NSUI कार्यकर्ताओं ने शासकीय दस्तावेजों पर स्याही डालकर अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया. इसी को देखते हुए कल्याण कॉलेज प्रबंधन ने शासकीय कार्य में बाधा और स्याही फैंके जाने के मामले में NSUI के आकाश कनौजिया समेत 06 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दुर्ग पुलिस ने विवेचना कर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 02 आरोपी हरदीप पात्रे और दीपक पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाकी 05 आरोपी फरार हैं; पुलिस का दावा है कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 12, 2025 15:00:15
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 14:49:01
Shahabad, Uttar Pradesh:पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हुए मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है। पिहानी थाना की मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक दीक्षा यादव के अनुसार वह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में थीं।मुखबिर से उन्हें सूचना मिली बस स्टैंड से करांवा तिराहे वाले रास्ते पर एक युवक आती जाती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा है।उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर युवक को अश्लील फब्तियां कसते हुए गिरफ्तार कर थाने ले गई। थाने पर पूछताछ में युवक ने अपना नाम साजन कश्यप पुत्र अशोक कश्यप निवासी बड़ा चौराहा कोटकलां बताया।पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 12, 2025 14:48:23
Delhi, Delhi:दिल्ली के सुभाष नगर में आधा दर्जन कारों पर गिरा विशाल पेड़ और खंबा रास्ता हुआ अवरुद्ध कार क्षतिग्रस्त पश्चिमी जिला के सुभाष नगर इलाके में आज अचानक से एक भारी भरकम पेड़ और खंबा कारों पर जा गिरा जिससे आधा दर्जन कार क्षतिग्रस्त हो गई।इसके बाद इसकी सूचना बिजली विभाग और एजेंसियों में दी गई और सुभाष नगर इलाके में पेड़ गिरने से और खंबा गिरने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन कारबुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी क्योंकि भारी पेड़ कारों पर जा गिरा था और उसके बाद बिजली का खंबा भी कारों पर जा गिरा इसके बाद रास्ता अवरुद्ध हो गया और इलाके की बिजली को भी काट दिया गया ताकि कोई करंट लगने की अप्रिय घटना ना घटे।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 12, 2025 14:48:09
Bhiwani, Haryana:भिवानी -अब लोहे का भारी-भरकम नहीं, बल्कि आधे वजन का फाईबर का पारदर्शी सिलेंडर हो सकेगा उपलब्ध -गैस सिलेंडर को लाने-ले जाने व अन्य हैंडलिंग कार्य अब हुए आसान, -30 की बजाए 15 किलो का होगा भरा हुआ सिलेंडर -अब गैस सिलेंडर को इधर-उधर रखने में नहीं लेनी पड़ेगी शारीरिक मजबूत लोगों की मदद -अब रसोई में फर्श पर नहीं जंग, नहीं टूटेगी सिलेंडर रखने से फर्श की टुकडिय़ां लगेगा लोहे का भारी सिलेंडर, -भारत पैट्रोलियम ने आमजन के लिए पेश किया smart और सुरक्षित कंपोजिट सिलेंडर -आधुनिक तकनीक से बना कंपोजिट सिलेंडर है जंग-रोधी और आकर्षक : एजेंसी संचालक -पुराने लोहे के भरा हुआ सिलेंडर का खाली वजन होता था 29 से 30 किलो, नया भरा सिलेंडर लगभग आधे वजन का : एजेंसी संचालक -पुराने सिलेंडर को सरेंडर करके और सिक्योरिटी राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है नया कंपोजिट सिलेंडर : एजेंसी संचालक -उपभोक्ताओं ने कहा : गैस सिलेंडर की हैंडलिंग हुई आसान, महिलाएं, बच्चें व बुजुर्ग भी अब उठाकर रख सकेंगे फाईबर का सिलेंडर -मात्र 300 रूपये में लोहे के सिलेंडर को प्लास्टिक सिलेंडर में बदलवा सकेंगे, एक बार लगेगा पैसा भिवानी अब घर की रसोई में प्रयोग करने के लिए भारी-भरकम गैस सिलेंडर को उठाकर ले जाने व लाने की परेशानी खत्म होने जा रही है, क्योंकि अब फाईबर का हल्का सिलेंडर उपलब्ध होना शुरू हो गया है। जहां पहले भरा हुआ लोहे का सिलेंडर लगभग 30 किलोग्राम का होता था, अब 14 किलो की बजाए 10 किलो गैस के साथ लगभग 15 किलो का भरा हुआ सिलेंडर बाजार में आ गया है, जिससे सिलेंडर को कही भी लाना व ले-जाना ना केवल आसान हो गया है, बल्कि सिलेंडर का वजन कम होने व फाईबर का होने के चलते फर्श टूटने व फर्श पर निशान बनने जैसी समस्याएं भी समाप्त होने जा रही है। इस सिलेंडर को अब बच्चें व बुजुर्ग भी उठा सकेंगे।इस प्रकार से रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी राहत भरी खबर है। भारी-भरकम और जंग लगने वाले लोहे के सिलेंडरों के दिन अब लदने वाले हैं। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भारत गैस ने अपने ग्राहकों के लिए आधुनिक तकनीक से बने कंपोजिट सिलेंडर का विकल्प पेश किया है। आम भाषा में लोग इसे प्लास्टिक का सिलेंडर कह रहे हैं, लेकिन वास्तव में यह उच्च गुणवत्ता वाले फाइबर और पॉलीमर से बना एक बेहद सुरक्षित और स्मार्ट सिलेंडर है। इसी कड़ी में भिवानी में गैस एजेंसियों पर सिलेंडर स्वैपिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत सिलेंडर स्वैपिंग योजना के तहत पुराने लोहे का सिलेंडर लेकर नया फाईबर का सिलेंडर उपभोक्ताओं को दिया गया। भिवानी के गैस एजेंसी संचालक हंसराज ने बताया कि यह नया सिलेंडर ना सिर्फ वजन में हल्का है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी पुराने सिलेंडरों से कई गुना बेहतर है। उन्होंने बताया कि यह सिलेंडर तीन-परत सुरक्षा तकनीक से बना है। अंदर की परत हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन से बनी होती है, बीच में फाइबरग्लास की कोटिंग होती है और बाहरी परत भी मजबूत प्लास्टिक की होती है। जिसकी विशेषताओं में वजन में हल्का, गैस लेवल देखने की सुविधा, विस्फोट का खतरा नहीं, जंग रोधी व आकर्षक है। हंसराज ने बताया कि पुराने लोहे के सिलेंडर का खाली वजन ही लगभग 15-16 किलो होता था, जिससे उसे उठाना मुश्किल होता था। वहीं, यह नया कंपोजिट सिलेंडर लोहे के मुकाबले लगभग आधे वजन का है। इसका वजन कम होने के कारण इसे रसोई में इधर-उधर ले जाना या बदलना घर की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद आसान हो गया है तथा इससे फर्श खराब होने की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि अक्सर उपभोक्ताओं की शिकायत रहती थी कि सिलेंडर कब खत्म होगा, इसका पता नहीं चलता। इस नए सिलेंडर का एक हिस्सा पारदर्शी है। इससे रोशनी में देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है। इससे अचानक गैस खत्म होने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। वही सुरक्षा के नजरिए से यह सबसे बड़ा बदलाव इस नए सिलेंडर में है। लोहे के सिलेंडरों में आग लगने पर उनके फटने का खतरा बना रहता था। लेकिन फाइबर ग्लास और पॉलीमर से बने होने के कारण ये कंपोजिट सिलेंडर आग लगने की स्थिति में फटते नहीं हैं, बल्कि धीरे-धीरे पिघल जाते हैं। यह घर की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है। इसके अलावा लोहे के सिलेंडरों में अक्सर जंग लग जाता था जिससे फर्श पर निशान पड़ जाते थे। यह नया सिलेंडर जंग-रोधीहै और इसका डिजाइन बेहद आधुनिक और सुंदर है, जो मॉडर्न किचन की शोभा बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि यह सिलेंडर 10 किलो के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि यह सिलेंडर तकनीक में उन्नत है, इसलिए इसकी सिक्योरिटी राशि सामान्य सिलेंडर से थोड़ी अधिक हो सकती है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के लिए ग्राहकों को लगभग 2500 रूपये की सिक्योरिटी राशि जमा करनी पड़ेगी। जिन ग्राहकों के पास पहले से लोहे वाला सिलेंडर है, वे अपनी गैस एजेंसी पर जाकर अपने पुराने सिलेंडर को सरेंडर कर सकते हैं और 300 रूपये की सिक्योरिटी राशि का भुगतान करके यह नया कंपोजिट सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। वही इस बारे में उपभोक्ता महाबीर जांगड़ा, प्रदीप रंगा, अंजू व पूनम ने बताया कि यह प्लास्टिक का नया सिलेंडर उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। इससे एक तरफ जहां सिलेंडर को इधर-उधर करने में परेशानी नहीं होगी तो वही दूसरी तरफ सिलेंडर में यह भी देखा जा सकेगा कि गैस कितनी बची हुई है, जिससे वे समय रहते अपना सिलेंडर बुक करवा पाएंगे तथा परेशानियों से बच पाएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top