Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में AQI 458: स्वास्थ्य खतरें बढ़े, दीर्घकालीन समाधान की मांग तेज
HBHemang Barua
Nov 28, 2025 09:39:08
Noida, Uttar Pradesh
A feed and a post. Delhi Air Quality Index (AQI) Today The Air Quality Index (AQI) in Delhi is 458, which means the air quality is Hazardous right now. The main pollutant today is PM10: 339.92, PM25: 378.56, NO2: 97.67, SO2: 22.23, O3: 9.95, CO: 120.53. Let’s understand please. 1.India’s air pollution crisis recurs annually because governments lean on quick, temporary fixes like smog towers and odd–even rules instead of addressing root causes. 2.Fragmented governance — with multiple agencies sharing responsibility but none holding full authority — prevents coordinated, long-term action. 3.Major emission sources such as vehicles, industry, construction dust, and crop burning remain poorly regulated due to weak enforcement and limited resources. 4.Short-term political incentives overshadow structural reforms, as durable solutions require time, money, and political risk that leaders often avoid. 5.Real progress needs systemic change: a unified authority for air-quality management, stronger monitoring, long-term investments in clean energy and transport, and improved inter-state coordination.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
Nov 28, 2025 09:49:09
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को गुरुवार को तेलसी स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) कैंप का विशेष भ्रमण कराया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक एवं प्रेरणादायक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की सुरक्षा व्यवस्था, जवानों की कार्यशैली और उनके त्याग-समर्पण के बारे में नज़दीक से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने बच्चों को सेना एवं बीएसएफ की संरचना, उनके कर्तव्यों और देशहित में निभाई जाने वाली विभिन्न जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किस तरह बीएसएफ जवान देश की सीमाओं पर अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं और किसी भी संभावित खतरे से देश की रक्षा करते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा में भी बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका को विद्यार्थियों ने समझा। वी. ओ. 01 छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में, जहाँ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की चुनौती अधिक रहती है, वहाँ बीएसएफ का दायित्व और भी संवेदनशील होता है। अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनाती के दौरान जवान न सिर्फ सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि स्थानीय जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए कई सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेते हैं। बीएसएफ द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसम्पर्क से जुड़े कार्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं, जिससे ग्रामीणों का मनोबल बढ़ता है और सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा मज़बूत होता है। भ्रमण के दौरान जवानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियारों और उपकरणों की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक हथियारों को करीब से देखा और उनके उपयोग, कार्यप्रणाली तथा सुरक्षा तंत्र में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों के लिए यह अनुभव अत्यंत रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहा। वी. ओ. 02 विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर बच्चों को न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि अपने देश के सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना भी विकसित करते हैं। प्राचार्य ने बीएसएफ अधिकारियों और जवानों का सहयोग के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। वहीं, भ्रमण में शामिल छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस यात्रा ने उन्हें बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के बारे में वास्तविक और प्रेरणादायक जानकारी दी। बच्चों ने कहा कि वे पहली बार इतने करीब से हथियारों और सुरक्षा उपकरणों को देख पाए और समझ पाए कि जवान किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं। कई विद्यार्थियों ने भविष्य में सेना या सुरक्षा बल में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा भी व्यक्त की। बीएसएफ कैंप के कमांडेंट नवल सिंह ने बताया कि बच्चों को इस तरह की जानकारी देना उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वे जिम्मेदारी, देशप्रेम और अनुशासन जैसे मूल्यों को आत्मसात करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना ही असली राष्ट्रनिर्माण की दिशा में पहला कदम है। इस तरह यह बीएसएफ कैंप भ्रमण बच्चों के लिए न केवल एक शैक्षणिक यात्रा रही, बल्कि एक ऐसा अनुभव भी बना जिसने उनके मन में राष्ट्र सेवा और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की नई भावना जगाई। बाइट 01 प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बाइट 02 छात्र बाइट 03 छात्रा बाइट 04 नवल सिंग, कमाडेंट बीएसफ
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 28, 2025 09:47:55
Kushinagar, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के फाजिलनगर नगर पंचायत का नाम बदलकर पावनगर करने की घोषणा की है. यूपी कैबिनेट की अगली बैठक में अब इसे अमलीजामा पहनाया जा सकेगा. शहरों और कस्बों के नाम बदलने के क्रम में फाजिलनगर कुशीनगर का ऐसा पहला नगर है जिसका नाम पावानगर किया गया है. जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण इसी पावानगर में हुआ था जहां आज भी उनके नाम पर एक मंदिर और उनका अंतिम संस्कार स्थल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार किया है जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई है लोग ने इसके लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में आयोजित पार्श्वनाथ जी के मंदिर और मूर्ति के उद्घाटन के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कुशीनगर के फाजिलनगर नगर पंचायत का नाम बदलकर पावानगर करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद स्थानीय लोग जो वर्षों से फाजिलनगर को पावानगर करने की मांग कर रहे थे उनमें खुशी छा गई है लोग इसे मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय करार दे रहे है. स्थानीय लोगो का मानना है कि जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी के नाम पर इस नगर का नाम होने से नगर का चतुर्दिक विकास होगा. साथ ही इतिहास में इस कस्बे के साथ जो पूर्व में छेड़छाड़ हुई थी और मुगल आक्रांताओं के नाम पर इस ऐतिहासिक नगर का नाम बदलकर फाजिलनगर किया गया था वो भी दुरुस्त होगा. फाजिलनगर के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग नाम बदलने को लेकर खुश नजर नहीं आ रहे हैं, वह इसे विकास नहीं मानते, पहले सरकार विकास पर ध्यान दे नाम बदलने से कुछ नहीं होगा.
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 28, 2025 09:47:08
Uttarkashi, Uttarakhand:जनपद में भालू का आतंक. वन विभाग सेंसेटिव जॉन भालू को भगाने के लिए सेंसर लगाएगा. उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में भालू का आतंक जारी है. प्रमुख वन सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए. अब भटवाड़ी ब्लॉक के भालू प्रभावित सेंसेटिव जॉन में 22 सेंसर मशीन लगाई जाएगी. सेंसर मशीन की आवाज से भालू को भगाया जाएगा. पहले जंगली जानवर के हमले से मृत्यु पर ₹6 लाख की धनराशि मिलती थी, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बढ़ाकर अब 10 लाख किया गया. इस वर्ष भालू के हमले की घटनाएं जनपद में बढ़ी हैं, खासकर भटवाड़ी ब्लॉक में 9 घटनाएं हुईं. वन विभाग अलर्ट मोड पर है और भालू से सुरक्षा के लिए भालू प्रभावित क्षेत्रों में सेंसर आदि इक्विपमेंट लगाए जाएंगे. आम लोगों से अपील: सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और जंगल/खेतों में जाते समय झुंड बनाकर जाएं, अकेले न जाएं. ग्रामीणों का कहना है कि भालू और गुलदार के आतंक से लोग अब घरों से बाहर निकलना मुश्किल पाते हैं; प्रतिदिन ज्ञापन वन विभाग कार्यालय में दे रहे हैं. वन विभाग सुरक्षा मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 28, 2025 09:46:49
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर फतेहपुर में लेखपाल की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ा, अमरोहा के हसनपुर में हुआ लेखपालों का एक दिवसीय प्रदर्शन अमरोहा जनपद में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने फतेहपुर के नवनियुक्त लेखपाल सुधीर कुमार की हृदय विदारक मृत्यु के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। फतेहपुर जिले में कथित रूप से अधिकारियों के दबाव में आए सुधीर कुमार की मौत ने प्रदेश भर के राजस्व कर्मियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। अमरोहा जनपद के हसनपुर में जुटे लेखपालों का कहना है कि लगातार बढ़ते दबाव, मनमानी कार्यशैली और गैर-जरूरी प्रेशर ने एक युवा अधिकारी की जान ले ली, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों पर ही तय की जानी चाहिए। लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सरकार से पारदर्शी जांच, जिम्मेदारों की पहचान और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग दोहराई गई।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 28, 2025 09:46:28
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में बाघ के पिंजरे में कैद हो गया इंसान, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, खबर बहराइच से है, जहां एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, मामला फखरपुर इलाके का है, जहां इलाके में मचड़ा रहे नरभक्षी बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाया गया था, उस पिंजरे में बाघ तो कैद नहीं हुआ बल्कि बाघ की जगह एक ग्रामीण कैद हो गया और पिंजरे में काफी देर तक बंद रहा, आस-पास के लोगों ने जब पिंजर में कैद ग्रामीण से अंदर जाने का कारण पूछा तो बताया कि चेक करने आया था, तभी पिंजरे का शटर गिर गया, जिसकी सूचना मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पिंजरे में कैद ग्रामीण को बाहर निकाला, वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Nov 28, 2025 09:46:12
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 28, 2025 09:45:38
Noida, Uttar Pradesh:एंकर- फ़रीदाबाद में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है, लेकिन इसमें कमी नहीं आ रही। गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 202 था, जबकि शुक्रवार सुबह यह बढ़कर 264 हो गया। रात में हल्की हवा चलने के बाद भी प्रदूषण कम नहीं हुआ। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो सोमवार को AQI 233, मंगलवार को 220, बुधवार को 210 और गुरुवार को 202 दर्ज किया गया था। लोगों को उम्मीद थी कि प्रदूषण धीरे-धीरे कम होगा, लेकिन शुक्रवार को यह फिर बढ़ गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट में एनआईटी क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया, जहां AQI 232 रहा। इसके विपरीत सेक्टर-11 में वायु गुणवत्ता सामान्य स्तर पर रही।
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 09:39:02
Mirzapur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के ग्राम पंचायत चेकसारी में लल्लन यादव के मशीन के पास पोखरे पर 25 वर्षीय युवक हर्ष सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत विदित हो की हर्ष सिंह ग्राम पंचायत बल्लीपरवा के राजस्व गांव पुरवा का रहने वाला था वह शाम को अपने घर से अपने किसी दोस्त के यहां बांटी चोखा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल से निकला था उसके पिता अनिल सिंह ने बताया कि रात्रि के 10:00 बजे करीब सूचना प्राप्त हुई की हर्ष सिंह पुत्र अनिल सिंह 25 वर्ष ने अपने कनपटी पर गोली मार ली है जिससे उसकी मौत हो गई है जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को हुई भारी संख्या में लोग वहां पहुंच चुके थे इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर चील्ह पुलिस के उप निरीक्षक मनोज सिंह की अध्यक्षता के साथ-साथ थाना प्रभारी और सी ओ सदर मौके पर पहुंच चुके थे
26
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 28, 2025 09:38:57
Jaipur, Rajasthan:Location: बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर- बस्सी के जामडोली थाना क्षेत्र में कल्याण सागर कॉलोनी में एक सुनसान मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात हुई। स्कूटी पर आए बदमाश ने घर का ताला तोड़ा और अंदर रखे सोने-चाँदी के आभूषण, नकदी और कई घरेलू सामान लेकर फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित परिवार दो दिन के लिए शादी में गया था। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा और तुरंत परिवार व पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही जामडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घर का मुआयना किया और पीड़ितों से पूरी जानकारी ली। चोर की हरकतें मकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान और तलाश में जुटी है। कॉलोनी के लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। बाइट - जगदीश नारायण मीणा, पीड़िता के पिता व पूर्व विधायक
82
comment0
Report
Advertisement
Back to top