Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BYC: 2025 में बालोचिस्तान विशाल जेल, मानवाधिकार संकट गहरा
PKPushpender Kumar
Jan 26, 2026 13:01:34
Noida, Uttar Pradesh
Quetta, Pakistan, January 26: Balochistan has effectively been transformed into Pakistan 'vast prison' and an 'even larger death cell,' the Baloch Yakjehti Committee (BYC) said while releasing its annual human rights report for 2025, according to The Balochistan Post. The report documents more than 1,200 cases of enforced disappearances and nearly 200 alleged extrajudicial killings across the province during the year. Speaking at a press conference, BYC representatives said the data presented reflected only the 'tip of the iceberg' but was sufficient to demonstrate what they described as a rapidly deteriorating human rights situation in Balochistan, The Balochistan Post reported. According to figures cited in the report, 1,223 cases of enforced disappearance were documented in 2025. Of those, 348 individuals were later released, while 832 people remain missing. The missing include at least 75 minors and 18 women. Kech district recorded the highest number of disappearances, with 339 reported cases during the year, as per The Balochistan Post. The report further documented 188 alleged extrajudicial killings. BYC stated that 75 people were killed under what it described as the state's long-standing 'kill and dump' policy. The Makran Division and Awaran district were identified as the most affected areas in this regard. BYC also highlighted what it said were daily large-scale military operations conducted across Balochistan throughout 2025. These operations, the group alleged, caused widespread harm to civilians, including women and children. The report cited the killing of 20 civilians in aerial strikes in the Zehri area of Khuzdar district. In addition, the committee reported that more than 122 peaceful protests were organised during the year to demand an end to enforced disappearances. At least 39 of these protests were allegedly dispersed by force. The report claimed that more than 400 demonstrators were arrested and dozens injured during these crackdowns. The BYC further alleged that the legal system in Balochistan was being 'used as a weapon' against human rights defenders, political activists and civil society members. It cited the use of anti-terrorism laws, the 3-MPO and Section 144 to suppress peaceful dissent. The group said five of its leaders, including central organiser Mahrang Baloch, were currently imprisoned, while other activists continued to face harassment. Concluding the press conference, BYC representatives urged the media to report on the human rights situation in Balochistan 'responsibly' and to act as a voice for the province's oppressed population.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 26, 2026 14:24:26
Baghpat, Uttar Pradesh:स्याद्वाद जैन एकेडमी त्रिलोकतीर्थ बड़ागांव में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वैभव बजाज जी IRS भारत सरकार विशिष्ट अतिथि श्री विकास गंगवाल जी एव श्री श्यामलाल जी श्री राजेश जी मुजफ्फरनगर श्री दिनेष जी ने त्रिलोकतीर्थ स्थित गुरूमन्दिर में गुरुदेव के चरणों मे श्रीफल अर्पित किया।सभी अथितियों को बेंड बाजो के साथ विद्यालय के प्रवेश द्वार पर नन्हे मुन्ने छात्रों ने मंगल तिलक लगाकर अभिवादन किया । तत पश्चात सभी ने विद्यालय स्थित गुरुदेव के मंदिर में श्रीफल अर्पित कर मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया। अथितियों को बेंडबाजो के साथ सलामी दी गई। तत पश्चात चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन किया गया। सभी मेहमानों को विद्यालय भृमण कराने के बाद सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत्प्रेत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसकी सभी ने सराहना की।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 14:21:56
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जिले में इन दिनों बुलडोजर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब यह क्रेज आस्था और परंपरा से भी जुड़ता नजर आ रहा है। ताजा मामला खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुसेला बुजुर्ग गांव से सामने आया है, जहाँ गांव के कुछ युवा लड़कों ने बुलडोजर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर अनोखे अंदाज़ में विसर्जन किया। यह नज़ारा देखते ही देखते पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा है कि सरस्वती प्रतिमा को बुलडोजर पर सुसज्जित कर करीब 16 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए सलेमपुर स्थित नदावर घाट ले जाया गया। पूरे रास्ते ढोल-नगाड़े, जयकारे और विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इस अनोखे विसर्जन को आस्था और आधुनिकता का संगम बताया। बुलडोजर पर सवार मां सरस्वती की प्रतिमा को देखने के लिए रास्ते भर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। अंततः नदावर घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। यह अनूठा आयोजन न सिर्फ क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
1
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 26, 2026 14:19:58
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RKRaushan Kumar
Jan 26, 2026 14:19:45
Noida, Uttar Pradesh:UGC के नए कानून के खिलाफ सवर्ण समाज का ऐलान-मंगलवार को दिल्ली में होगा UGC का घेराव यूजीसी के नए कानून के विरोध में सवर्ण समाज ने मंगलवार को दिल्ली में सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है। इस दौरान यूजीसी का घेराव किया जाएगा। सवर्ण समाज का कहना है कि यूजीसी का नया नियम समानता के खिलाफ है और यह छात्रों के हितों की हत्या जैसा है। संगठन का आरोप है कि यह शिक्षा पर सीधा हमला है और देश के युवाओं को जातिवाद की खाई में धकेलने की साजिश है। सवर्ण आर्मी के को-फाउंडर ठाकुर शिवम सिंह ने कहा कि सरकार इस तरह के नियमों के ज़रिए देश में सामाजिक तनाव बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की एकता और शांति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 26, 2026 14:19:10
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के तहसील हसनपुर क्षेत्र के गांव आदمपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम कायराव पुत्र गौरव सैनी की खुले नाले में गिरकर मौत हो गई। बताया गया कि मासूम घर के बाहर खेल रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से पानी से भरे नाले में गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां सोनम का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता गौरव सैनी गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी ठेकेदार की लापरवाही को हादसे की वजह बताया। आरोप है कि घर के बाहर खड़े रोड रोलर से रास्ता संकरा हो गया था और नाला खुला छोड़ दिया गया। मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। बाइट: गौरव, मृतक का पिता
34
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 26, 2026 14:18:51
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 26, 2026 14:18:19
Noida, Uttar Pradesh:कोलकाता, पश्चिम बंगाल: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "...भाजपा की SIR की प्रक्रिया वोट बढ़ाने के लिए नहीं, वोट काटने के लिए है... उत्तर प्रदेश, बिहार या पश्चिम बंगाल में ये देखने को मिला है कि वोट ज्यादा काटे जा रहे हैं। जहां पर भाजपा हार रही है वहां पर ज्यादा वोट काटने का काम हो रहा है। ये नफरतवादी लोग, दरारवादी लोग, ये नहीं जानते हैं कि बंगाल एक सांस्कृतिक यूनिट है, राजनीतिक यूनिट नहीं है। बंगाल वो जगह है जहां से सार्वभौमिक मानवतावाद का संदेश दिया गया था। यहां पर वे(भाजपा) लोग कामयाब नहीं होंगे। दीदी से ED हारी। 'पैन ड्राइव' के पेन(दर्द) से भाजपा उबर नहीं पाई है... ये सब जानते हैं कि भाजपा हारने वाली है लेकिन वे सम्मानपूर्ण तरीके से हारना चाहते हैं। اسی بات کی लड़ाई उनकी है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 26, 2026 14:17:55
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 14:17:16
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Jan 26, 2026 14:16:44
New Delhi, Delhi:द्वारका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित रिपब्लिक डे पेंटिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 26 जनवरी को डीडीए ग्राउंड, सेक्टर-6 में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के हजारों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति व सामाजिक विषयों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की रचनात्मकता देखने लायक रही। कार्यक्रम के अंत में द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने विजेताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jan 26, 2026 14:16:12
Delhi, Delhi:दिल्ली के विकास नगर तिलकनगर में मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने अनूठा रिपब्लिक डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। मदरसेदारुलउलूम सिदरातुल मुंतहा मक्की मस्जिद विकास नगर में पिछले कई वर्षों से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करता आ रहा है जिसमें हर धर्म और मज़हब के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहे। पहले यह प्रोग्राम मदरसे की गलियों में होता रहा है लेकिन अब खुले आसमान के नीचे एक गार्डन में किया जिसमें इलाके के हर वर्ग के लोग इक्क्ठा हुए और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें हाथ में तिरंगा लेकर उनके हुनर को देखकर हर कोई तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहा था। बच्चों के साथ-साथ इस आयोजन को करने वाली कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हर साल ऐसे आयोजन में यह बच्चे और बड़े अपने तिरंगे के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। देशभक्ति गीत पर बच्चों ने किया प्रदर्शन वहीं हिजाब और नकाब पहने बच्चों ने भी अलग-अलग तरह के परफॉर्मेंस किए और प्रोग्राम के सम्पन्न होने के बाद मदरसे के बच्चों को उनके हौसला अफजाई के लिए मेडल और ट्रॉफी अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। यह प्रोग्राम देर सायं तक चला जिसमें बच्चे ने समा बांध दी। हालांकि इस प्रोग्राम में मंत्री डॉक्टर पंकज भी आने वाले थे लेकिन किसी कारणों से नहीं पहुंच पाए। बाइट : हाफिज रईस, इमाम मक्की मस्जिद बाइट : हाजी सदरूद्दीन सैफी सदर मक्की मस्जिद बाइट : देशभक्ति गीतों पर प्रदर्शन करने वाले मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Jan 26, 2026 14:15:54
New Delhi, Delhi:कल के कार्यक्रम के स्टोरी BATTRA ROAD पर 115 करोड़ की लागत से अपने कार्यों का शिलान्यास उद्घाटन किया गया। दक्षिण दिल्ली, M बी रोड में विजुअल प्रोग्राम के स्पीच के लिए जी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। CM रेखा गुप्ता द्वारा 115 करोड़ लागत के कार्य का शिलान्यास/उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम बी रोड के BATTRA ROAD पर रखा गया था जिसमें बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, MLA चंदन चौधरी और बीजेपी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे और भारी संख्या में लोग ने हिस्सा लिया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारी संख्या में जनता मौजूद है और जगह-जगह जनता ने झंडा ले रखा है। CM रेखा गुप्ता ने बताया कि यह फंड जो भी कार्य अधूरे हैं उनको इसे पूरा किया जाएगा। CM रेखा गुप्ता ने कहा कि यहां पर जो भी काम अधूरे हैं उनको इस फंड से पूरा किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top