Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BSF ने Indo-Bangladesh सीमा पर सतर्कता बढ़ाई; त्रिपुरा में 21 अवैध प्रवासी गिरफ्तार
PKPushpender Kumar
Oct 19, 2025 15:30:38
Noida, Uttar Pradesh
Agartala (Tripura) [India], October 19: Amid heightened security measures during the festive season, the Border Security Force (BSF), Tripura Frontier, has intensified its vigil along the Indo-Bangladesh border. In coordinated operations on Sunday, BSF troops apprehended 21 illegal infiltrators — 11 Bangladeshi nationals and 10 Rohingya migrants — from different locations in Tripura, BSF said in a press release. Based on specific intelligence inputs, BSF teams detected suspicious movement at Agartala Railway Station, where 11 individuals were found to be Bangladeshi nationals who had illegally entered India and were attempting to travel further inland. In a separate incident in North Tripura, alert BSF personnel intercepted 10 Rohingya illegal migrants, including women and children, who were attempting to cross over to Bangladesh. Preliminary questioning revealed that they had travelled from Delhi and Jammu and intended to reach Moulvibazar, Bangladesh. These apprehensions underscore the BSF's heightened vigilance and operational alertness to curb illegal infiltration, human trafficking, and trans-border crimes during the ongoing festive period. Earlier, Aloke Kumar Chakraborty, IG (Designate), took over the charge of Inspector General, Tripura Frontier, BSF, from AK Sharma, IG, who has been posted to Manipur on Friday, a press release said. Aloke Kumar Chakraborty is a highly decorated BSF officer and a recipient of the Police Medal for Meritorious Service, the UNMIK Medal, and the Ati Utkrisht Sewa Padak. He brings with him vast experience in both operational and administrative roles, having served on the Indo-Bangladesh and Indo-Pakistan borders as well as in Anti-Naxal operations. He has also had instructional assignments in premier training institutes like the BSF academy, Gwalior and the Central School of Weapons and Tactics, Indore. In addition, he has served on deputation to the Special Protection Group (SPG) and the United Nations Mission in Kosovo (UNMIK).
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 19, 2025 17:52:04
Manpur, Madhya Pradesh:विदित होै कि इन दिनों नगर की ऐतिहासिक पुरानी बाजार रामलीला कमेटी के द्वारा श्री रामचन्द्र जी की लीलाओं का जीवंत चित्रण स्थानीय कुशल कलाकारों द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में आज प्रभु श्री राम अपनी धर्मपत्नी सीता एवं भ्राता लक्ष्मण के साथ सरभंग एवं अगस्त्य मुनि के आश्रम में पहुंचे तो लोगों ने उनके बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से अभिनंदन किया साथ ही अगस्त्य मुनि का किरदार निभा रहे पं माधव प्रसाद त्रिपाठी और उनके परिजनों ने बड़ी ही आत्मीयता से उनकी आओ भगत की तथा आप बीती सुनाई जिसे देखकर लोगों को श्रीराम की त्रेतायुग की रामचरितमानस में वर्णित वास्तविक लीला की अनुभूति हुई और श्रद्धालु भावविभोर हो गए जिसे देखते ही बनता था बता दें कि रामचरितमानस का ऐसा सजीव चित्रण अब देश में वीरले ही देखने को मिलता है जैसा कि मानपुर में होता है
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 19, 2025 17:51:48
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के NH 45 रोड तेन्दूखेड़ा में तेज रफ्तार से आ रहा है एक बाइक सवार ने दूसरे खड़ी बाइक में मारी जोरदार टक्कर जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं बही खड़ी बाइक सवार की दोनों पैर और हाथों में गंभीर चोट बताई जा रही है सभी को स्थानीय लोगों की सहायता से 108 से तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया और डॉक्टर ने दो व्यक्तियों को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल नरसिंहपुर किया रिफर बही आपको बता दे दोनों बाइक सवाल अपना त्यौहार मनाने के लिए अपने ने घर जा रहे थे जिसमें दो व्यक्ति जबलपुर निवासी बताया जा रहे हैं और तीसरा व्यक्ति भोपाल से अपने परिवार के साथ छतरपुर तेन्दूखेड़ा आ रहा है बाइट- डॉ स्वास्थ्य तेंदूखेड़ा बाइट- प्रधान आरक्षक पुलिस तेंद Nuevoखेड़ा
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 17:51:36
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में बिहार विधान सभा चुनाव के पहले AIMIM को बड़ा झटका लगा है और मीनापुर विधान सभा से AIMIM के कद्दावर नेता तमन्ना हाशमी ने इस्तीफा दे दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से 2020 में चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता तमन्ना हाशमी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिससे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी नेता तमन्ना हाशमी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर टिकट बेचने और मुस्लिम मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले दावा किया था कि राजद द्वारा तोड़े गए चार विधायकों के बदले इस बार 40 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाएंगे, लेकिन वास्तविकता में केवल 35 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किए गए. तमन्ना हाशमी के इस्तीफे से न केवल मीनापुर क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ा है, बल्कि पार्टी की संगठनात्मक एकजुटता पर भी सवाल उठने लगे हैं.जो बिहार चुनाव में एआईएमआईएम के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है और मुस्लिम समाज एआईएमआईएम के कार्य शैली से खासे नाराज है.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 19, 2025 17:50:52
Bihar:10 करोड़ के सोना लूटकांड में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तारी. थाना पर से चकमा देकर फरार हुआ था गिरफ्तारी. समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विगत 7 May को हुए 10 करोड़ के सोना लूट मामले में STf ने कुख्यात चंदू पासवान समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था लेकिन समस्तीपुर नगर थाना में पूछताछ दौरान ही चंदू पासवान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तीन महीने बाद STF ने चंदू को फिर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, चंदू सोना लूटकांड का मुख्य सूत्रधार था। उसकी तस्वीर बैंक के CCTV फुटेज में भी मिली है और वह लुटे सोना का बैग लेकर बाइक से भागते हुए भी कैद हुआ था। समस्तीपुर सदर DSP संजय पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चंदू से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बैंक लूट कांड में अबतक फरार दो अन्य अपराधी बोकारो में भी एक लूट मामले में गिरफ्तार हुआ है। उसे भी समस्तीपुर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। DSP ने बताया कि बैंक लूट मामले में अबतक 13 अपराधी गिरफ्तार हो चुके है और करीब 3 करोड़ का सोना भी बरामद किया जा चुका है। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष सोना की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। चंदू पासवान की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 19, 2025 17:50:40
Jamshedpur, Jharkhand:अयोध्या के तर्ज पर जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण मे बने राम मंदिर मे भी आज दीपोत्सव मनाया गया, इस मौक़े पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए, यंहा के राम मंदिर मे 11 हजार दीप जला कर दीपोत्सव मनाया गया, वंही इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भगवान राम 14 वर्ष के बाद अयोध्या आए थे, जिसकी खुसी मे पूरा देश दीपोत्सव मनाया था, तब से लेकर अब तक भगवान के घर वापसी के खुसी पर पूरा देश इस दीपोत्सव को मनाता है, साथ ही भगवान राम की भakti मे लीन हो जाता है, उसी को देखते हुए आज जमशेदपुर के सिदगोड़ा के राम मंदिर मे भी दीपोत्सव मना कर भगवान की भक्ति मे सभी लीन हो गए है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 19, 2025 17:50:20
Jammu, :बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की पोस्ट पर दिवाली मनाई, देशवासियों को संदेश दिया, बेफिक्र होकर दिवाली मनाएं क्योंकि सीमा की रक्षा कर रहे हैं बीएसएफ। जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा की पोस्ट पर अपने साथियों के साथ दिवाली मनाई गई। इस दौरान बीएसएफ की महिला व पुरुष जवानों ने पूजा अर्चना की, दीप जलाए और आतिशबाज़ी भी की। जवानों ने कहा कि वह घर से दूर हैं लेकिन घर की कमी नहीं महसूस हो रही क्योंकि यह उनका परिवार है और वे परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं। सलाम टीवी के माध्यम से संदेश दिया गया कि आराम से बेफिक्र होकर दिवाली मनाएं क्योंकि सरहद पर बीएसएफ के जवान borders की रक्षा कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Oct 19, 2025 17:49:47
Delhi, Delhi:दीपावली पर पटाखे लेने के लिए दुकानों पर उमड़ा जन सैलाब पटाखों के लिए मारामारी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस बार ग्रीन पटाखे चलाने की छूट को लेकर जनता काफी खुश है पटाखे की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है लोग तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं उनका कहना है कि इस बार दीपावली पर पटाखे चलाने की छूट मिली है इसको लेकर हम काफी उत्साहित है सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीमित समय के लिए दी गई छठ को लेकर दुकानदार भी काफी खुश है उनका कहना है पिछले 10 सालों के बाद इस बार दीपावली पर पटाखे बेचने की छूट मिली है हालांकि समय सीमित है और इस समय ग्रीन पटाखे की कमी है दुकानदार का कहना है कि पिछले 10 सालों में इस बार दीपावाली हमारे लिए अच्छी दीपावली साबित हो रही है
2
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 19, 2025 17:49:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया ,आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जबकि एक महिला सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ,जिन्हें उपचार के जिले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,वहीं पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहاड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी मारपीट हो गई ,जिसमें एक पक्ष के 60 वर्षिय मीठालाल मीणा की मौत हो गई ,जबकि उसकी पत्नी उगन्ति ,भाई प्यारेलाल व प्यारेलाल का बेटा ऋषिकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया ,जबकि दूसरे पक्ष का विजय मीणा भी आपसी मारपीट में घायल हो गया ,बताया जा रहा है कि मृतक मीठालाल व विजय मीणा एक ही परिवार के है और दोनों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है ,आज जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया ,जिसमें मीठालाल की मौत हो गई ,वहीं उसकी पत्नी उगन्ति ,भाई प्यारेलाल व भाई का बेटा ऋषिकेश घायल हो गया ,वही दूसरे पक्ष का विजय मीणा भी घायल हो गया ,कुंडेरा थाना पुलिस ने चारो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है ,वही मृतक मीठालाल के शव को मोर्चरी में रखवाया है ,पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा ,वही आपसी मारपीट के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और शेष लोगो की तलाश की जा रही है ,पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top