Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201
रमीज़ नेमत पर गैंगस्टर एक्ट और दो हत्याकांड के आरोप, राजनीति में उछला नाम
PTPawan Tiwari
Nov 16, 2025 04:00:54
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद के पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज़ नेमत पर कानून का शिकंजा लगातार कसता रहा है। गैंगस्टर एक्ट, वारंट, जमीन कुर्की और दो बड़े हत्याकांडों में नाम आने के बाद रमीज़ नेमत एक बार फिर सुर्खियों में रहे हैं। कौशांबी में एक युवक की संदिग्ध मौत और उससे पहले तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या—दोनों मामलों में रमीज़ पर गंभीर आरोपी हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच तेज कर चुकी है और लगातार नए साक्ष्य जुटाए हैं। आखिरी पड़ाव पर मुकदमा है। अब एक बार फिर एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सुर्खियों में है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद एक बार फिर संजय यादव को लेकर लालू परिवार में बवाल तेज हो गया है लालू को किडनी देने वाली दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक पर पोस्ट कर लिखा है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं संजय यादव और रमीज़ नेमत ने मुझे यही करने को कहा था और मैं सारा दोस्त अपनी ऊपर ले रही हूं. इसके बाद एक बार फिर सुर्खियों में रिजवान जहीर के दामाद आ गए हैं. *कौन है रमीज़* तुलसीपुर तहसील के भंगहाकला गांव के मूल निवासी रमीज़ है. जिनपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2021 पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, आगजनी और बलवे का केस था। बाद में कोर्ट से दोषमुक्त हो गए। इनका खानदान जमीदारी से जुड़ा रहा है. यह सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं और जेबा रिजवान के पति है.जब भी रिजवान जहीर के ऊपर कार्रवाई हुई है यह उसमें कहीं ना कहीं जुड़े रहे हैं.बताया जा रहा है कि रमीज़ RJD का सोशल मीडिया और चुनाव का कामकाज देखते हैं। इनकी पत्नी जेबा रिजवान दो बार तुलसीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं। रोहिणी के पोस्ट के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. *रेलवे लाइन के किनारे मिला शकील का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप* कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव में रविवार देर रात रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पहचान प्रतापगढ़ के जेठवारा गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शकील अहमद के रूप में की।शकील प्रॉपर्टी का काम और ठेकेदारी करता था। उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रुपये के लेनदेन के विवाद में शकील को पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज़ नेमत ने फोन कर बुलाया था। मृतक के परिजनों के मुताबिक रमीज़ ने शकील को रात में हाईवे पर लेनदेन की बात कहकर बुलाया,फिर उसे रोही बाइपास स्थित एक ढाबे में रुकवाया,इसके बाद शकीل को किसी बहाने रेलवे लाइन की तरफ ले जाया गया,जहां उसकी हत्या कर शव पटरियों के किनारे फेंक दिया गया,परिजनों की तहरीर पर कोखराज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय एसओजी और कोखराज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। रोही बाइपास के पास स्थित ढाबे से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए थे, जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ दिखाई देने की बात सामने आई थी। *तुलसीपुर के पूर्व नगर पंचायतअध्यक्ष फिरोज पप्पू हत्याकांड में भी गिरफ्तार हो चुके हैं रमीज़ नेमत* कौशांबी वाला मामला नया था, लेकिन रमीज़ नेमत का नाम इससे पहले भी एक बड़े हत्याकांड में आ चुका था। तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या 4 जनवरी 2022 को रात करीब 10:20 बजे उनके घर के पास कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिज़वान जहीर,उनकी बेटी ज़ेबा रिज़वान, और दामाद रमीज़ नेमत को गिरफ्तार किया था। *राजनीतिक वर्चस्व को लेकर रंजिश का आरोप* पुलिस की जांच के अनुसार फिरोज पप्पू और रिजवान जहीर के बीच सपा का टिकट पाने को लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही थी।फिरोज पप्पू अपनी पत्नी कहकशा को चेयरमैन बनवाकर स्थानीय राजनीति में मजबूत हो चुके थे।वे सपा से विधानसभा टिकट के दावेदार भी बन गए थे।दूसरी ओर रिजवान जहीर अपनी बेटी ज़ेबा रिज़वान को टिकट दिलाना चाहते थे। पुलिस का दावा है कि राजनीतिक वर्चस्व की इसी लड़ाई में फिरोज पप्पू को “बाधा” मानते हुए उनकी हत्या की साजिश रची गई। पुलिस के अनुसार, शूटर मेराज उल हक उर्फ मामा और महबूब को घटना को अंजाम देने के लिए लगाया गया था। *गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा और 4.75 करोड़ की जमीन कुर्क* रमीज़ नेमत पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बढ़ते आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।मार्च 2023 में प्रशासन ने रमीज़ के नाम पर दर्ज 0.4326 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया था।यह भूमि कांशीराम कॉलोनी के पीछे स्थित है।जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गई।प्रशासन के अनुसार यह संपत्ति अवैध आय से अर्जित की गई थी।पुलिस रिकॉर्ड में यह भी दर्ज है कि जमीन पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा अपने दामाद रमीज़ के नाम खरीदी गई थी।दो बड़े हत्याकांडों में नाम आने, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई और करोड़ों की संपत्ति कुर्क होने के बाद रमीज़ नेमत पर लगातार कानूनी शिकंजा कसा है.
184
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Nov 16, 2025 05:32:35
Patna, Bihar:राजद के करारी हार के बाद परिवार के अंतरकलाह उजागर हो चुका है विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इस मामलों पर बोलना चाहिए क्या हुआ लालू जी अब आप क्यों नहीं बोल रहे हैं रितलाल यादव के प्रचार के लिए आपका स्वास्थ्य ठीक था और अभी बेटी के साथ ऐसा हो रहा है तो आप नहीं बोल रहे हैं.... बेटी के आंख से आशु निकला हैं श्राप लगेगा... यह लालू परिवार का आंतरिक मामला है ऐश्वर्या राय की घटना हो या रोहिणी घर से लक्ष्मी का निकल जाना अशुभ हो गया... महुआ बाग में भ्रष्टाचार का किला है वहां जाइए घर को खाली कीजिए.... कौन नजर बंद करके लालू प्रसाद यादव को रखे हुए हैं आखिर लालू यादव क्या परेशानी है इतने सवाल खड़े हो रहे हैं आप कुछ नहीं बोल रहे हैं.... हमारा अनुरोध है लालू जी आप हमारे राजनीतिक विरोधी है लेकिन हम आपका सम्मान करते हैं स्वस्थ होने की कामना करने करते हैं अगर परेशानी है तो माता-पिता भरण पोषण अधिनियम बिहार में प्रभावी है जिलाधिकारी पटना को आवेदन दीजिए सक्षम कार्रवाई होगी.....
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 16, 2025 05:32:28
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 16, 2025 05:32:19
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से गले की चेन छीन कर फरार हो गया है। हालांकि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनतई की घटना कैद हो गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह एक महिला अपने बच्चों को लेकर घर जा रही है। तब एक मोटरसाइकाइल पर सवार 2 अपराधी आया और एक अपराधी मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गया। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर की है। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों को लेकर घर जा रही थी इस दौरान अपराधियों ने गले की चेन दिनदहाड़े छीनकर फरार हो गया। हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों का खाना है की दिनदहाड़े अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 05:31:57
Orai, Uttar Pradesh:SLUG-हमीरपुर में खनन निदेशक का आदेश बेअसर, डिजीयाना 25/2 में अवैध खनन जारी रिपोर्ट- अखिलेश सिंह DATE = 14.11.2025 जालौन हमीरपुर जिले में जोरो शोरों से अवैध खनन जारी है..हमीरपुर के इछौरा जिटकिरी मौरंग खंड संख्या 25/2‌ डीजीयाना इंडस्ट्रीज (DIPL) के नाम पर चल रहा है। मौरंग खंड में एनजीटी और खनिज नियमावली के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है, खनन कारोबारी तेजिंदर पाल सिंह गुम्मन अपने खंड में अवैध खनन के साथ ही ओवरलोडिंग करने में लगा हुआ है, जिससे क्षेत्र में बनी सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील हो रही है। वीओ-यह खनन माफिया सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के विरुद्ध दिन रात भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं, डीजीयाना इंडस्ट्रीज के मौरंग खंड पर पूर्व में विभाग द्वारा पूर्ण रूप ,
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 16, 2025 05:30:11
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी शहर में उस वक़्त हैरानी फैल गई जब पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को चोरी के मामले में पकड़ा..... जानकारी के मुताबिक़, इस नाबालिग ने तीन अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चुरा ली थीं और एक स्थान से 40 हज़ार रुपये नकद भी गायब कर दिए थे.... पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि चोरी की गई रकम में से आरोपी ने 33 हज़ार रुपये से ज़्यादा खर्च कर दिए थे...... लोगों में हैरत थी कि इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी वारदात कैसे कर डाली.... मोहल्ले में चर्चा का माहौल तो कहीं अफसोस, कहीं ग़ुस्सा.... पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है..... अब उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि कहीं इस चोरी के पीछे कोई और गिरोह तो शामिल नहीं।
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Nov 16, 2025 05:20:57
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 16, 2025 05:19:14
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- पचमढ़ी के इको सेंसेटिव जोन को लेकर पचमढ़ी निवासी चिंता के माहौल में है। इको सेंसेटिव जोन के सीमांकन की कार्रवाई वन विभाग द्वारा प्रारम्भ करने के बाद लोग अपने व्यापार व्यवसाय को लेकर खासे चिंतित और परेशान है। पचमढ़ी संघर्ष समिति ने इसे लेकर बीते दिनों बाज़ार बंद कर अपना विरोध भी जताया था। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय व्यापारी, नागरिक और होटल व्यवसायी एकजुट होकर विरोध जता रहे हैं। लोगो का कहना है कि वन विभाग द्वारा इको सेंसिटिव ज़ोन का दायरा 100 मीटर से बढ़ाकर दो किलोमीटर तक लागू किया जा रहा है जो आबादी क्षेत्र होने के कारण सही नही है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि इस प्रस्ताव से क्षेत्र में नए निर्माण, पर्यटन कारोबार और आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। समिति ने इसे पचमढ़ी के विकास और रोजगार के लिए एक बड़ा झटका बताया है। लोगों की मांग है कि पचमढ़ी की भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इको सेंसिटिव ज़ोन की सीमा की पुनर्समीक्षा की जाए। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में वन विभाग की ओर से केवल 100 मीटर के दायरे में ईको सेंसिटिव ज़ोन घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई थी, जिस पर स्थानीय स्तर पर किसी को आपत्ति नहीं थी, लेकिन अब 2 किलोमीटर तक विस्तार के प्रस्ताव ने लोगों में असंतोष और चिंता बढ़ा दी है。
56
comment0
Report
Advertisement
Back to top