Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संभल की चैबीस कोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

SSSUNIL SINGH
Oct 25, 2025 14:06:52
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल में चैबीस कोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रहा है लि़हाजा भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं दो दिवसीय परिक्रमा में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 25, 2025 16:26:46
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 25, 2025 16:26:26
Forest Block, :Army’s 4 Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah has launched Project Roshni under Operation Sadbhavana. Under this initiative, solar search lights were distributed among dozens of families residing in the remote and forested Dugga Valley in Additional District Bhaderwah. With an aim to bring light and safety to far-flung areas, the 4 Rashtriya Rifles unit of the Indian Army organized a special distribution drive under Project Roshni in Dugga Valley and its adjoining hamlets of Additional District Bhaderwah. The initiative aims to provide solar search lights to families living near dense forests — an area that often plunges into darkness during harsh winters due to frequent power cuts. Commanding Officer Colonel Yogesh Chouhan, along with Ex-Sarpanch of Jalga Kuldeep Manhas, Army officers, and local representatives, personally distributed the lights to dozens of households. The move is expected to enhance night-time safety and vigilance against wild animals and anti-national elements who exploit the darkness in these remote stretches. Col Yogesh Chouhan: “These solar search lights will help villagers keep wild animals away and will also assist them in keeping a close watch during long winter nights. Our aim is to ensure their safety and strengthen our bond with the people.” The villagers expressed heartfelt gratitude to the Army for their compassionate gesture. They said that these lights will be a boon during winters when snowfall often disrupts electricity supply for days together. Ex Sarpanch Jalga, Kuldeep Manhas: said “This initiative by the Army will go a long way in safeguarding villagers and in building a stronger bond between the people and the forces.” Villagers (women): said “In winters, electricity remains off due to heavy snowfall, but now these solar lights will help us stay safe and connected even during dark nights.” Under Project Roshni, the Indian Army continues its commitment to community welfare and nation-building — lighting up not just homes, but also hearts in the remote Dugga Valley. The Army is also helping locals by organizing free medical and veterinary camps, constructing bridges, assisting flood-affected families and many other means. A small step by the Army that has brought a big change in the lives of people living in the shadow of the forest. Indeed, Project Roshni is a shining example of how the Indian Army continues to illuminate lives beyond the battlefield.
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 25, 2025 16:24:50
Etah, Uttar Pradesh:एटा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक झोंक और बहस का वीडियो वायरल है। जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस को धमकाते दिखे ग्रामीण, ग्रामीणों ने पुलिस से जुआरियों को छुड़ाया। वायरल वीडियो में ग्रामीण कहते दिखे कि अगर गांव से जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस पकड़कर ले जाती है तो होगी बेज़्जती। जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 जुआरियों को मौके से पकड़ा जबकि ग्रामीणों ने पुलिस से जुआरियों को जबरन छुड़ाते दिखे, पुलिस खाली हाथ लौटी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एटा SSP श्याम नारायण सिंह ने थाना प्रभारी मुकेश तौमर और 2 उप निरीक्षक सहित 4 सिपाहियों को निलंबित किया गया। SSP की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का धमकी देते वीडियो 2-3 पहले का बताया जा रहा है। थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के अंगदपुर गांव का मामला।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 25, 2025 16:24:20
Nawada, Bihar:नवादा पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, जंगल में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब निर्माण कर रहे माफियाओं पर की गई कार्रवाई कई शराब की भट्टी ध्वस्त विधानसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं पर नवादा पुलिस की बड़ी कारवाई की गई है। दरअसल चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर रजौली थाना क्षेत्र के महावरा पहाड़ पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस इस दौरान 4 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। छापेमारी के दौरान 7000 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को जप्त कर विनिष्ट कर दिया। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि चुनाव को लेकर छापेमारी अभियान चला कर कारवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने 7000 लीटर शराब बरामद किया है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Oct 25, 2025 16:23:36
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। सासाराम में चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सासाराम के राजद के प्रत्याशी सतेंद्र साह की झारखंड के एक आपराधिक मामले में गिरफ्तारी के बाद अब उनकी बुजुर्ग माता एवं उनकी पत्नी ने चुनाव प्रचार के अभियान को थाम लिया है। सास-बहू दोनों साथ-साथ चुनाव प्रचार के लिए निकल रही है। सास बहू जब चुनाव प्रचार में निकल रही है तो मार्मिक दृश्य देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग माता अपने बेटे के लिए वोट मांग रही है, तो पत्नी अपने जेल में बंद पति के लिए वोट मांग रही हैं। बच्चों के आंख में भी आंसू है। बेटा भी रो रो कर अपने पिता के लिए वोट मांग रहा है। यह दृश्य काफी मांर्मिक है। सास बहू को लेकर चुकी हमारे समाज में तरह-तरह की कहानी है। लेकिन राजद प्रत्याशी सतेंद्र साह की गिरफ्तारी के बाद उनकी माता राधा केसरी देवी तथा उनकी पत्नी तारा देवी कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार में निकल रही है। बता दे कि झारखंड के गढ़वा में 24 साल पुराने एक बैंक डकैती के मामले में राजद के प्रत्याशी सतेंद्र साह की गिरफ्तारी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उनके प्रचार अभियान की कमान सास बहू ने थाम रखा है। दोनों सुबह-सुबह चुनाव प्रचार में निकल जाती है तथा शाम तक लोगों से वोट मांगती है। बातचीत की है हमारे सासाराम संवाददाता अमरजीत कुमार ने...
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 16:22:47
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 25, 2025 16:22:21
Madhubani, Bihar:मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा सीट के लिए द्वितीय चरण में चुनाव होंगे और 11 नवम्बर को मतदान है. बेनीपट्टी पट्टी विधानसभा सीट चर्चित है. यहाँ से पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा भाजपा प्रत्याशी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 32 बेनीपट्टी सीट पर बीजेपी के विनोद नारायण झा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की भावना झा को भारी मतों से हराया था. विनोद नारायण झा को कुल 78862 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भावना झा को 46210 मत मिले हैं. बेनीपट्टी ब्राह्मण बहुल क्षेत्र है. यादव मतदाताओं की आबादी 10 फीसदी है. इसके बाद दलित आते हैं. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,09,089 मतदाता हैं, जिनमें 1,62,102 पुरुष मतदाता, 1,46,979 महिला मतदाता और 8 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. कुल 11 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं हैं जो वर्षों से कायम हैं. बेनीपट्टी में स्थाई बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है. बाजार में सड़क किनारे नाला नहीं है, जिससे जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र हर साल बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से जूझता है, नेपाल से बहने वाली धौंस नदी के बाढ़ से लाखों की आबादी प्रभावित होती है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है. पौराणिक स्थल भी उपेक्षित है. उच्चैठ शक्ति पीठ और कालिदास डीह पर्यटक केंद्र नहीं बन सका. अरैर को प्रखण्ड का दर्जा नहीं मिल सका है. भाजपा और कांग्रेस में टकराव. 2015 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर भावना झा जीतीं; 2010 में विनोद नारायण झा विधायक चुने गए. कांग्रेस का गढ़ रहा है. 2025 में NDAs भाजपा प्रत्याशी बिनोद नारायण झा और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी रंजन झा आमने सामने हैं. कांग्रेस ने भावना झा को टिकट ना देकर नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन झा को टिकट दिया है. भाजपा बागी डॉक्टर बी झा मृणाल निर्दलीय हैं.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 25, 2025 16:21:55
Patna, Bihar:पटना लोकेशन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिगज्ज नेता चुनाव प्रचार कर रहे है …इसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा आज गृह मंत्री अमित शाह का खगड़िया , मुंगेर और बिहारशरीफ में है ….मैं साथ में रहूँगा …जनता का रुझान एनडीए के प्रति दिख रहा है , जननायक की उपाधि चोरी करने वाले कांग्रेस और जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली बीजेपी और पीएम,ये जनता फर्क देख रही है । वही तेजस्वी पर हमला बोलते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा जानता का मखौल उड़ा रहे है विपक्ष के नेता ….घर से ही बेटा बेटी सीएम बने , संसद बने वो आदमी कैसे 14 करोड़ आबादी की बात कर सकते है ….परिवार से बाहर आज तक नहीं निकले है , किसी दूसरे को आरजेडी में ही सीएम फेस पहले घोषित कर दे ।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 25, 2025 16:21:45
Munger, Bihar:छठ पर्व पर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम — एसडीआरएफ और गोताखोरों की तैनाती मुंगेर : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत के साथ ही शनिवार को मुंगेर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। छठव्रती महिलाएं व श्रद्धालु गंगा स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगा जल भरकर घर लौटते नजर आए। भीड़ को देखते हुए सोझी, बबुआ और कष्टहरणी गंगा घाटों पर पुलिस बल, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीमों की तैनाती की गई है। वहीं जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि जाम या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो। छठव्रतियों ने बताया कि आज से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत पूरे बिहार में हो चुकी है। पहला दिन ‘नहाय-खाय’ का होता है, जिसमें श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद कद्दू-भात बनाकर भगवान को भोग लगाते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरी तरह श्रद्धा, आस्था और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। वहीं गंगा स्नान के बाद व्रती महिलाएं छठ प्रसाद की तैयारी में जुट गईं। 폄ो मैदान में सामूहिक रूप से महिलाएं गेहूं धोकर सुखाने में व्यस्त रहीं और उसकी दिनभर निगरानी करती रहीं ताकि कोई पक्षी उसमें चोंच न लगाए। घाट परिसर मंगल गीतों से गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्ति भाव से ओत-प्रोत रहा। व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ पर्व में स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, कोई त्रुटि न हो इसके लिए पूरा परिवार सतर्क रहता है। छठव्रती ने कहा "यह पर्व श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक है। पूरा परिवार मिलकर इसकी तैयारी करता है ताकि कोई चूक न हो।” गंगा घाटों पर तैनात एनडीआरएफ की टीम कॉन्स्टेबल राजीव कुमार ने बताया की कष्टहरणी, बबुआ और सोझी घाटों पर हमारी तीन टीमें तैनात हैं, प्रत्येक टीम में चार जवान शामिल हैं। छठ पर्व की समाप्ति तक हमारी ड्यूटी जारी रहेगी。
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 25, 2025 16:21:10
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले में भतीजे के द्वारा चाचा की नृशंस हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना अड़की थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती बिहड़ क्षेत्र के साके गाँव की है। जहां 18 वर्षीय लड़के एतवा सोय ने जमीन हथियाने के लिए अपने चाचा 25 वर्षीय सामू सोय की निर्मम हत्या कर दी। सामू सोय का शादी हो चुका था लेकिन उसकी पत्नी की देहांत हो चुकी है। अब चाचा का हिस्सा का जमीन के वारिस नहीं रहने के कारण उसका जमीन हथियाने के लिए उसे लड़ाई का बहाना बनाकर उसकी हत्या कर दी। और एतवा ने ईंट से मार-मारकर नृशंस हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अन्त्यपरिक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया साथ ही हत्यारोपी युवक एतवा को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का भी मानना है कि कहीं जमीन जायदाद का मामला हो सकता है हिस्सा बटवारा ना मिले इसके लिए भी उसकी हत्या की गई होगी हालांकि पुलिस दोनों ही मामलों पर अनुसंधान कर रही है और हत्यारोपी एतवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि अपना भतीजा तो नहीं लेकिन रिश्ता का भतीजा एतवा ने चाचा की हत्या कर दी। उसके चाचा की शादी हो चुकी थी लेकिन उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके जमीन जायदाद इन लोगों का है जाएगा। इसलिए ही उसे मार दिया गया। रिश्तेदार ने बताया कि एतवा ने ईंट से मारकर सामू को मार डाला । लेकिन पुलिस ने एतवा को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी हत्या का कारण जमीन जायदाद ही हो सकता है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 25, 2025 16:20:57
Ranchi, Jharkhand:रांची सहित राजभर में जो रंगदारी के लिए हथियार का धौंस दिखाया जा रहा है वह मेड इन पाकिस्तान है। एयर ड्रॉप कर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कराई जाती है और विभिन्न माध्यमों से गुर्गों तक पहुंचाया जाता है। इसी दौरान पुलिस ने एक हथियार तस्कर کو गिरफ्तार किया रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुंडू थाना क्षेत्र से सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े कुख्यात आर्म्स तस्कर दशरथ शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तीन पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दशरथ शुक्ला का संबंध सीधे सुजीत सिन्हा गिरोह से है। हाल ही में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके बारे में अहम सुराग मिला था पुलिस के द्वारा जप्त पिस्तौल का इस्तेमाल जमशेदपुर में रंगदारी वसूलने के लिए इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था। गौरतलब है कि सुजीत सिन्हा गैंग ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से 21 हथियार मंगवाए थे, जिनमें से कई को रांची पुलिस ने पहले भी बरामद किया है।इसी कड़ी ने बुंडू से एक बार फिर सफलता मिली है BIT ओपी क्षेत्र से पूर्व में भी इस गैंग से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी हो चुकी है। रांची पुलिस अब इस पाकिस्तान कनेक्शन वाले हथियार नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुटी है। बाइट.....
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top