Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
भजनलाल शर्मा बोले- दो साल में इतना काम, कांग्रेस पांच साल में भी नहीं कर पाई
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 26, 2025 12:20:38
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर प्रवास के दौरान पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के मंच से कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर आधारित रही है, जबकि उनकी सरकार नीति और समान विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कांग्रेस चेहरा देखकर काम करती थी, हमने पॉलिसी बनाकर काम किया। इसी वजह से हमने 28 नई नीतियां लागू कीं और 200 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपना कार्यकाल का चिट्ठा निकाल लें, क्योंकि वर्तमान सरकार ने दो साल में जितना काम किया है, उतना कांग्रेस पांच साल में भी नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री शर्मा ने अरावली क्षेत्र को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि अरावली को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन जिन्होंने पत्थर, रेत और संसाधन लूटे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा केवल झूठे आरोप नहीं चलेंगे। यह मोदी जी का जमाना है ना तो खाऊंगा, ना खाने दूंगा, और जिसने खाया है, वह भी निकालूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब ट्वीट मास्टर बनने से सच्चाई नहीं बदलती। जो बोया है, वही काटना पड़ेगा। पहले जादू चल गया अब नहीं चलेगा कहते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की कथित अफवाहों की राजनीति पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वाले 396 लोग आज जेल में हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार के दो साल पहले जनता के बीच रखे गए संकल्पों में से 70 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं और कोई भी संकल्प अधूरा नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पानी, बिजली, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में ठोस नीतिगत फैसले लिए गए हैं। कांग्रेस ने 40 साल तक यमुना जल लाने का झूठा वादा किया, लेकिन हमारी सरकार हर वादा पूरा करती है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि जो लोग सरकारी योजनाओं के पात्र हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प के मेले एवं उत्सवों का आयोजन होने से छोटे व ग्रामीण क्षेत्र के साथ लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलता है ऐसे आयोजन प्राचीन समय में भी होते थे और आज भी होते है निश्चित रूप से इन उद्योगों से देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा ने पश्चिम राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 पहुंचे जहां उन्होंने 41 दिव्यांगजन को स्कूटी वितरण की इसके साथ ही दो एम्बुलेंस जनसेवा को समर्पित करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने उत्सव का आगाज किया जहां मुख्यमंत्री का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा केन्द्रीय पांडाल में पहुंचे और अवलोकन करते हुए प्रशंसा की। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा के साथ केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री केके विश्नोई, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, विधायक अतुल भंसाली, विधायक देवेन्द्र जोशी, विधायक अर्जुनलाल गर्ग, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश जी, लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपडा, सुरेश विश्नोई जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष पंकज बाहेती सहित कई लोग मौजूद रहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APASHISH PRAKASH RAJA
Dec 26, 2025 14:17:47
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा में अभाविप के अधिवेशन का उद्घाटन, विजय शर्मा ने देश-हित पर जोर दिया। गढ़वा शहर के रामलला मंदिर परिसर में अभाविप का 26वां प्रांतीय अधिवेशन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने बताया कि अभाविप के 26वां प्रदेश अधिवेशन 26 दिसम्बर को बीर बाल दिवस और उधम सिंह के जयंती पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभाविप का एक एक कार्यकर्ता देश हित और राष्ट्र हित में कार्य करते हैं। सेवाभाव ही उनका जीवन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने मेराल प्रखण्ड के खोलरा गाँव के 1971 में भारत पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद रामप्रीत ठाकुर की पत्नी संकलिया कुँवर को सम्मानित किया। उन्होंने बंग्लादेश पर कहा कि सरकार काम कर रही है चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार। नक्सलियों पर कहा कि छत्तीसगढ़ में अब 15 प्रतिसत और देश में गिने चुने ही बच गए हैं। कहा कि पूरे देश से 31 मार्च 2026 तक इनका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बन्दुक की नोक से सरकार नहीं बनती है। झारखण्ड हमारा पड़ोसी राज्य है और गढ़वा तो लगता है अपना जैसा।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 26, 2025 14:04:37
Noida, Uttar Pradesh:उन्नाव रेप मामले को लेकर पुलिस सेंगर की रिहाई के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर आज यूथ कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला यूथ कांग्रेस का सीधे तौर पर बीजेपी और आरएसएस पर आरोप है कि जितने भी बीजेपी के नेता हैं उन पर आधारित बहुत नरम रवैया अपना आती है यह जीता जागता सबूत है कि कुलदीप सेंगर को रिहा किया गया रेप पीड़िता जब अपने लिए न्याय मांगने के लिए सड़क पर बैठी थी तो पुलिस ने उसको जबरदस्ती उठा लिया हम यह आवाज उठाते रहेंगे हम बीजेपी सरकार से मांग करते हैं कि कुलदीप सेंगर कोशक्त सदा दिलवाएं वरना उनके चाल चरित्र और चेहरा साफ उजागर है महिलाओं के प्रति जिस तरीके से वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं सब खोखले दावे हैं
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 26, 2025 14:04:30
New Delhi, Delhi:यमुनापार के विवेक विहार में आज दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली में नववर्ष के जश्न से पहले सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए शाहदरा जिला पुलिस ने के-बी ब्लॉक विवेक विहार मार्केट में हाई-इंटेंसिटी मॉक ड्रिल आयोजित की। अभ्यास का परिदृश्य ऐसा गढ़ा गया मानो बाजार में 2–3 सशस्त्र आतंकवादी घुस आए हों और अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैला रहे हों। देखते ही देखते पूरा इलाका सायरनों की आवाज़ और भागती भीड़ के शोर से गूंज उठा। सूचना मिलते ही विवेक विहार सब-डिवीजन के एसीपी और थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर धमक पड़े। चारों दिशाओं से इलाके की घेराबंदी की गई और संदिग्धों की तलाश को लेकर कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। पुलिस के कमांडो गियर, बुलेटप्रूफ जैकेट और अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को देख लोगों के बीच कुछ देर के लिए माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ियां और एंबुलेंस भी तेजी से मौके पर पहुंचीं। “किसी भी आपात स्थिति में सेकंड्स मायने रखते हैं”— इसी संदेश को जीते हुए पलक झपकते ही घायलों के रेस्क्यू और भीड़ को सुरक्षित बाहर निकालने का मॉक ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल को सील कर नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया का अभ्यास किया, वहीं बम डिटेक्शन व डिस्पोज़ल स्क्वाड ने संदिग्ध वस्तुओं की तलाश का रिहर्सल किया। पूरी ड्रिल के दौरान बाजार की हर एंट्री-एग्जिट, छतें और भीड़भाड़ वाले स्थान पुलिस निगरानी में रहे। यह अभ्यास साफ संदेश देता है कि दिल्ली पुलिस नववर्ष के मद्देनजर किसी भी धमकी या आतंकी साजिश को लेकर पूरी तरह सतर्क है और पल-पल की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस रोमांचक और सनसनीखेज मॉक ड्रिल ने जहां सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता पर मुहर लगाई, वहीं आम जनता को भी यह भरोसा दिलाया कि राजधानी की सुरक्षा किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं पड़ने दी जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top