Back
राजस्थान 2025: आग, ड्रग्स, धमकियाँ और जेल-आतंकी गिरोह की गिरफ्तारी
ASAshutosh Sharma1
Dec 30, 2025 17:17:37
Jaipur, Rajasthan
साल 2025 में हुए अपराध /हादसों की चर्चित खबरें -
1
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में अक्टूबर महीने में भीषण अग्निकांड हुआ जिसमें 8 लोगों की ज़िंदा जलने से मौत हो गई,, यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. इस आग में 5 लोग गंभीर गंभीर रूप से झुलसे थे
2
अक्टूबर महीने में जैसलमेर में एक बस में आग लग गई जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई,, जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस (RJ 09 PA 8040) में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री झुलस गए हैं. झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक हादसा हो गया. वार म्यूजियम के पास बस में आग लगने से उसमें सवार कई लोग चपेट में गए और बुरी तरह झुलसे गए. पुलिस ने बताया कि 57 यात्रियों को लेकर बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी. जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा. हादसे में 16 अन्य घायल हुए थे
3
इस साल राजस्थान में नशे का कारोबार बढ़ा है MD smack ज़रा सी हेरोइन डोडा पोस्त गांजा करोड़ों की मात्रा में नारकोटिक्स टीम और पुलिस ने ज़ब्त किया है. हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ का नशा पकड़ा था 6किलो एमडी ड्रग, 3 किलो अफीम, एक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिले में अब तक की एमडी ड्रग की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है,, वही प्रतापगढ़ पुलिस ने लगभग 5 करोड़ रुपए की सिंथेटिक ड्रग एमडी (मेफेड्रोन) की एक बड़ी खेप जब्त की है. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया. यह ऑपरेशन डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बी आदित्य के खास निर्देशों पर किया गया. वही राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में 25 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और उपकरण भी जब्त किए हैं. यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), प्रतापगढ़ पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने की.
4
जून महीने में अलवर के अस्पताल में ICU में नर्सिंग स्टाफ द्वारा पीड़िता से रेप का मामला सामने आया था ,, रात 32 वर्षीय महिला मरीज के साथ अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर सुभाष गठाला ने दुष्कर्म किया था. वहीं अब इस घटना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले महिला को नशे का इंजेक्शन लगाया फिर बेड के चारों ओर पर्दे लगाकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. उस समय आईसीयू में 8 बेड पर 7 मरीज भर्ती थे जिनमें 3 महिलाएं शामिल थीं. घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
5.
अक्टूबर में दूदू में - अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ , साइड पर खड़े LPG ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद 1 के बाद 200 सिलेंडर ब्लास्ट हुए इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई थी,,यह धमाके करीब 10 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे रहे थे. एक के बाद एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज गूंजने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घटना सावरदा पुलिस के पास हुई है. इस हादसे ने साल 2024 जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड की याद दिला दी,, हालांकि दूदू में हुए ही हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक के बाद एक दो सो सिलेंडर ब्लास्ट होते रहे समय रहते पुलिस ने यातायात को रोक दिया और यातायात को डायवर्ट कर दिया वरना बाकी वाहन भी आगे की चपेट में आ जाते
6
हमेशा से ही मुँह की खाने वाला नापाक पाकिस्तान इस बार नापाक साजिश रचता रहा इस साल राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े ,,जो राजस्थान और भारत की गोपनीय सूचना पाकिस्तान को दे रहे थे सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय सेना की गोपनीय सूचना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजी जा रही थी अलवर श्री गंगा नगर बाड़मेर जैसलमेर दिल्ली बीकानेर मैं कार्रवाई कार CID इंटेलिजेंस ने इन जासूसों को पकड़ा है ,,पूछताछ में सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है इसलिए वह भारत की सेना की जानकारी रखना चाहता इसलिए रहे भारत के लोगों को गुमराह कर उन्हें जासूसी के रास्ते पर लेकर जा रहा है,, या तो हनीट्रैप के माध्यम से जासूसी करवा रहा है या फिर पैसे के लालच में भारत के लोगों से जासूसी करवा रहा है ,,वही कई भारतीय सेना के जवानों को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी हनीट्रैप के माध्यम से अपने जाल में फँसाना चाहता है और सेना की गोपनीय सूचना लेना चाहते हैं ,,इस साल जमकर को CID ने कार्रवाई की है
7.
जुलाई महीने में राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिर गई,, झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल में 70 बच्चों का नामांकन था. दुर्घटना के समय स्कूल में 60 बच्चे मौजूद थे. मलबे से सभी बच्चों को निकालने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 11 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 2 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है. हादसे में जिन बच्चों की जान गई है उनमें पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल, मीना रेदास और एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों में कुंदन (12), मिनी (13), वीरम (8), मिथुन (11), आरती (9), विशाल (9), अनुराधा (7), राजू (10), शाहीना (8) और अन्य शामिल हैं.
इस घटना ने सरकारी स्कूलों की पोल खोलकर रख दी इसके बाद राजस्थान में जर्जर इमारतों के ख़िलाफ़ अभियान चला और सभी को दुरुस्त करवाया गया
8
अक्टूबर महीने में राजस्थान में कफ सीरप ने जमकर तांडव मचाया जिससे कई बच्चों की मौत हुई,, डेक्स्ट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप से कथित तौर पर तीन बच्चों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस दवा का पूरा बैच वापस मंगा लिया गया है लेकिन लैब टेस्ट से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. एनडीटीवी की पड़ताल में सामने आया है कि खांसी की दवा बनाने वाली कंपनी कायसन फार्मा के मालिक फैक्ट्री और घर दोनों जगह से गायब हो गए हैं. साथ ही यह भी पता चला है कि 2023 में ही कायसन फार्मा की एक दवा पर प्रतिबंध लगा था और इसके बाद भी कायसन फार्मा को फ्री मेडिसिन स्कीम के तहत दवाइयां सप्लाई करने की इजाजत कैसे मिली?बता दें कि राजस्थान में भी कफ सिरप डेक्स्ट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस खांसी की दवा इसे राजस्थान में तीन बच्चों की मौत हुई थी
9
राजस्थान में तीन ऐसे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. जो विदेश से डिग्री लेकर भारत के मेडिकल सिस्टम में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. ये तीनों डॉक्टर विदेश में MBBS की पढ़ाई करने के बाद भारत में आवश्यक एफएमजीई सर्टिफिकेट के बिना ही प्रैक्टिस कर रहे थे. एसओजी की टीम फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट तैयार करने वाले नेटवर्क, बिचौलिये और फर्जी डिग्री लेकर इंटर्नशिप कर चुके अन्य डॉक्टरों की भी पहचान कर रही है. ये डॉक्टर विदेशी मेडिकल डिग्री के बाद भारत में आवश्यक एफएमजीई परीक्षा पास न कर पाने पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर ली थी. गिरफ्तार डॉक्टर्स की पहचान दौसा के पीजी कॉलेज के पास डॉ. पीयूष कुमार त्रिवेदी, खुरी कला निवासी डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर और खेरवाल निवासी डॉ. शुभम गुर्जर के रूप में हुई , डॉक्टर पीयूष त्रिवेदी ने एफएमजीई का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर करौली के मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कम्प्लीट की. इस फर्जीवाड़े में सबसे बड़ा खुलासा हुआ कि डॉ. शुभम गुर्जर ने अलवर के राजीव गांधी अस्पताल से, जबकि डॉक्टर देवेंद्र सिंह गुर्जर ने भी दौसा के राजकीय मेडिकल कॉलेज से इसी फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए इंटर्नशिप की. डॉ पीयूष ने 2022 में जॉर्जिया से एमबीबीएस किया था. एसओजी की प्रारंभिक जांच में यह संकेत भी मिले है. कि यह पेशेवर गिरोह, बड़ी रकम लेकर विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को फर्जी सर्टिफिकेट दिलवाने के धंधे में सक्रिय है.
10
राजस्थान का कोटा इस साल भी सुर्ख़ीयों में रहा हमेशा की तरह इस साल भी कोटा में बड़ी संख्या में आत्महत्या हुई ,,कोटा को शिक्षा नगरी के अलावा सुसाइड सिटी के नाम से भी जाना जाता है हालाँकि सुसाइट सिटी नाम कोटा के लिए एक कलंक है इस साल कोटा में लगभग 15 स्टूडेंट ने आत्महत्या की ,,पढ़ाई के दबाव या अन्य कारण से कोटा मैं आत्महत्या हुई ,, कोचिंग,प्रशासन और पुलिस इन आत्महत्याओं को रोकने के लिए athक प्रयास करते रहे लेकिन बावजूद उसकी आत्महत्या इस साल भी नहीं रुकी ,,लगातार बढ़ती आत्महत्या के कारण आप कोटा में बच्चे आना बंद हो गए हैं कोटा की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है आलम यह है कि लोगों की रोज़ी रोटी तक संकट में आ गई है
11
राजस्थान sog ने इस साल नकल माफिया पर जमकर कार्रवाई की ह इस पूरे साल में भर्ती परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने के मामले सुर्खियों में रहे. इसके अलावा भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी कर नौकरी हासिल करने वालों को सेवा से बर्खास्त करने के मामलों ने भी पूरे साल चर्चा बटोरी. SOG ने इस साल 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है सब इंस्पेक्टर,रीट वन रक्षक ग्राम सेवक फर्जी डॉक्टर अध्यापक भर्ती हाईकोर्ट LDC जेल प्रहरी सहित दर्जनों परीक्षा में नकल करवाने को पकड़ा है
भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक की जांच के लिए भजनलाल सरकार ने 16 दिसंबर 2023 को बनाई थी एसआईटी.
- एसआईटी के गठन के बाद एसओजी ने 138 मुकदमे दर्ज कर 394 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
- एसआईटी ने पेपर लीक के साथ ही डमी अभ्यर्थियों, फर्जी डिग्री और अन्य गड़बड़ियों पर लिया एक्शन.
- एसआईटी ने बड़े और हाई-प्रोफाइल मामलों में भी की है निर्णायक कार्रवाई.
- भर्ती परीक्षा-2021 में गड़बड़ी के आरोप में आरपीएससी के एक निलंबित सदस्य और एक पूर्व सदस्य को भी किया गिरफ्तार.
- डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में आरएएस अधिकारी हनुमानराम को किया गिरफ्तार.
- फर्जी डिग्री के मामले में वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान संगीता विश्नोई को किया गिरफ्तार.
- पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव और उसके बेटे को एसआई भर्ती पेपर लीक में पकड़ा.
- अब तक 9 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक का एसओजी ने किया खुलासा.
- एसआई भर्ती-2021, सीएचओ भर्ती-2022, महिला सुपरवाइजर भर्ती-2018 में लीक हुआ पेपर.
- ईओ-आरओ भर्ती-2023, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 में भी लीक हुआ पेपर.
- वनरक्षक भर्ती-2022, एलडीसी भर्ती-2018 और एईएन (पीडब्ल्यूडी) भर्ती 2022 में भी पेपर लीक का खुलासा.
- पांच साल में भर्ती हुए लोगों के रिकॉर्ड की भी की जा रही है जांच.
- विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर पेपर लीक रोकने पर किया गया काम.
- भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाने के तरीकों में भी किया गया सुधार
.......
12
नवंबर महीने में जयपुर के दूदू में प्यार करने की सज़ा मौत मिली, राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले से सटे दूदू के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना हुई थी,, इसमें सोनी देवी और प्रेमी कैलाश की मौत हो गई थी सोनी देवी के जेठ ससुर और जेठ ने दोनों को ज़िंदा जलाकर मार दिया था दोनों कैलाश के खेत में झोपड़ी में रात में मिल रहे थे तभी पीछे से पूरी झोपड़ी हों आग लगा दी गई,, कैलाश शादीशुदा था उसके तीन बच्चे थे वहीं सोनी देवी विधवा थी उसके दो बच्चे थे,, इस घटना ने पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया
13
इस साल जयपुर का सेंट्रल जेल सुर्ख़ियों में रहा जयपुर में रोजाना मोबाइल फ़ोन मिलते रहे ,,कभी मोबाइल फ़ोन तो कभी नशा तम्बाकू मिलता रहा ,,जयपुर पुलिस और सेंट्रल जेल में मोबाइल को रोकने के लिए जमकर अभियान चलाया लेकिन सारे अभियान फ़ेल नज़र आए ,,इस साल जेल में मोबाइल मिलने के लगभग 60 से अधिक मामले सामने आए हैं सभी मामलों के मुक़दमे लाल कोठी थाने में दर्ज हुए हैं लापरवाही ये रही कि मोबाइल फ़ोन लगातार मिलते रहे लेकिन अभी तक दी किसी को पकड़ा नहीं गया सवाल है कि आख़िर जयपुर के सेंट्रल जेल जो कि प्रदेश का सबसे हाईटेक जेल है उसके अंदर मोबाइल फोन कौन पहुँचा रहा है आख़िर कौन है जो जेल में बंद कैदियों को VIP प्रोटोकॉल देना चाहता है
14
दिसंबर महीने में उदयपुर पुलिस ने बॉलीवुड की फ़िल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया . बहुचर्चित बायोपिक घोटाले में आरोपी फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को उदयपुर पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इस पूरे मामले की शिकायत इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और उदयपुर निवासी डॉ. अजय मुर्डिया ने भूपालपुरा थाने में दर्ज कराई थी. एफआईआर के अनुसार, विक्रम भट्ट दंपति पर डॉ. मुर्डिया की दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने के नाम पर उन्हें भारी मुनाफे का प्रलोभन देने का आरोप है. कथित तौर पर आरोपियों ने बायोपिक से ₹200 करोड़ तक की कमाई का झूठा दावा किया था. शुरुआती ट्रांजैक्शन के बाद, बायोपिक प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा और कुल मिलाकर ₹30 करोड़ की रकम का कथित दुरुपयोग हुआ. इस एफआईआर में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी सहित कुल आठ नाम शामिल हैं. उदयपुर पुलिस की जांच टीम के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इस 30 करोड़ की रकम को निकालने के लिए नकली वेंडर बिल, फर्जी दस्तावेज और वाउचर का इस्तेमाल किया गया था.
15.
राजस्थान इस साल का फर्जी बम की धमकियों से दहलता रहा कभी अस्पताल हाईकोर्ट एयरपोर्ट स्कूल कॉलेज कलेक्ट्रेट तो कभी स्टेडियम राजस्थान में एक के बाद एक धमकी भरे मेल आते रहे ,,सभी मेल में बस एक ही बात लिखी थी आपसे कुछ घंटा बात धमाके होने वाले है ,, आरडीएक्स बिछाया गया है रोक सको तो रोक लो राजस्थान पुलिस ATS ,साइबर पुलिस इस धमकी देने वाले शख़्स को ढूंढती रहीं लेकिन पूरे साल यह पकड़ में नहीं आया धमकी देने वाला शख़्स इतना जादा बेख़ौफ़ था कि उसने लगातार चार दिन तक राजस्थान हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी पुलिस और एजेंसी को लगातार चुनौती देता रहा लेकिन आज तक भी उसे नहीं पकड़ा गया ,,जयपुर में लगभग 60 से अधिक धमकियां मिली तो वहीं पूरे राजस्थान में लगभग सौ धमकियां मिली है पुलिस अभी भी तलाश में जुटी है
16
आतंकी टेरर मॉड्यूल के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी सामने आई है कि राजस्थान का एक मौलवी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के संपर्क में था. राजस्थान ATS ने सांचौर से मौलवी ओसामा को गिरफ़्तार किया था. साथ ही इसकी ट्रेनिंग अफगानिस्तान में भी होनी थी. मौलवी ओसामा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई थी. साथ ही ATS ने उसके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भी भेजा था. अब यह भी खुलासा हुआ है कि मौলवी के मोबाइल में कट्टरपंथी सोच से जुड़ी 3 लाख से ज्यादा तस्वीर मौजूद थी. एटीएस के सूत्रों से पता चला है कि मौलवी ओसामा उमर अपनी गिरफ्तारी से पहले ही देश छोड़कर भागने की योजना बना रहा था. वह दुबई के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचने की फिराक में था. एटीएस की टीम ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए, उसके भागने की योजना को सफल होने से पहले ही उसे पकड़ लिया था. जिसे सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता बताया गया
17
जयपुर के नीरजा मोदी में नौ साल की अमायरा ने चार मंज़िला स्कूल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली इस आत्महत्या ने पैरेंट्स और स्कूल प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए ,, अमायरा नीरजा मोदी में चौथी क्लास में पढ़ती थी क्लास के बच्चे उसे बोलिंग करते थे और इसी बात से बेहद आहत थी और उसनेस्कूल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली ,,अमायरा पढ़ाई के साथ हर एक्टिविटी में होशियार थी लेकिन ज़िंदगी की जंग वह हार गई ,,परिजनों ने बार बार स्कूल प्रशासन से बोलिंग की शिकायत की थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया वहीं घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने खून के धब्बे भी साफ़ किए सबूत मिटाने की कोशिश की ,,पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ़्तार नहीं किया है ,,वहीं शिक्षा विभाग ने भी कमेटी गठित की थी कमिटी ने भी केवन अभी आदेश जारी किया है लेकिन किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई अभी तक स्कूल पर नहीं की गई ,,उधर स्कूल अपना पक्ष रखने से बार बार बचती रही दिखावे के लिए स्कूल ने केवल क्लास टीचर को हटाया है इस आत्महत्या ने पैरेंट्स और स्कूल पर सवाल खड़े किए हैं पेरेंट्स भी अपने बच्चों से रोज़ाना बातचीत करते रहे हैं वहीं क्लास टीचर भी बच्चों को मोटिवेट करते रहे वहीं स्कूल में सेफ़्टी मैनेजर्स का भी ध्यान रखा जाए
18
अक्टूबर महीने में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास मजदूरों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई. करंट दौड़ने के कारण बस में भीषण आग लग गई. और इस हादसे में बस में सवार 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई है,, मजदूरों से भरी यह बस उत्तर प्रदेश से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी. रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई. जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया. बस के ऊपर ओवरलोड लगेज रखे थे ग़नीमत रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुए इसके बाद पूरे राजस्थान में ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया लेकिन आज भी हालात जस के तस है
19
सितंबर महीने में मानवता को झकझोर करने वाला मामला सामने आया जहाँ जयपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी माँ की पीट पीटकर हत्या कर दी-जिस मां की ममता की मिसालें दी जाती हैं. उसी मां को उसके अपने बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला. वह भी सिर्फ एक मामूली सी बात पर. नवीन नाम के एक युवक ने संतोष देवी नाम की अपनी मां की जान ले ली. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बेटा अपनी मां पर इतने घूंसे चलाता है कि जिससे उसकी मौत हो जाती. मृतक महिला संतोष देवी अपने बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में रहती थी. उसके पति लक्ष्मण सिंह 10 साल पहले सेना से रिटायर हुए थे और अभी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं. हमले वाले दिन वह भी घर में मौजूद थे. फरवरी में उनकी दोनों बेटियों की शादी तय थी. परिवार मूलतः हरियाणा का रहने वाला है.15 सितंबर को घर में सिलेंडर खत्म होने के बाद मां ने नवीन को सिलेंडर लाने के लिए कहा. इस मामूली सी बात पर वह बौखला गया और उसने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बेटा शराबी था और अक्सर अपने परिवार से लड़ाई करता था.फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
20
अगस्त महीने में राजस्थान के खैरथल में भी नीले ड्रम का हत्याकांड सामने आया जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कार नीले ड्रम में डाल दिया,,खैरथल तिजारा जिले में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश ने सनसनी मचा दी है. ड्रम में लाश मिलने की इस घटना ने मेरठ के साहिल मर्डर केस की याद दिला दी है. खैरथल तिजारा में हुई घटना के बाद मृतक युवक की पत्नी बच्चों के संग गायब हो गई. उसके साथ मकान मालिक का बेटा भी फरार था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी को पकड़ लिया है. वहीं, मकान मालिक का बेटे को भी गिरफ्तार किया .पुलिस के अनुसार, ड्रम में जिस युवक हंसराज उर्फ सूरज की लाश मिली है. वह यूपी के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नावजपुर का रहने वाला था और यहां पर एक ईंट भट्टे पर काम करता था. उसने डेढ़ महीने पहले ही किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया था और अपनी पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता व तीन बच्चों के साथ रह रहा था , जांच में सामने आया कि मृतक हंसराज की पत्नी के मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ अफेयर था. वह रील बनाती थी.जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी. जन्माष्टमी के दिन वह बाजार गई थी और लौटने पर घर में मृतक का परिवार व जितेंद्र मौजूद नहीं थे. रविवार को घर से बदबू आने पर उसने पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस पहुंची तो छत पर बने कमरे में ड्रम से शव बरामद हुआ. जब पुलिस घर के छत पर गई तो देखा ड्रम के ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. वहीं, लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हंसराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को ड्रम में रखा गया.
21
नवंबर में जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ.शराब के नशे में धुत डंपर चालक ने जयपुर में सोमवार को सड़क पर लाशें बिछा दीं। तेज रफ्तार गलत दिशा में दौड़ते अनियंत्रित डंपर ने ना तो रिक्शा चालक को बख्शा और ना ही दुपहिया व चौपहिया वाहनों को छोड़ा। एक के बाद एक सामने आए 17 गाड़ियों को रौंदता डंपर आगे बढ़ गया।हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowDec 30, 2025 18:47:150
Report
RKRakesh Kumar
FollowDec 30, 2025 18:46:490
Report
DSDM Seshagiri
FollowDec 30, 2025 18:45:130
Report
0
Report
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 30, 2025 18:32:190
Report
SASARWAR ALI
FollowDec 30, 2025 18:31:300
Report
PPPrakash Pandey
FollowDec 30, 2025 18:31:120
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 30, 2025 18:30:440
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 30, 2025 18:30:120
Report
SASARWAR ALI
FollowDec 30, 2025 18:18:100
Report
KAKAYESH ANSARI
FollowDec 30, 2025 18:17:49Darjeeling, West Bengal:Rainfall in Rohini area 10 km down from Kurseong. By which the temperature dropped around 6 degree in Kurseong
0
Report
PDPradyut Das
FollowDec 30, 2025 18:17:350
Report
NHNantu Hazra
FollowDec 30, 2025 18:15:470
Report