Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
सिविल लाइनों में मंत्री के बंगले के पास तेंदुआ घुसा, 3 घंटे में रेस्क्यू
ACAshish Chauhan
Nov 20, 2025 08:02:52
Jaipur, Rajasthan
तेंदुआ मंत्री के बंगले में घुसा- VVIP इलाके सिविल लाइनों में हड़कंप-अफरा तफरी,3 घंटे बाद रेस्क्यू,सवालों में वन विभाग जयपुर- सिविल लाइनों में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में आज सुबह तेदुआ घुसने से हडकंप मच गया.VVIP इलाके में आमतौर पर शांत रहता है,लेकिन मंत्री के घर में तेंदुआ घुसा को अफरा तफरी मच गई.वन विभाग का सरकारी सिस्टम एक्टिव हो गया है.क्योंकि यही सीएम हाउस,राजभवन,तमाम मंत्री के बंगले है.आईएफएस आॅफिसर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन शिखा मेहरा खुद रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए पहुंची.वन विभाग की टीम का रेस्क्यू वीवीआई इलाके में 3 घंटे तक चला.इसी बीच तेदुआ एक मकान से दूसरे मकान में छलांग लगाता रहा.भगदड,अफरा तफरी के बीच रेस्क्यू टीम डंडे के सहारे आगे बढती गई.लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी.करीब 10 घरों तक लेपर्ड का मूवमेंट हुआ.इसके बाद बढती भीड तो देखने को मोके पर पुलिस को बुलाया गया और भीड को काबू किया.सीडब्लूएलडब्लू शिखा मेहरा का कहना है कि सुरक्षित तरीके से तेदुए का रेस्क्यू किया गया.लेकिन जब उनके ये सवाल पूछा कि जंगल से करीब 7 किलोमीटर की दूर तय करके तेंदुआ रिहायशी इलाके तक कैसे पहुंचा तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ठोक कदम विभाग को उठाने होंगे- बेकाबू भीड के काबू करने के बाद करीब आधे घंटे के बाद तेदुंए का रेस्क्यू हरि मार्ग से एक मकान से हुआ.जिस दौरान डॉक्टर अरविंद माथुर,रेंजर जितेंद्र सिंह ने 3 घंटे बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया.मंत्री सुरेश सिंह रावत का कहना था कि लेपर्ड की सूचना पर मेरे घर के गार्ड ने वन विभाग को सूचित किया.इसके बाद मैने वन विभाग के एसीएस आनंद शर्मा से भी बात की.करीब दो घंटे तक मेरे घर में तेदुए का मूवमेंट होता रहा.दो बार तेंदुआ घर में घुसा.रिहायशी इलाके तक तेंदुआ घुसने के बाद मंत्री रावत ने आनंद कुमार को निर्देश दिए है कि इससे लिए कोई ठोक कदम विभाग को उठाने होंगे.वन विभाग के डॉक्टर अशोक तंवर का कहना है कि तेंदुए का मेडिकल किया जाएगा,उसके बाद टीम विभाग तय करेगा कि कहां उसे छोड़ा जाएगा. 7 किलोमीटर की दूरी कैसे तय की- बताया जा रहा है कि जिस तेंदुए का मूवमेंट सिविल लाइन्स तक हुआ वो झालाना के जंगलों से ही आया था.लेकिन तेंदुए ने झालाना से सिविल लाइन्स की? 7 किलोमीटर की? दूरी कैसे तय की? वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट सुनील मेहता का कहना है कि रिहायशी इलाके में ट्रैफिक के बीच तेंदुए का इतनी दूर पहुंचना आसान बात नहीं है.संभवतय हो सकता है कि किसी लोडिंग गाड़ी में तेंदुआ बैठा होगा.हो सकता है किसी गाड़ी तक तेंदुआ सिविल लाइन्स तक पहुंचा.ट्रैकुलाइज किए गए तेंदुए की? उम्र करीब 2 से 3 साल की? बताई जा रही है.उसका वजन करीब 50-55 है. एआई के दौर में डंडों से रेस्क्यू- एआई के दौर में वन विभाग अभी भी डंडों से रेस्क्यू कर रहा है.एआई के दौर में यदि ड्रोन की मदद से रेस्क्यू किया जा सके तो आसानी होती.लेकिन वन विभाग एआई के आधुनिक दौर में भी डंडों से तेंदुए का रेस्क्यू कर रहा है. दो महीने में पांचवी बार रिहायशी इलाके में घुसा- दो महीने में पांचबी बार तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुसा.पहले गोपालपुरा में दो बार,फिर दुर्गापुरा,इसके बाद गुर्जर घाटी और अब सिविल लाइन्स मंत्री के आवास में ही तेंदुआ घुस आया.वन विभाग के डीसीएफ विजय पाल सिंह,एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड समेत तमाम अफसरों की मॉनिटरिंग सवालों के घेरे में है.क्या मंत्री संजय शर्मा,एसीएस आनंद कुमार जिम्मेदारों पर कठोर एक्शन लेंगे? सवाल ये है भी है कि क्या जंगल में तेंदुए को शिकार नहीं मिल रहा है.क्या जंगल सिकुड़कर रिहायशी इलाके फैलते जा रहे है?इस सवालों पर अब वन विभाग को सोचना होगा.नहीं हो ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
111
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Nov 20, 2025 09:20:06
Dholpur, Rajasthan:सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए चलाएं गये सड़क सुरक्षा अभियान में जिला पुलिस ने की रिकार्ड कार्रवाई धौलपुर: पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले भर में यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर 3181 वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई。 पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले भर में 4 नवंबर से 18 नवंबर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 3181 वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की और 9264 सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाधिकारियों को अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे एवं समस्त वृत्ताधिकारियो को अपने अपने इलाको में अभियान का सुपरवीजन करने के भी निर्देश दिए गए। अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन जिले से गुजरने वालें राष्ट्रीय व राज्यीय राजमार्गो, प्रमुख सड़क मार्गों पर सभी थानों की पुलिस टीमों ने प्रभावी नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की। तेज गति एवं शराब पीकर वाहन चलाना, ग़लत दिशा में वाहन चलाना आदि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण रहते है, इसलिए इसे अभियान में ऐसे वाहन चालकों को मुख्य लक्ष्य बनाया गया। हाईवे, शहरों और कस्बों में विशेष चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए, जहां गति सीमा पार करने वाले वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की गई। सडक सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जिले भर में 3181 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें 233 बिना हेलमेट, 128 बिना सीट बेल्ट, 275 तेज गति से वाहन चलाने वालों, 18 वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों, 218 नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर, 140 शराब पीकर वाहन चलाने वालों, 57 क्षमता से अधिक सवारी यात्री वाहन में बिठाने, 464 ग़लत दिशा में वाहन चलाने वालों, 33 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, 402 बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने वालों, 637 बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों एवं 576 अन्य यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पुलिस टीमों ने नियमित रूप से सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, अभियान के अन्तर्गत कुल 9264 आमजन को जागरूक किया गया।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 20, 2025 09:19:45
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 20, 2025 09:17:41
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Nov 20, 2025 09:17:26
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 20, 2025 09:17:07
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थल - Azamgarh सपा के विधायक रमाकांत यादव आज जिले में 6 मामले को लेकर कोर्ट में पेश किये गये, कोर्ट परिसर में रही भारी फोर्स तैनात। आजमगढ़ जिले के फूलपुर-पवई विधानसभा से बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव जो जहरीली शराब कांड में आरोपी वर्तमान समय में फतेहगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं आज जनपद आजमगढ़ के न्यायालय में भारी पुलिस फोर्स के साथ बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव को लाया गया। बताया गया कि रमाकांत यादव 2020 में कोविड के दौरान करोना पर दिये गए विवादित बयान को लेकर पेश किये गये। उनके अधिवक्ता ने बताया कि आज कुल 6 मुकदमें में पेशी रही, जिसमें 3 पुराने मुकदमें एमपी/एमएलए सेशन जज के यहां चल रहे हैं। वर्ष 2022 में जिले के अहरौला थाने पर अपराध संख्या 39/22, व 40/22 तथा उसी दौरान फूलपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 60/22 के तहत रहा, हालांकि उस मामले में आज कोर्ट खाली थी जिसकी अगली सुनवाई 4 दिसंबर तारीख पड़ी है। जबकि वर्ष 2020 में तीन अन्य और मामले करोना काल के महामारी में विवादित बयान को लेकर रहे मुकदमे में आज सिविल जज के यहां पेश हुये, जिसमें रिमांड बनी और बेल हुई है, जिसकी अब अग्रिम सुनवाई 3 दिसंबर को होगी।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 09:16:47
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद भूली वासेपुर न्यू आजाद नगर में रहने वाला मैकेनिकल इंजीनियर मो शाहजेब रहमान को म्यांमार में बंधक बना लिया गया है। बेंगलोर में रहते एजेंट ने ऊंची सैलरी पर डेटा इंट्री का जॉब दिलाने का झांसा देकर थाईलैंड ले जाने की बात कहा था।जिसके बाद टूरिस्ट वीजा बनाया गया।एजेंट शाहजेब को थाईलैंड न ले जाकर गलत तरीके से म्यांमार पहुँचा दिया।चीनी साइबर अपराधियों को सौप दिया।जहां साइबर ठगी काम करने का दवाब उसपर बनाया गया।लेकिन बंधक बने युवक ने गलत काम करने से इनकार कर दिया।परिजन को म्यांमार से अपराधियों ने फिरौती की रकम माँगी।युवक की माँ ने ऑनलाइन 5 हजार डॉलर,इंडियन करेंसी 4 लाख 60 हजार रुपये अपराधियो को भेजा।लेकिन फिरौती रकम मिलने के बाद भी युवक म्यांमार में ही फंसा है।युवक की माँ ने एंबेसी ,होम मिनिस्टर समेत उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से बेटे की रिहाई की मांग की है।मां को सरकार पर पूरा भरोसा है।वह बेटे के वापस लौटने का इंतजार कर रही है। बंधक बने युवक की माँ ने बताया कि 2024 में वह बैंगलोर गया था,आईटी सेक्टर में उसे जॉब मिली थी।करीब 6 महीने बाद वापस घर लौट आया।सितम्बर के पहले सप्ताह फिर से वह बैंगलोर चला गया।बैंगलोर से बाहर गया,लेकिन उसकी सूचना मुझे नहीं दी।तीन महीने बाद दिसंबर में वह बताया कि बैंगलोर से बाहर चला गया है।लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कहां गया।शायद उसे लगा होगा मां डांट फटकार करेगी।जनवरी फरवरी महीने में उसने मुझे म्यांमार में रहने की जानकारी दी।पूछने पर उसने बताया कि मार्केटिंग की नौकरी है।वह अपना काम टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए बताता था।सब कुछ ठीक चल रहा था।म्यांमार में नौकरी करते हुए वह पैसा भी भेजता था। 8 अक्टूबर को उसने फोन किया।कहा कि मुझे म्यांमार से निकलना है।निकलने के लिए यहां के लोगों को ढाई लाख रुपए देने होंगे। मां ने बताया कि एक दिन पूरी शांत रही।किसी को कोई बात नहीं बताई।उसके बाद फिर अपने रिश्तेदारों को पूरी बात की जानकारी दी।उसी दिन इंडियन एंबेसी ,गृह मंत्री समेत अन्य उच्च अधिकारियों को उसकी रिहाई के लिए आवेदन देकर मांग की।आवेदन के बाद कार्रवाई होनी शुरू हो गई।लेकिन एक सप्ताह तक बेटे ने कोई कॉल नहीं किया।एक सप्ताह के बाद टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज किया।उसने बताया कि अपोलो पार्क 403 फोर्थ फ्लोर बी वन में रह रहें हैं।उसका फोन उसके बॉस ने ले लिया था।दूसरे के फोन से उसने मैसेज किया था।बेटे ने बताया कि गैर कानूनी काम उनके द्वारा कराया जा रहा है।और वह गैर कानूनी काम नहीं करना चाहता है।उसे बंधक बना लिया गया था।बेटे ने बताया कि ढाई लाख से फिरौती की राशि बढ़ाकर 3 लाख 60 हजार रुपए कर दिया है।बेटे का मोबाइल लैपटॉप सभी उन लोगों ने रख लिया।बेटे ने कहा कि 5 हजार डॉलर भेजने पर ये लोग उसे छोड़ देंगे।जो इंडियन करेंसी के हिसाब 4 लाख 60 हजार रुपये होता है। मां ने बताया कि कुछ गहने पड़े थे,उसे बेच दिया।कुछ उधार लिए और कुछ बेटे ने भेजा था। सभी मिलाकर 4 हजार डॉलर अकाउंट में भेजें। एक हजार डॉलर बाकी रह गया।फिर 7 नवम्बर को एक हजार डॉलर अकाउंट में भेजा।इंडियन करेंसी के हिसाब से 4 लाख 65 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किया।पैसे मिलने के बाद बेटे ने कहा दो तीन में निकलने की बात कही।दो तीन दिन विलंब होने कारण पूछने पर उसने बताया कि कुछ पेपर वर्क कराकर ये लोग छोड़ देंगे।यह बात पिछले शुक्रवार को हुई थी।उसके बाद कोई बात बेटे से नहीं हुई है।बेटे ने बताया था कि उसके साथ नेपाल का भी एक लड़का है,वह भी साथ में निकलेगा।उसने सिर्फ इतना कहा कि खाना बनाकर रखना।उसके बाद से फोन बंद है।रविवार को उसका फिर फोन आया।उसने बताया कि याताई स्थित डिटेंशन सेंटर में उसे छोड़कर गया है।उसने बताया कि उन लोगों के द्वारा पासपोर्ट दे दिया गया है।बेटे ने कहा कि अब इन लोगों का काम नहीं है,अब एंबेसी यहां से निकलेंगी।उसने बताया कि खाने के लिए तकलीफ हो रही है।कभी मिलता है तो कभी नहीं भी मिलता है।इंडियन करेंसी के रूप में बेटे ने 20 हजार भेजने को कहा।किसी तरह से जुगाड़कर उसे 20 हजार रुपए भेजा।पैसे भेजे जाने के बाद फिर उसका कोई फोन नहीं आया।उसका मोबाइल भी उसे नहीं दिया था।वह किसी दूसरे के मोबाइल से संपर्क कर रहा था। मां ने कहा दिल घबरा रहा है,लेकिन धैर्य रखे हुए हैं।लोग भी सांत्वना दे रहें कि बेटा वापस आ जाएगा। म्यांमार एंबेसी से लगातार बात हो रही है।वह कह रहे है कि हमलोग एक्शन में है।लेबर ऑफ मिनिस्ट्री से भी फोन आ रहा है।उनके द्वारा भी सांत्वना दिया जा रहा है।सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मेरे बेटे की सकुशल घर वापसी करा दें।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Nov 20, 2025 09:15:32
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा - लोहरदगा जिला के उमरी गांव में राज्य स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया गया। इसका उद्घाटन झारखंड की ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने किया। इस मौके पर इन्होंने कहा की जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जल की कमी जीवन का अंत है ऐसे में जीवन को बचाने के लिए हमें इस दिशा कदम उठाना चाहिए। मंत्री ने कहा कहां की इस वक्त राज्य को आवश्यक है जल संचय करने का और इसी संकल्प के साथ हम लोगों ने वाटरशेड महोत्सव के माध्यम से पूरे राज्य में इस योजना को चलाकर बंजर जमीन पर भी खेती योग्य व्यवस्था लागू करना चाहते हैं। मौके पर किसानों को सम्मानित भी किया गया। मंत्री ने अमृत सरोवर का उद्घाटन करते हुए मौके पर पौधारोपण भी किया।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 09:11:34
Kullu, Himachal Pradesh:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू सहकार दिवस की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में बुनकर समिति के बाद दुग्ध समिति काफी अच्छा कार्य कर रही है और प्रदेश सरकार भी लगातार इन सोसाइटियों की मदद कर रही है। हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो जिला कुल्लू में सबसे अधिक दुग्ध समितियां कर रही है। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन बढ़ रहा है तो वहीं दूध के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आर्थिक रूप से लाभ मिल रहा है। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के कुछ इलाकों में ईको टूरिज्म सोसाइटियों का गठन किया गया है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 20, 2025 09:11:15
Shravasti, Uttar Pradesh:ए यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित एक सर्विस सेंटर की दुकान में बीती देर रात अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि दुकान का शटर उखड़कर बाहर जा गिरा। धमाके के तुरंत बाद दुकान में आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान के पीछे किराए पर रह रहे बाहरी कपड़े बेचने वाले फेरीवालों ने शोर सुनते ही भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने से उनके कुछ कपड़े भी जल गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया。 आग और धमाके के कारण दुकान में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top