Back
बेंगलोर से थाईलैंड भेजे युवक म्यांमार में बंधक, माँ ने रिहाई की अपील की
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 09:16:47
Dhanbad, Jharkhand
धनबाद भूली वासेपुर न्यू आजाद नगर में रहने वाला मैकेनिकल इंजीनियर मो शाहजेब रहमान को म्यांमार में बंधक बना लिया गया है। बेंगलोर में रहते एजेंट ने ऊंची सैलरी पर डेटा इंट्री का जॉब दिलाने का झांसा देकर थाईलैंड ले जाने की बात कहा था।जिसके बाद टूरिस्ट वीजा बनाया गया।एजेंट शाहजेब को थाईलैंड न ले जाकर गलत तरीके से म्यांमार पहुँचा दिया।चीनी साइबर अपराधियों को सौप दिया।जहां साइबर ठगी काम करने का दवाब उसपर बनाया गया।लेकिन बंधक बने युवक ने गलत काम करने से इनकार कर दिया।परिजन को म्यांमार से अपराधियों ने फिरौती की रकम माँगी।युवक की माँ ने ऑनलाइन 5 हजार डॉलर,इंडियन करेंसी 4 लाख 60 हजार रुपये अपराधियो को भेजा।लेकिन फिरौती रकम मिलने के बाद भी युवक म्यांमार में ही फंसा है।युवक की माँ ने एंबेसी ,होम मिनिस्टर समेत उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से बेटे की रिहाई की मांग की है।मां को सरकार पर पूरा भरोसा है।वह बेटे के वापस लौटने का इंतजार कर रही है। बंधक बने युवक की माँ ने बताया कि 2024 में वह बैंगलोर गया था,आईटी सेक्टर में उसे जॉब मिली थी।करीब 6 महीने बाद वापस घर लौट आया।सितम्बर के पहले सप्ताह फिर से वह बैंगलोर चला गया।बैंगलोर से बाहर गया,लेकिन उसकी सूचना मुझे नहीं दी।तीन महीने बाद दिसंबर में वह बताया कि बैंगलोर से बाहर चला गया है।लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कहां गया।शायद उसे लगा होगा मां डांट फटकार करेगी।जनवरी फरवरी महीने में उसने मुझे म्यांमार में रहने की जानकारी दी।पूछने पर उसने बताया कि मार्केटिंग की नौकरी है।वह अपना काम टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए बताता था।सब कुछ ठीक चल रहा था।म्यांमार में नौकरी करते हुए वह पैसा भी भेजता था। 8 अक्टूबर को उसने फोन किया।कहा कि मुझे म्यांमार से निकलना है।निकलने के लिए यहां के लोगों को ढाई लाख रुपए देने होंगे। मां ने बताया कि एक दिन पूरी शांत रही।किसी को कोई बात नहीं बताई।उसके बाद फिर अपने रिश्तेदारों को पूरी बात की जानकारी दी।उसी दिन इंडियन एंबेसी ,गृह मंत्री समेत अन्य उच्च अधिकारियों को उसकी रिहाई के लिए आवेदन देकर मांग की।आवेदन के बाद कार्रवाई होनी शुरू हो गई।लेकिन एक सप्ताह तक बेटे ने कोई कॉल नहीं किया।एक सप्ताह के बाद टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज किया।उसने बताया कि अपोलो पार्क 403 फोर्थ फ्लोर बी वन में रह रहें हैं।उसका फोन उसके बॉस ने ले लिया था।दूसरे के फोन से उसने मैसेज किया था।बेटे ने बताया कि गैर कानूनी काम उनके द्वारा कराया जा रहा है।और वह गैर कानूनी काम नहीं करना चाहता है।उसे बंधक बना लिया गया था।बेटे ने बताया कि ढाई लाख से फिरौती की राशि बढ़ाकर 3 लाख 60 हजार रुपए कर दिया है।बेटे का मोबाइल लैपटॉप सभी उन लोगों ने रख लिया।बेटे ने कहा कि 5 हजार डॉलर भेजने पर ये लोग उसे छोड़ देंगे।जो इंडियन करेंसी के हिसाब 4 लाख 60 हजार रुपये होता है। मां ने बताया कि कुछ गहने पड़े थे,उसे बेच दिया।कुछ उधार लिए और कुछ बेटे ने भेजा था। सभी मिलाकर 4 हजार डॉलर अकाउंट में भेजें। एक हजार डॉलर बाकी रह गया।फिर 7 नवम्बर को एक हजार डॉलर अकाउंट में भेजा।इंडियन करेंसी के हिसाब से 4 लाख 65 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किया।पैसे मिलने के बाद बेटे ने कहा दो तीन में निकलने की बात कही।दो तीन दिन विलंब होने कारण पूछने पर उसने बताया कि कुछ पेपर वर्क कराकर ये लोग छोड़ देंगे।यह बात पिछले शुक्रवार को हुई थी।उसके बाद कोई बात बेटे से नहीं हुई है।बेटे ने बताया था कि उसके साथ नेपाल का भी एक लड़का है,वह भी साथ में निकलेगा।उसने सिर्फ इतना कहा कि खाना बनाकर रखना।उसके बाद से फोन बंद है।रविवार को उसका फिर फोन आया।उसने बताया कि याताई स्थित डिटेंशन सेंटर में उसे छोड़कर गया है।उसने बताया कि उन लोगों के द्वारा पासपोर्ट दे दिया गया है।बेटे ने कहा कि अब इन लोगों का काम नहीं है,अब एंबेसी यहां से निकलेंगी।उसने बताया कि खाने के लिए तकलीफ हो रही है।कभी मिलता है तो कभी नहीं भी मिलता है।इंडियन करेंसी के रूप में बेटे ने 20 हजार भेजने को कहा।किसी तरह से जुगाड़कर उसे 20 हजार रुपए भेजा।पैसे भेजे जाने के बाद फिर उसका कोई फोन नहीं आया।उसका मोबाइल भी उसे नहीं दिया था।वह किसी दूसरे के मोबाइल से संपर्क कर रहा था। मां ने कहा दिल घबरा रहा है,लेकिन धैर्य रखे हुए हैं।लोग भी सांत्वना दे रहें कि बेटा वापस आ जाएगा। म्यांमार एंबेसी से लगातार बात हो रही है।वह कह रहे है कि हमलोग एक्शन में है।लेबर ऑफ मिनिस्ट्री से भी फोन आ रहा है।उनके द्वारा भी सांत्वना दिया जा रहा है।सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मेरे बेटे की सकुशल घर वापसी करा दें।
113
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowNov 20, 2025 10:40:120
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 20, 2025 10:40:030
Report
VSVishnu Sharma
FollowNov 20, 2025 10:39:460
Report
WMWaqar Manzoor
FollowNov 20, 2025 10:38:390
Report
RSRajendra sharma
FollowNov 20, 2025 10:38:300
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowNov 20, 2025 10:38:120
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowNov 20, 2025 10:37:590
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowNov 20, 2025 10:37:290
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowNov 20, 2025 10:37:030
Report
RSRahul shukla
FollowNov 20, 2025 10:36:160
Report
JSJitendra Soni
FollowNov 20, 2025 10:36:000
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowNov 20, 2025 10:35:460
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 20, 2025 10:35:220
Report
ASABDUL SATTAR
FollowNov 20, 2025 10:35:020
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowNov 20, 2025 10:34:450
Report