Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
JAMEA TUL HIDAYA के पास 30 बीघा वक्फ ज़मीन भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाएगी
AVArun Vaishnav
Nov 04, 2025 12:19:55
Jaipur, Rajasthan
हवा महल विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान — सड़वा के पास जामिया तूल हिदाया के आसपास लगभग 80 बीघा मैं से 30 बीघा वक़्फ़ ज़मीन का मामले पर भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाएगी जल्द जयपुर। हवा महल विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य ने वक़्फ़ संपत्तियों पर चल रहे कब्ज़ों और अनियमितताओं को लेकर कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा है कि सड़वा(Manpur Sadwa) क्षेत्र में JAMEA TUL HIDAYA के आसपास लगभग 30 बीघा वक़्फ़ ज़मीन सहित सभी विवादित भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जाँच व वक़्फ़ बोर्ड के दस्तावेज़ों (काग़ज़ात) की पड़ताल जारी है और आवश्यक कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। विधायक ने ज़ी मीडिया का धन्यवाद भी किया कि इस मुद्दे को उजागर किया गया। JAMEA TUL HIDAYA के आसपास ~80 बीघा शामिल) हवा महल MLA महाराज बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि JAMEA TUL HIDAYA के आसपास लगभग 30 बीघा वक़्फ़ ज़मीन पर क़ब्ज़ा है और इस पर शीघ्र कार्रवाई अमल मैं ला कर भूमाफियो से मिल्की कराया जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही करवाई जाएगी उक्त लगभग 30 बीघा जमीन Manpur Sadwa / Sadwa इलाके में आती है और स्थानीय लोगों व प्रशासन का ध्यान खींच रही है। विधायक ने कहा कि वक़्फ़ के नाम पर कई ज़मीनों का ग़लत उपयोग और कब्ज़ा किया गया है — इसे रोका जाएगा। मामला “लैंड जिहाद” जैसे आरोपों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है; इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस जांच वर्तमान में चल रही है — वक़्फ़ बोर्ड से मिले कागज़ातों का सत्यापन और दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। विधायक ने आश्वासन दिया कि जिन जमीनों पर अवैध कब्ज़ है, उन्हें भूमाफियाओं से खाली कराया जाएगा। मुक्त कराई गई ज़मीनों का उपयोग अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य कल्याणकारी परियोजनाओं के लिए किया जाए ताकि ग़रीब मुस्लिम परिवारों को लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि अब तक वक़्फ़ संपत्तियों का लाभ आम गरीबों तक नहीं पहुँचा — यह हालात बिल के लागू होने पर बदलेगी। विधायक खुद मामले की निगरानी करेंगे और थाने व संबंधित विभागों से संपर्क कर त्वरित प्रशासनिक व कानूनी कदम उठाएंगे। ज़ी मीडिया को विधायक ने विशेष धन्यवाद दिया कि इस मुद्दे को प्रकाश में लाया — इससे त्वरित जांच और कार्रवाई में मदद मिलेगी। विधायक ने स्थानीय जनता से शांति बनाए रखने और पुलिस-प्रशासन को अपना काम करने देने का आग्रह किया — कहा कि कोई भी ग़लत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में स्थल निरीक्षण, वक़्फ़ बोर्ड दस्तावेज़ों का सार्वजनिक सत्यापन और आवश्यक होने पर सरकारी हस्तक्षेप की प्रक्रिया तेज़ की जाएगी। “JAMEA TUL HIDAYA के आसपास लगभग 80 बीघा वक़्फ़ जमीन का मामला मेरे क्षेत्र का है — मैं खुद इस पर कार्रवाई करवा कर भूमाफियाओं से जमीनें खाली करवा कर ग़रीबों के उपयोग के लिए समर्पित करूँगा 2910ZRJ_JPR_WAQF_R 2410ZRJ_JPR_WAQF_R
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 04, 2025 16:31:29
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद राजेन्द्र सरोवर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिला गंगा समिति और धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित गंगा आरती को लेकर राजेंद्र सरोवर की भव्य सज्जा की गयी थी। कार्यक्रम में आये डीसी आदित्य रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप जलाकर गंगा आरती की और स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में धनबाद शहरी क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उसकी घटक नदियों और जलाशयों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा दामोदर नदी को भी गंदा नहीं होने देना है और इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर से भी काफ़ी प्रयास हो रहे है। इस गंगा आरती के आयोजन में रंगोली चित्रण, दीया प्रज्वलन, भजन-कीर्तन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम हुआ। जिसमें हिस्सा लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 04, 2025 16:31:07
Barh, Bihar:बाढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पर अनंत सिंह के एक समर्थक को धमकाने और मारपीट करने का केस पंडारक थाना में दर्ज हुआ है. पीड़ित करण महतो ने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के रोड शो में शामिल हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए लल्लू मुखिया और उनके आदमी उसे धमकी देते हुए टाल लेकर गए. उनलोगों ने जातिसूचक गाली देते हुए बंदूक के बट और बेल्ट से मारपीट भी की. तीन चार राउंड फायरिंग भी की गई. उन लोगों ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का प्रचार नहीं करने और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं बाढ़ से राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उनके साथ चुनाव प्रचार के दौरान मजिस्ट्रेट और सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद थे. इस संबंध में उन लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है. उन्हें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के इशारे पर फंसाया जा रहा है.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 04, 2025 16:30:36
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 04, 2025 16:19:26
:मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी और रस्सी भी बरामद कर है। हत्यारोपी पेशे से मस्जिद का इमाम है और मुजफ्फरनगर के चरथावल में मस्जिद में इमामत करता है। एसएसपी विपिन ताडा ने आज प्रेस वार्ता कर इस खौफनाक वारदात का खुलासा किया है। दरअसल, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में गंग नहर की पटरी पर बुर्का पहनी एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला की गर्दन रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मेरठ के तमाम थानों और आसपास में जनपदों में महिला की शिनाख्ती अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना में महिला की गुमशुदगी दर्ज है। महिला का नाम नईमा यास्मीन है। पुलिस को यहीं से इस केस में बड़ी लीड मिल गई। पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि मृतका का पति शहजाद इमाम है और चरथावल में एक मस्जिद में इमाम है। जांच में पता चला कि नईमा असम की रहने वाला है। शहजाद और नईमा एक दूसरे के सम्पर्क में आये। शहज़ाद ने खुद को कपडा व्यापारी बताकर नईमा से ऑनलाइन निकाह किया था। शहज़ाद ने खुद को अविवाहित बताया था जबकि वो शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं。 निकाह के बाद शहजाद उसे चरथावल ले आया। नईमा पढ़ी लिखी महिला थी। जब उसे पता चला कि उसका पति शहज़ाद इमाम है ,पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चे भी हैं तो ये सचाई उसको नागवार गुजरी। इस बात पर दोनों में विवाद रहने लगा। नईमा ने शहजाद पर उसकी पहली पत्नी से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी。 इसी बात से परेशान होकर शहज़ाद ने नईमै को रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक साज़िश रची। उसने अपने दोस्त नदीम अंसारी जोकि मेरठ का रहने वाला है उसे 12000 रुपये दिए और अपनी नईमा की हत्या करने की योजना बनाई। योजना बद्ध तरीके से शहज़ाद ने 16 सितंबर को नईमा को बाजार ले जाने के बहाने से बुलाया। इस दौरान उसे जूस में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोशी की हालत में उसे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में सिवालखास में लाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर डाली। साथी नदीम ने रस्सी से गला कस दिया और शहज़ाद ने छुरी से गला काट डाला। खास बात ये है कि पुलिस को गुमराह करने के लिये आरोपी शहजाद ने खुद चरथावल थाना में नईमा की गुमशुदगी दर्ज कराई। मेरठ की जानी थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 16:18:12
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 04, 2025 16:17:59
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर मे पवित्र चंद्रभागा नदी के तट पर लगने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले का आगाज हो गया है। पर्यटन विभाग के कार्यक्रमो के पहले दिन शहर मे राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो झालरापाटन के द्वारिकाधीश मंदिर से शुरू होकर चंद्रभागा नदी के तट पर पहुंची। इस दौरान लोक कलाकारों ने आकर्षक नृत्य व भाव भंगिमाओं से लोगों को आकर्षित कर दिया। इसके बाद देर शाम कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर झालरापाटन की पवित्र चंद्रभागा नदी के तट पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने भी शिरकत की। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने पवित्र चंद्रभागा नदी की महाआरती और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर चंद्रभागा नदी को चुनरी ओढ़ाई। इस दौरान स्थानीय लोगों सहित देसी विदेशी पर्यटकों ने भी पवित्र चंद्रभागा नदी में दीपदान किया。 जिला कलेक्टर ने बताया कि कि मेले की भव्यता को बढ़ाने के लिए इस बार विशेष तैयारियां की गई है, साथ ही इस दौरान जिले के पर्यटन स्थलों तक भी देशी विदेशी सैलानियों को पहुंचाने के लिए साइड सिइंग की तैयारियां की गई है, तो वहीं लोक कलाकारो व स्थानीय कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top