Back
जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव: समरसता और सेवा का विशाल आयोजन
DGDeepak Goyal
Nov 07, 2025 16:01:29
Jaipur, Rajasthan
जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर का अन्नकूट महोत्सव अब सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा भोज’ बन चुका है। 9 नवम्बर को जब दोपहर 12:30 बजे से रात 11 बजे तक पौने दो लाख से अधिक लोग एक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे, तो यह दृश्य फिर साबित करेगा कि भक्ति जब सच्ची होती है तो भेद मिट जाते हैं। इस बार 65वां अन्नकूट समारोह है। 64 वर्ष पहले अन्नकूट का यह आयोजन केवल 2.5 किलो अनाज से शुरू हुआ था। आज यह “लक्खी अन्नकूट” बन चुका है, जिसमें 56 भोग से लेकर मूंग, चौला, बाजरा, हलवा और भुजिए तक सैकड़ों व्यंजन परोसे जाएंगे।
जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर में इस बार का अन्नकूट महोत्सव अनोखा बनने जा रहा है। 300 क्विंटल अनाज, 400 हलवाई, 31 भट्टियां, और 13 प्रसादी खंडों में बंटी सेवा व्यवस्थाएं और 4500 कार्यकर्ता सब मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसादी परोसेंगे। प्रसादी में शामिल होंगे मूंग, चौला, बाजरा, चावल, गडमढ सब्जी, कढ़ी, हलवा और भुजिए। यानी पूर्ण स्वाद और परंपरा का संगम। साथ में आस्था, सेवा और समरसता का संगम एक साथ नजर आएगा। श्री नरवर सेवा आश्रम समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि 9 नवम्बर को होने वाले 65वें लक्खी अन्नकूट महोत्सव में करीब 1.75 लाख भक्तजन एक ही पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। वो भी जात-पात, पद और पहचान सब भुलाकर। मंदिर परिसर में अन्नकूट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 31 भट्टियों पर करीब 400 हलवाई प्रसादी बनाने में जुटे है। प्रसादी वितरण के लिए 13 खंड बनाए गए हैं, जहां 4500 से अधिक कार्यकर्ता सेवा देंगे ताकि हर भक्त तक गरम-ताजा अन्नकूट की प्रसादी पहुंचे। मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा बताते हैं कि 64 वर्ष पूर्व ब्रह्मलीन पंडित राधेलाल चौबे ने जब 2.5 किलो अन्न से शुरुआत की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह आयोजन राजस्थान का सबसे बड़ा अन्नकूट उत्सव बन जाएगा। आज यह उत्सव पूरे प्रदेश में समरसता और समानता की मिसाल है। जहां अधिकारी और आमजन, नेता और मजदूर एक साथ भोजन करते हैं। वर्ष 2017 में मात्र कुछ घंटों में 1.25 लाख श्रद्धालुओं को अनुशासित रूप से प्रसादी ग्रहण कराने का रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। इस बार भी समिति का लक्ष्य उससे आगे बढ़कर सेवा का नया अध्याय जोड़ना है।
विषय-गिरधारी लाल शर्मा, अध्यक्ष, श्री नरवर सेवा आश्रम
श्री नरवर सेवा आश्रम समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर से लेकर आसपास के 61 मंदिरों तक अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। वहीं बाबा राधेलाल चौबे की प्रेरणा के अनुसार पास की हड्डीशाह बाबा की मजार पर भी छप्पन भोग, अन्नकूट की प्रसादी और चादर चढ़ाई जाएगी। यह दृश्य जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा प्रतीक बनता है। मंदिर में परम्परागत झांकों के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग की बर्फ की झांकी, श्री गणेश जी के लड्डुओं की झांकी, अन्नपूर्णा माता के मंदिर में 56 भोग, और श्री सियाराम जी महाराज की छप्पन भोग की झांकी विशेष आकर्षण रहेंगी। रविवार सुबह 9 बजे वेद उच्चारण से शुरुआत होगी। इसके बाद हरिनाम संकीर्तन, भजन संध्या, संत-महंतों का सम्मान, बैंड वादन और भक्तिमय कार्यक्रमों की श्रृंखला दिनभर चलेगी। प्रसादी वितरण दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक अनवरत चलेगा।
बीएम शर्मा, महामंत्री, श्री नरवर सेवा आश्रम
बहरहाल, 9 नवम्बर रविवार को सुबह से रात तक मंदिर में आध्यात्मिक माहौल रहेगा। वेदपाठ, हरिनाम संकीर्तन, भजन संध्या और बैंड वादन के साथ पूरा परिसर भक्तिमय बनेगा। दरअसल खोले के हनुमानजी का अन्नकूट महोत्सव सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि समरसता, सेवा और सामाजिक एकता का महापर्व है। जहाँ हर भक्त ‘जय श्रीराम’ के साथ यह भी अनुभव करता है कि भक्ति का स्वाद तभी पूरा होता है, जब सबके थाल में समान अन्न हो।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
6
Report
2
Report
7
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 19:01:305
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 19:01:125
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowNov 07, 2025 19:00:157
Report
5
Report
4
Report
5
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 07, 2025 18:48:298
Report
SPSohan Pramanik
FollowNov 07, 2025 18:48:043
Report
5
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 07, 2025 18:45:583
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowNov 07, 2025 18:45:44Delhi, Delhi:दिल्ली के रिठाला इलाके के झुग्गियों में आग लगी; आग लगभग 11 बजे; दमकल की 10 गाड़ियाँ मौके पर; आग बुझाने का काम जारी।
3
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 18:45:325
Report