Back
जयपुर के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की दस्तक, रेस्क्यू जारी
ACAshish Chauhan
Nov 26, 2025 14:05:02
Jaipur, Rajasthan
जयपुर शहर के रिहायशी इलाके में एक बार फिर तेंदुआ घुस आया. कल रात विद्याधर नगर में बछडे को निशाना बनाया, फिर सुबह 6 बजे पानीपैच के मकान के अंदर गार्डन में तेंदुए की घूमते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई. फुटेज मिलते ही वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक सफलता हासिल नहीं हुई. सीसीटीवी में तस्वीर देखने के अलावा दिनभर किसी ने तेंदुए को ना देखा ना ही वन विभाग की टीम को पगमार्क मिले. आसपास के खंडहर मकानों और नालों में खंगाला, लेकिन तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से दूर है. 6 दिन पहले 20 नवंबर को भी तेंदुए का सिविल लाइंस इलाके में मूवमेंट हुआ था. मंत्री के बंगले, फिर एक स्कूल में घुसा. काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रैंकुलाइज किया जा सका था. लेकिन पानीपैच इलाके के नेहरू नगर में वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी टीम ने घरों की छत पर जाकर भी सर्च किया. फिलहाल लेपर्ड कही भी नजर नहीं आया है. एक टीम रातभर रखेगी नजर- डीएफओ विजयपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में सुबह 6 बजे के बाद लेपर्ड नजर आया है. यहां पर पास में नाला है और आरपीए बाउंड्री है. संभावना रहती है कि घूमता हुआ लेपर्ड आबादी इलाके में आ जाए. इस एरिया के घरों और खाली प्लॉट में सर्च किया है. लेपर्ड का मूवमेंट नहीं मिला है. एक टीम यहां पर रहेगी और लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर रखेगी. विद्याधर नगर में तेंदुए के मूवमेंट पर कहा कि शिव मंदिर जंगल के पास है. ऐसे में ज्यादा संभावना है कि लेपर्ड इलाके में आ जाए. आधी रात के बाद आया लेपर्ड- विद्याधर नगर सेक्टर-10 स्थित शिव मंदिर के आसपास तेंदुए का मूवमेंट हुआ. वहां वन विभाग की टीम को पगमार्क मिले. मंदिर के गार्डन एरिया में बंधा बछड़ा मरा मिला. उसका तेंदुए ने शिकार किया. विद्याधर नगर क्षेत्र में पहले भी लेपर्ड कई बार आ चुका है। जून में लेपर्ड विद्याधर नगर के सेक्टर 8 इलाके के घरों की छत पर पहुंच गया था. पिछले साल दिसंबर में लेपर्ड सेंट्रल गवर्नमेंट के गेस्ट हाउस में घुस गया था. इसके बाद 4 घंटे तक लेपर्ड कॉलोनी में भागता रहा था. काफी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया गया था. आज के रेस्क्यू में वन विभाग का पूरा अमला ही मौजूद रहा. जिसमें डीएफओ विजय पाल सिंह, एसीएफ, तीन रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र चौधरी और रघुवेंद्र सिंह राठौड़ समेत रेस्क्यू टीम पहुंची. शहर के अलग-अलग इलाकों में हो चुका मूवमेंट- शहर के सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जयसिंह पुरा, जगतपुरा, मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया, खो-नागोरियान सहित जयपुर के लगभग हर हिस्से में पिछले दो महीनों से लेपर्ड की मौजूदगी दर्ज की जा रही है. जंगलों में पर्याप्त भोजन की कमी को इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है. ऐसे में आबादी क्षेत्र और हाई-सिक्योरिटी जोन में लेपर्ड का मूवमेंट वन विभाग और पुलिस दोनों के लिए चुनौती बन रही है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 26, 2025 14:07:1164
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 26, 2025 14:06:5570
Report
ASArvind Singh
FollowNov 26, 2025 14:06:4018
Report
DRDamodar Raigar
FollowNov 26, 2025 14:05:4672
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 26, 2025 14:05:3267
Report
57
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 26, 2025 14:04:4389
Report
APAnand Priyadarshi
FollowNov 26, 2025 14:04:2366
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 26, 2025 14:03:4696
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 26, 2025 14:02:4018
Report
AYAmit Yadav
FollowNov 26, 2025 14:02:21113
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowNov 26, 2025 14:02:06101
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowNov 26, 2025 14:01:3787
Report