Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
हनुमान बेनीवाल पर घटिया मानसिकता का आरोप, हेलीकॉप्टर खर्च किसकी फैक्ट्री से?
BDBabulal Dhayal
Oct 15, 2025 15:01:02
Jaipur, Rajasthan
हनुमान बेनीवाल को घटिया मानसिकता का नेता क्यों कह गये मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आखिर क्यों कहा,हनुमान बताये वो किसके पैसे से हेलीकॉप्टर उड़ाते हैं मदन राठौड़ की पत्नी उषा कंवर को तबियत खराब होने के बाद पाली से हैलीकॉप्टर के जरिये जयपुर लाने का मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है हनुमान बेनीवाल के सवालों पर आज प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने करारा पलटवार किया बेनीवाल पर गुस्सा होते हुए मदन राठौड़ बोले,,, हनुमान बेनीवाल की संवेदनशीलता मर गई है हेलीकॉप्टर का बिल मेरी फैक्ट्री से चुकाया गया है हनुमान बेनीवाल चाहे कितने ही चुनाव क्यों न जीत गये हैँ पर उनकी मानसिकता घटिया है मेरी पत्नी की तबियत बेहद खराब थी उनकी जिंदगी बचाने के लिए उन्हें जयपुर लाया गया हेलीकॉप्टर का किराया मेरी पत्नी ने चुकाया है वो फैक्ट्री की मालिक है मदन राठौड़ बोले,बेनीवाल बताये,उनकी फैक्ट्री कहां चलती है,जिससे वो हैलीकॉप्टर में घूमते हैँ उन्होंने कहा,,हनुमान बेनीवाल बिलो द बेल्ट बात कर रहे हैं उनका कोई स्तर नहीं है इसलिए वो हमेशा इस तरह की बातें करते रहते हैं उनमें मानवीयता कहीं नहीं दिखती मैं 30 साल से इनकम टैक्स पे कर हूँ मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वो तीस साल से आयकर चुका रहे हैं फैक्ट्री से उन्हें आय होती है जिसका सारा ब्यौरा ऑन रिकॉर्ड है हनुमान बेनीवाल को सच्चाई का सामना करना चाहिए उनके जैसे नेता को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती डोटासरा,पायलट,गहलोत का मदन राठौड़ ने किया शु्क्रिया अपनी धर्मपत्नी की बीमारी में कुशलक्षेम पूछने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गोविंद डोटासरा,सचिन पायलट,अशोक गहलोत और टीकाराम जूली का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा,मुश्किल वक्त में इन नेताओं ने मेरी पत्नी के हाल चाल पूछे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की, राजनेताओं के लिए रिश्ते महत्वपूर्ण होते हैँ
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 10, 2025 06:53:52
Orai, Uttar Pradesh:कालपी स्वास्थ्य केंद्र कांड! गंदगी, लापरवाही और भ्रष्टाचार का खौफनाक सच आया सामने! डिलेवरी वार्ड में गंदी चादरें, बदबूदार बेड — मरीजों की जान खतरे में! कर्मचारी ड्यूटी के दौरान सिगरेट, बीड़ी, शराब और पान का मजा लेते पकड़े गए! संविदा कर्मी मरीजों से निजी मेडिकल की दवाएं खरीदने का दबाव बनाते! भारतीय महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अर्चना गुप्ता ने सैकड़ों महिलाओं संग फूंका आंदोलन का बिगुल! ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रशासन को दी चेतावनी — सुधार नहीं तो आंदोलन तय! महिलाओं ने कहा — अब बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही और भ्रष्टाचार की महामारी! जनता में भारी आक्रोश — कालपी अस्पताल की पोल पूरे जिले में खुली! प्रशासन सावधान! नहीं सुधरे हालात तो सड़कों पर उतरेगा जनसैलाब!
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 06:51:59
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 10, 2025 06:48:07
Ujjain, Madhya Pradesh:सांдиपनि आश्रम में सजी सर्दियों की सेवा जब श्रीकृष्ण की भक्ति में शामिल हुआ मौसम का एहसास उज्जैन की सर्दी के बीच ये नज़ारा कुछ अलग ही है… जहाँ भक्त अपने कोट और शॉल में लिपटे हैं, वहीं यहाँ भगवान भी ऊनी वस्त्रों में सजे हुए हैं। यह है उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, जहाँ सर्दियों में भक्ति का रंग मौसम के साथ बदल जाता है। इस समय हम मौजूद हैं उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में। ठंड का दौर अब पूरी तरह शुरू हो चुका है और मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में भी इस मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है। अंगीठी जल रही है, ऊनी वस्त्र पहनाए गए हैं और भोग में गर्म भोजन शामिल किया जा रहा है ताकि बाल स्वरूप श्रीकृष्ण को ठंड से कोई परेशानी न हो। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने यहाँ महर्षि सांदीपनि से शिक्षा प्राप्त की थी, इसलिए यहाँ उनकी पूजा बाल रूप में की जाती है। ठंड के समय उन्हें ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं, अंगीठी रखी जाती है और भोग में दूध-जलेबी, दाल-चावल, मुंगे के लड्डू और मक्के की रोटियाँ शामिल की जाती है। यह सेवा बसंत पंचमी तक जारी रहती है। यहाँ हर सेवा में भक्ति की वह गर्माहट है जो सर्दियों की ठिठुरन को भी भुला देती है। हर सुबह भगवान को गर्म दूध-जलेबी का भोग और हर शाम अंगीठी की आंच में की जाने वाली आरती, इस परंपरा को और भी जीवंत बना देती है। श्रद्धालु बाइट 1 (शशांक सिसोदिया): हमने दर्शन किए तो देखा कि भगवान को ऊनी वस्त्र पहनाए गए हैं और अंगीठी रखी है। यह देख कर बहुत अच्छा लगा, ऐसा लगता है जैसे भक्ति में भी अपनापन जुड़ गया हो। श्रद्धालु बाइट 2 (रेनू खत्री, दिल्ली): यहाँ आने पर लगता है कि भगवान हमारे जैसे ही हैं मौसम के साथ उनकी सेवा में भी बदलाव आता है। यही तो असली श्रद्धा है जब भक्ति में भाव के साथ संवेदना भी जुड़ जाए। भक्ति सिर्फ आरती या भोग तक सीमित नहीं, बल्कि यह उस भावना का नाम है जिसमें हम भगवान को अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं उनके लिए भी वही सोचते हैं जो अपने लिए। सांदीपनि आश्रम में हर सर्दी इसी भाव के साथ बीतती है जहाँ भक्ति की गर्माहट ही असली ताप बन जाती है।
4
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 10, 2025 06:47:24
1
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 06:47:11
Noida, Uttar Pradesh:रायपुर99 अखिलेश यादव ने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार हैं एक इंजन गांजा दूसरा शराब परोस रही है यदि देश में घुसपैठिया आ रहे हैं तो पिछले ग्यारह सालों से देश में किसकी सरकार हैं वो क्यों नहीं रोक रहे ए केवल दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं बीजेपी ने पूरी देश की अर्थव्यथा चीन को दे दिया और अब देश में चीन के सामान ही बिक रही है इधर लोग जागरुक हो गए हैं, हर जाति ये चाहती है कि उसकी गिनती हो। राष्ट्रीय पार्टियां भी आजकल रीजनल पार्टियों का नैरेटिव फॉलो कर रही है। जहां लाभ की जगह होगी वहां हमेशा बीजेपी एक रिमोट रखती है। मैं बगल के प्रदेश में गया था वहां डबल इंजन की सरकार में गांजा और शराब पकड़े गए, एक इंजन शराब सप्लाई कर रहा है, एक इंजन गांजा सप्लाई कर रहा है।
3
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 10, 2025 06:46:07
3
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 10, 2025 06:45:47
Ranchi, Jharkhand:झारखंड कांग्रेस आज ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत जुटाए गए 15 लाख हस्ताक्षर प्रपत्रों को भेजा गया दिल्ली। राज्यभर में चलाए गए इस हस्ताक्षर अभियान में डोर-टू-डोर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर जुटाए। हस्ताक्षरित प्रपत्रों को आज गाड़ी से ट्रक से दिल्ली किया गया रवाना। राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जाकर हस्ताक्षर जुटाए। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, अध्यक्ष केशव कमलेश, नेता विधायक दल प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कश्यप, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, सहित तमाम कांग्रेसी रहे मौजूद.
4
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 10, 2025 06:45:23
Ranchi, Jharkhand:वोट चोर गद्दी छोड़ पर कांग्रेस प्रभारी के राजू की प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता में मौजूद है प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,विधायक दल के नेता प्रदीप यादव,पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू,सुबोधकांत सहाय,विधायक ममता देवी,सुरेश बैठा,राजेश कच्छप मौजूद 15 sep से शुरू हुआ था सिग्नेचर अभियान सिग्नेचर अभियान से संतुष्ट नही और हो सकता था हस्ताक्षर:- अध्यक्ष वोट चोर पॉलिटिकल स्लोगन नही है,ये जनता को जानने वाली हकीकत है。 देश मे चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर काम कर रही है。 झारखण्ड से 16 लाख सिग्नेचर कलेक्ट किया गया।जिसे दिल्ली भेजा जाएगा。 5 डिमांड हमारी चुनाव आयोग से है。 सभी पार्टी को मशीन रिडिबल वोटर लिस्ट फ़ोटो के साथ देना चाहिए。 डिलीट और एडिंग चुनाव आयोग अंतिम वक़्त करती है।हमारी मांग है कि जो भी करे उसकी सूचना सब को दे。 बिहार में वोटर लिस्ट से लोगो को हटाया गया लेकिन ऑब्जेक्शन सुनने वाला कोई नही था।ऐसा सिस्टम हो जिससे लोग अपनी समस्या बता सकते है。 वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नही कर रही चुनाव आयोग。 हमारी मांग है कि ऐसी गलती करने वाले पर कार्रवई होनी चाहिए
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top