Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001
नक्सली इतिहास का बड़ा सरेंडर: 153 हथियारों के साथ पूर्व माओवादी मुख्यधारा में लौटे
RNRajesh Nilshad
Oct 17, 2025 12:32:09
Chittorgarh, Rajasthan
नक्सल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर.. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सक्रिय 210 माओवादी हिंसा त्यागकर मुख्यधारा में वापस लौटे.. आत्म समर्पण करने वालों में 1 सेंट्रल कमेटी सदस्य, 4 डीकेएसजेडसी सदस्य 21 डिविजनल कमेटी सदस्य और अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता शामिल.. माओवादियों ने AK 47 Rifles, SLR Rifles, INSAS Rifles, LMG Gun समेत कुल 153 हथियार के साथ किया समर्पण.. शीर्ष माओवादी कैडर केंद्रीय समिति सदस्य रूपेश उर्फ सतीश, DKSZC भास्कर उर्फ राजमन मांडवी, DKSZC रनीता, DKSZC राजू सलाम, DKSZC धन्नू वेत्ती उर्फ संतू, RCM रतन एलम ने किया है आत्म समर्पण.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- हमारी सरकार ने एक अच्छी पुनर्वास नीति बनाई.. भटके भाइयो से आव्हान किए थे.. इस पर विचार करते भटके हुए भाई आत्मसमर्पण कर रहे.. जो मुख्य धारा से जुड़ रहें उन्हें अर्थिक मजबूत करने का काम कर रहे.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAHUL MISHRA
Oct 19, 2025 17:46:34
Noida, Uttar Pradesh:इंद्रप्रस्थ पुनर्जागरण का संकल्प — दिल्ली में हुई ऐतिहासिक सभा दिल्ली में आयोजित एक ऐतिहासिक सभा में प्राचीन इंद्रप्रस्थ के गौरव को पुनः प्रतिष्ठित करने का संकल्प दोहराया गया। यह आयोजन इंद्रप्रस्थ योगक्षेम न्यास के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें दिल्ली के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक पुनर्जागरण को लेकर कई महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्तावना: श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता का ऐतिहासिक दृष्टिकोण कार्यक्रम की प्रस्तावना विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत की। उन्होंने कहा — “नाम केवल इसलिए नहीं बदलने चाहिए कि वे किसी आक्रांता के नाम पर हैं, बल्कि इसलिए भी कि किसी नाम का स्मरण हमारे ऐतिहासिक दृष्टिकोण को कितनी दूर तक ले जाता है। जब हम ‘दिल्ली’ कहते हैं तो हमारी दृष्टि केवल दो हजार वर्ष तक जाती है; पर जब हम ‘इंद्रप्रस्थ’ कहते हैं तो हम पाँच हजार वर्षों के गौरवशाली इतिहास से जुड़ते हैं। अतः दिल्ली का नाम बदलकर 1) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन” किया जाए। 2) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा” किया जाए। 3) “शाहजहानाबाद डेवलपमेंट बोर्ड” का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ डेवलपमेंट बोर्ड” किया जाए। 4) दिल्ली की हेरीटेज वॉक में हिंदू राजाओं के स्मारकों को शामिल किया जाए। 5) जहाँ मुस्लिम आक्रांताओं के स्मारक हैं, वहीं समीपस्थ क्षेत्रों में हिंदू वीरों और पांडवकालीन इतिहास को दर्शाने वाले स्मारक निर्मित किए जाएँ। मुख्य वक्ता: विनायक राव का ऐतिहासिक भाषण मुख्य वक्ता विनायक राव ने दिल्ली के वीर हिंदू सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जीवन और योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा — “विदेशी आक्रमणों के साढ़े तीन सौ वर्षों के बाद एक हिंदू राजा ने दिल्ली पर पुनः शासन स्थापित किया। यद्यपि यह शासन मात्र 29 दिन चला, परंतु यह भारतीय शौर्य, आत्मगौरव और अस्मिता का प्रतीक बन गया।” उन्होंने निम्नलिखित मांगें रखीं — 1) दिल्ली का नाम पुनः “इंद्रप्रस्थ” घोषित किया जाए। 2) दिल्ली में राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य का भव्य स्मारक बनाया जाए। 3) दिल्ली के शिक्षा पाठ्यक्रम में हेमचंद्र विक्रमादित्य के जीवन को शामिल किया जाए। 4) “राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य सैनिक विद्यालय” की स्थापना की जाए।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 19, 2025 17:46:23
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कुपोषण के खिलाफ सरकारी दावों की पोल खोलती एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सतना जिला अस्पताल से सामने आई है। चार महीने का मासूम हुसैन रजा कुपोषण का ऐसा शिकार हुआ कि उसकी चमड़ी हड्डियों से चिपक गई। उसका वजन मात्र ढाई किलोग्राम है, जबकि इस उम्र के बच्चे का वजन 5 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। गंभीर कुपोषण के कारण हुसैन की आवाज तक गायब है, और वह हर वक्त रोता रहता है। उसे तत्काल जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में स्क्रीनिंग के बाद पीडियाट्रिक आईसीयू (पीआईसीयू) में भर्ती किया गया है।शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे जैतवारा के मरवा गांव निवासी आसमा बानो अपने बेटे हुसैन को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप द्विवेदी के पास पहुंची। बच्चे की हालत देख डॉक्टर भी स्तब्ध रह गए। तुरंत स्क्रीनिंग कर हुसैन को एनआरसी और फिर पीआईसीयू में भर्ती किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि हुसैन को चार महीने की उम्र तक एक भी टीका नहीं लगा। परिजनों ने बताया कि गरीबी के कारण वे पुणे में मजदूरी करने गए थे, जहां हुसैन की हालत बिगड़ती गई। स्थानीय डॉक्टरों से इलाज के बावजूद सुधार नहीं हुआ, तब वे जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के रिकार्ड में हुसैन का कोई विवरण नहीं है। जिला अस्पताल में 20 बेड का एनआरसी और ब्लॉक स्तर पर 10-10 बेड के केंद्र होने के बावजूद, मैदानी अमले की लापरवाही से ये सुविधाएं बेकार साबित हो रही हैं। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि हुसैन की हालत गंभीर है, और इलाज शुरू कर दिया गया है। डीपीओ राजीव सिंह ने लापरवाही की जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह मामला कुपोषण के खिलाफ व्यवस्था की नाकामी और सामाजिक जिम्मेदारी की कमी को उजागर करता है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 19, 2025 17:45:22
Noida, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग... एएमयू में धूमधाम से मनाई गई दीपावली हिंदू छात्रों ने एनआरएससी क्लब में मनाई दीपावली दीपोत्सव कर, मिठाई खिलाकर मनाई दीपावली प्रज्वलित दीयों से जय सियाराम लिखा गया सियावर रामचंद्र जी के जयकारों से गूंज एनआरएससी क्लब जय जय सियाराम का भी किया घोष 21 सों दिये जलाकर किया दीपोत्सव सैकड़ो की संख्या में दीपावली बनाने पहुंचे एएमयू के हिंदू छात्र छात्रों के बीच एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली भी पहुंचे और उनके हाथों से खाई मिठाई छात्रों में दीपावली मनाने के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला पुलिस सुरक्षा का भी एनआरएससी क्लब पर रहा بندोबस्त सिक्योरिटी गार्ड द्वारा आई कार्ड देख कर ही छात्रों को एनआरएससी क्लब में मिला प्रवेश बाईट... वसीम अली ( प्रॉक्टर एएमयू ) बाईट... अखिल कौशल छात्र बाईट...अभिराज सिंह छात्र
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 19, 2025 17:34:18
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 19, 2025 17:30:35
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बांग्ला होंडा शोरूम के पास रविवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक पिकअप वैन और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चे, एक बच्ची, एक आदमी और चालक शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन मालवाहक वाहन संख्या JH10 DA 0314 धनबाद की ओर से आ रही थी। इसी दौरान राजगंज की ओर जाने वाली सर्विस रोड के पास वाहन अनियंत्रित होकर कोलकाता-दिल्ली सिक्स लेन मुख्य मार्ग के डिवाइडर को तोड़पते हुए स्विफ्ट डिजायर कार (वाहन संख्या JH03A 03253) से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन सर्विस रोड पर पलट गई और स्विफ्ट डिजायर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को धनबाद के अशर्फी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। नघटना के बाद राजगंज से धनबाद जाने वाली सर्विस रोड पर करीब एक घंटे तक ट्रक और छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में काला साबुन की पेटियां लदी थीं। राजगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटवाया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर पिकअप वैन कैसे अनियंत्रित होकर सर्विस रोड तक पहुंची।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top