Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गंदरबल में युवा क्लब कार्यक्रम Yuva Vani 2.0 से जल संरक्षण व जागरूकता
WMWaqar Manzoor
Dec 17, 2025 08:49:39
Agriculture department Ganderbal today organized a district-level sensitization workshop ‘Yuva Vani 2.0’, a large-scale Youth Club campaign under the JKCIP (Jammu & Kashmir Competitiveness Improvement of Agriculture and Allied Sectors Project). The workshop was organized for identified Youth Clubs from designated blocks of the district to equip the youth with the knowledge and skills necessary to tackle pressing environmental challenges. The training sessions focused on three critical areas viz. rejuvenation of water bodies, solid waste management and weather awareness. Deputy Commissioner (DC) Ganderbal, Jatin Kishore presided over the event, and released a booklet on ‘Kisan Sampark Abhiyan- JKCIP’. Addressing the gathering, DC highlighted the pivotal role of youth in nation-building and environmental stewardship. He encouraged the club members to act as ambassadors of change in their respective blocks, taking the lessons learned from the workshop back to their communities. He said this workshop holds immense significance to train Youth Club members to engage with the community for environmental conservation. He urged them to formulate DPRs timely for the environmental conservation projects without compromising the quality. He also directed the concerned department to give full cooperation to nominated youth clubs for the said programme and ensure timely action in the field. Earlier, Chief Agriculture Officer Ganderbal highlighted the significance of youth engagement in shaping a progressive farming society and urged the participants to utilize the training to positively influence their communities, promote constructive activities and contribute to grassroots developmental initiatives especially with reference to environmental issues and climate change. Resource persons from SKUAST-K, KVK, Agriculture department and allied departments and FTEC delivered technical sessions on youth mobilization, environmental issues, and climate change besides disaster management. The trainees were also briefed about opportunities available under different government schemes aimed at youth empowerment. As part of the awareness campaign, Booklets related to JKCIP activities were also distributed among youth clubs, ensuring that the youth receive comprehensive information and remain well-informed. Besides, a documentary on the Yuva Vani 2.0 was also screened on the occasion. Chief Planning Officer, Chief Agricultural Officer, Chief Animal Husbandry Officer, Nodal Officer HADP, Sub Divisional Agriculture Officers, concerned Agriculture Extension Officers, representatives from agriculture department participated in the training programme.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Dec 17, 2025 10:33:23
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकार नर्मदापुरम- शहर में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बांद्राभान रोड पर की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 54.930 लीटर देशी एवं विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों नितिन सिसोदिया और अभिषेक राजपूत को मौके से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार अवैध शराब लेकर नर्मदापुरम की ओर आ रही थी। देहात थाना पुलिस ने गोंदरी घाट, बांद्राभान रोड पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी में कार की डिक्की से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद होने से हड़कंप मच गया। कार क्रमांक MP 05 ZH 3304 से शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 31 हजार रुपये आँकी गई है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब सहित वाहन को जप्त कर लिया है। अभी शराब के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 17, 2025 10:33:03
Sakti, :पंचायती राज व्यवस्था का उड़ रहा माखौल ग्राम के प्रथम नागरिक महिला सरपंच ही है ग्राम से गायब ग्राम पंचायत एवं जनता भगवान भरोसे एंकर पंचायती राज व्यवस्था में विकास के एवं सत्ता के विकेंद्रीकरण की कल्पना की गई थी जिसके लिए सभी पंचायत को मजबूत एवं समृद्ध बनाने का मुख्य उद्देश्य था इसके साथ ही महिलाओं को समान अधिकार के लिए आरक्षण देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है लेकिन ग्राम के प्रथम नागरिक होने के बाद अगर सरपंच ग्राम से महीनों तक गायब रहे तो उस ग्राम के विकास और दशा दिशा को भगवान ही संभाले मामला सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत चुरतेला ग्राम का है जहां मोगरा साहू चुनाव जीतकर ग्राम के सरपंच निर्वाचित हुई हैं लेकिन सरपंच निर्वाचित होने के बाद आज तक उन्होंने वह ग्राम पंचायत की बैठक एवं सार्वजनिक स्थान में नहीं देखी गई है ग्रामीणों के माने तो अगर उन्हें किसी कागजात में दस्तखत कराने होते हैं तो उनके घर के लोग घर अंदर जाकर हस्ताक्षर करके लाकर देते हैं आज तक सरपंच किसी पंचायत की बैठक के चौपाल में नहीं देखी गई है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरपंच मोगरा साहू दूसरे राज्य जम्मू कश्मीर में अपने पति के साथ ठेकेदारी करने के लिए राज्य से बाहर जा चुकी हैं महिला सरपंच के चाचा पंचायती का कार्य संभाल रहे हैं अभी तक जरूरतमंदों को रोजगार के लिए पलायन करते हुए देखा गया था लेकिन यह अनोखा मामला है कि ग्राम के मुखिया ही रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं अब ऐसे में पंचायती राज व्यवस्था का क्या हाल हो सकता है बताना मुश्किल है क्योंकि ग्राम के विकास प्लान योजना और ग्रामीणों के हित की पूरी जिम्मेदारी ग्राम के मुखिया सरपंच की होती है अगर रेल के इंजन ही नहीं है तो पूरी रेल की किस दिशा में जाएगी कोई कहना मुश्किल है ग्राम में लगभग 1800 मतदाता है जिसके बहुमत के आधार पर मोगरा साहू सरपंच जीत कर आई थी लेकिन इन 1800 मतदाताओं के अब भगवान ही मालिक हैं
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Dec 17, 2025 10:32:48
Datia, Madhya Pradesh:दतिया नेताओं के लिए काम करने वाले पटवारी नहीं बक्शे जायेंगे दतिया कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे ने दतिया के कस्बा बसई में जनसुनवाई दौरान न सिर्फ पटवारी को निलंबित किया बल्कि मौखिक एक संदेश भी दे डाला यदि नेताओं के लिए पटवारी काम करेंगे तो बक्शे से नहीं जाएंगे। मामला बसई कस्बा में नाली का है। इस मामले में दतिया पुलिस एसडीओपी विनायक शुक्ला भी जांच कर चुके हैं। रास्ते से निकल रही सड़क को चबूतरा बढ़ाने के लिए किसी व्यक्ति ने टेडा कर दिया था। उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर पुलिस तक पहुंच गई थी मामले में एसडीओपी विनायक शुक्ला ने जांच की थी लेकिन पटवारी सत्येंद्र शर्मा द्वारा कलेक्टर का आदेश होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। आज जनसुनवाई दौरान फिर से नाली का विवाद कलेक्टर के समक्ष आया । कलेक्टर ने पटवारी को बुलाकर फटकार लगाई और कहा नेतागिरी नहीं चलेगी नेताओं के लिए काम करने वाले पटवारी को बक्सा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 17, 2025 10:32:17
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 17, 2025 10:31:37
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच करीब दो किलोमीटर की फोर-लेन सड़क को एक अनोखी तकनीक से तैयार किया गया है…जो अब सुरक्षा और सुंदरता दोनों का प्रतीक बन चुकी है… यह सड़क वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर गुजरती है…जहां वन्य प्राणियों की मौजूदगी के कारण सड़क हादसों का खतरा लगातार बना रहता था…इसी खतरे को दूर करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां एक खास तकनीक अपनाई है…जिसे तकनीकी भाषा में कहा जाता है "टेबल टॉप रेड मार्किंग" इस तकनीक के तहत सड़क पर लाल रंग की उभरी हुई मार्किंग की गई है…जो वाहन गुजरने पर हल्का झटका देती है…और ड्राइवर की स्पीड अपने आप नियंत्रित हो जाती है… यह पूरा क्षेत्र पहले एक बड़ा ब्लैक स्पॉट माना जाता था…राजमार्घ चौराहे से लेकर बेलखेड़ा तक कई हादसे सामने आए थे…अब इसी हिस्से को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए करीब 12 किलोमीटर के डेंजर जोन में विशेष तकनीक का उपयोग किया गया है…जिसमें दो किलोमीटर के हिस्से में टेबल टॉप मार्किंग तकनीक अपनाई गई है… इतना ही नहीं सड़क से गुजरने वाले लोगों ने तो इस रोड को रेड कारपेट का नाम भी दे दिया क्योंकि है इस सड़क से यात्रा जितना सुरक्षित है दिखने में भी उससे कहीं ज्यादा सुंदर है इसके साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिएइस प्रोजेक्ट में 25 अंडरपास (पुलिया) भी बनाए गए हैं…ताकि जंगली जानवर बिना खतरे के एक ओर से दूसरी ओर जा सकें…सिर्फ इतना ही नहीं…रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर 5 मिलीमीटर मोटी व्हाइट शोल्डर लाइन भी बनाई गई है…यह लाइन ड्राइवर को नींद आने या वाहन के किनारे खिसकने की स्थिति में तेज झटका देकर तुरंत सतर्क कर देती है…इस तकनीक का मकसद यात्रियों और वन्यजीवों दोनों का सफर सुरक्षित बनाना है…ताकि भविष्य में यह मार्ग कभी भी फिर से "ब्लैक स्पॉट" न बन पाए…
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Dec 17, 2025 10:31:05
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Dec 17, 2025 10:30:14
Noida, Uttar Pradesh:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा भेजी गई 10,000 रुपये की सहायता राशि को लेकर दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अहियारी गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। योजना का लाभ महिलाओं को मिलना था, लेकिन गांव के कुछ पुरुषों के बैंक खातों में यह राशि चली गई। काफी खोजबीन के बाद तीन लाभुक मिले, जिन पुरुषों के खातों में 10,000 रुपये की राशि आई, उन्होंने उसे खर्च भी कर दिया। छठ, दीपावली में तो कुछ रुपये का बत्तख और बकरी खरीद लिए रोजगार के लिए। अब संबंधित विभाग द्वारा खाताधारकों को पत्र जारी कर उक्त राशि वापस करने का आदेश दिया गया है। यह पत्र जाले प्रखंड जीविका के बीपीआईयू (प्रखंड परियोजना प्रबंधक) की ओर से जारी किया गया है। गांव में अलग-अलग परिवारों के तीन ऐसे मामले सामने आए हैं और तीनो विकलांग और बेहद गरीब है नागेंद्र राम, बलराम सहनी, राम सागर कुमार, इन लाभुकों को नियमों से हटकर राशि का भुगतान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि कई और लोगों को भी इसी तरह के पत्र मिले हैं। राशि खर्च कर चुके पुरुष खाताधारकों का कहना है कि अब उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे पैसे लौटा सकें। वे सरकार से राशि माफ करने की गुहार लगा रहे हैं। पूरे मामले पर जीविका के किसी भी अधिकारी ने कैमरे पर बयान देने से इनकार किया है। हालांकि, बंद कैमरे में अधिकारियों ने भुगतान में गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि गलत तरीके से गई राशि की रिकवरी के लिए कुछ लोगों को पत्र भेजे गए हैं। यह मामला सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और भुगतान प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं ग्रामीणों में भी इसे लेकर भारी असमंजस और नाराजगी देखी जा रही है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 17, 2025 10:25:22
Ratlam, Madhya Pradesh:यह रतलाम की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और ग्रामीण जिला अध्यक्ष हर्ष गेहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैसे ही इस्तीफे की खबर सामने आई, जिले की राजनीतिक हलचल तेज हो गई। आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यहाँ तक कह दिया है कि इसलिए पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है। भाजपा पहले बड़े कांग्रेस नेता को ब्लैकमेल करती है फिर इस्तीफा लेती और बाद में अपनी पार्टी में ले जाती है। इस तरह की अटखलनें कांग्रेस में डॉ का माहौल बना दिया है। जिसका कारण है कि हर्ष गेहलोत को कांग्रेस के एक मजबूत, अनुभवी और जमीनी नेता के रूप में देखा जाता रहा है, खासकर सैलाना विधानसभा सीट पर वे भाजपा के लिए हमेशा बड़ी चुनौती माने जाते रहे हैं। इस्तीफे से जुड़े जो पत्र सामने आए हैं, उनमें उन्होंने पारिवारिक कारणों और संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन न कर पाने की बात कही है। लेकिन इसके बाद से हालात और ज्यादा रहस्यमय हो गए हैं। हर्ष गेहलोत से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है, और उनकी मौजूदा लोकेशन को लेकर भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। इन्हीं परिस्थितियों ने राजनीतिक अटकलों को जन्म दे दिया है। सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सिर्फ व्यक्तिगत कारणों का मामला है, या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संकेत छुपा है। कुछ लोग इसे सत्तारूढ़ पार्टी की ओर झुकाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। फिलहाल, जब तक हर्ष गेहलोत खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट नहीं करते, तब तक यह कहना मुश्किल है कि उनका यह इस्तीफा कांग्रेस के लिए कितना बड़ा नुकसान साबित होगा और इसके पीछे असली वजह क्या है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 17, 2025 10:24:09
Baran, Rajasthan:बारां के अटरू थाना क्षेत्र की जेल कॉलोनी में एक मकान में ताले तोड़ कर चोरों ने नकदी व सोने चांदी की ज्वैलरी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया मकान मालिक हरिसिंह मीणा ने बताया कि रात्रि को लगभग 12 बजे परिवार के सभी लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे तब लगभग 1 बजे बाद चोरों ने घर में सो रहे परिवार जनों के कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बन्द कर दिया और सामने वाले कमरे में ताला तोड़ कर गोदरेज को सरिये की मदद से खोलकर उसमे रखे लगभग ढाई किलो चांदी 15 पंचम के सिक्के एवं लगभग 5 तोला सोने के आभूषण चुराकर ले गए रात्रि दौरान लगभग 2 बजे जब हरिसिंह मीणा ने अपने कमरे की कुंडी खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बन्द थी जिसे धक्का देकर उन्होंने तोड़ा ओर बाहर का नज़ारा देखा तो चोर भाग गए जिस पर रात्रि को ही पुलिस को इत्तला दी गयी वही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अनुसंधान शुरू कर दिया है बतादे आपको की इन दिनों चोरो के हौंसले बुलंद हो रहे है पूर्व में भी सरे बाजार शटर को सरिये से तोड़ कर नकदी चुराने की वारदात पिछले सप्ताह ही हुई है। बाईट--हरि सिंह मकान मालिक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top