Back
बलरामपुर में योगी का दंगाइयों पर बड़ा संकेत: जहन्नुम का टिकट मुफ्त
PTPawan Tiwari
Sept 28, 2025 09:30:37
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान दंगाइयोंक लेकर बड़ा बयान दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर के दौरे पर पहुंचकर दंगाइयों और अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी। मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि "लातों के भूत बातों से नहीं मानते।" उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग त्योहारों और उत्सवों में उपद्रव करने की कोशिश करेंगे, उन्हें सरकार मुफ्त में जहन्नुम भेजने का इंतजाम कर देगी।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगता। ये लोग अराजकता और उपद्रव फैलाकर समाज का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उनकी सरकार विकास में बाधा डालने वालों और देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को किसी कीमत पर बख्शेगी नहीं।
विकास में बाधा डालने वाले विनाश को बुला रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है, तब कुछ अराजक तत्व विकास की प्रक्रिया में व्यवधान डाल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने पर्व और त्योहारों के दौरान उपद्रव किया तो आने वाली पीढ़ियां उनकी करतूतों और सजा को याद करेंगी।
योगी ने कहा, “जिन्हें लगता है कि अराजकता उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, उन्हें अपनी गलतफहमी दूर करनी होगी। अब वह समय चला गया जब समाजवादी पार्टी या कांग्रेस की सरकारें दंगाइयों को संरक्षण देती थीं। डबल इंजन की सरकार में यदि किसी ने बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने, व्यापारियों के प्रतिष्ठान में आगजनी करने या उत्सवों में अराजकता फैलाने का प्रयास किया तो उनका रास्ता सीधा नर्क की ओर होगा।”
'गजवा-ए-हिंद' का सपना देखने वालों को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में देश विरोधी नारों और विचारधाराओं पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में रहते हुए भी ‘गजवा-ए-हिंद’ का सपना देखते हैं। यह भारत की धरती है, जहां देवी-देवताओं, महापुरुषों और बलिदानियों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। ऐसे में ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा लगाना या इसकी कल्पना करना भी सीधे जहन्नुम का टिकट काटने जैसा है।उन्होंने कहा कि आस्था और श्रद्धा का सम्मान अंतःकरण से होता है, यह सड़क पर प्रदर्शन करने की वस्तु नहीं है। मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर तंज कसा जो बच्चों को किताब और पेन देने की बजाय उन्हें भड़काऊ नारे वाले बैनर पकड़ा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं और सरकार इस अराजकता को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
'छांगुर बाबा' का उदाहरण देकर समझाया संदेश
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में बलरामपुर से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग छल-प्रपंच करके समाज की आंखों में धूल झोंकते हैं। जलालुद्दीन नाम का व्यक्ति खुद को ‘छांगुर बाबा’ बताकर हिंदू समाज को धोखा दे रहा था। लेकिन पाप चाहे कितना भी छिपाया जाए, एक दिन उसका घड़ा भरता ही है और धरती माता उसे बर्दाश्त नहीं करती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही छल करने वाले और राष्ट्र विरोधी ताकतें आज भी सक्रिय हैं, लेकिन इन्हें अब छांगुर जैसे ही अंजाम भुगतने होंगे। उन्होंने जनता से सतर्क रहने और प्रशासन को समय-समय पर ऐसे तत्वों की जानकारी देने की अपील की।
अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में दोहराया कि उनकी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि सरकार उनके सामने झुक जाएगी। लेकिन डबल इंजन की सरकार का पहला दिन से ही यह निर्णय है कि अपराधियों और गद्दारों को बख्शा नहीं जाएगा।”
योगी ने स्पष्ट कहा कि सरकार की संवेदना गरीबों, युवाओं, बेटियों, किसानों और व्यापारियों के साथ है। बेटियों की सुरक्षा से समझौता करने वालों, व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर हमला करने वालों या समाज में अराजकता फैलाने वालों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
विपक्ष पर तीखा हमला
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में दंगे-फसाद आम बात थे। उस दौर में दंगाइयों को संरक्षण दिया जाता था और निर्दोष लोगों पर अत्याचार होता था। योगी ने कहा कि उनकी सरकार में हालात बिल्कुल उल्टे हैं—यहां दंगाइयों को संरक्षण नहीं, बल्कि कठोर सजा मिलती है।
योगी ने कहा, “जो लोग भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें सतर्क रहना होगा। प्रशासन और पुलिस को भी सजग रहना होगा ताकि उनके नाजायज काम समय रहते रोके जा सकें।”
सीएम ने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया जो धार्मिक आस्था का इस्तेमाल राजनीतिक मकसदों के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि आस्था और श्रद्धा का सम्मान अंतःकरण का विषय है, यह चौराहों पर प्रदर्शन की वस्तु नहीं। योगी ने कहा कि इन मूर्खों को यह समझना चाहिए कि धर्म और आस्था का अपमान समाज में कभी स्वीकार नहीं किया जा सकेगा।
'मुफ्त में जहन्नुम का टिकट' वाला बयान बना चर्चा का विषय
सीएम योगी के भाषण का सबसे चर्चित हिस्सा वह रहा जब उन्होंने दंगाइयों को सीधे शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “जो भी राहगीर पर हमला करेगा, बेटी की सुरक्षा पर सेंध लगाएगा या कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसका टिकट जहन्नुम के लिए मुफ्त में कट जाएगा।”
यह बयान सुनकर सभा में मौजूद लोग तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्यमंत्री का स्वागत करते रहे। योगी के इस बयान ने लोगों के बीच कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी सख्त नीति का संदेश और मजबूत कर दिया।
बलरामपुर के विकास पर भी बोले सीएम
दंगाइयों को चेतावनी देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के विकास को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है और आने वाले समय में बलरामपुर को नई दिशा में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, किसान, युवा और व्यापारी सभी के लिए सरकार की योजनाएं तैयार हैं और समयबद्ध तरीके से इन्हें पूरा किया जाएगा।सीएम ने जनता से अपील की कि वे समाज में सक्रिय अराजक तत्वों के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस अकेले हर जगह मौजूद नहीं रह सकते, इसलिए नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। समय-समय पर ऐसे तत्वों की जानकारी शासन को देकर समाज को सुरक्षित बनाना जरूरी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 28, 2025 19:00:180
Report
1
Report
6
Report
2
Report
New Delhi, Delhi:
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में पांच विकेट से हराया
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 28, 2025 18:34:290
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 28, 2025 18:33:12Noida, Uttar Pradesh:2809ZN_cross the road
Correct way to cross the road
NOTE - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
Report
3
Report
0
Report
0
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 28, 2025 18:16:07Noida, Uttar Pradesh:2809ZN_bison walking
A giant bison walking calmly down the road
NOTE - NOT FOR SOCIAL MEDIA
1
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 28, 2025 18:15:51Noida, Uttar Pradesh:2809ZN_Cliff road China
The Cliff road in Chongqing, China
NOTE - NOT FOR SOCIAL MEDIA
3
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 28, 2025 18:15:42Noida, Uttar Pradesh:2809ZN_roads Chengdu
The roads of Chengdu
NOTE - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 28, 2025 18:15:260
Report
SPSohan Pramanik
FollowSept 28, 2025 18:15:160
Report