Back
गजसिंहपुर में पेयजल संकट बढ़ा आक्रोश: धरना और आंदोलन की चेतावनी
PKPradeep Kumar
Sept 08, 2025 13:34:29
Sri Ganganagar, Rajasthan
विजुअल बाइट लिंक we transfer से
https://we.tl/t-sPwbFrDqm3
*हेडलाइन:-*
गजसिंहपुर में ऐतिहासिक पेयजल संकट पर बढा आक्रोश,आक्रोशित लोगो ने लगाया धरना,पेयजल संकट और दूषित पानी को लेकर हुआ प्रदर्शन,छ: माह से इलाके में पेयजल संकट बरकरार,विभागीय ढांचा सुधारने की मांग की,हालात नहीं सुधरे तो करेगें बड़ा आंदोलन,जलदाय केंद्र की समस्याओं पर बनी सहमति,नागरिक संघर्ष समिति का धरना स्थगित,
*इंट्रो:-*
एक तरफ तो पंजाब बाढ़ जलप्रलय की स्थिति बनी हुई है,जिसके चलते डूबता पंजाब बाढ़ से तबाही बेहिसाब हो रही है, लेकिन इधर पंजाब से सटे राजस्थान के गजसिंहपुर में छ: महीने से ऐतिहासिक जल संकट बरकरार है,गजसिंहपुर में पेयजल संकट और दूषित पानी की आपूर्ति से यहा के लोगों की मुश्किलें अब और बढ गई है,ईसे लेकर लोगों का आक्रोश बढ गया और आक्रोशित लोगो ने वाटर वर्क्स के आगे धरना देकर विभागीय ढांचा सुधारने की मांग की है,आक्रोशित लोगो ने कहा हालात नहीं सुधरे तो बड़ा आंदोलन करेगें, इस पर एईएन कहाँ गजसिंहपुर का प्रपोजल सरकार ने मॉडल मानते हुए प्राथमिकता से स्वीकृत किया है, इसी के राज्य भर में योजनाएँ लागू की जाएँगी,जलदाय केंद्र की आंदोलनकारी की समस्याओं पर सहमति बनने के बाद नागरिक संघर्ष समिति ने धरना स्थगित कर दिया,
* *एंकर स्क्रिप्ट:-*
उधर पंजाब जलप्रलय से उड़ता पंजाब अब बाढ से डूबता पंजाब बन रहा है वही इधर पंजाब से लगते राजस्थान के श्री गंगानगर में छ: महीने से ऐतिहासिक जल संकट आज भी बरकरार है,श्री गंगानगर के गजसिंहपुर के लोगों को पीने का पानी भी मुहैया नही करवाया जा रहा, पेयजल संकट और दूषित पानी की आपूर्ति से यहा के लोगों की मुश्किलें बढती देख लोगों का आक्रोश बढ गया और आक्रोशित लोगो ने वाटर वर्क्स के आगे धरना दे डाला,आक्रोशित लोगो ने वाटर वर्क्स के आगे धरने पर बैठकर विभागीय ढांचा सुधारने की मांग की,आक्रोशित लोगो ने चेतावनी देते हुए कहाँ अगर हालात नहीं सुधरे तो बड़ा आंदोलन करेगें,बता दे की पेयजल की कमी से अगस्त माह में भी वाटर वर्क्स की ओर से शहर में एक दिन छोड़कर जलाआपूर्ति दी गई थी जो इतिहास में ऐसा पहले कभी नही हुआ, ऐसे में अब गजसिंहपुर के लोग पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं,बता दे की हर साल मार्च-अप्रैल में नहर बंदी के दौरान जल संकट होता है लेकिन में इतिहास में पहली बार हुआ छ: महिनो से गजसिंहपुर में पेयजल संकट गहराया हुआ है,इतना ही नही यहा के लोग अब अपने घरों के लिए बनाए गए सेफ्ट टैंक में पानी स्टोर कर के पानी इस्तेमाल करने को मजबूर है,लोगों ने कहा दो साल से ओवरहेड टैंक की सफाई ही नहीं हुई,1972 के बाद जब से वाटर वर्क्स की पानी भंडारण के लिए बनाई गई डिग्गियों की आज तक सफाई नही हुई जिस वजह से 5 से 6 फीट तक गाद भरी हुई है, इस वाटर वाक्स की तीन डिग्गियो में पानी स्टोरेज की क्षमता 2800 हजार लीटर है लेकिन तकरीबन 25 साल से इन डिग्गियो में सफाई नहीं होने से इन डिग्गियो में 1500 हजार लीटर ही पानी स्टोरेज किया जा रहा है, मतलब 1300 हजार लीटर पानी कम स्टोर हो रहा है इस वजह से जलसंकट बना रहता है,जिससे दक्षिणी वार्डों में जल संकट से 40% आबादी प्रभावित होती है, प्रदर्शनकारी राकेश शर्मा ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा स्वर्गीय पूर्व मंत्री और विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने गजसिंहपुर में जल समस्या के लिए 18 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाए थे लेकिन भजनलाल सरकार ने उसे स्वीकृति योजना पर पर कैंची चला कर 5 करोड़ कर दिए,जिसके बाद आज 1972 जैसे हालात यहा फिर पैदा हो गए, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है,धरने के दौरान एईएन अमरजीत सिंह और प्रदर्शनकारियो के बीच पहली ही वार्ता सफल रही,ए.ई.एन अमरजीत सिंह ने कहा कि 455 लाख के निर्माण कार्य के लिए राजस्थान में सबसे पहले गजसिंहपुर के स्वीकृति जारी की है,दीपावली के आस-पास नहरों में स्टेबिलिटी आ जाएगी तब कार्य शुरू कर दिए जाएंगे,इतना ही नही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के तहत गजसिंहपुर नगर की पेयजल योजना का बिड डॉक्यूमेंट राज्य स्तर पर मॉडल बिड डॉक्यूमेंट के रूप में अपनाया गया है, एईएन अमरजीत सिंह ने कहाँ गजसिंहपुर का प्रपोजल सरकार ने मॉडल मानते हुए प्राथमिकता से स्वीकृत किया है,इसी प्रपोजल प्रारूप राज्य भर में योजनाएँ लागू की जाएँगी और कार्यों की निविदाएं तैयार होंगी,यह आदेश 6 वीं व 7वीं राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद जारी किया गया,जलदाय केंद्र की आंदोलनकारी की समस्याओं पर सहमति बनने के बाद नागरिक संघर्ष समिति ने धरना स्थगित कर दिया, आंदोलनकारियो ने कहाँ हम ने धरना स्थगित किया है लेकिन हमारी निगरानी जारी रहेगी,समिति ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन फिर शुरू किया जाएगा।
बाइट:- अमरजीत सिंह,एईएन, जलदाय विभाग- स्काई ब्लू शर्ट में
बाइट:- राकेश शर्मा, प्रदर्शनकारी - सफेद पजामा कुर्ता में
बाइट:- भूपेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष - सफेद टी-शर्ट ब्लू पेंट में
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSParmeshwar Singh
FollowSept 13, 2025 08:31:540
Report
APAbhay Pathak
FollowSept 13, 2025 08:31:070
Report
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 13, 2025 08:30:250
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 08:30:170
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 13, 2025 08:30:100
Report
0
Report
AAAsrar Ahmad
FollowSept 13, 2025 08:27:193
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 13, 2025 08:22:201
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:22:070
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:21:270
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 13, 2025 08:21:150
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:20:590
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 13, 2025 08:20:490
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 13, 2025 08:20:400
Report