Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
उपराष्ट्रपति चुनाव: क्रॉस-वोटिंग पर अंतरात्मा की आवाज़ क्या कहती है?
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:32:11
Noida, Uttar Pradesh
उपराष्ट्रपति के चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग की चर्चा पर INPUT- 1-BJP- MP PRAVEEN KHANDELWAL TT- 1109ZDN_ABHISHEK_BYTE कांग्रेस के नेताओं ने कहा था की अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया जाए तो कांग्रेस के कुछ सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना और एनडीए के प्रत्याशी जो अब उपराष्ट्रपति बन चुके हैं उन्हें वोट दिया इसे क्रॉस वोटिंग ना कहकर अंतरात्मा की आवाज पर किया हुआ निर्णय कहना चाहिए 2-CONGRESS-UDIT RAJ TT-1109ZDN_DEL_UDITRAJ_TT अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसदों ने एनडीए को वोट दिया है, 15 से 20 करोड रुपए प्रति वोट के ऊपर पैसा दिया गया है। पैसे की बात मानना स्वाभाविक है महाराष्ट्र की सरकार गिराए थे तो 50 करोड़ एक एमएलए की कीमत लगाई थी। मध्य प्रदेश कर्नाटक मणिपुर इसी तरीके से इन्होंने किया, पैसा देकर यह बहुत कुछ करते हैं, पैसे सेंड कोई ना माने तो एजेंसियों से दबाव बनाते हैं। एनडीए के कुछ लोगों ने इंडिया गठबंधन को वोट दिया है यह भी सुनने में आ रहा है, और इंडिया गठबंधन का कुछ वोट उधर गया है। अभिषेक बनर्जी बताएंगे कि यह पैसा किसको गया है, उन्होंने जिक्र किया है हालांकि जिन्होंने वोट दिया है उनको ही गया होगा। 3-AAP-ANURAG DHANDA X- 1109ZDN_ANURAG_DHANDA_X सब चैनल अपना अपना झूठ फैला रहे हैं। मेरे सूत्रों के मुताबिक़ तो असल में 27 विपक्षी सांसदों ने सरकार के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है और 12 बीजेपी सांसदों ने विपक्ष के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है। पता नहीं कोई चैनल ये चलाने की हिम्मत दिखाएगा या नहीं? 4-TMC- ABHISHEK BANERJEE BYTE - 1109ZDN_ABHISHEK_BYTE I gave you an example of a Rajya Sabha member of Aam Aadmi Party. There may be four or five such members... #WATCH | Kolkata: On speculation over cross-voting in the Vice Presidential election, TMC MP Abhishek Banerjee says, "This is a matter of speculation. Nobody has any proof that the 15 votes that were invalid were the votes of the opposition. The same thing is applicable to the BJP as well. Maybe some votes from the NDA also got invalidated, so we don't know. As I said, there are some parties, especially in the Rajya Sabha, where some people may have been elected from their party, but are still clearly aligned with the BJP. I gave you an example of a Rajya Sabha member of Aam Aadmi Party. There may be four or five such members... You can buy those who have been elected, you can buy those who are in the opposition but you cannot buy the common people..."
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 13, 2025 08:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर मे भटकते हुए 11 वर्षीय बालक को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया अनूपपुर पुलिस ने बस स्टैंड मे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक 11 वर्षीय बालक को भटकते हुए पाया,बालक भूखे प्यासे भटक रहा था कोतवाली पुलिस ने कोतवाली लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और बालक की फोटो शोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर वायरल फोटो के माध्यम से बच्चे के परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई परिजनों के अनूपपुर पहुँचने पर पुलिस ने बच्चे तुषार यादव को उनको सुपुर्द कर दिया परिजनों ने अनूपपुर पुलिस का आभार जताया की अगर उनका बच्चा गलत व्यक्तियों के सम्पर्क मे आ जाता तो पता नहीं मिल पाता या नहीं वी ओ 01 जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चे की माँ उसके पिता और परिजन अनूपपुर कोतवाली पहुंचे और बताया की बगैर परिजनों को जानकारी दिए बालक तुषार यादव कही चला गया था जिसकी हम लगातार तलाश कर रहे थे तब शोसल मीडिया केमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हम अनूपपुर पुलिस के आभारी है की उन्होंने हमारे बच्चे को हमसे मिला दिया अनूपपुर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बाइट 01 अरविन्द जैन थाना प्रभारी अनूपपुर बाइट 02 पार्वती यादव तुषार की माँ
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:30:49
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 08:30:17
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha\B ABVP अध्यक्ष आर्यन तंवर उपाध्यक्ष गोविंद तंवर सचिव कुणाल चौधरी संयुक्त सचिव दीपिका झा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी हमने सभी छात्रों की सोच को ध्यान में रखकर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है हमने छात्रों से सुझाव भी लिए हैं और उसी आधार पर हमने मैनिफेस्टो तैयार किया है 5000 से ज्यादा छात्रों के सुझाव आए है हमने मेट्रो पास की बात कही है कॉलेज बिल्डिंग को बेहतर बनवाने की बात की है दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली कैंपस बनाया जाए 11 सूत्र का मैनिफेस्टो है आर्यन मान , अध्यक्ष उम्मीदवार , एवीबीपी हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है मेट्रो का पास छात्रों को दिया जाए सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर भरोसा दिलाया है सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्टूडेंट्स के लिए हो डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का दाखिला स्पोर्ट्स कोटे पर होता है लेकिन सुविधाओं की कमी है गोविंद तंवर , उपाध्यक्ष उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज के हॉस्टल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे हो आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बने टायलेट बेहतर बनाए जाए कुणाल चौधरी , सचिव उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को सुलझाना हॉस्टल पीजी एलोकेशन को सही करना है
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:38
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 13, 2025 08:27:19
Jalandhar, Punjab:Jalandhar : बाइक पर ट्रिपलिंग करके युवक कर रहे थे हुल्लड़बाजी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल तो पुलिस ने कर दी कार्रवाई जालंधर के पठानकोट बाईपास से दोआबा चौक की रोड पर बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिनकी वीडियो बना कर राहगीर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी। जो वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस द्वारा तीनों युवकों को बुलाकर उनका चालान काटा और कम उम्र के बच्चों को बाइक देने पर उनके परिवार वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। ट्रैफिक पुलिस से इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास एक वीडियो पहुंची थी। जिसमें तीन लड़के बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हंगामा कर रहे थे। जिससे उन्हें खुद खतरा हो सकता था और उनकी वजह से दूसरों को भी सड़क हादसे का खतरा हो सकता था। इसके बाद तीनों युवकों के परिवार सहित बुलाया गया और उनका चालान भी काटा गया है वही परिवार को दोबारा से बच्चों को व्हीकल देने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। बाइट : इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 08:22:20
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर सीकर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले आए सामने हिस्ट्रीशीटर ने फोन पर धमकी देकर मांगी रंगदारी हिस्ट्रीशीटर ने एक व्यक्ति से मांगी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी सीकर जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देखकर रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं। यहां एक व्यक्ति से ही 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। सीकर के एक हिस्ट्रीशीटर ने ही फोन करके यह धमकी दी। फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। अब पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाने में बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया। और कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल को कॉल करके कहो कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम बाबूलाल और उसके बेटे को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे। रात बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर उसी नंबर से ऑडियो मैसेज आया। उसे ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। उसी दिन रात 10:30 बजे बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। जिनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे काम करते हैं। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ, फतेहपुर इलाके का रहने वाला है। मर्डर के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। जेल से वह पैरोल पर वह बाहर आया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top