Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
Hajin में डूबे युवक की खोज जारी, चौथा दिन भारी तपिश में!
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 09, 2025 10:15:29
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 0909ZS_BPR_DROWNED_R Search for Drowned Hajin Youth Enters Fourth Day in Jhelum, MLA Announces ₹7 Lakh for Life Saving Jackets Anchor:-The State Disaster Response Force (SDRF) in Bandipora on Tuesday resumed its search operation for the fourth consecutive day at Nicheer Baniyari, Hajin, where a youth drowned in the Jhelum River on September 6. The missing youth has been identified as Amir Ahmad Dar, son of Gulzar Ahmad Dar, a resident of Nicheer Hajin. Teams of SDRF personnel, assisted by local volunteers, have been tirelessly scouring the river in an effort to trace him. Despite their efforts, the body has not yet been retrieved. The prolonged search has sparked dissatisfaction among locals, who have urged the administration to involve specialized rescue teams such as the Marine Commandos (MARCOS), the National Disaster Response Force (NDRF), and nearby fishermen communities to intensify the operation. Meanwhile, MLA Sonawari Advocate Hilal Akbar Lone announced the release of ₹7 lakh for the purchase of life-saving jackets for fishermen in Baniyari and adjoining areas. He said the initiative would provide vital safety support to fishermen who often risk their lives during emergencies and rescue efforts in the flood-prone Sonawari belt.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 13, 2025 08:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर मे भटकते हुए 11 वर्षीय बालक को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया अनूपपुर पुलिस ने बस स्टैंड मे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक 11 वर्षीय बालक को भटकते हुए पाया,बालक भूखे प्यासे भटक रहा था कोतवाली पुलिस ने कोतवाली लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और बालक की फोटो शोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर वायरल फोटो के माध्यम से बच्चे के परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई परिजनों के अनूपपुर पहुँचने पर पुलिस ने बच्चे तुषार यादव को उनको सुपुर्द कर दिया परिजनों ने अनूपपुर पुलिस का आभार जताया की अगर उनका बच्चा गलत व्यक्तियों के सम्पर्क मे आ जाता तो पता नहीं मिल पाता या नहीं वी ओ 01 जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चे की माँ उसके पिता और परिजन अनूपपुर कोतवाली पहुंचे और बताया की बगैर परिजनों को जानकारी दिए बालक तुषार यादव कही चला गया था जिसकी हम लगातार तलाश कर रहे थे तब शोसल मीडिया केमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हम अनूपपुर पुलिस के आभारी है की उन्होंने हमारे बच्चे को हमसे मिला दिया अनूपपुर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बाइट 01 अरविन्द जैन थाना प्रभारी अनूपपुर बाइट 02 पार्वती यादव तुषार की माँ
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:30:49
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 08:30:17
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha\B ABVP अध्यक्ष आर्यन तंवर उपाध्यक्ष गोविंद तंवर सचिव कुणाल चौधरी संयुक्त सचिव दीपिका झा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी हमने सभी छात्रों की सोच को ध्यान में रखकर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है हमने छात्रों से सुझाव भी लिए हैं और उसी आधार पर हमने मैनिफेस्टो तैयार किया है 5000 से ज्यादा छात्रों के सुझाव आए है हमने मेट्रो पास की बात कही है कॉलेज बिल्डिंग को बेहतर बनवाने की बात की है दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली कैंपस बनाया जाए 11 सूत्र का मैनिफेस्टो है आर्यन मान , अध्यक्ष उम्मीदवार , एवीबीपी हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है मेट्रो का पास छात्रों को दिया जाए सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर भरोसा दिलाया है सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्टूडेंट्स के लिए हो डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का दाखिला स्पोर्ट्स कोटे पर होता है लेकिन सुविधाओं की कमी है गोविंद तंवर , उपाध्यक्ष उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज के हॉस्टल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे हो आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बने टायलेट बेहतर बनाए जाए कुणाल चौधरी , सचिव उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को सुलझाना हॉस्टल पीजी एलोकेशन को सही करना है
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:38
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 13, 2025 08:27:19
Jalandhar, Punjab:Jalandhar : बाइक पर ट्रिपलिंग करके युवक कर रहे थे हुल्लड़बाजी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल तो पुलिस ने कर दी कार्रवाई जालंधर के पठानकोट बाईपास से दोआबा चौक की रोड पर बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिनकी वीडियो बना कर राहगीर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी। जो वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस द्वारा तीनों युवकों को बुलाकर उनका चालान काटा और कम उम्र के बच्चों को बाइक देने पर उनके परिवार वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। ट्रैफिक पुलिस से इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास एक वीडियो पहुंची थी। जिसमें तीन लड़के बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हंगामा कर रहे थे। जिससे उन्हें खुद खतरा हो सकता था और उनकी वजह से दूसरों को भी सड़क हादसे का खतरा हो सकता था। इसके बाद तीनों युवकों के परिवार सहित बुलाया गया और उनका चालान भी काटा गया है वही परिवार को दोबारा से बच्चों को व्हीकल देने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। बाइट : इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 08:22:20
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर सीकर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले आए सामने हिस्ट्रीशीटर ने फोन पर धमकी देकर मांगी रंगदारी हिस्ट्रीशीटर ने एक व्यक्ति से मांगी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी सीकर जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देखकर रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं। यहां एक व्यक्ति से ही 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। सीकर के एक हिस्ट्रीशीटर ने ही फोन करके यह धमकी दी। फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। अब पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाने में बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया। और कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल को कॉल करके कहो कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम बाबूलाल और उसके बेटे को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे। रात बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर उसी नंबर से ऑडियो मैसेज आया। उसे ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। उसी दिन रात 10:30 बजे बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। जिनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे काम करते हैं। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ, फतेहपुर इलाके का रहने वाला है। मर्डर के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। जेल से वह पैरोल पर वह बाहर आया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया।
1
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 13, 2025 08:21:15
Hanumangarh, Rajasthan:#Hanumangarh संगरिया बंद व्यापारी विकास जैन कि हत्या का मामला आक्रोशित नागरिकों ने रखा बाजार बंद बाजार बंद रखकर विरोध जता रहे हैं नागरिक हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे नागरिक संगरिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है विकास जैन का शव कल दुकान में घुसकर गोली मारकर की थी विकास की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई नर कथित फेसबुक पोस्ट कर ली है हत्या की जिम्मेदारी और पोस्ट मे कहा कि विकास जैन और इसका पार्टनर विरोधी गैंग कि करते थे मदद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी हत्या की वारदात मृतक के घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें एसपी हरी शंकर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कही बात @vishwaskumar001 @HmghPolice
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top