Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

बटला हाउस एनकाउंटर: न्यायिक जाँच क्यों नहीं हो रही?

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 19, 2025 15:17:40
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh बटला हाऊस इन्काउन्टर का सच सामने नहीं लाना चाहती सरकारें, जांच हाने तक संघर्ष जारी रहेगा, सबका साथ-सबका विकास, सबको न्याय के बिना असंभव-राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में आज बटला हाउस फर्जी इण्काउन्टर के 17वीं बर्सी के मौके पर इस एनकाउंटर की न्याययिक जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को सौंपा। V.O. 1 :- राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 2008 में तत्कालीन कांग्रस सरकार के गृह मंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस सरकार की लाज बचाने के लिए मुस्लिम नौजवानों को बलि का बकरा बनाने हुए साजिश रचकर 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के बटला हाऊस में फर्ज़ी मुदभेड़ की गयी। इस दौरान दो बेकसुर मुस्लिम नौजावान आतिफ व साजिद के साथ एक जांबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया था और अनेक मुस्लिम नौजवानों को इस केस में फंसा कर उनकी जिंदगी बरबाद कर दी गई। इस फर्ज़ी इण्काउन्टर के खिलाफ राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने आज़मगढ़ से लेकर दिल्ली तक जोरदार विरोध दर्शाया था और यह मांग की थी कि इस काण्ड की न्यायिक जांच कराई जाये। जिसे न सिर्फ मुस्लमानों बल्कि मुल्क के हर न्याय प्रिय नागरिक का सहमती मिली और हर दिशा से न्याययिक जांच के लिए आवाज़े उठने लगी, लेकिन युपीए की तत्कालीन केन्द्रीय सरकार ने इस इन्काउन्टर की न्याययिक जांच न कराकर लोकतंत्र का गला घोंठ दिया। Bite :- 1. अनिल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल V.O. 2 :- राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के प्रदेश युवा अध्यक्ष नुरुल हुदा ने कहा कि इस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस सरकार ने अपने कानूनी कर्तव्यों का भी पालन नही किया। जबकि सीआरपीसी की धारा 176 के अंतर्गत किसी भी प्रकार के पुलिस टकराव में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाना अनिवार्य है। बटला हाउस इण्काउन्टर में एक बहादुर पुलिस अफसर एवं दो प्रतिभावान छात्रों की मौत हुई परन्तु न तो कांग्रेस न भाजपा की केन्द्र सरकार और न ही चुनाव से पहले एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल ने सत्ता में आने के बाद इस काण्ड की जांच करवाना मुनासिब समझा। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नुरूल होदा ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि इस एनकाउंटर की जांच नहीं करायी जा रही है। अगर एनकाउंटर सही था तो जांच में भी तो वही सच निकलकर आएगा। सच सामने आना ही चाहिये क्योंकि ये एनकाउंटर सिर्फ एक क्षेत्र विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के मुसलमानों की अस्मिता पर सवाल है। भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है पर क्या सबका साथ सबका विकास सबको न्याय के बिना संभव है। बटला हाउस फर्जी एनकाउंटर की न्याययिक जांच की मांग हम तब तक दोहराते रहेंगे, जब तक सरकार हमारी मांग को मान नही लेती है। Bite :- 2. नुरुल हुदा, प्रदेश युवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Sept 19, 2025 16:49:16
Ajmer, Rajasthan:दलित युवक की पिटाई से मौत, वीडियो वायरल कुचामन जिले के मकराना बोराबड़ क्षेत्र में बुधवार रात मजदूरी से लौट रहे दलित युवक अशोक मेघवाल की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया। आरोप है कि राकेश आंवला (जाट) ने उसे रास्ते में रोककर पहले चप्पलों से पीटा और बाद में अपने साथियों संग लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान आरोपियों ने ही घटना का वीडियो बनाया, जिसमें अशोक को लगातार मारते हुए देखा जा सकता है। गंभीर रूप से घायल अशोक को गुरुवार देर रात कुचामन अस्पताल लाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर किया गया। इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। परिवार ने साफ कहा कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। ग्रामीण भी गांव में डटे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे मुख्य आरोपी राकेश जाट को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मौके पर ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। घटना से दलित समाज में गहरा रोष है। अखिल मेघवंश मेघवाल महासभा के उपाध्यक्ष संजीव खींची ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई तक शव उठाने से इनकार कर दिया है।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 19, 2025 16:45:34
Sirohi, Rajasthan:एंकर : सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित चूना पत्थर खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। भीमाना ग्राम पंचायत भवन में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई विरोध का मंच बन गई। जहां ग्रामीणों ने साफ तौर पर विरोध का बिगुल बजाते हुए प्रशासन और कंपनी द्वारा उनके जीवन को भी खतरे डालने का आरोप लगाया। आइए आपको दिखाते हैं यह रिपोर्ट, जहां एक ओर ग्रामीण अपनी जमीन और भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर कंपनी खनन की इजाजत लेकर प्रोजेक्ट लगाने की प्लानिंग है। वीओ : पिंडवाड़ा क्षेत्र के भीमाना, वाटेरा, भारजा, रोहिड़ा, तरुंगी और आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि खनन से उनकी खेती चौपट होगी, पानी सूख जाएगा और हवा जहरीली हो जाएगी। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन ने स्वीकृति दी तो उग्र आंदोलन होगा।” वीओ : इस इलाके को संवेदनशील जैव विविधता क्षेत्र माना जाता है। यहां तेंदुए, सियार, खरगोश और अनेक पक्षियों का प्राकृतिक आवास है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से यह पूरा इको-सिस्टम उजड़ जाएगा। साथ ही, यहां की पहाड़ियां सिर्फ पत्थर नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का प्रतीक हैं। उनका विनाश सांस्कृतिक क्षति होगी।” भारजा सरपंच पुखराज प्रजापत ने कहा कि – ग्राम पंचायत ने कोई NOC नहीं दी है और गांव की मर्जी के खिलाफ खनन नहीं होने देंगे। बाइट - पुखराज प्रजापत, सरपंच, भारजा वीओ : ग्रामीणों का कहना है कि खनन से निकलने वाली धूल और वाहनों का धुआं दमा और कैंसर जैसी घातक बीमारियों को बढ़ाएगा। खेतों पर धूल जमने से उत्पादन घटेगा और जमीन बंजर हो जाएगी। इतना ही नहीं, भूजल स्तर लगातार नीचे चला जाएगा और आने वाली पीढ़ियों के सामने पेयजल का संकट खड़ा होगा। भीमाना सरपंच हेमेन्द्र सिंह ने साफ कहाऔर वाटेरा सरपंच सविता देवी ने भी परियोजना का पुरजोर विरोध किया।” बाइट - सविता देवी, सरपंच, वाटेरा बाइट - हेमेंद्र सिंह, सरपंच, भीमाना ( तिलक, गले में चेन और वाइट शर्ट) वीओ : दरअसल, कमलेश मेटा कास्ट प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 800 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में खनन का प्रस्ताव रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और कुछ जिम्मेदार लोग कंपनी के दबाव में हैं और सूचना छिपाकर जनसुनवाई गुपचुप तरीके से कराई गई।” हालांकि एडीएम राजेश गोयल ने ग्रामीणों की आपत्तियां दर्ज कर उन्हें उच्च स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया है। लेकिन इससे ग्रामीणों की चिंता कम नहीं हुई है।” बाइट - राजेश गोयल, एडीएम, सिरोही ( चश्मा लगता चेक्स शर्ट, बाल नहीं है ) वीओ : यानी तस्वीर साफ है – पिण्डवाड़ा की धरती पर अब जनता और कंपनी के बीच टकराव बढ़ गया है। एक तरफ रोजगार और उद्योग का तर्क है, तो दूसरी तरफ ग्रामीणों का जीवन, उनकी खेती, उनका पानी और उनका पर्यावरण दांव पर है। सवाल यह है कि विकास की आड़ में क्या जनता की सेहत और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खतरे में डाला जा सकता है? फिलहाल पिण्डवाड़ा में यह मामला जनहित बनाम खनन परियोजना का रूप ले चुका है। जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 19, 2025 16:45:17
Jaipur, Rajasthan:Note - विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर JK लोन अस्पताल दुर्लभ बीमारी के इलाज में बना उत्तर भारत का पहला सरकारी केंद्र स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी टाइप-2 से पीड़ित रणजीत बिना सहारे चलने में हुआ सक्षम, कोर्ट के आदेश पर मिली 5 लाख की दवा डॉ. प्रियांशु माथुर: दवा ‘रिसडिप्लाम’ ओरल रूप में दी जाती है, बाल संबल योजना के तहत अब मिलेगी मुफ़्त राज्य सरकार ने दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए 50 करोड़ का बजट किया जारी, 20-25 मरीज अब तक रजिस्टर्ड SMA टाइप-2 में मांसपेशियों की कमजोरी, चलने में असमर्थता जैसे लक्षण, बैकअप जीन को एक्टिव करती है दवा। एंकर जयपुर के JK लोन अस्पताल ने दुर्लभ बीमारियों के इलाज में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उत्तर भारत का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है जहाँ स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (SMA) टाइप-2 जैसी दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी का सफल इलाज किया गया। जयपुर के दूदू निवासी 20 वर्षीय रणजीत बचपन से इस बीमारी से ग्रसित था। परिवार ने कोर्ट की शरण ली, जिसके आदेश के बाद अस्पताल ने उसे लगभग 5 लाख रुपये की रिसडिप्लाम नामक महंगी दवा निशुल्क उपलब्ध कराई। अब रणजीत बिना सहारे के चल पा रहा है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियांशु माथुर के अनुसार, SMA टाइप-2 मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाले मोटर न्यूरॉन्स को प्रभावित करती है। आमतौर पर यह बीमारी 6 से 18 माह की उम्र में लक्षण देती है, जिसमें बच्चे बैठ तो पाते हैं लेकिन खड़े नहीं हो पाते। दवा रोगी के बैकअप जीन को सक्रिय करती है जिससे शरीर में आवश्यक प्रोटीन बनने लगता है। राज्य सरकार ने ''''बाल संबल योजना'''' के तहत दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। वर्तमान में अस्पताल में ऐसे 20-25 मरीज रजिस्टर्ड हैं। SMA टाइप-2 में इलाज से मरीज लंबे समय तक सामान्य जीवन जी सकते हैं। बाइट - डॉ प्रियांशु माथुर, जेके लोन अस्पताल
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 19, 2025 16:32:10
Chittorgarh, Rajasthan:#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं पंचायत समिति के बरनियास व मोतीपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ मौजूद रहे। उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों की बड़ी घोषणाएं भी कीं। विधायक ने बड़ा खेड़ा देवनारायण सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए, दोनों विद्यालयों में 20-20 लाख रुपए से डोम निर्माण, रूपारेल नदी चोंसला बरनियास पर पुलिया और मोतीपुरा से मालीखेड़ा तक सड़क डामरीकरण की घोषणा की। बाईट - सुरेश धाकड़ ........ विधायक बेगूं
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 19, 2025 16:31:48
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा - जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईरगांव इलाके में जितिया मेला देखने गई नाबालिग के साथ 5 युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने नाना के घर आई हुई थी और सहेलियों के साथ जितिया मेला देखने इरगॉव चली गई इसी दौरान मेला में युवकों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया और मौका देखकर नाबालिग को इरगॉव रेलवे स्टेशन के समीप बगीचे में ले जाकर 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया और नाबालिग को दुष्कर्म की घटना को किसी को नहीं बताने को लेकर धमकी भी दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन में आई और एक नाबालिग सहित पांचों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुटी हुई है। लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 19, 2025 16:31:31
Jamui, Bihar:जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के बैजला गांव में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण भवन पर शुक्रवार को रंगदारी को लेकर हंगामा हो गया। यहां कार्यरत मुंशी के साथ आरोपित ने न केवल रंगदारी की मांग की, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। घटना में घायल मुंशी की पहचान मोतिहारी निवासी निरंजन सिंह के रूप में हुई है। सहयोगियों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. बी.के. राय ने उसका इलाज किया। घायल निरंजन सिंह ने बताया कि बैजला गांव निवासी राजेश कुमार यादव कुछ लोगों के साथ मौके पर आया और रंगदारी के रूप में दस लाख रुपए की मांग करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल भी छीन लिया। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल और मारपीट करने वाले युवक राजेश को हिरासत में लेकर थाने लाई। घायल मुंशी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश के परिजनों का कहना है कि रंगदारी का मामला गलत है, जबकि राजेश शराब का आदी है और शराब के नशे में उसने मुंशी के साथ मारपीट की। झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर गांव के ही राजेश कुमार शराब के नशे में आया और मुंशी के साथ मारपीट की। सूचना पर डायल की टीम पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपी राजेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइट......निरंजन सिंह,घायल मुंशी
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 19, 2025 16:31:23
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में विश्वकर्मा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दामोदर नदी में डूबा दो भाई। राकेश और अंकित दोनों भाई डूब गया। बेरमो के करगली के फिल्टर प्लांट के पास दामोदर नदी में हुई घटना। गोताखोरों की मदद से खोजबीन है जारी। घटना बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र का। बिहार के जहानाबाद से अपने मामा घर बेरमो आया था दोनों भाई। मूर्ति विसर्जन के दौरान के दौरान एक भाई पहले डूबा वही दूसरे भाई बचाने के लिए गया इसी दौरान वो भी डूब गया। अभी खोजबीन है जारी। बताया जा रहा है कि एक की उम्र 20 वर्ष तो दूसरे की 22 वर्ष बताया जा रहा है। पेटरवार के खेतको से आए हुए गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि अगर पहले से गोताखोरों की तैनाती इन घाटों में की जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 19, 2025 16:31:11
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में विश्वकर्मा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दामोदर नदी में डूबा दो भाई। गोताखोरों की मदद से खोजबीन है जारी। घटना बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र का। बिहार के नालंदा से अपने मामा घर बेरमो आया था दोनों भाई। मूर्ति विसर्जन के दौरान के दौरान एक भाई पहले डूबा वही दूसरे भाई बचाने के लिए गया इसी दौरान वो भी डूब गया। अभी खोजबीन है जारी। बताया जा रहा है कि एक की उम्र 20 वर्ष तो दूसरे की 22 वर्ष बताया जा रहा है। पेटरवार के खेतको से आए हुए गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि अगर पहले से गोताखोरों की तैनाती इन घाटों में की जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Sept 19, 2025 16:31:01
Noida, Uttar Pradesh:मोदीजी के जीवन पर आधारित फिल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री साय, प्रदेश अध्यक्ष देव सहित मंत्रीगण रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित ‘चलो जीते हैं‘सत्य का सिनेमा* डॉक्यूमेंट्री फिल्म एक मॉल में देखने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन से जुड़ी इस फिल्म के प्रसंग हमें प्रेरणा देने वाले हैं। यह फिल्म सत्य का सिनेमा* है जो हमें समाज से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और आमजनों को देखना चाहिए। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व को और करीब से जानने का मौका देता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन यात्रा उनके संघर्ष और जीवंत घटनाओं को देखने का यह सुनहरा अवसर है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता सहित आम जन इस फिल्म को अवश्य देखें क्योंकि फिल्म में वास्तविकता का झलक दिखाई गई है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 19, 2025 16:30:25
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र CIA 1 की टीम की गांव सोंटी के समीप बाइक सवार एक बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, दोनों टांगो में लगी गोली, लाडवा और यमुनानगर शराब के ठेके पर गोली चलाने में शामिल था बदमाश,घायल बदमाश को अस्पताल लेकर पहुंची टीम,आरोपी था 50 हजार का इनाम कुरुक्षेत्र: CIA की टीम की लाडवा और यमुनानगर में शराब के ठेके पर गोलियां चलाने में शामिल बाइक सवार एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है। सीएम सिटी लाडवा के गांव सोंटी के समीप यह मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश की दोनों टांगो में गोली लगी है। घायल बदमाश को लाडवा में प्राथमिक उपचार देने के बाद कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश की पहचान अमन निवासी जैनपुर के रूप में हुई है।आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। कुरुक्षेत्र CIA1 के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वह गांव सोंटी के समीप पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पार्टी को देखकर उस पर गोलियां चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी ने भी आरोपी पर गोलियां चलाई और तकरीबन दोनों तरफ से 10 से 12 राउंड फायर हुए हैं। और जिसमें आरोपी की दोनों टांगो पर गोली लगी है। आरोपी की पहचान अमन निवासी गांव जेनपुर के रूप में हुई है। घायल आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA1 के प्रभारी सुरेंद्र कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top