Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
हंसराज कॉलेज गेट पर हंगामा, मतदान रोककर ताला लगा
DKDAVESH KUMAR
Sept 18, 2025 10:06:55
Delhi, Delhi
डूसू चुनाव के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में स्थित हंसराज कॉलेज के गेट के बाहर जमकर छात्रों ने हंगामा किया। हालांकि दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने छात्रों को वहां से हटाया हंगामा के बाद मतदान को रोका गया जिसके बाद कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया गया। Nsui उम्मीदवार ने आरोप लगाए कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो रही है तो वहीं एबीवीपी ने कहा कि चारों सीट जीत रहे हैं बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Sept 18, 2025 12:02:55
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ-साथ कार्यकर्ता के क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया। अपने संबोधन के दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू यादव भी रहे। अमित शाह ने जमकर अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि जीत का आधार कार्य करता ही होता है ना कि नेता ।भारत को मजबूत बनाने के लिए आने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ मोदी जी को मजबूत करना है।24 साल से मोदी जी राज्य के साथ-साथ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है ।बिना नाम लिए राहुल गांधी पर किया कटाक्ष। गर्मी बढ़ते ही विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं कुछ नेता। हाल के दिनों में राहुल गांधी ने जो यात्रा निकाली वह घुसपैठियों को बचाने की यात्रा थी। राहुल गांधी भारत वासियों एवं बिहार वासियों की चिंता नहीं करते वह बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता करते हैं । घुसपैठिए राहुल और लालू यादव के वोट बैंक हैं । आज तक एक भी सही आदमी का नाम नहीं कटा सिर्फ घुसपैठियों का नाम कटा है । इस बार का चुनाव एवं बहुमत ऐसा होगा कि अगली बार तेजस्वी चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं करेंगे। धारा 370 हटाकर मोदी जी ने सदा के लिए कश्मीर को भारत के साथ कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ गरीबों का भी उत्थान किया है ।वर्ष 2027 में हम दुनिया के तीसरे नंबर के अर्थव्यवस्था होंगे ।बिहार में नीतीश कुमार के साथ भाजपा की सरकार है जिसमें कई कल्याणकारी योजनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें महिला उत्थान से लेकर वृद्धा पेंशन एवं युवाओं को रोजगार तथा लोन जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इंडी गठबंधन में लालू एंड कंपनी भ्रम फैलाने में माहिर है। आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैला रहे थे लेकिन आज तक किसी का आरक्षण समाप्त नहीं किया गया।हल्दिया एक्सप्रेस वे एवं कोलकाता एक्सप्रेस वे भी मुंगेर प्रमंडल से होकर गुजरेगा। नरेंद्र मोदी की सरकार ने जहां गंगा नदी पर सिक्सलाइन ब्रिज बनाया तो वही पुराने राजेंद्र सेतु को भी 100 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया।अमित शाह ने लालू सरकार में हुए घोटालों को मंच से गिनया। बिहार में इस बार जीत इतना प्रचंड हो कि राहुल गांधी के द्वारा प्रयास दूसरे राज्यों में घुसपैठियों को बचाने का प्रयास बंद हो जाए। बाइट अमित शाह देश के गृह मंत्री
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 18, 2025 12:02:18
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 18, 2025 12:02:07
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 सोनू में पवन ऊर्जा संयंत्रों मे तांबे की केबल चोरी की वारदात का हुआ ख़ुलासा, चार युवकों किया गिरफ्तार जैसलमेर जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पवन ऊर्जा संयंत्रों से तांबे की केबल चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। घटनाक्रम के अनुसार 7 अगस्त को गणपतसिंह, सुरक्षा पर्यवेक्षक ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 जुलाई की मध्यरात्रि में सोनू गांव के सरहद पर स्थापित विद्युत संयंत्र से अज्ञात चोर तांबे की केबल काटकर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने लगातार आसूचना जुटाकर और सक्रिय प्रयास कर प्रकरण का खुलासा किया। पुलिस ने सिंह भवानीसिह पुत्र देरावरसिंह निवासी गोरडिया, जिला बाड़मेर को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त किया तथा सोनू गांव के निवासी चतरसिंह उर्फ चतुरसिंह पुत्र झबरसिंह, भूपेन्द्र पुत्र खमाणाराम और भगवानाराम पुत्र सूराराम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। वही आरोपियों से बरामदगी और अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता को लेकर विस्तृत अनुसंधान जारी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 18, 2025 12:01:56
Jodhpur, Rajasthan:\\Bजी न्यूज के पाखंड शो के लिए\\B 1809ZRJ_JDP_KERU_BABA_R FEED BY TVU 79 जोधपुर देश दुनिया में मेडिकल साइंस तरक्की कर रहा है रोबोटिक सर्जरी होने लगी है तो वही भारत में आज भी भोपा डपरी व पाखंड हावी होता जा रहा है लोग आज भी उपचार के लिए अस्पताल की बजाय इन बाबाओं पर विश्वास करती है। आज हम बात करेंगे जोधपुर के केरूधाम के बाबा हनुमान चौहान की। जो दावा करते है उनके पास जो भी मरीज आता है उसको दो चार फेरी यानी चक्कर लगाने के बाद ठीक हो जाते है। जोधपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जैसलमेर हाइवे पर स्थित केरू गांव के पास केरूधाम। साल 2017 तक जोधपुर शहर में लोगो का उपचार करने वाला हनुमान चौहान ने शहर से दुकान उठाकर गांव की ओर रूख कर दिया। और केरूधाम के नाम से अपना नया ठिकाना बना दिया। बाबा की माने तो यह कोई चमत्कार या उपर वाले की कृपा है जो भी यहा आता है ठीक होकर जाता है। जी मीडिया की टीम सच्चाई जाने के लिए वहा पहुंची तो एक बारगी तो काफी देर तक अंदर ही नही जाने दिया गया। उनको कहना कि लोग कई आते है यहा पर भ्रान्ति फैलाते है लेकिन काफी देर तक समझाइस के बाद बाबा समर्थक व बाबा जी मीडिया से बात करने के लिए तैयार हुए।बडी मुश्किल से कनवेंश करने के बाद अंदर जाने दिया गया। जब जी मीडिया की टीम अन्दर पहुंची तो लोग ना केवल जोधपुर बल्कि मुम्बई गुजरात,मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से आ रहे थे। तो वही जोधपुर शहर,उदयपुर,सीकर,जालोर सहित अन्य जिलो के लोग भी वहा पहुंचे। जब हमने लोगो से बात की तो उन्होने कहा कि कोई इंस्टाग्राम से तो कोई अपने आस पास में लोगो द्वारा जानकारी मिलने पर यहा पहुंच रहे थे। अन्दर बाबा हनुमान चौहान जो सिर पर पगडी पहन गले में दुपट्टा डालकर हाथ में मोर पंख का एक डंडा लेकर झाड फूंक कर रहे थे। वहा पर बहुत से लोग बैठे थे तो कई लोग कतार बनाकर अपनी नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे। एक एक करके मरीज या पीडित उनके पास पहुंचते और बाबा उनके झाडा लगाते तो वो कहते पहले से बेहतर लग रहा है हमने भी कई लोगो से बात की। एक महिला जो सलम्बूर उदयपुर से आई थी उसकी ऑखों से आंसू बह रहे थे। उसने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले दिखाई नही देता था लेकिन अब तक यहा तीन बार आ चुकी है और अब थोडा दिखाई देने लगा है। ऐसे में उसके चेहरे पर खुशी थी। अधिंकाश यहा पर आने वाले लोगो का कहना है कि किसी का हाथ तो किसी का पांव दर्द करता था कि किसी को लकवा यानि पैरालाइजिड हो रखे थे लेकिन यहा आने पर उनको राहत मिली है। यह सब यहा का चमत्कार है या बाबा का डर यह तो कह नही सकते लेकिन विज्ञान खास कर मेडिकल विज्ञान की तरक्की के बावजूद आज भी लोग इन बाबाओं के चुंगल में फंसे हुए नजर आ रहे है। बाबा के पास लोग अपने शरीर का इलाज करवाने आ रहे है बाबा से पूछा तो उसने कहा कि अब यह तो नही कह सकता है क्या है लेकिन यहा पर आने वाले सभी पीडित खुश होकर जाते है अधिंकाश लोगो को राहत मिली है कुछ लोगो का उपचार नही भी हुआ है उनको अस्पताल भेजा गया। यहा पर पेसे नही बल्कि किसी को आवश्यकता होने पर आयुर्वेदिक मेडिसिन या फिर मालिस के लिए तेल जरूर दिया जाता है। केरू धाम आने वालो की कतार लगी है एक तरफ मेडिकल साइंस का जमाना है आज भारत में बेहतर सुविधा व फ्री उपचार होने के बावजूद लोग इन बाबाओ के चक्कर में पड रहे है। जो भी मिला उसका कहना है कि कोई पहली बार आया तो कोई दूसरी व तीसरी बार आ रहा है उनको रिलीफ भी मिल रहा है। अब देखना है कि क्या यह चमत्कार यहा पर जारी रहेगा या फिर बाबा का पाखंड सामने आने के बाद जनता क्या करेंगी जिनकी भी आस्था है उन पर क्या गुजरेगी क्योकि अक्सर कुछ देर राहत मिलने के बाद पीडित सोचते है कि चमत्कार हो गया लेकिन एक बार ऑखों की रोशनी लौटाने का दावा करना और पैरालाइजिड ठीक होना विज्ञान में भी चमत्कार होने की उम्मीद कम है लेकिन बाबा हनुमान चौहान दावा करते है कि उनके पास आने वाला खाली हाथ नही जाएगा। प्राचीन समय से ही भोली भाली जनता को ऐसे पाखंडी व बाबा लोग तंत्र विद्या एवं झांड फूंक व डर कायम कर उपचार का दावा करते आए है पुलिस जो दावे करती है लेकिन उसके बावजूद इस तरह के बाबाओं पर जनता का अंधविश्वास ही है जो इन लोगो की दुकान चलाने में सहायक रहता है। बाइट-01- नीता बहन- मुम्बई- व्हील चैयर पर बैठी नीता ने बताया कि लम्बे समय से लकवा हो रखा है बहुत जगह उपचार करवाया लेकिन अब इंस्टाग्राम पर विडियो देखकर आज पहली बार आई है। बाइट-02-अंजू देवी-श्रीमाधोपुर- साडी वाली महिला- उसका कहना था कि उसका हाथ दर्द करता था लेकिन यहा पर आने के बाद पहले से बेहतर है। बाइट-03- पुष्पादेवी-झालामंड जोधपुर- लाल ड्रेस-इस महिला का कहना है कि लम्बे समय से हाथ उपर नही उठ रहा था लेकिन आस पास के लोगो से सुनने के बाद यहा पहुंची तो अब राहत है। बाइट-04-सूरज मल उम्मेदाबाद जालौर-टी शर्ट -इनका व इनकी पत्नि प्रसन्ना बहन का कहना है कि लोगो से सुना तो यहा पर आए लेकिन यहा आने के बाद चमत्कार हुआ है। बाइट-05 रेखा सलूंबर उदयपुर -इस महिला का कहना है कि लम्बे समय से आंखों की रोशनी चली गई थी लेकिन यहा अब तक तीन बार आने के बाद आज चमत्कार हुआ है उसे थोडा थोडा दिखाई देने लगा है उस महिला की आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे उसने कहा कि यह तो चमत्कार है। बाइट-06- हनुमान चौहान बाबा-- बाइट-07-हरिराम नीम का थाना सीकर उसका कहना है कि यहा आने के बाद उसे रिलीफ मिला है। बाइट08 भोमाराम सेवादार उसका कहना है कि यह जोधपुर से 25 किलोमीटर दूर है जहा लोगो का नि:शुल्क उपचार किया जाता है सुबह से लेकर दोपहर तक भीड रहती है। यहा आने वाले लोगो को चमत्कार लगता है लेकिन जी मीडिया ऐसे किसी चमत्कार का विश्वास या दावा नही करता है क्योकि विज्ञान के युग में भी भोली भाली जनता के साथ पढे लिखे लोग भी अस्पताल जाने की बजाय यहा पर उपचार करवाने के लिए आते है। हालाकि इस मामले में सीएमएचओ को झांड फूंक करने वाले इन बाबाओं पर लगाम कसरी आवश्यक है। अन्यथा कभी बडी घटना होने के बाद प्रशासन अलर्ट होगा तब तक देर हो जाएगी। कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 18, 2025 12:01:28
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 12:01:18
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:एंकर--- हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर के बेहद ऊंचाई वाले इलाके में दुर्लभ दृश्य देखने को मिला है। समुद्र तल से 3,100 मीटर की ऊंचाई पर जिला किन्नौर के रकछम में पहली बार येलो बिटेन पक्षी देखने को मिला है। हिमाचल की पक्षी–विविधता के क्षेत्र में से अहम माना जा रहा है। आमतौर पर येलो बिटेन पक्षी निचले मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है। येलो बिटेन पक्षी का इतनी ऊंचाई पर पाए जाने को विशेषज्ञ असामान्य घटना बता रहे हैं। बीते कुछ समय में बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में इस तरह की दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की गतिविधि बढ़ती हुई देखी गई है। इससे पहले साल 2021 में लाहौल–स्पीति के काज़ा क्षेत्र में भी इस दुर्लभ प्रजाति को देखा गया था। विशेषज्ञ इसके पीछे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव मान रहे हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि येलो बिटेन जैसे पक्षीयों का इतनी ऊंचाई पर पाया जाना इस ओर भी संकेत करता है कि आर्द्रभूमि पर निर्भर पक्षियों की निगरानी अब केवल मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि हिमालयी ऊंचे क्षेत्रों में भी करना आवश्यक है। वैज्ञानिक नाम Ixobrychus sinensis के इस पक्षी का इतनी ऊंचाई पर पाया जाना पहली बार रिकॉर्ड किया गया है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 12:01:10
Noida, Uttar Pradesh:Feed I'd Raju maid input पूर्वी दिल्ली के ip extension इलाके के वर्धन अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में एक 18 साल की मेड की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इलाके में हंगामा पीड़ित मेड को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतरे। पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। मधु विहार थाना क्षेत्र में वर्धमान अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन मे 16 साल की नौकरानी संदिग्ध हालात में तीसरी मज़िल से गिरी... नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती मेड का नाम आशय है। वो पिछले एक साल से वर्धन अपार्टमेंट में अशोक कागनानी के यहां काम कर रही थी। 17 तारीख को तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। उसपर 3000 रुपए चोरी का आरोप लगा था।जब डांटा गया तो वो सीधा तीसरी मंजिल से कूद गई। वहीं पीड़ित मेड के परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि उसे फेंका गया है उसके साथ गलत हुआ। फिलहाल पुलिस लड़के के सेटमेंट का इंतजार कर मामले की जांच में जुटी है। Vox pop Wt raju raj
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 18, 2025 12:00:49
Noida, Uttar Pradesh:RAJU RAJ पूर्वी दिल्ली के ip extension इलाके के वर्धन अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में एक 18 साल की मेड की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इलाके में हंगामा पीड़ित मेड को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतरे। पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। मधु विहार थाना क्षेत्र में वर्धमान अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन मे 16 साल की नौकरानी संदिग्ध हालात में तीसरी मज़िल से गिरी... नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती मेड का नाम आशय है। वो पिछले एक साल से वर्धन अपार्टमेंट में अशोक कागनानी के यहां काम कर रही थी। 17 तारीख को तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। उसपर 3000 रुपए चोरी का आरोप लगा था।जब डांटा गया तो वो सीधा तीसरी मंजिल से कूद गई। वहीं पीड़ित मेड के परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि उसे फेंका गया है उसके साथ गलत हुआ। फिलहाल पुलिस लड़के के सेटमेंट का इंतजार कर मामले की जांच में जुटी है। Vox pop Wt raju raj
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 18, 2025 12:00:28
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 18, 2025 11:57:14
Baghpat, Uttar Pradesh:एंकर :--- बागपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी फायरिंग मामले में फरार चल रहे बदमाश विजय को लेकर नया मोड़ आ गया है। विजय की दादी थाने पहुंची और पुलिस से गंभीर आरोप लगाए हैं।बागपत के वाजिदपुर गांव के रहने वाले विजय की दादी प्रकाशी सोमवार को बड़ौत कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले कार सवार अज्ञात लोग विजय और उसके पिता को जबरन उठाकर ले गए।उन्होंने दोनों को पुलिस पर उठाने और कस्टडी के रखने का आरोप लगाया।दादी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि टीवी पर विजय के फरार होने की खबर देखने के बाद उन्हें शक गहराया और वह खुद न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचीं।उनका दावा है कि वह फरार नहीं बल्कि पुलिस कस्टडी मैं है।उन्हें उनके साथ अनहोनी और मर्डर की आशंका जता रही है। उल्लेखनीय है कि विजय और उसका साथी नुकुल बरेली की दिशा पाटनी फायरिंग मामले में नामजद आरोपी हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, विजय के परिवार का कहना है कि वह फरार नहीं बल्कि पुलिस कस्टडी मे।दो दिन पहले कार सवार अज्ञात लोग उन्हें जंगल में काम करते समय उठाकर ले गए थे।थाने पहुंची दादी ने लापता होने की जानकारी दी और उन्हें बरामद करने की मांग की।अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद फरार चल रहे बागपत के दो आरोपियों में से एक के परिजन कोतवाली बड़ौत पहुंचे। फरार आरोपी विजय की दादी प्रकाशी ने दावा किया कि दो दिन पहले एक कार में सवार होकर पांच लोग उसके खेत में पहुंचे थे और काम कर रहे उसके बेटे शौकेंद्र और पोते विजय के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गए। उसके बाद से दोनों का पता नहीं है कि वह कहां है। मोबाइल पर दो बदमाशों के ढेर होने और अपने पोते विजय के फरार होने का समाचार देखा तो वह हैरान रह गई और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जानकारी ली। आरोपी की दादी ने यह भी बताया कि उसके बेटे और पोते को उठाते ही उसने शाम के समय बड़ौत कोतवाली में इस मामले की शिकायत भी की थी। प्रकाशी का कहना है कि पुलिस उसके पोते विजय को भी गोली मार सकती है। उसकी जान को खतरा है। बाइट-प्रकाशी, आरोपी विजय की दादी
4
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 18, 2025 11:56:47
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top