Back
जोधपुर के केरूधाम बाबा का चमत्कार: लोग बताते राहत, डॉक्टर हैं चौंके
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 18, 2025 12:01:56
Jodhpur, Rajasthan
\\Bजी न्यूज के पाखंड शो के लिए\\B
1809ZRJ_JDP_KERU_BABA_R
FEED BY TVU 79
जोधपुर देश दुनिया में मेडिकल साइंस तरक्की कर रहा है रोबोटिक सर्जरी होने लगी है तो वही भारत में आज भी भोपा डपरी व पाखंड हावी होता जा रहा है लोग आज भी उपचार के लिए अस्पताल की बजाय इन बाबाओं पर विश्वास करती है। आज हम बात करेंगे जोधपुर के केरूधाम के बाबा हनुमान चौहान की। जो दावा करते है उनके पास जो भी मरीज आता है उसको दो चार फेरी यानी चक्कर लगाने के बाद ठीक हो जाते है। जोधपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जैसलमेर हाइवे पर स्थित केरू गांव के पास केरूधाम। साल 2017 तक जोधपुर शहर में लोगो का उपचार करने वाला हनुमान चौहान ने शहर से दुकान उठाकर गांव की ओर रूख कर दिया। और केरूधाम के नाम से अपना नया ठिकाना बना दिया। बाबा की माने तो यह कोई चमत्कार या उपर वाले की कृपा है जो भी यहा आता है ठीक होकर जाता है। जी मीडिया की टीम सच्चाई जाने के लिए वहा पहुंची तो एक बारगी तो काफी देर तक अंदर ही नही जाने दिया गया। उनको कहना कि लोग कई आते है यहा पर भ्रान्ति फैलाते है लेकिन काफी देर तक समझाइस के बाद बाबा समर्थक व बाबा जी मीडिया से बात करने के लिए तैयार हुए।बडी मुश्किल से कनवेंश करने के बाद अंदर जाने दिया गया। जब जी मीडिया की टीम अन्दर पहुंची तो लोग ना केवल जोधपुर बल्कि मुम्बई गुजरात,मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से आ रहे थे। तो वही जोधपुर शहर,उदयपुर,सीकर,जालोर सहित अन्य जिलो के लोग भी वहा पहुंचे। जब हमने लोगो से बात की तो उन्होने कहा कि कोई इंस्टाग्राम से तो कोई अपने आस पास में लोगो द्वारा जानकारी मिलने पर यहा पहुंच रहे थे। अन्दर बाबा हनुमान चौहान जो सिर पर पगडी पहन गले में दुपट्टा डालकर हाथ में मोर पंख का एक डंडा लेकर झाड फूंक कर रहे थे। वहा पर बहुत से लोग बैठे थे तो कई लोग कतार बनाकर अपनी नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे। एक एक करके मरीज या पीडित उनके पास पहुंचते और बाबा उनके झाडा लगाते तो वो कहते पहले से बेहतर लग रहा है हमने भी कई लोगो से बात की। एक महिला जो सलम्बूर उदयपुर से आई थी उसकी ऑखों से आंसू बह रहे थे। उसने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले दिखाई नही देता था लेकिन अब तक यहा तीन बार आ चुकी है और अब थोडा दिखाई देने लगा है। ऐसे में उसके चेहरे पर खुशी थी। अधिंकाश यहा पर आने वाले लोगो का कहना है कि किसी का हाथ तो किसी का पांव दर्द करता था कि किसी को लकवा यानि पैरालाइजिड हो रखे थे लेकिन यहा आने पर उनको राहत मिली है। यह सब यहा का चमत्कार है या बाबा का डर यह तो कह नही सकते लेकिन विज्ञान खास कर मेडिकल विज्ञान की तरक्की के बावजूद आज भी लोग इन बाबाओं के चुंगल में फंसे हुए नजर आ रहे है।
बाबा के पास लोग अपने शरीर का इलाज करवाने आ रहे है बाबा से पूछा तो उसने कहा कि अब यह तो नही कह सकता है क्या है लेकिन यहा पर आने वाले सभी पीडित खुश होकर जाते है अधिंकाश लोगो को राहत मिली है कुछ लोगो का उपचार नही भी हुआ है उनको अस्पताल भेजा गया। यहा पर पेसे नही बल्कि किसी को आवश्यकता होने पर आयुर्वेदिक मेडिसिन या फिर मालिस के लिए तेल जरूर दिया जाता है।
केरू धाम आने वालो की कतार लगी है एक तरफ मेडिकल साइंस का जमाना है आज भारत में बेहतर सुविधा व फ्री उपचार होने के बावजूद लोग इन बाबाओ के चक्कर में पड रहे है। जो भी मिला उसका कहना है कि कोई पहली बार आया तो कोई दूसरी व तीसरी बार आ रहा है उनको रिलीफ भी मिल रहा है।
अब देखना है कि क्या यह चमत्कार यहा पर जारी रहेगा या फिर बाबा का पाखंड सामने आने के बाद जनता क्या करेंगी जिनकी भी आस्था है उन पर क्या गुजरेगी क्योकि अक्सर कुछ देर राहत मिलने के बाद पीडित सोचते है कि चमत्कार हो गया लेकिन एक बार ऑखों की रोशनी लौटाने का दावा करना और पैरालाइजिड ठीक होना विज्ञान में भी चमत्कार होने की उम्मीद कम है लेकिन बाबा हनुमान चौहान दावा करते है कि उनके पास आने वाला खाली हाथ नही जाएगा।
प्राचीन समय से ही भोली भाली जनता को ऐसे पाखंडी व बाबा लोग तंत्र विद्या एवं झांड फूंक व डर कायम कर उपचार का दावा करते आए है पुलिस जो दावे करती है लेकिन उसके बावजूद इस तरह के बाबाओं पर जनता का अंधविश्वास ही है जो इन लोगो की दुकान चलाने में सहायक रहता है।
बाइट-01- नीता बहन- मुम्बई- व्हील चैयर पर बैठी नीता ने बताया कि लम्बे समय से लकवा हो रखा है बहुत जगह उपचार करवाया लेकिन अब इंस्टाग्राम पर विडियो देखकर आज पहली बार आई है।
बाइट-02-अंजू देवी-श्रीमाधोपुर- साडी वाली महिला- उसका कहना था कि उसका हाथ दर्द करता था लेकिन यहा पर आने के बाद पहले से बेहतर है।
बाइट-03- पुष्पादेवी-झालामंड जोधपुर- लाल ड्रेस-इस महिला का कहना है कि लम्बे समय से हाथ उपर नही उठ रहा था लेकिन आस पास के लोगो से सुनने के बाद यहा पहुंची तो अब राहत है।
बाइट-04-सूरज मल उम्मेदाबाद जालौर-टी शर्ट -इनका व इनकी पत्नि प्रसन्ना बहन का कहना है कि लोगो से सुना तो यहा पर आए लेकिन यहा आने के बाद चमत्कार हुआ है।
बाइट-05 रेखा सलूंबर उदयपुर -इस महिला का कहना है कि लम्बे समय से आंखों की रोशनी चली गई थी लेकिन यहा अब तक तीन बार आने के बाद आज चमत्कार हुआ है उसे थोडा थोडा दिखाई देने लगा है उस महिला की आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे उसने कहा कि यह तो चमत्कार है।
बाइट-06- हनुमान चौहान बाबा--
बाइट-07-हरिराम नीम का थाना सीकर उसका कहना है कि यहा आने के बाद उसे रिलीफ मिला है।
बाइट08 भोमाराम सेवादार उसका कहना है कि यह जोधपुर से 25 किलोमीटर दूर है जहा लोगो का नि:शुल्क उपचार किया जाता है सुबह से लेकर दोपहर तक भीड रहती है।
यहा आने वाले लोगो को चमत्कार लगता है लेकिन जी मीडिया ऐसे किसी चमत्कार का विश्वास या दावा नही करता है क्योकि विज्ञान के युग में भी भोली भाली जनता के साथ पढे लिखे लोग भी अस्पताल जाने की बजाय यहा पर उपचार करवाने के लिए आते है। हालाकि इस मामले में सीएमएचओ को झांड फूंक करने वाले इन बाबाओं पर लगाम कसरी आवश्यक है। अन्यथा कभी बडी घटना होने के बाद प्रशासन अलर्ट होगा तब तक देर हो जाएगी।
कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSwapnil Sonal
FollowSept 18, 2025 13:38:144
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 18, 2025 13:37:48Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में दबंगों का कहर !
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 18, 2025 13:37:400
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 18, 2025 13:37:250
Report
HBHemang Barua
FollowSept 18, 2025 13:37:160
Report
HBHemang Barua
FollowSept 18, 2025 13:36:530
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 18, 2025 13:36:400
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 18, 2025 13:36:150
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 18, 2025 13:36:070
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 18, 2025 13:35:560
Report
PSPradeep Soni
FollowSept 18, 2025 13:35:440
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 18, 2025 13:34:070
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 18, 2025 13:33:520
Report
SJSubhash Jha
FollowSept 18, 2025 13:33:410
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 18, 2025 13:33:14Noida, Uttar Pradesh:बीजेपी राकेश त्रिपाठी बाइट ऑन डीएनए show
0
Report