Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
Bandipora में रेत विवाद हल, बाहर के ड्राइवर रोक, दरें तय
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 18, 2025 12:01:28
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 1809ZS_BPR_MINERAL_R Bandipora sand row resolved, outside drivers barred: DMO Anchor:-District Mineral Officer of Bandipora, Ghulam Nabi Pinto, today said while speaking to the media that the long-standing dispute between sand sellers and local tipper drivers has been largely resolved. It is worth mentioning that a few days ago, nearly one hundred tipper drivers from Bandipora staged a protest, alleging that sand sellers were charging them higher prices while preferring to sell sand at higher rates to drivers from other districts, especially Srinagar. This, they claimed, was badly affecting their livelihood. Following the protest, the District Development Commissioner of Bandipora took immediate action by calling both parties in the presence of the District Mineral Officer and resolving the issues. A formal written agreement was also obtained from both sides. In this regard, the District Mineral Officer of Bandipora shared details today, stating that not only have strict instructions been issued to sell sand at fixed rates, but for now, drivers from other districts have also been barred from lifting sand from here. He added that further steps will be taken to streamline the district’s mining-related issues. Byte: District Mineral Officer Bandipora, Ghulam Nabi Panto
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSwapnil Sonal
Sept 18, 2025 13:38:14
Patna, Bihar:पटना में युवा चेतना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर सेवा कार्य पखवाड़ा के तहत सेवा कार्य किया गया लोकेशन पटना पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने हजारों महिलाओं और लोगों के बीच छाता और वस्त्र का वितरण किया। इस दौरान रोहित कुमार सिंह ने कहा की आज भारत की प्रतिष्ठा विश्वस्तर पर बढ़ी है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय स्तर पर पिछले 11 सालों से अनवरत प्रयास कर रहे हैं….. आज अमेरिका,चीन,रूस,जापान जैसे शक्तिशाली देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं। बाइट : रोहित कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयोजक , युवा चेतना
1
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 18, 2025 13:37:40
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी। स्लग - बेटे की मौत पर डायन के शक में हुई लुखी देवी की हत्या , हत्यारा गिरफ्तार। एंकर - खूंटी जिले के सयको थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ुबुरु गांव की वृद्ध विधवा महिला लुखी देवी की हत्याकाण्ड का पुलिस ने 24 घंटा के अंदर ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी और कुदाल को भी बरामद कर लिया है। यह हत्याकांड को अंजाम देनेवाला और कोई नहीं पड़ोस का रहनेवाला युवक चोरोन मुण्डा ही हत्यारा निकला। चोरोन को उसका बेटा का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था तो शक हुआ कि उसका बेटा को लुखी ही मार डाली है। वह डायन है। वहीं डायन बिसाही का भ्रम से ग्रसित चोरोन ने बदला लेने के लिए लुखी को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। फिर मौका देख जब लुखी देवी घर के अंदर रात को अकेली सो रही थी तो चोरोन ने टांगी और कुदाल लेकर उसके घर घुसा और ताबड़तोड़ प्रहार कर लुखी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय ने दल बल के साथ गुड़ुबुरु गाँव में घटनास्थल पर जाकर तहकीकात किया फिर मामले पर अनुसंधान करते हुए कातिल को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि डायन के शक पर लुखी देवी को उसी के गांव गुड़ुबुरु का चोरोन मुंडा ने ही टांगी और कुदाल से काटकर हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त चोरोन से पूछे जाने पर उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसका बेटा का देहांत हो गया था। तू शक लगा कि दुखी देवी डायन है और उसी ने मेरा बेटा को खायी है। इसी गुस्से में आकर हमने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी। बाईट ‌- वरुण रजक, डीएसपी खूँटी।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 18, 2025 13:37:25
Karauli, Rajasthan:लोकेशन- श्री महावीर जी (करौली) इन्फॉर्मर- चंद्रमोहन जांगिड़ मोबाइल- 9413921496 twitter- @chandupatrakar  जमीनी विवाद में फायरिंग के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  श्री महावीर जी थाना क्षेत्र के सनेट का पुरा गांव में मंगलवार देर रात जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हथियारों से लैस होकर गोलियां चलाई गईं, जिससे गांव में दहशत फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मारपीट व फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जल्ला राम उर्फ जल्ला, राम खिलाड़ी, नारायण, रत्तीराम और बबलू शामिल हैं। हिंडौन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल ने बताया कि विवाद का मूल कारण चारागाह भूमि पर एक पक्ष द्वारा बनाया गया मकान है। हाई कोर्ट के निर्देश पर पटवारी ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। श्री महावीर जी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 13:37:16
Noida, Uttar Pradesh:चुनाव आयोग का दिल्ली में विशेष गहन पुनरीक्षण ;एस.आई.आर.द्ध 2025 भाजपा को वोट चोरी में मदद करने के लिए वोट काटने और जोड़ने की कवायद नहीं होनी चाहिए, जैसा कि भाजपा ने देश में पिछले कई संसद और विधानसभा चुनावों में किया-देवेंद्र यादव मतदाता सूची में नाम काटने और शामिल करने के लिए भाजपा जिम्मेदार है, न कि कांग्रेस क्योंकि 2014 से केंद्र में भाजपा सत्ता में है-देवेंद्र यादव नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2025 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) करना भाजपा के वोट चोरी के षडयंत्र को दबाने और गरीबों, झुग्गी झौपड़ीवालों और दूसरे शहरों से बसे प्रवासियों को दिल्ली से खदड़ने की साजिश है। मैं चुनाव आयोग से पूछना चाहता हूॅ कि 2002 में दिल्ली की जनसंख्या सिर्फ 1.39 करोड़ थी और 2025 में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1.55 करोड़ है। दिल्ली चुनाव आयोग के पास ऐसा कौनसा फार्मूला है जिससे वो 2002 की मतदाता सूची के साथ 2025 की मतदाता सूची के साथ मिलान करके एस.आई.आर. को अंजाम देंगे। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली को बनाया और बसाया है। भाजपा दिल्ली अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा पहले अपने गिरेबान में झांके फिर कोई बयानबाजी करें। दिल्ली सहित देश भर में वोट चोरी के प्रकरण की महारथी भाजपा का वोट चोरी का खेल पूरे देश के सामने उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2014 से केन्द्र में भाजपा की सरकार है और दिल्ली की पुलिस केन्द्रीय गृहमंत्रालय के हाथ में है। विरेन्द्र सचदेवा कांग्रेस को कोस कर सिर्फ अपनी मौलिक जिम्मेदारी निभाने का काम कर रहे है क्योंकि जन नायक श्री राहुल गांधी जी ने केन्द्र और राज्यों में भाजपा की सरकार बनने की साजिश को देश के सामने वोट चोरी के षड्यंत्र को उजागर कर रहे है। श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि मतदाताओं से लुभावने वादे करके सत्ता में आई भाजपा अब अपने वोट आधार को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची से नाम हटाने या जोड़ने के लिए जमीन तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित एस.आई.आर. अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन करने वाले मतदाताओं के नामों को हटाने और भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए वोट जोड़ने की कवायद को चुनाव आयोग की सक्रिय मिलीभगत के साथ अपनी ’वोट चोरी “को जारी रखने के लिए दिल्ली में एस.आई.आर. की कवायद शुरु कर रही है। श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनावों में भी दिल्ली कांग्रेस ने कांग्रेस के पक्ष में विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने के उदाहरण दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) कार्यालय ने कहा है कि 2002 की मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं है, उन्हें अपना गणना प्रपत्र जमा करते समय पहचान प्रमाण देने की आवश्यकता होगी, जो कि बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करने का भी प्रयास था। जबकि मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए बयान दे रही हैं कि किसी से कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा। श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार विशेष गहन संशोधन (एस.आई.आर.) मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार, न्यायालय ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को आधार कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में मानने का निर्देश दिया था, जबकि निर्वाचन आयोग बिहार में आधार कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक स्वतंत्र दस्तावेज के रूप में जमा किया जा सकता है। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि जेजे क्लस्टरों के व्यापक विध्वंस अभियान में, दिल्ली सरकार के बुलडोज़र दस्ते ने इन झुग्गियों के निवासियों की दलीलों पर ध्यान नहीं दिया कि उनके पास मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल और ऐसे अन्य संबंधित दस्तावेज हैं, फिर भी उन्हें बेघर करने के लिए उनकी झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। श्री देवेंद्र यादव ने पूछा कि एस.आई.आर के दौरान इन गरीब लोगों का क्या होगा जिन्हें भाजपा ने उखाड़ फेंक दिया है, जब इनके पास आधार कार्ड है, और क्या उनका नाम मतदाता सूची में रखा जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार ने उनमें से कई लोगों को वैकल्पिक आवास प्रदान नहीं किया है जो अब हाशिए पर खड़े हैं? श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि एस.आई.आर. की कवायद का उपयोग उन लोगों के वोट काटने के लिए नहीं किया जाना चाहिए जो भाजपा के समर्थक नहीं थे। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, पिछड़े, दलित वर्ग के लोगों को पहले आम आदमी पार्टी की सरकार और अब भाजपा द्वारा उन्हें पूरी तरह से हाशिए पर डाल कर बर्बाद कर दिया है। मुख्य संवाददाता, ..........................नई दिल्ली।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 18, 2025 13:36:40
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन बूंदी सवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725 ramphool_mehra लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बूंदी जिले के दौरे पर अतिवृष्टि से ग्रसित ग्रामीणों और किसानों से बीच पहुंचे बिरला लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने खयावदा गांव में पैदल घूम कर लिया क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा। क्षतिग्रस्त हुए मकानो की देखी स्थिति बिरला का कथन, संकट की घड़ी में किसानो और ग्रामीणों के साथ सदैव खड़े हैं बिरला स्पीकर बिल्ला ने अधिकारियों फसल खराबे और सतिग्रस्त मकानो संबंधी संपूर्ण कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर पीड़ितों को लाभ शीघ्र दिलवाने संबंधी निर्देश दिए बाढ़ प्रभावित ख्यावदा गांव का स्पीकर बिरला कर रहे हैं दौरा बाढ़ से ग्रसित किसानों की सुन रहे हैं स्पीकर बिरला समस्याएं। बाढ़ से ग्रसित लोगों के हालात का पीड़ित लोगों से मिलकर ले रहे हैं जायजा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, ASP उमा शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा भी है मौजूद।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 13:36:15
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEEE-OFC ::::::: Anchor::नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय पर गुरुवार को तेलंगाना के वारंगल शहर से आए 66 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। ग्रेटर वारंगल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के महापौर, पार्षद और अधिकारियों के दल का स्वागत जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने परंपरागत राजस्थानी साफा पहनाकर किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधिमंडल को निगम द्वारा स्वच्छता क्षेत्र में किए गए नवाचारों, अभियानों और उपलब्धियों की जानकारी पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिए दी गई। वारंगल के महापौर गुंडू सुधा रानी ने जयपुर की कचरा पृथक्कीकरण प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि वे भी अपने शहर में गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग निपटान की इस व्यवस्था को लागू करेंगे। महापौर डॉ. गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि भारत विविधताओं के बीच एकता का संदेश देता है और ऐसे शैक्षिक दौरों से संस्कृतियों और कार्यप्रणालियों को समझने का अवसर मिलता है। प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर की संस्कृति और परंपराओं से रूबरू होते हुए निगम के प्रयासों को सराहा। प्रतिनिधिमंडल ने अपने दौरे के दौरान हैरिटेज सिटी प्रबंधन, ठोस-जल अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी नियोजन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी पहल का अवलोकन किया। साथ ही जयपुर की सुंदरता और हैरिटेज धरोहरों की भी प्रशंसा की। बाइट-डॉ. सौम्या गुर्जर, मेयर, नगर निगम ग्रेटर। बाईट::गुंडू सुधा रानी, मेयर,ग्रेटर वारंगल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बाइट::सुरेश जोशी, पार्षद,ग्रेटर वारंगल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 18, 2025 13:36:07
Noida, Uttar Pradesh:चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। मेगा हाईवे पर गांव हरियासर के पास कार व ट्रक की जबरदस्त भीड़त, कार सवार एक की मौत, दो पुलिसकर्मी, दो महिलाओं सहित सात घायल, घायलों को पहुंचाया राजकीय उपजिला अस्पताल, पुलिसकर्मी गुमशुदगी मामले में लड़की व लड़के को लेकर जा रहे थे रामदेवरा, टक्कर के बाद कार पलटने से पैदल चल रही महिला भी चपेट में आने से गंभीर घायल, शव को रखवाया मोर्चरी में, एक को किया रेफर, अन्य घायलों का राजकीय उप जिला अस्पताल में उपचार जारी, हादसे की सूचना पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई पहुंचे अस्पताल।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 18, 2025 13:35:56
Chittorgarh, Rajasthan:#मंगलवाड़, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पानी की मोटर, केबिल और गन्ने के रस की चरकी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय सम्पतलाल और 23 वर्षीय पप्पू उर्फ विजयराज को मुखबिर की सूचना पर मोरवान बस स्टैण्ड से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करीब दो महीने पहले रोड किनारे गन्ने की चरकिया चोरी, 12 दिन पहले मिर्चाखेडी गांव से कुएं की मोटर व केबिल चोरी और 07 दिन पहले सावरियाजी मेले में प्लेटीना मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मामले की जांच में पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की। पुलिस ने आमजन से ऐसे मामलों की जानकारी साझा करने की अपील की।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 13:34:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*भोपाल में हिंदू संगठनों का बवाल,शमशान को कब्जा कर कब्रिस्तान बनाने का आरोप,हिन्दू संगठन ने वक़्फ़ का बोर्ड उखाड़ा* - भोपाल में हिन्दू संगठनों का बवाल... - वक़्फ़ बोर्ड का बोर्ड उखाड़ा... - भोपाल के हथाई खेड़ा में हिन्दुओ के मुक्तिधाम पर कब्जा कर कब्रिस्तान बनाकर वक़्फ़ का बोर्ड लगाने का विवाद.. - बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोगो ने कब्रिस्तान में लगे वक़्फ़ के बोर्ड को उखाड़ा... - भारी पुलिस बल मौके पर... - हिंदू संगठन आनंद नगर चौकी पर कर रहें प्रदर्शन... (वक़्फ़ बोर्ड का बोर्ड उखाड़ते हुए) - लैंड जिहाद के खिलाफ हिंदू संगठन का चक्काजाम... - पुलिस - प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी... - हिंदू संगठन का आरोप है कि हथाईखेड़ा खसरा 45 पर कब्जा कर वक़्फ़ का बोर्ड लगाया कब्रिस्तान बताने वाला तीन कब्रे बना दी ... - सड़क पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग धरने ओर बैठे ... (वॉक थ्रू - ) (ज्ञापन)
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 18, 2025 13:33:52
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में केवल यातायात प्रदूषण ही नहीं इंडस्ट्रीज के कारण भी पारा बढ़ा है कूड़ा जलाने का भी मामला है जिसमें पॉल्यूशन होता है उसमें मरकरी की मात्रा होती है इसकी वजह से headache होता है मेमोरी लॉस हो सकता है ब्रायन को इफेक्ट होता है दूसरा यह किडनी को इफेक्ट करता है इससे किडनी फेलियर भी हो सकता है इसके अलावा फेफड़ों को भी इफेक्ट करता है और बच्चों में पैर का बहुत ज्यादा इफेक्ट होता है बच्चों में जो ग्रोथ होना चाहिए वह adequate नहीं होता है प्रेगनेंट वूमेन के लिए भी काफी ज्यादा हानिकारक है दुनिया में 10 घातक कंपाउंड में से पर माना जाता है यह दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए काफी ज्यादा घातक है इसका बचाव तो यही है कि इसकी मात्रा हवा में कम की जाए सांस के जरिए आपके शरीर में न जाए उसके लिए आपको n95 मास्क लगाना पड़ेगा Dr Neetu Jain Senior consultant pulmonology critical care and sleep medicine Psri hospital डॉक्टर जो 3 साल की स्टडी में सामने आए उसके पीछे रेगुलर पॉल्यूशन है इंडस्ट्रियल एक्टिविटी है इस तरीके की इंडस्ट्री जिसमें पार का एडमिशन होता है पहले डेंटल इंडस्ट्री से भी आता था इसके अलावा हॉस्पिटल वेस्ट से भी होता है इसकी वजह से ही pare का स्तर बढ़ रहा है बहुत ऐसी चीज हैं जिनको हम जलाते रहते हैं उनसे भी पर बढ़ता है 3 साल की स्टडी में पहले साल में पारा का स्तर ज्यादा था अब थोड़ा काम हुआ है यह जब लिक्विड फॉर्म में होता है तो ज्यादा नुकसानदेह नहीं होता लेकिन जैसे ही यह वेफर फॉर्म में होता है तो यह ज्यादा नुकसानदेह हो जाता है सर्दियों में पर का और ज्यादा इफेक्ट बढ़ेगा पायल mago एनवायर्नमेंटल expert इसके अलावा आम लोगों से बात किया गया है उनका कहना है कि पारा का होना काफी ज्यादा खतरनाक है और इसे अब दिल्ली में पहले भी प्रदूषण बहुत ज्यादा था सुबह में उठने पर सर में दर्द रहता है गले में खराश रहती है सरकार को इसके ऊपर कुछ करना चाहिए Voxpop
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 18, 2025 13:33:41
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - छातापुर इलाके की बदहाली पर VIP नेता ने सरकार पर किया जमकर हमला. एंकर - VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा इन दिनों लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र के जीवछपुर पहुंचे. जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर VIP के कई कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान संजीव मिश्रा ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर इलाके में सबकुछ बदहाल है सड़क पुल पुलिया कि कमी है. शिक्षा स्वास्थ्य बिजली नल जल तमाम योजनाएं बदहाल है. भ्रष्टाचार चरम पर है. जिससे आम जनता त्रस्त है. कहा कि छातापुर इलाके के किसान परेशान है. किसानों को समय पर उचित मूल्य पर खाद बीज नहीं मिल पाता है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर इलाके में मतस्य उत्पादन कि काफी संभावना के बाबजूद सरकार द्वारा इस दिशा में समुचित पहल नहीं कि जा रही है. जिसके चलते यहाँ के लोग दूसरे प्रांतों से आए मछली पर आश्रित हैं. संजीव मिश्रा ने कहा कि सरकार कि गलत नीतियों के कारण यहाँ मतस्य उत्पादन पर्याप्त रूप से नहीं हो पाता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से इस दिशा में पहल कि मांग कि है. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top