Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
PCB ने ICC से अरशदीप के ‘अपमानजनक’ इशारे पर कार्रवाई की मांग की
PKPushpender Kumar
Sept 28, 2025 13:18:22
Noida, Uttar Pradesh
Dubai [UAE], September 28 (ANI): Pakistan Cricket Board (PCB) has filed a complaint with the International Cricket Council (ICC) against India's leading T20I wicket-taker Arshdeep Singh for his 'obscene gesture' during the fixture between the two arch-rivals on September 21 in Dubai at the ongoing Asia Cup, according to Samaa TV sources. Before the final between India and Pakistan on Sunday, PCB has demanded that the ICC take action against Arshdeep for his conduct after India's six-wicket victory over Pakistan in the Super Fours clash. Pakistan's complaint alleges that the left-arm speedster violated the ICC Code of Conduct by making immoral gestures towards spectators. In a statement, PCB emphasised that Arshdeep's actions had brought cricket into disrepute. The Pakistan board has also urged the ICC to impose strict action in line with disciplinary procedures for players who violate the Code of Conduct, according to Samaa TV. Before the plea against Arshdeep, the PCB also lodged two complaints with the ICC against Indian captain Suryakumar Yadav. PCB was against Suryakumar's remark after the group-stage game on September 14 regarding the Pahalgam incident, as, according to them, he made it a political issue. "Perfect occasion, taking the time out, we stand by the families of the victims of the Pahalgam terror attack. We express our solidarity. Want to dedicate the win to all our armed forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all, and we give them more reasons on the ground whenever we get an opportunity to make them smile," Suryakumar had said after the win. ESPNcricinfo had reported that Suryakumar has been found guilty by the ICC of breaching the code of conduct for his Pahalgam remark. The Indian skipper pleaded not guilty, but the ICC match referee, Richie Richardson, rejected it. Just like the Pakistan speedster, Suryakumar was also fined 30 per cent of his match fee. The report also stated that the ICC fined Pakistan speedster Haris Rauf, while opening batter Sahibzada Farhan received a warning for his controversial celebration gesture during the Super Fours fixture. Rauf was found guilty of using "abusive language" during the match. On the other hand, Farhan pulled out a gun-shot celebration after scoring his fifty in the first innings. (ANI) TAKE
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 19:00:18
Sikar, Rajasthan:सीकर मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग एंकर सीकर शहर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। राजश्री सिनेमा रोड स्थित विदावत् स्कूल की गली में रॉयल कम्युनिकेशन नामक मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में रखे लाखों रुपए के मोबाइल और एक्सेसरीज जलकर राख हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और दमकल कर्मियों की मदद भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट दमकल कर्मी बाइट दुकानदार
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:54:58
Nagar Khas, Uttar Pradesh:रविवार देर शाम को बोलोरो जो कलवारी के तरफ से बस्ती जा रही थी ने झिझिर्वा पुल थाना नगर जनपद बस्ती के पास नगर की तरफ से आ रही एक टीवीएस मोटरसाइकिल को अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया जिससे टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति विशाल पुत्र जोगेंद्र, अंगद पुत्र राम शरण उर्फ भुल्ले निवासी ग्राम चरकैला थाना कलवारी जनपद बस्ती जो बस्ती से घर जा रहे थे गंभीर रूप से चोटिल हो गए तथा मौके पर ही अंगद की मृत्यु हो गई। अंगद व विशाल को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है। विशाल का इलाज चल रहा है। मृतक का शव मर्चरी में रखवा दिया गया है। उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा को आवश्यक विधि कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।
1
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:47:50
6
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:38:00
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 18:34:29
Sikar, Rajasthan:जिला नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोकेशन नीमकाथाना मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 दाह संस्कार करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला। मधुमक्खी के हमले से करीब 50 लोग हुए घायल।घायलों को करवाया गुहाला अपस्ताल में भर्ती। प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी।एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर करवाया जिला अस्पताल में भर्ती।डेहरा जोहड़ी की ढाणी नोवडी की है घटना। एंकर नीमकाथाना इलाके के गुहाला में श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए हुए लोगों पर मधुमक्खियां में धावा बोल दिया मधुमक्खी हमने में 50 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें गुहाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया एक युवक की हालत गंभीर होने पर नीम का थाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाद में परिजनों ने पीपी किट पहनकर दाह संस्कार किया ।जानकारी के अनुसार डेहरा जोहड़ी की ढाणी नोवडी के एक वृद्ध की मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार करवाने के लिए ग्रामीण और परिजन घर से शमशान घाट के लिए निकले थे शमशान घाट में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी उसी समय मधुमक्खी ने धावा बोल दिया जिससे करीब 50 लोग घायल हो गए घायलों को गुहाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:27:29
3
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:22:46
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 28, 2025 18:15:26
Munger, Bihar:नगर भवन में गरबा जंबोरी : डांडिया की धुन पर थिरके महिलाएं और कपल मुंगेर : शारदीय नवरात्र के मौके पर रविवार की देर शाम नगर भवन में गरबा जंबोरी सीजन-2 का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर की बड़ी दुर्गा मां की पूजा-अर्चना एवं आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलित कर आयोजकों ने इसका उद्घाटन किया। डीजे की मधुर धुन और मां की भक्ति गीतों पर महिलाओं और कपल ने जमकर डांडिया खेला और गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। आयोजन स्थल पर पूरे माहौल में भक्तिमय रंग के साथ उत्सव की झलक दिखाई दी। देर रात तक महिलाएं और युवा डांडिया की थाप पर झूमते रहे। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे वातावरण और भी उल्लासमय हो गया। भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई थी। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं आयोजक समिति ने भी सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान रखा। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि डांडिया का आयोजन अब तक गुजरात जैसे राज्यों में ही देखा जाता था, लेकिन पहली बार मुंगेर में इस तरह का भव्य आयोजन हुआ है। आकर्षक लाइटिंग, रंगीन सजावट और डीजे की धुन पर गरबा खेलना सभी के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। बाइट महिला बाइट महिला बाइट महिला
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 28, 2025 18:15:16
Pakur, Jharkhand:सलग - दुर्गापूजा / 28 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो गया है... जिले भर के पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी...देर रात कई दुर्गा पंडालों के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए...जिसके बाद लोगों ने मां दुर्गा के दर्शन और पूजन किए... शहर के सरस्वती पुस्तकालय के पास स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार ने किया..इस दौरान डीडीसी, एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे...इस अवसर पर पूजा समिति के अमलान कुसुम सिन्हा, मुन्ना भगत सहित कई सदस्यों ने डीसी का स्वागत किया...डीसी ने भी पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के साथ मां के दर्शन किए...भव्य पंडाल ओर आकर्षक प्रतिमा बनाई गयीं है...उद्घाटन के अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि सरस्वती पुस्तकालय में लगभग डेढ़ सौ वर्षों से दुर्गा पूजा होती आ रही है, जो एक अच्छी बात है...उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने पुरानी परंपरा को बचाकर रखा है और इसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है...उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर पूजा हो रही है और सभी पूजा पंडालों के बाहर लोगों को अच्छे संदेश दिए जा रहे हैं...जैसे, यहां नशा छोड़ने और पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया गया है, जिससे समाज में बहुत अच्छा संदेश जाएगा...डीसी ने इस अवसर पर जिला वासियों को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी... बाइट -1-मनीष कुमार,डीसी, पाकुड़
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top