Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Pampore, Hasnain Masoodi सहित MLAs ने CM से बाढ़ राहत और विकास की मांग की
WMWaqar Manzoor
Sept 12, 2025 04:34:36
Ganderbal,
Several legislators, including MLA Pampore, Justice (Retd) Hasnain Masoodi; MLA Karnah, Javid Ahmad Mirchal and MLA Rajouri, Iftikhar Ahmed called on Chief Minister, Omar Abdullah at Raabita Public Outreach Office . The legislators apprised the Chief Minister of pressing developmental issues impacting their respective constituencies, as well as challenges posed in the aftermath of recent flood situation in the region. During the interaction, the MLAs raised critical concerns related to infrastructure development, improvement of basic civic amenities, road connectivity, health services, among others from their respective constituencies. The legislators also asked for accelerated implementation of various development projects, especially in remote and flood-affected zones, to ensure sustainable progress and improved quality of life for the local population. The legislators also briefed the Chief Minister about the hardships faced by people due to recent flood situation, as well as losses to crops and houses. They appreciated the spontaneous rehabilitation and restoration measures employed by the government for the facilitation of affected population. Acknowledging the gravity of the concerns raised, the Chief Minister assured the legislators that the government remains fully committed to addressing both developmental imperatives and disaster-related challenges with utmost urgency. He added that the Government is determined to fast-track development projects and adopt proactive measures to mitigate future flood risks. The Chief Minister asked the MLAs to work in unison toward the holistic development of their respective constituencies as well as overall development of Jammu and Kashmir.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 13, 2025 08:28:38
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:21
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 13, 2025 08:27:19
Jalandhar, Punjab:Jalandhar : बाइक पर ट्रिपलिंग करके युवक कर रहे थे हुल्लड़बाजी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल तो पुलिस ने कर दी कार्रवाई जालंधर के पठानकोट बाईपास से दोआबा चौक की रोड पर बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिनकी वीडियो बना कर राहगीर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी। जो वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस द्वारा तीनों युवकों को बुलाकर उनका चालान काटा और कम उम्र के बच्चों को बाइक देने पर उनके परिवार वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। ट्रैफिक पुलिस से इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास एक वीडियो पहुंची थी। जिसमें तीन लड़के बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हंगामा कर रहे थे। जिससे उन्हें खुद खतरा हो सकता था और उनकी वजह से दूसरों को भी सड़क हादसे का खतरा हो सकता था। इसके बाद तीनों युवकों के परिवार सहित बुलाया गया और उनका चालान भी काटा गया है वही परिवार को दोबारा से बच्चों को व्हीकल देने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। बाइट : इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 08:22:20
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर सीकर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले आए सामने हिस्ट्रीशीटर ने फोन पर धमकी देकर मांगी रंगदारी हिस्ट्रीशीटर ने एक व्यक्ति से मांगी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी सीकर जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देखकर रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं। यहां एक व्यक्ति से ही 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। सीकर के एक हिस्ट्रीशीटर ने ही फोन करके यह धमकी दी। फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। अब पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाने में बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया। और कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल को कॉल करके कहो कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम बाबूलाल और उसके बेटे को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे। रात बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर उसी नंबर से ऑडियो मैसेज आया। उसे ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। उसी दिन रात 10:30 बजे बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। जिनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे काम करते हैं। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ, फतेहपुर इलाके का रहने वाला है। मर्डर के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। जेल से वह पैरोल पर वह बाहर आया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 13, 2025 08:21:15
Hanumangarh, Rajasthan:#Hanumangarh संगरिया बंद व्यापारी विकास जैन कि हत्या का मामला आक्रोशित नागरिकों ने रखा बाजार बंद बाजार बंद रखकर विरोध जता रहे हैं नागरिक हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे नागरिक संगरिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है विकास जैन का शव कल दुकान में घुसकर गोली मारकर की थी विकास की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई नर कथित फेसबुक पोस्ट कर ली है हत्या की जिम्मेदारी और पोस्ट मे कहा कि विकास जैन और इसका पार्टनर विरोधी गैंग कि करते थे मदद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी हत्या की वारदात मृतक के घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें एसपी हरी शंकर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कही बात @vishwaskumar001 @HmghPolice
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 13, 2025 08:20:40
Ambala, Haryana:बाढ़ के बाद कीचड़ से परेशान जनता एंकर -- अंबाला में आई टांगरी नदी में बाढ़ के बाद अब उसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे है ! टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों से धीरे धीरे पानी उतर रहा है लेकिन अभी भी गलियों में पानी खड़ा है और बाढ़ के बाद जो कीचड़ फैला है उससे लोग काफी परेशान ! लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है ! बच्चों को स्कूल आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है ! लोगों का घर का सामान भी खराब हो गया है! लोगों को अब बीमारियां फैलने का भी डर सताने लगा है ! लोग प्रशासन से इस और ध्यान देने की अपील कर रहे है ! वि ओ -- 2023 के बाद एक बार फिर से टांगरी नदी में 42 हजार क्यूषिक से ज्यादा पानी आया जिससे आसपास की कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए ! बाढ़ के बाद अब उसके साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे है ! लोगों का घर का सामान खराब हो गया है ! कॉलोनियों को महिलाओं और लोगों का कहना है कि 29 अगस्त को पानी आ गया है तब से अभी तक गलियों में पानी खड़ा है ! महिलाओं का कहना है कि हालात इतने खराब है कि 29 तारीख से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है ! लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से 2023 में भी कोई नहीं आया था और अब की बार भी कोई नहीं आया है ! लोगों को अब बीमारियां का भी खतरा सताने लगा है ! लोगों को पैरों के इन्फेक्शन होने लगा है और भी कईं प्रकार की बीमारियां होने लगी ! मीडिया से बात करते महिलाओं की आंखों में आंसु साफ दिखाई दे रहे थे ! लोगों ने प्रशासन से इस और ध्यान देने की गुहार लगाई है ! बाइट -- 01 अनिता सैनी , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 02 रेखा , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 03 विजय , स्थानीय निवासी !
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 13, 2025 08:20:26
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब और अकबर पर की गई टिप्पणी का मामला अब गरमाने लगा है। प्रोफेसर मिश्रा के विरोध में एबीवीपी की बैनर तले छात्रों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोप कुलगुरु को तत्काल अपने पद से हटाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि कुलगुरु प्रोफेसर मिश्रा इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़ के बता रही है। मेवाड़ की धरती पर मुगल शासको की तारीफ करना यहां के वीर महाराणा का अपमान करने के समान है। बाईट- पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, महानगर मंत्री, एबीवीपी
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 13, 2025 08:19:59
Karauli, Rajasthan:जिले के न्यायालयो में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के न्यायालयो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश करौली माधवी दिनकर के निर्देशन में जिले के न्यायालय में 8 बेंचो का गठन किया गया । जिनमें कुल 22043 प्रकरण रखे गए हैं । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ममता चौधरी ने बताया कि लोक अदालत में जिले के न्यायालयों, समस्त राजस्व न्यायालय, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग करौली एवं श्रम विभाग करौली में सभी प्रकृति के लंबित व प्री लिटिगेशन विवादों से संबंधित प्रकरण रखे गए। जिले के लिए गठित 8 बेंचो में कुल 22043 प्रकरण रखे गए जिनमें 18561 प्री लिटिगेशन प्रकरण व 3482 जिले के न्यायालयों मे लंबित प्रकरण शामिल है। लोक अदालत ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी की जा रही है । लोक अदालत के लिए करौली जिले में 8 बेंचो का गठन किया गया । जिनमें करौली में 3, हिंडौन मे 2, श्री महावीर जी में 1, टोडाभीम में 1, सपोटरा मुख्यालय मे 1 बेंचो का गठन किया गया । लोक अदालत मे पक्षकारों के मध्य समझौता वार्ता कर प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:19:40
4
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 13, 2025 08:19:39
Krishnanagar, West Bengal:নদীয়া অনুপ কুমার দাস বহুদিনের ঝুলন্ত মানুষের কঙ্কাল উদ্ব্বার পরিত্যক্ত শৌচাগারে নদিয়ার কৃষ্ণগঞ্জ ব্লকের ভাজন ঘাট পঞ্চায়েতের ফার্মার মাঠে সীমান্ত এলাকার রাস্তার ধারে পরিতক্ত শৌচাগার এর ভিতরে মানুষের ঝুলন্ত কঙ্কাল দেখেতে পায় প্রথম এলাকার এক ব্যক্তি,পুলিশকে কে জানলে পুলিশ গিয়ে ওই কঙ্কাল উদ্ব্বার করে, আজ কৃষ্ণগঞ্জ থানার পুলিশ ওই কঙ্কাল টি কৃষ্ণনগর পুলিশ মর্গে পাঠালো, বিগত চার মাসে কোনো মিসিং ডাইরি নেই থানাতে,পুলিশ সুত্রে জানা জায়,কোন মানুষ এই শৌচাগারে আত্মহত্যা করতে এসেছিল,বা কেও খুন করে ঝুলিয়ে দিয়ে গেছে কিনা সবটাই পুলিশ তদন্তে নেমেছে।কঙ্কাল শুকিয়ে পাপর হয়ে গিয়েছে। ছবি 2সি তে 130925ZG_NAD_SKELETON নামে 1 ফাইল
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top