Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
CIK की रेड: कुलगाम के बुगाम में SMHS कार्डियोलॉजिस्ट के घर की जांच
KAKHURSHEED AALAM
Nov 18, 2025 04:50:26
Kulgam,
CIK Conducts Raid in Bugam Kulgam; Searches House of SMHS Cardiologist Kulgam, Nov 18: A team of the Counter Intelligence Kashmir (CIK) on today morning carried out a raid in Bugam area of Kulgam, targeting the residence of Dr. Umer Farooq, a cardiologist at SMHS Hospital Srinagar and the son of Farooq Ahmad Bhat. The operation was headed by DYSP CIK Kulgam, who supervised the search along with a team of officials. Sources from the area said the raid began early in the day and continued for several hours. While the exact reason behind the search is yet to be officially disclosed, officials have maintained silence so far, and no statement has been released by CIK regarding the operation. Locals said the search was conducted smoothly without any disturbance, though the sudden arrival of CIK personnel created anxiety in the neighborhood. Dr. Umer Farooq was reportedly not present at home during the raid. It is not immediately known whether any documents or items were seized. Further details are awaited as the investigation is believed to be ongoing.
109
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 18, 2025 06:08:50
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 18, 2025 06:06:45
Agra, Uttar Pradesh:आगरा थाना एकता क्षेत्र में 01-11-2025 को हुए ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, एकता पुलिस, सर्बिलांस एवं एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीमों ने मुखबिर की सूचना पर रमाडा कट के पास एक संदिग्ध ऑटो को रोकने का किया प्रयास, ऑटो सवार आरोपीयो ने किया भागने का प्रयास, उन्होंने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त धर्मवीर के पैर में गोली लगी, आरोपी धर्मवीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने धर्मवीर के चार अन्य साथियों को भी मौके से ही किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 02 अवैध तमंचे, 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर), घटना में प्रयुक्त ऑटो और चोरी किए गए ट्रांसफॉर्मर के एल्यूमीनियम व कॉपर तार बरामद, थाना एकता पुलिस को मिली बड़ी सफलता
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 18, 2025 06:06:04
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 18, 2025 06:05:22
Mathura, Uttar Pradesh:बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का दिखा वृंदावन में असर युवाओं ने प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा में पड़ने वाले शराब के ठेके को कराया बंद मथुरा-- बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के बयान का वृंदावन में दिखा असर, प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा में आने वाले शराब के ठेके को युवाओं ने कराया बंद, शराब खरीदने आए लोगों को भगाया ठेके का शटर किया डाउन।ठेके के सामने से हर रोज गुजरती है प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में पढ़ने वाले शराब के ठेके को बंद कराने की की थी अपील。 घटना का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस कदम की तरह न कर रहे हैं वृंदावन एक धार्मिक नगरी है और वहां पर ऐसे में खुलेआम शराब की बिक्री में आने वाले लाखों भक्तों की आस्था पर ठेस पहुंचती है
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 18, 2025 06:03:47
Patna, Bihar:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, इसको लेकर बिहार BJP अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जसवाल ने बयान देते हुए कहा शपथ ग्रहण समारोह की दो खासियत है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे….. इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्र से मंत्री पहुंचेंगे …. आम मतदाता भी शामिल होंगे । वहीं मंत्रिमंडल के कॉन्सेप्ट को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल के गठन को लेकर काम कर रही है…. वहीं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कहा यह कुर्सी इस बार एनडीए के पास रहेगा ….विधानसभा अध्यक्ष एनडीए का बनेगा ….वही आरजेडी के द्वारा अब लीगल लड़ाई लड़ने के सवाल पर कहा दिमाग ख़राब हो गया है उनका ,जब चुनाव जीत जाते है तो evm अच्छा हो जाता है ,जब इलेक्शन हारते है तो खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे ,अगर किसी तरह से मैनेज होगा तो क्या 30 वोट से रामगढ़ हारते हम …173 वोट से ढाका हारेंगे …200 वोट के अंतर से चनपटिया , गोह , फारबिसगंज जैसा सीट हार गए ।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 18, 2025 06:03:00
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर शहर में इंद्रा आवीएफ के मालिक डॉ अजय मुर्डिया भूपालपुरा थाने में बॉलीवुड के निर्देशक विक्रम भट्ट,उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, उदयपुर के दिनेश कटारिया सहित आठ जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमे उन्होंने भट्ट सहित अन्य पर फिल्म बना 200 करोड़ का मुनाफा कमाने के एवज में 30 करोड़ रुपए की ठगी करने के गंभीर आरोप लगाया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डॉक्टर अजय मुर्डिया ने फिल्म निर्देशक विक्रम प्रवीण भट्ट, इसकी पत्नी श्वेम्ताबरी भट्ट, पुत्री कृष्णा विक्रम भट्ट, दिनेश कटारिया, मेहबूब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। यूएसएम म्युजिक ग्रुप से जुड़ा होने से उसका सम्पर्क दिनेश कटारिया से हुआ, जिसने बताया कि उसकी मुम्बई में फिल्म जगत में बहुत जान पहचान है। दिनेश कटारिया ने डॉ. अजय से कहा कि वे उनकी दिवंगत पत्नी इंदिरा की स्मृति में अपनी बायोपिक बनवा लें तो पूरे भारत में अन्य लोगों को आपके अच्छे कार्यों-सोच की जानकारी मिलेगी और फिल्म की लागत का चार पांच गुना लाभ भी मिलेगा। कुछ दिनों बाद दिनेश कटारिया घर आया व कहा कि विक्रम भट्ट से आपकी बायोपिक बनाने के बारे में बात हो गई है। दिनेश के कहने पर 25 अप्रेल 2024 को मुम्बई स्थित वृंदावन स्टूडियो गए। दिनेश कटारिया ने विक्रम भट्ट से मिलवाया, उन्होंने अपनी बायोपिक बनवाने की इच्छा जाहिर की। भट्ट ने विश्वास दिलाया कि फिल्म निर्माण से जुडे सभी कार्य वह कर लेगा और कहा आप बस रूपया भेजते रहना। भट्ट ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी व पुत्री दोनों फिल्म निर्माण के कार्य में एसोसिएट है तथा उन्होंने अपनी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट के नाम से एक एलएलपीए वीएसबी नाम से रजिस्टर्ड बना रखी है। डॉ. अजय ने विक्रम भट्ट के साथ दो फिल्मों के निर्माण में रूपया लगाने की सहमति दी। भट्ट ने अपनी पत्नी की फर्म वीएसबी एलएलपी व मेरी फर्म इंदिरा इन्टरप्राइजेज के बीच दो फिल्मों बायोपिक व महाराणा के निर्माण का 40 करोड़ रुपए का एग्रीमेट करवाया। विक्रम भट्ट व श्वेताम्बरी ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए मांगे, जो उसने 31 मई 2024 को जरिये आरटीजीएस करवा दिए। कुछ दिन बाद विक्रम, श्वेताम्बरी भट्ट उदयपुर आए और बोले कि 7 करोड़ रुपए और फाइनेंस कर वे चार फिल्में 47 करोड़ में बना सकते हैं। इन फिल्मों की रिलीज से 100 से 200 करोड़ रूपयो तक मुनाफा हो जाएगा। इसके बाद वह बिलों का भुगतान इंदिरा एन्टरटेन्मेंट के खाते से उनके बताएं वेडरों को करवाता रहा। 2 जुलाई 2024 को इंदिरा एन्टरटेन्मेट नाम से एक नई एलएलपी का रजिस्ट्रेशन करवाया। उनके स्टाफ में अमनदीप मंजीतसिंह, मुदित, फरजाना आमीरअली, अबजानी, राहुल कुमार, सचिन गरगोटे, सबोबा भिमाना अडकरी के नाम के एकाउन्ट में 77 लाख 86 हजार 979 रुपए अंतरित करवाए। इस तरह 2 करोड़ 45 लाख 61 हजार 400 रुपए अंतरित किए। वहीं इंदिरा एन्टरटेन्मेट से 42 करोड़ 70 लाख 82 हजार 232 रुपए का भुगतान किया गया, जबकि चार फिल्मों का निर्माण 47 करोड़ में किया जाना तय हुआ था। विक्रम भट्ट व श्वेताम्बरी भट्ट ने केवल दो फिल्म का निर्माण कर रिलीज करवाया और दूसरी का निर्माण पूरा करवाया और तीसरी फिल्म विश्व विराट लगभग 25 प्रतिशत ही निर्मित हुई और चौथी फिल्म महाराणा-रण की अब तक शूटिंग भी चालू नहीं हुई। अकेली फ़िल्म महाराणा-रण के ही 25 करोड़ हड़प लिए। इसके बाद 11 करोड़ रुपए की मांग की। इस तरह आरोपियों ने उससे 30 करोड़ से अधिक राशि हड़प ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। bाइट- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 18, 2025 06:02:33
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 18, 2025 06:02:16
Jalore, Rajasthan:सायला कस्बे में सोमवार देर रात पोस्ट ऑफिस रोड पर घर के आगे खड़ी स्कार्पियों गाड़ी अज्ञात चोर चुरा ले गए। चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने गाड़ी का फाटक का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। सुबह जब घर के परिजन जागे तो वाहन नहीं मिला। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरी वारदात कैद मिल गई। फुटेज में साफ़ दिखाई देता है कि अज्ञात चोर रात के अंधेरे में स्कॉर्प्रो को स्टार्ट कर ले जाते हैं। चोरी हुई स्कॉर्पियो शंकरलाल पुत्र भवरलाल सोनी की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बाइट-- शंकर लाल सोनी पीड़ित
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 18, 2025 06:01:41
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के ऐतिहासिक क्षण की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी तैयारी का जायजा लेने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे। अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री सप्त ऋषि मंदिर से करेंगे, जहां सातों ऋषियों की प्रार्थना की जाएगी। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी उनके लिए विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर का रुख करेंगे, जहां वे भगवान राम के अनन्य भक्त लक्ष्मण जी के सम्मुख आराधना करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज फहराने ka शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी पवित्र समयावधि में प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे। इसके बाद वे देश को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता की औपचारिक घोषणा भी करेंगे। नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि ध्वज फहराने का मॉक ट्रायल एक दिन पहले सफलतापूर्वक किया गया था, जबकि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में दूसरा मॉक ट्रायल भी आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक पूरे 8 किलोमीटर मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है। SPG और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियाँ रूट का लगातार निरीक्षण कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो पाए और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक व भव्य तरीके से संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 18, 2025 06:01:18
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां फर्जी हिंदू बनकर हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा करके हैदराबाद ले जा रहे इनसाद अली नाम के मुस्लिम युवक को अयोध्या एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा है। युवक पर स्नैपचैट पर फर्जी हिंदू पहचान बनाकर एक नाबालिग किशोरी से दोस्ती करने और उसे बहला-फुसलाकर बेंगलुरु ले जाने का प्रयास करने का आरोप है। सीआईएसएफ ने कार्रवाई के बाद युवक को नवाबगंज पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की तैयारी कर रहा था और इसीलिए हैदराबाद ले जा रहा था लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया है। मुस्लिम युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिंदू नाम से प्रोफाइल बनाकर किशोरी से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे रविवार देर शाम इनसाद अली ने किशोरी को फोन कर बुलाया और कल सोमवार को उसे अपने साथ बेंगलुरु ले जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच गया। एयरपोर्ट पर दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवक ने स्नैप चैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर किशोरी से दोस्ती की थी और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। फिलहाल आरोपी को नवाबगंज पुलिस
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 06:00:40
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने चीन की एक महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई है। चीनी महिला पर भारत में दो साल पहले अवैध घुसपैठ करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने चीन की महिला ली-जिनमेई उर्फ ली-शिनमेई को इस मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने महिला को आठ वर्ष कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है।-saasme aayi jankari ke mutabik, saal 2023 ke December mahine me Bahraich zile ke Rohdiha Border par Sashastra Seema Bal 42vi Vahini ke adhikarin ne Bauddha bhikshu ke bhesh me Bharat se Nepal jaate samay Cheeni passport dharak ek mahila ko roka tha. Cheeni mahila ke paas me Cheen ka passport tha. woh 45 varsh ki thi tatha Cheen ke Shendang pradesh ki rahne wali thi. Jankari ke mutabik, Cheeni mahila ke passport par 19 November 2023 se 16 February 2024 tak vaidhata wala Nepal ka visa laga tha. Usne Bharat me aavaid roop se entry ki thi. Iske baad mahila ke khilaf videshi adhiniyam ke tahat mukadma darj kiya gaya tha aur use giraftar kiya gaya tha. Disambar 2023 me Cheeni mahila ke viruddh adalat me charge-sheet daakhil ki gayi thi.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top