Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बहराइच अदालत ने चीनी महिला को 8 साल जेल, 50 हजार रुपये दंड
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 06:00:40
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने चीन की एक महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई है। चीनी महिला पर भारत में दो साल पहले अवैध घुसपैठ करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने चीन की महिला ली-जिनमेई उर्फ ली-शिनमेई को इस मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने महिला को आठ वर्ष कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है।-saasme aayi jankari ke mutabik, saal 2023 ke December mahine me Bahraich zile ke Rohdiha Border par Sashastra Seema Bal 42vi Vahini ke adhikarin ne Bauddha bhikshu ke bhesh me Bharat se Nepal jaate samay Cheeni passport dharak ek mahila ko roka tha. Cheeni mahila ke paas me Cheen ka passport tha. woh 45 varsh ki thi tatha Cheen ke Shendang pradesh ki rahne wali thi. Jankari ke mutabik, Cheeni mahila ke passport par 19 November 2023 se 16 February 2024 tak vaidhata wala Nepal ka visa laga tha. Usne Bharat me aavaid roop se entry ki thi. Iske baad mahila ke khilaf videshi adhiniyam ke tahat mukadma darj kiya gaya tha aur use giraftar kiya gaya tha. Disambar 2023 me Cheeni mahila ke viruddh adalat me charge-sheet daakhil ki gayi thi.
99
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 07:17:57
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने चीन की एक महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई है। चीनी महिला पर भारत में दो साल पहले अवैध घुसपैठ करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने चीन की महिला ली-जिनमेई उर्फ ली-शिनमेई को इस मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने महिला को आठ वर्ष कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। जानकारी के मुताबिक, साल 2023 के दिसंबर महीने में बहराइच जिले के रूपईडीहा बार्डर पर SSB 42वीं वाहिनी के अधिकारियों ने बौद्ध भिक्षु के भेष में भारत से नेपाल जाते समय चीनी पासपोर्ट धारक एक महिला को रोका था। चीनी महिला के पास में चीन का पासपोर्ट था। वह 45 वर्ष की थी तथा चीनी के शेनडांग प्रदेश की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक, चीनी महिला के पासपोर्ट पर 19 नवंबर 2023 से 16 फरवरी 2024 तक वैधता वाला नेपाल का वीजा लगा था। उसने भारत में अवैध रूप से एंट्री की थी। इसके बाद महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और उसे गिरफ्तार किया गया था। दिसम्बर 2023 में चीनी महिला के विरुद्ध अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 18, 2025 07:17:30
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात क्षेत्र अकबरपुर थाना क्षेत्र का मामला यूपी पुलिस के सिपाही का अरेस्टिंग वारंट लेकर युवती पहुंची पुलिस ऑफिस सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप युवती को शिक़ायत पर सिपाही के खिलाफ अकबरपुर थाने में दर्ज है कई गंभीर धाराओं में मुकदमा न्यायालय ने जारी किया सिपाही का NBW गिरफ्तारी आदेश के बाद पुलिस पर पुलिस को बचाने का आरोप युवती ने लगाया आरोप न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है उसे गिरफ्तार युवती का आरोप कई दिनों से पुलिस कर रही गुमराह बोल रहे कर लिया जाएगा गिरफ़्तार लेकिन नहीं हुई अभी गिरफ्तारी युवती ने बताया आरोपी पुलिसकर्मी आज कर रहा कानपुर नगर में शादी गिरफ्तारी वारंट के बाद भी पुलिस अभी तक नहीं कर सकी पुलिस कर्मी को गिरफ़ार कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 18, 2025 07:17:03
Bareilly, Uttar Pradesh:सरकार की लाख कोशिशें के बावजूद लव जिहाद के मामलों में अंकुश फिलहाल लगता दिखाई नहीं दे रहा है, बरेली में एक बार फिर लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया , जब एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने एक हिंदू युवती को अपना नाम पवन बताकर प्यार के झांसे में लिया और उसके बाद लगातार 1 साल तक उसकी आबरू को लूटता रहा और जब युवती ने उससे शादी की करने का दबाव बनाया तो वह उसके संग मारपीट करने लगा , इतना ही नहीं उससे मिलने भी नहीं आता था जब युवती ने पड़ताल की तो पाया कि उसे मुस्लिम युवक का नाम पवन नहीं बल्कि शोएब अब्बासी था शोएब ने अपनी जाति और धर्म छुपा के उसको अपने प्रेम झांसे में लिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण किया , इतना ही नहीं गर्भवती हो जाने पर उसका जबर्दस्ती गर्भपात भी कराया , युवती के मुताबिक मुस्लिम शोएब अब्बासी युवक अब उस धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है लगातार 1 साल तक उसने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया और जब युवती उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं पीड़ित ड्यूटी पुलिस के पास न्याय के लिए गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इतना ही नहीं शोएब और उसके परिवार वालों ने भी उसकी मारपीट के भगा दिया अब पीड़ित ड्यूटी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है और अधिकारियों से मुस्लिम युवक शोएब अब्बासी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है आपको बता देगी पीड़ित ड्यूटी बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की रहने वाली है वहीं कुछ दूर पर ही जोगी नवादा का रहने वाला शोएब अब्बासी भी रहने वाला है, युवती ने बताया कि एक पार्टी के दौरान शोएब उसको मिला और अपना नाम पवन बताया धीरे-धीरे एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी बड़ी और फिर उसने अपने प्यार का इजहार कर दिया ,वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा और जब शादी के लिए बोलती तो वह टालमटोल कर देता पीड़ित ड्यूटी ने अब प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाइए
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 18, 2025 07:15:50
Noida, Uttar Pradesh:मिले दो-दो बाघ! सरिस्का में टूरिस्टों को एक साथ दिखे एसटी-9 और एसटी-2304, रोमांच चरम पर अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या का सीधा असर अब पर्यटकों के रोमांच पर दिख रहा है। खासकर सदर रेंज में इन दिनों बाघ और बाघिन की लगातार साइटिंग हो रही है, जिससे सफारी करने वालों की खुशیاں दोगुनी हो गई हैं। काला पानी, आलग्वाल और तरुंडा जैसे हिस्से बाघों की सक्रिय मौजूदगी से चर्चा में हैं। दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा और पंजाब से आए पर्यटकों को हाल ही में एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। सदर रेंज गेट से आगे सफारी के दौरान उन्हें बाघिन एसटी-9 और बाघ एसटी-2304 एक साथ दिखाई दिए। बाघ एसटी-2304 तो जिप्सी के ठीक सामने ट्रैक पर बैठ गया, जबकि कुछ दूरी पर बाघिन एसटी-9 उसी रास्ते पर टहलती दिखी। दोनों को साथ देखकर टूरिस्टों का उत्साह चरम पर था। फिलहाल सरिस्का में बाघ, बाघिन और शावकों की संख्या लगभग 50 मानी जा रही है। सफारी करने आए लोगों ने दोनों के दीदार का लंबे समय तक आनंद लिया। बाघ काफी देर ट्रैक पर बैठा रहा और बाद में उसी मार्ग पर बाघिन भी पहुंच गई। इन दिनों सदर रेंज में बाघ-बाघिन की लगातार साइटिंग के कारण सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों के बीच फिर से सरगर्मियों का केंद्र बना हुआ है।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 18, 2025 07:15:25
Buxar, Bihar:एंकर- बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के बधार से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गया। महिला का शव खेत में पुआल से ढका हुआ बरामद हुआ। गांव के किसान खेत में काम करने गए तो देखा कि महिला का शव पुआल से ढका हुआ है। जिसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रथम दृश्य में महिला की हत्या कहीं अन्य जगह की गई है और साक्ष्य छुपाने को लेकर महिला का डेड बॉडी लाकर छुपा दिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने की जरूरत है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 18, 2025 07:11:37
Dholpur, Rajasthan:भदियाना,धौलपुर: ग्राम पंचायत भदियाना के ग्रामीणों ने अपने राशन कार्डों को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत भदियाना के ग्रामीणों ने अपने राशन कार्डों को फिर से चालू कराने और हर माह गेहूं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण जिला कलेक्टर पहुंचे और अपनी समस्या बताई। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वे ग्राम पंचायत भदियाना के गरीब और असहाय मजदूर हैं। उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन में गेहूं मिलता था, लेकिन अचानक इसे बंद कर दिया गया है। इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 18, 2025 07:10:55
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जिल्ह्यात नगर परिषदेच्या निवडणुकांमध्ये मंत्री व आमदारांच्या सौभाग्यवती या नगराध्यक्ष पदी रिंगणात आहेत. जामनेर भुसावळ नगरपरिषदेच्या निवडणुकांमध्ये मंत्र्यांच्या सौभाग्यवती रिंगणात असून जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन यांच्या पत्नी साधना महाजन भुसावळ मधून वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे यांच्या पत्नी रजनी सावकारे नगराध्यक्ष पदाच्या रिंगणात आहेत, तर पाचोऱ्यामध्ये आमदार किशोर पाटील यांच्या पत्नी सुनीता पाटील यांच्याविरुद्ध माजी आमदार दिलीप वाघ यांच्या पत्नी सुचेता वाघ या रिंगणात आहेत. चाळीसगावमध्ये आमदार मंगेश चव्हाण यांच्या पत्नी प्रतिभा चव्हाण रिंगणात असून त्यांच्या विरोधात दिवंगत माजी आमदार राजीव देशमुख यांच्या पत्नी पद्मजा देशमुख देखील रिंगणात आहेत. त्यामुळे आपल्या पक्षातील उमेदवारांना निवडून आणण्यासोबत आपल्या सौभाग्यवतींनाही निवडून आणण्याची दुहेरी जबाबदारी मंत्री व आमदारांवर पडली आहे.
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 18, 2025 07:10:16
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश का शिक्षा विभाग भी अब धीरे-धीरे पूरी तरह अपडेट होता नजर आ रहा है शिक्षा विभाग भी अब तमाम गतिविधियों ऑनलाइन करने के साथ-साथ अब स्कूली बच्चों की अटेंडेंस भी ऑनलाइन कर रहा है, ऐसे में प्रदेश के किसी भी स्कूल में कितने बच्चे उपस्थित हैं और कितने अनुपस्थित इसकी जानकारी कोई भी अधिकारी एक क्लिक पर शाला दर्शन दर्पण पोर्टल के जरिए चेक कर सकता है, साथ ही स्कूल में जाने वाले बच्चों की जानकारी भी उनको उनके अभिभावकों को मैसेज के जरिए मिल जाती है, शिक्षा विभाग ने इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी की अटेंडेंस का ऑप्शन अलग से दिया है इसमें पहले स्कूलों में सभी क्लास टीचर बच्चों की ऑफलाइन अनुपस्थित व उपस्थिति दर्ज करते हैं और फिर रजिस्टर में दर्ज की गई उपस्थिति को वह ऑनलाइन अपडेट करते हैं, इस अपडेशन को लेकर भी शिक्षकों में खुशी है महात्मा गांधी स्कूल गांधीनगर के प्रिंसिपल कुमोद शर्मा का कहना है कि विभाग की अच्छी पहल इससे बच्चों की जानकारी पूरी ऑनलाइन रहती है और शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी प्रदेश की किसी भी स्कूल के बच्चों में स्टाफ की उपस्थिति कभी भी चेक कर सकते हैं, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों व दूर दराज के रिमोट एरिया के स्कूलों के भी शिक्षकों व अध्यापकों को भी अनुपस्थित उपस्थित ऑनलाइन दर्ज की जा रही है जिससे कि अब स्कूल में से शिक्षक बच्चे भी बक नहीं मार सकते...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top