Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

उदयपुर में फिल्म प्रोजेक्ट धोखाधड़ी: विक्रम भट्ट पर 30 करोड़ से ठगने का आरोप

AJAvinash Jagnawat
Nov 18, 2025 06:03:00
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर शहर में इंद्रा आवीएफ के मालिक डॉ अजय मुर्डिया भूपालपुरा थाने में बॉलीवुड के निर्देशक विक्रम भट्ट,उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, उदयपुर के दिनेश कटारिया सहित आठ जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमे उन्होंने भट्ट सहित अन्य पर फिल्म बना 200 करोड़ का मुनाफा कमाने के एवज में 30 करोड़ रुपए की ठगी करने के गंभीर आरोप लगाया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डॉक्टर अजय मुर्डिया ने फिल्म निर्देशक विक्रम प्रवीण भट्ट, इसकी पत्नी श्वेम्ताबरी भट्ट, पुत्री कृष्णा विक्रम भट्ट, दिनेश कटारिया, मेहबूब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। यूएसएम म्युजिक ग्रुप से जुड़ा होने से उसका सम्पर्क दिनेश कटारिया से हुआ, जिसने बताया कि उसकी मुम्बई में फिल्म जगत में बहुत जान पहचान है। दिनेश कटारिया ने डॉ. अजय से कहा कि वे उनकी दिवंगत पत्नी इंदिरा की स्मृति में अपनी बायोपिक बनवा लें तो पूरे भारत में अन्य लोगों को आपके अच्छे कार्यों-सोच की जानकारी मिलेगी और फिल्म की लागत का चार पांच गुना लाभ भी मिलेगा। कुछ दिनों बाद दिनेश कटारिया घर आया व कहा कि विक्रम भट्ट से आपकी बायोपिक बनाने के बारे में बात हो गई है। दिनेश के कहने पर 25 अप्रेल 2024 को मुम्बई स्थित वृंदावन स्टूडियो गए। दिनेश कटारिया ने विक्रम भट्ट से मिलवाया, उन्होंने अपनी बायोपिक बनवाने की इच्छा जाहिर की। भट्ट ने विश्वास दिलाया कि फिल्म निर्माण से जुडे सभी कार्य वह कर लेगा और कहा आप बस रूपया भेजते रहना। भट्ट ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी व पुत्री दोनों फिल्म निर्माण के कार्य में एसोसिएट है तथा उन्होंने अपनी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट के नाम से एक एलएलपीए वीएसबी नाम से रजिस्टर्ड बना रखी है। डॉ. अजय ने विक्रम भट्ट के साथ दो फिल्मों के निर्माण में रूपया लगाने की सहमति दी। भट्ट ने अपनी पत्नी की फर्म वीएसबी एलएलपी व मेरी फर्म इंदिरा इन्टरप्राइजेज के बीच दो फिल्मों बायोपिक व महाराणा के निर्माण का 40 करोड़ रुपए का एग्रीमेट करवाया। विक्रम भट्ट व श्वेताम्बरी ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए मांगे, जो उसने 31 मई 2024 को जरिये आरटीजीएस करवा दिए। कुछ दिन बाद विक्रम, श्वेताम्बरी भट्ट उदयपुर आए और बोले कि 7 करोड़ रुपए और फाइनेंस कर वे चार फिल्में 47 करोड़ में बना सकते हैं। इन फिल्मों की रिलीज से 100 से 200 करोड़ रूपयो तक मुनाफा हो जाएगा। इसके बाद वह बिलों का भुगतान इंदिरा एन्टरटेन्मेंट के खाते से उनके बताएं वेडरों को करवाता रहा। 2 जुलाई 2024 को इंदिरा एन्टरटेन्मेट नाम से एक नई एलएलपी का रजिस्ट्रेशन करवाया। उनके स्टाफ में अमनदीप मंजीतसिंह, मुदित, फरजाना आमीरअली, अबजानी, राहुल कुमार, सचिन गरगोटे, सबोबा भिमाना अडकरी के नाम के एकाउन्ट में 77 लाख 86 हजार 979 रुपए अंतरित करवाए। इस तरह 2 करोड़ 45 लाख 61 हजार 400 रुपए अंतरित किए। वहीं इंदिरा एन्टरटेन्मेट से 42 करोड़ 70 लाख 82 हजार 232 रुपए का भुगतान किया गया, जबकि चार फिल्मों का निर्माण 47 करोड़ में किया जाना तय हुआ था। विक्रम भट्ट व श्वेताम्बरी भट्ट ने केवल दो फिल्म का निर्माण कर रिलीज करवाया और दूसरी का निर्माण पूरा करवाया और तीसरी फिल्म विश्व विराट लगभग 25 प्रतिशत ही निर्मित हुई और चौथी फिल्म महाराणा-रण की अब तक शूटिंग भी चालू नहीं हुई। अकेली फ़िल्म महाराणा-रण के ही 25 करोड़ हड़प लिए। इसके बाद 11 करोड़ रुपए की मांग की। इस तरह आरोपियों ने उससे 30 करोड़ से अधिक राशि हड़प ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। bाइट- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
96
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 18, 2025 07:19:47
Jaipur, Rajasthan:एंकर- राजस्थान में इस साल की बेमौसम बरसात, अतिवृष्टि और बाढ़ ने गाँव–गाँव की जमीन और जनजीवन दोनों को हिला दिया। खेत उजड़े, सड़कें टूटीं और हजारों गांवों में जिंदगी पटरी से उतर गई। बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि और बाढ़-कई जिलों की ज़मीनें जैसे एक ही सवाल पूछ रही थीं…हमारा सहारा कौन? और राज्‍य सरकार ने राहत पैकेज जारी कर इसी सवाल का जवाब दिया है..छब्बीस सौ करोड़ रुपये की सबसे बड़ी मदद सीधे उन 43 लाख से ज्यादा किसानों तक पहुंचेगी, जिनकी फसलें पानी में बह गईं…और उम्मीदें टूट चुकी थीं...... वीओ-1- बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि और बाढ़ से जूझते किसानों और आम लोगों के लिए राज्य सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल के मुताबिक, इस बार हुई प्राकृतिक मार ने न सिर्फ खेतों में खड़ी फसलों को तबाह किया, बल्कि गांवों, कस्बों और शहरों के बुनियादी ढांचे को भी गहरी चोट पहुंचाई है। ऐसे में सरकार ने त्वरित समीक्षा करते हुए 43 लाख 39 हजार किसानों को 2,600 करोड़ रुपये के कृषि आदान-अनुदान जारी करने का बड़ा फैसला लिया है। यह राहत सीधे प्रभावित किसानों के खाते में पहुंचाई जाएगी। प्रदेश के 30 जिलों में 33% या उससे अधिक फसल नुकसान दर्ज किया गया है, जबकि 11 जिलों में नुकसान 33% से कम रहा। केवल अधिसूचना में शामिल 24 जिलों के 14,687 गांवों में ही लाखों परिवार संकट से गुज़रे हैं। इन सभी प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नियमों के तहत सहायता राशि जारी करने का निर्णय लिया गया है। बारिश ने केवल खेत ही नहीं, बल्कि प्रदेश की बुनियादी संरचना को भी बुरी तरह प्रभावित किया। अतिवृष्टि ने सिर्फ खेतों को ही नहीं, बल्कि सड़कों, पुलियाओं, स्कूलों, अस्पतालों, पेयजल लाइनों और सिंचाई चैनलों पर भी गहरा असर छोड़ा है। सरकार ने 50,308 पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों को मंजूरी देते हुए 1,012 करोड़ 61 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। ये संख्याएँ बताती हैं कि आपदा ने प्रदेश की ज़मीन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक कितना गहरा घाव छोड़ा है। पेपिडब्ल्यूडी के 14,212 सड़क मरम्मत कार्यों पर: 293 करोड़ 13 लाख 1,161 पुलिया मरम्मत कार्यों पर: 7 करोड़ 20 लाख जल संसाधन विभाग के 903 कार्यों पर: 18 करोड़ 67 लाख चिकित्सा विभाग के 700 कार्यों पर: 13 करोड़ 18 लाख पंचायती राज विभाग के 873 कार्यों पर: 19 करोड़ 39 लाख पीएचईडी के 17 कार्यों पर: 22 लाख 69 हजार शिक्षा विभाग के 24,531 कार्यों पर: 486 करोड़ 94 लाख महिला एवं बाल विकास विभाग के 7,911 कार्यों पर: 173 करोड़ 03 लाख रुपये राज्य सरकार ने बारिश और आपदाओं में हुई 112 जनहानि पर प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता दी है। इसके लिए 4 करोड़ 48 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा पशु नुकसान, टूटे मकानों, गिरे सामान और कपड़ों की क्षतिपूर्ति के लिए 11 करोड़ 54 लाख रुपये अलग से स्वीकृत किए गए हैं। आपदा राहत मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस त्वरित राहत, पारदर्शिता और प्रभावी पुनर्वास पर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। बहरहाल, इस पूरे राहत पैकेज का सबसे बड़ा संकेत यही है कि सरकार आपदा प्रबंधन को सिर्फ संकट के बाद की औपचारिक कार्यवाही नहीं मान रही, बल्कि इसे लॉन्ग-टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म का मौका भी बना रही है। नुकसान की भरपाई के साथ-साथ राज्य भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने के लिए अपनी आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर भी जोर दे रहा है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 18, 2025 07:19:31
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर से सटे इस जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 230 के पार पहुंच गया है, जो दिल्ली-एनसीआर से भी खराब स्थिति दर्शाता है। इस बढ़ते प्रदूषण के कारण आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में टायर फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं इस बढ़ते प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। इसके चलते हवा में हानिकारक कणों की मात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं और वे मास्क पहनने को मजबूर हैं। प्रदूषण बढ़ने का दूसरा मुख्य कारण शहर की जर्जर सड़कों हैं। इन सड़कों से लगातार धूल उड़ती रहती है, जिससे वायुमंडल में धूल के कणों की मात्रा बढ़ जाती है। जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है; टूटी-फूटी सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है, जिससे सड़कों पर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। धौलपुर शहर के अधिकांश सड़क मार्ग लंबे समय से गिट्टी और गड्डों में तब्दील हो चुके हैं, जिससे मार्गों पर लगातार धूल उड़ती रहती है। इस बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों में जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। मेडिकल कॉलेज धौलपुर के सहायक आचार्य दीपेश अग्रवाल ने बताया कि धौलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है, जबकि सामान्य रेंज 50 से 90 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने पुष्टि की कि दूषित हवा के कारण आंखों में जलन, जुकाम, छींकें आना और सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं। डॉ. अग्रवाल ने लोगों को मास्क का प्रयोग करने और किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 18, 2025 07:18:56
Yamuna Nagar, Haryana:श्री गुरु तेग बहादुर जी के शाहीदी पर्व के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यमुनानगर जिले के सडोरा में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा और निष्ठा के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेककर गुरुबाणी का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारे परिसर में संगत द्वारा किए जा रहे संकीर्तन का उन्होंने शांत मन से श्रवण किया और गुरु साहिब के बलिदान, मानवता की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश को नमन किया। वीओ -- मुख्यमंत्री के आगमन पर स्थानीय प्रशासन, संगत, धार्मिक समितियों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान गुरुद्वारे में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को स्मरण करते हुए अरदास की। गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान सिर्फ सिख समुदाय ही नहीं, बल्कि पूरे देश और मानवता के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने तथा धर्म की आज़ादी को बचाने के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह सदियों तक प्रेरणादायक रहेगा। वीओ -- गुरुद्वारे में मत्था टेकने और संगत से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर कीर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर कीर्तन में पंच प्यारे, निशान साहिब और धार्मिक झांकियां शामिल थीं। श्रद्धालु कीर्तन गाते हुए गुरु साहिब की शिक्षाओं का संदेश पूरे नगर में फैलाते चले।नगर कीर्तन के बाद मुख्यमंत्री कलेसर क्षेत्र पहुंचेगे, जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कलेसर में पर्यटन, वन एवं सड़क निर्माण से संबंधित परियोजनाओं के आरंभ होने की संभावना है, जिनसे क्षेत्र के सामरिक और पर्यावरणीय विकास को नया आयाम मिलेगा। स्पीच -- नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा गुरु तेग बहादुर जी के शाहीदी पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और विकास का एक अद्भुत संगम बना, जिसमें धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का संकल्प भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 07:17:57
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने चीन की एक महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई है। चीनी महिला पर भारत में दो साल पहले अवैध घुसपैठ करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने चीन की महिला ली-जिनमेई उर्फ ली-शिनमेई को इस मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने महिला को आठ वर्ष कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। जानकारी के मुताबिक, साल 2023 के दिसंबर महीने में बहराइच जिले के रूपईडीहा बार्डर पर SSB 42वीं वाहिनी के अधिकारियों ने बौद्ध भिक्षु के भेष में भारत से नेपाल जाते समय चीनी पासपोर्ट धारक एक महिला को रोका था। चीनी महिला के पास में चीन का पासपोर्ट था। वह 45 वर्ष की थी तथा चीनी के शेनडांग प्रदेश की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक, चीनी महिला के पासपोर्ट पर 19 नवंबर 2023 से 16 फरवरी 2024 तक वैधता वाला नेपाल का वीजा लगा था। उसने भारत में अवैध रूप से एंट्री की थी। इसके बाद महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और उसे गिरफ्तार किया गया था। दिसम्बर 2023 में चीनी महिला के विरुद्ध अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 18, 2025 07:17:30
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात क्षेत्र अकबरपुर थाना क्षेत्र का मामला यूपी पुलिस के सिपाही का अरेस्टिंग वारंट लेकर युवती पहुंची पुलिस ऑफिस सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप युवती को शिक़ायत पर सिपाही के खिलाफ अकबरपुर थाने में दर्ज है कई गंभीर धाराओं में मुकदमा न्यायालय ने जारी किया सिपाही का NBW गिरफ्तारी आदेश के बाद पुलिस पर पुलिस को बचाने का आरोप युवती ने लगाया आरोप न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है उसे गिरफ्तार युवती का आरोप कई दिनों से पुलिस कर रही गुमराह बोल रहे कर लिया जाएगा गिरफ़्तार लेकिन नहीं हुई अभी गिरफ्तारी युवती ने बताया आरोपी पुलिसकर्मी आज कर रहा कानपुर नगर में शादी गिरफ्तारी वारंट के बाद भी पुलिस अभी तक नहीं कर सकी पुलिस कर्मी को गिरफ़ार कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 18, 2025 07:17:03
Bareilly, Uttar Pradesh:सरकार की लाख कोशिशें के बावजूद लव जिहाद के मामलों में अंकुश फिलहाल लगता दिखाई नहीं दे रहा है, बरेली में एक बार फिर लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया , जब एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने एक हिंदू युवती को अपना नाम पवन बताकर प्यार के झांसे में लिया और उसके बाद लगातार 1 साल तक उसकी आबरू को लूटता रहा और जब युवती ने उससे शादी की करने का दबाव बनाया तो वह उसके संग मारपीट करने लगा , इतना ही नहीं उससे मिलने भी नहीं आता था जब युवती ने पड़ताल की तो पाया कि उसे मुस्लिम युवक का नाम पवन नहीं बल्कि शोएब अब्बासी था शोएब ने अपनी जाति और धर्म छुपा के उसको अपने प्रेम झांसे में लिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण किया , इतना ही नहीं गर्भवती हो जाने पर उसका जबर्दस्ती गर्भपात भी कराया , युवती के मुताबिक मुस्लिम शोएब अब्बासी युवक अब उस धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है लगातार 1 साल तक उसने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया और जब युवती उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं पीड़ित ड्यूटी पुलिस के पास न्याय के लिए गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इतना ही नहीं शोएब और उसके परिवार वालों ने भी उसकी मारपीट के भगा दिया अब पीड़ित ड्यूटी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है और अधिकारियों से मुस्लिम युवक शोएब अब्बासी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है आपको बता देगी पीड़ित ड्यूटी बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की रहने वाली है वहीं कुछ दूर पर ही जोगी नवादा का रहने वाला शोएब अब्बासी भी रहने वाला है, युवती ने बताया कि एक पार्टी के दौरान शोएब उसको मिला और अपना नाम पवन बताया धीरे-धीरे एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी बड़ी और फिर उसने अपने प्यार का इजहार कर दिया ,वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा और जब शादी के लिए बोलती तो वह टालमटोल कर देता पीड़ित ड्यूटी ने अब प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाइए
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 18, 2025 07:15:50
Noida, Uttar Pradesh:मिले दो-दो बाघ! सरिस्का में टूरिस्टों को एक साथ दिखे एसटी-9 और एसटी-2304, रोमांच चरम पर अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या का सीधा असर अब पर्यटकों के रोमांच पर दिख रहा है। खासकर सदर रेंज में इन दिनों बाघ और बाघिन की लगातार साइटिंग हो रही है, जिससे सफारी करने वालों की खुशیاں दोगुनी हो गई हैं। काला पानी, आलग्वाल और तरुंडा जैसे हिस्से बाघों की सक्रिय मौजूदगी से चर्चा में हैं। दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा और पंजाब से आए पर्यटकों को हाल ही में एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। सदर रेंज गेट से आगे सफारी के दौरान उन्हें बाघिन एसटी-9 और बाघ एसटी-2304 एक साथ दिखाई दिए। बाघ एसटी-2304 तो जिप्सी के ठीक सामने ट्रैक पर बैठ गया, जबकि कुछ दूरी पर बाघिन एसटी-9 उसी रास्ते पर टहलती दिखी। दोनों को साथ देखकर टूरिस्टों का उत्साह चरम पर था। फिलहाल सरिस्का में बाघ, बाघिन और शावकों की संख्या लगभग 50 मानी जा रही है। सफारी करने आए लोगों ने दोनों के दीदार का लंबे समय तक आनंद लिया। बाघ काफी देर ट्रैक पर बैठा रहा और बाद में उसी मार्ग पर बाघिन भी पहुंच गई। इन दिनों सदर रेंज में बाघ-बाघिन की लगातार साइटिंग के कारण सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों के बीच फिर से सरगर्मियों का केंद्र बना हुआ है।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 18, 2025 07:15:25
Buxar, Bihar:एंकर- बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के बधार से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गया। महिला का शव खेत में पुआल से ढका हुआ बरामद हुआ। गांव के किसान खेत में काम करने गए तो देखा कि महिला का शव पुआल से ढका हुआ है। जिसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रथम दृश्य में महिला की हत्या कहीं अन्य जगह की गई है और साक्ष्य छुपाने को लेकर महिला का डेड बॉडी लाकर छुपा दिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने की जरूरत है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top