Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
जोधपुर माँ दुर्गा ब्रह्मचारिणी के आशीर्वाद से महक उठा शहर
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 23, 2025 05:04:32
Jodhpur, Rajasthan
FEED BY TVU 79 जोधपुर नवरात्रि महापर्व के दूसरे दिन संपूर्ण शहर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया। आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा भाव से की जा रही है।शहरवासियों ने घरों में परिवार के साथ विधिवत पूजा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर, जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन स्थित जोगमाया मंदिर में आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। पुलिस जवानों का कहना है कि ड्यूटी के साथ-साथ सबसे पहले मंदिर परिसर में माता रानी के धूप लगने के बाद ही ड्यूटी पर जाते हैं। वॉकथ्रू राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 23, 2025 07:07:38
Barmer, Rajasthan:शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बाड़मेर में दूसरे दिन मां अम्बे के दरबार में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। विशेषकर स्वर्णकार समाज के जोगमाया मंदिर, गढ़ मंदिर, विरात्रा मंदिर, स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध मंदिरों और शिव शक्ति जसदेर धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तजन मां के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दराज़ के गांवों से भी पहुंचे। जगह-जगह भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती का पाठ गूंजता रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी तपस्या, संयम और साधना का प्रतीक मानी जाती हैं। भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। मंदिरों में भोग और प्रसादी का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सोलह श्रृंगार कर मां के गीत गाती हुईं दिखाई दीं। शहरभर में भक्तिमय माहौल छाया रहा और श्रद्धालुओं की आस्था ने पूरे वातावरण को अद्भुत ऊर्जा से भर दिया। बाड़मेर की गलियों से लेकर मंदिरों तक मां के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 07:06:53
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।जयप्रभा ग्राम (महराजगंज) बाजार में सोमवार की रात भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं।दुकानदार जान बचाकर दुकानों से बाहर भागे।करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।जयप्रभा ग्राम (महराजगंज) में सोमवार की शाम करीब नौ बजे साईकिल दुकानदार डब्लू पुत्र रक्षाराम के दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। भीषण अग्निकांड में अमित,माया,शमशाद और मंगल के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।सभी पीड़ितों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है। हल्का लेखपाल आलोक चौरसिया ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 23, 2025 07:05:39
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 23, 2025 07:05:27
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- शिक्षक देवेंद्र हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर जताया संदेह, सीएम योगी से एसआईटी जांच की अपील की गुहार रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-23-09-2025 एंकर- बलिया जनपद के उभावँ थाना क्षेत्र अंतर्गत चेन स्नेचिंग के दौरान शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे पर परिवार ने संदेश जताते हुए सीएम योगी से एसआईटी जांच की मांग की है। परिजनों ने वीडियो जारी कर पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़ा किया कि आखिरकार चेन स्नैचिंग और हत्या करने के बाद अपराधी रास्ते में किसी को 60 हज़ार में चेन कैसे बेच सकते हैं। वही परिवार ने पुलिस की उस थ्योरी पर भी सवाल खड़ा किया है जिसमें पुलिस ने दावा किया कि अपराधी घटना के बाद 5 से 10 किलोमीटर के रेंज में ही मौजूद थे। मृतक देवेंद्र यादव की बेटी और बेटे ने वीडियो के जरिए सीएम योगी से एसआईटी जांच की मांग करते हुए कहा है कि पुलिस ने मेरे पिता को न्याय नहीं दिलाया । इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।, पुलिस ने जिस अपराधी को मुठभेड़ में गोली मारी या जिनका नाम बता रही है वह मेरे पिता के असली हत्यारे नहीं है। ऐसे में उनको न्याय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बाईट- एंबिएंस पर बोलते मृतक देवेंद्र यादव की बेटी और बेटे
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 23, 2025 07:05:16
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो लग्जरियस वहां के बॉडी में बने तहखाना से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब बरामद,तीन कारोबारी हुआ गिरफ्तार, दिल्ली से शराब की खेप लाई जा रही थी मुजफ्फरपुर Anchor - शराबबंदी वाले बिहार में शराब कारोबारी का शराब की तस्करी का ट्रेंड बदलते जा रहा है.शराब कारोबारी अब लग्जरी वाहन से शराब की खेप ला रहे हैं. जिसे उत्पाद विभाग की टीम पकड़ भी रही है.अब शराब कारोबारी लग्जरियस वाहन में तहखाना बनाकर और उसके बॉडी के हर एक पार्ट्स के अंदर शराब की बोतले भर कर ला रहे हैं. जिससे उत्पाद पुलिस और बिहार पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की मुख्विर उस पर भी लगातार नजर बनाई हुई है और इसी करी में फिर दो लग्जरियस वाहन से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई और चार कारोबारी भी पकड़े गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि जब गाड़ी की जांच होती है तो गाड़ी खाली होती है,लेकिन गाड़ी के हर एक पार्ट्स के अंदर गुप्त तहखाना बना कर शराब की ब्रांडेड बोतल को बारीकी ढंग से छुपा कर रखी गई होती है. दरअसल उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया की दिल्ली नंबर और एक बिहार नंबर लग्जरी वाहन में बने तहखाना में भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब रखी हुई है और दोनों गाड़ी अलग-अलग रूट से निकल रही है.उसके बाद उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई और एक टीम मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग के मनियारी टोल प्लाजा के समीप नाकेबंदी की तो दूसरा मुजफ्फरपुर शिवहर मार्ग के शिबाईपट्टी के समीप नाकेबंदी की और दोनों बहनों को जांच के दौरान पकड़ लिया. उत्पाद विभाग की पुलिस को पहली नजर में तो शराब की खेप नहीं मिली लेकिन जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो गाड़ी के लाइट से लेकर बंपर और बड़ी के अंदर शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त कर लिया और दोनों जगह से तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की इन दोनों शराब कारोबारी का ट्रेड बदल गया है बड़े खेप मंगाने के बदले छोटे-छोटे टुकड़ों में शराब की खेप लग्जरी वाहन से मंगा रहे हैं,ताकि उत्पाद पुलिस को चकमा दिया जा सके,लेकिन सूचना तंत्र को मजबूत रहने के कारण यह सभी पकड़े जा रहे हैं फिलहाल इस बार भी दो लग्जरी वाहन में बने गुप्त खाने से लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई है,जो दिल्ली से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था.इस दौरान तीन शराब कारोबारी को भी पकड़ा गया है.जिससे पूछताछ से पता चला कि यह लोग विभाग को चकमा देने के लिए इसी तरह का शराब का कारोबार कर रहे हैं और अपने-अपने इलाकों में शराब लाने के बाद बिक्री करते हैं. WT बाइट - दीपक कुमार सिंह,इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 23, 2025 07:04:41
Mumbai, Maharashtra:पूर्व विधायक सदा सरवनकर के बयान से सियासत गरमायी. दादर में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवनकर का दिया गया बयान अब राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है। सरवनकर ने अपने भाषण में साफ कहा की “विधायक रहते हुए 2 करोड़ मिलते हैं, लेकिन मैं विधायक नहीं हूँ फिर भी 20 करोड़ मिल रहे हैं।” इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. सदा सरवनकर का यह बयान सीधे-सीधे विधायक निधि और विकास कार्यों के फंड से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। विपक्षी दल अब सवाल उठा रहे हैं कि जब वह विधायक नहीं हैं तो आखिर 20 करोड़ का फंड कैसे और किस प्रक्रिया से मिल रहा है? क्या यह सत्ता पक्ष की कृपा है या सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग? गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक निधि के वितरण और उपयोग को लेकर कई विधायकों ने नाराज़गी जताई थी। सरवनकर का यह बयान उसी विवाद को फिर से हवा देता दिख रहा है। राजनीतिक गलियारों में अब यही अटकलें हैं कि आने वाले दिनों में विपक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा। संभव है कि विधानसभा सत्र में भी यह मामला गूंजे। वहीं, सत्ता पक्ष पर दबाव बढ़ेगा कि वह स्पष्ट करे क्या सचमुच पूर्व विधायक को विधायक निधि जैसी सुविधा मिल रही है, और यदि हाँ, तो किस प्रावधान के तहत? यह बयान न केवल सरवनकर को राजनीतिक विवादों के केंद्र में ले आया है, बल्कि महाराष्ट्र की मौजूदा सियासत में विकास निधि के इस्तेमाल और वितरण की पारदर्शिता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर गया है। बाइट- सदा सरवनकर ( पूर्व शिवसेना विधायक ) Tc 2:00 to 2:16 आप की जानकारी के लिए बताता हूँ की मैं हार गया हूँ इसके बावजूद जो अपना नेतृत्व है फड़नवीस साहब हो या फिर शिंदे साहब हो , विधायक होते हुए २ करोड़ मिलता है और मुझे विधायक नहीं होते हुए भी २० करोड़ मिलते है
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 23, 2025 07:04:28
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली सपा नगर पंचायत चेयरमैन शानू के आगे बेबस नजर आयी नहर विभाग की टीम सपा नगर पंचायत चेयरमैन ने नहर विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाया स्विमिंग पुल जाँच के बाद कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी आज तक नही हटा नहर विभाग की जमीन से कब्जा नहर विभाग द्वारा कई बार कब्जा हटाने के लिए एसडीएम और पुलिस से माँगी गयी टीम सपा नेता से साठगांठ के बाद नहर विभग को आज तक नही मिली प्रशासन और पुलिस की टीम टीम के इंतजार में बैरंग लौटी नहर विभाग की टीम नहर विभाग के अधिकारियों का आरोप एसडीम नवाबगंज ने पूरे दिन इंतजार कराने के बाद नही उठाया फोन हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वाटर पार्क का मामला ।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 23, 2025 07:04:19
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 धोलिया गांव के पास पहली बार झुंड में नजर व्हाइट स्टॉक पक्षी लाठी,जैसलमेर व्हाइट स्टॉक यानी सफेद स्टोर्क यूरोप और मध्य एशिया के ठंडे इलाकों में पाया जाने वाला एक बड़ा पक्षी है जो जीवन भर एक ही बार जोड़ा बनाने के लिए भी जाना जाता है। यह पक्षी शीत ऋतु के शुरुआत में अपने प्रजनन इलाकों को छोड़कर गर्म स्थलों की ओर प्रवास करने के लिए निकल पड़ता है। भारत के तटीय इलाकों में यह हर वर्ष शीत प्रवास के लिए आते हैं। पिछले कई दशकों में इनकी संख्या में काफी कमी देखी गई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी संख्या वृद्धि के लिए संरक्षण के कई प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। यूरोप के देशों में वहां के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में व्हाइट स्टार्क का एक ऊंचा स्थान है। यह पक्षी प्रतिवर्ष उसी घोसले को उपयोग लेता है जिस घोसले में गत वर्ष उसने अंडे दिए थे। इसलिए यूरोप के कई देशों के अंदर उनके घोसले को संरक्षण करने के प्रोजेक्ट चलाने के कारण आज इनकी संख्या स्थिर हो गई है। पिछले एक दशक से ईआरडीएस फाउंडेशन द्वारा पश्चिमी राजस्थान में स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ वन्यजीव संरक्षण और मॉनिटरिंग के जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उसी के तहत सर्वे के दौरान भादरिया ओरण में सुबह के समय धोलिया निवासी गोडावण मित्र अभिषेक बिश्नोई और संस्थान के मानद सलाहकार डॉ. सुमित डूकिया जब मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उनको घास के खुले मैदान में 13 व्हाइट स्टॉक दिखे। इतनी बड़ी संख्या में व्हाइट स्टॉक जैसलमेर जिले में पहली बार दिखे हैं। गोरतलब है कि जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के जो भूभाग हैं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी पक्षियों के लिए बने एक महत्वपूर्ण सेंट्रल एशियाई फ्लाईवे के मध्य में आते हैं। प्रतिवर्ष इन इलाकों से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले प्रवासी पक्षी गुजरते हैं। इसलिए इन इलाकों के अंदर स्थानीय समुदाय के युवाओं के साथ ईआरडीएस फाउंडेशन का जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट है वह महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रहा है। पिछले 3 साल में जैसलमेर में व्हाइट स्टार्क के पांच स्थानों पर मिलने की जानकारी संस्थान ने जुटाई है और कल यानी 21 सितंबर को खाबा गांव के पीछे बुच खड़ीन में भी व्हाइट स्टार्क का एक जोड़ा देखा गया था। बाइट - सुमित डुकिया, पक्षी विशेषज्ञ
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 07:04:08
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow बहन की प्रेमी की पीट पीटकर की हत्या, शादी की बात के बहाने घर बुलाया, 2 हिरासत में लखनऊ में युवक की पिटाई से मौत हो गयी। युवक का अफेयर पिछले 4 साल से पड़ोस की लड़की से था। लड़की के घरवालों को ये रिश्ता फूटी आँख भी नही सुहाता था। लड़की के भाई ने प्रेमी को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया और बुरी तरह पिटाई कर दी। लाठी डंडे ईंट जो भी मिला अली पर उससे वार किया। 22 साल के अली अब्बास की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है Fir दर्ज, 2 से पूछताछ जारी,पीएम के लिए शव भेजा गया मामले में मृतक अली के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 लोगों को पुलिस हिरसत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। थाना सआदतगंज प्रकरण के संबंध में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी द्वारा दी गयी बाइट।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 23, 2025 07:03:38
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान नारायणपुर में नक्सल के दो सीसी मेंबर मारे जाने पर कहा यह एक बड़ी सफलता है..लगातार मिल रही सफलताओं के बीच.. सुरक्षा बलों ने वरिष्ठ नक्सली कैडरों को मार गिराया है.. उनके वरिष्ठ नेतृत्व का खात्मा हो रहा है,और उनका संगठन कमजोर पड़ रहा.. 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा.. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मानसिकता वाले बयान का किया पलटवार- मेरी मानसिकता स्थिर है बस्तर में विकास पहुचे.. "ये नक्सलवाद का खात्मा क्यों नहीं चाहते थे?".. बड़ी संख्या में नक्सली समाज की मुख्यधारा में आना चाहते हैं.. प्रदेश में 51 महतारी सदन के लोकार्पण को लेकर कहा- बड़े समय से माता बहनों की मांग थी. 29 लाख महिलाएं स्व् सहायता समूह से जुड़ी हुई है.. सभी के लिए रहने की भेहतर व्यवस्थए होगी. स्व सहायता समूह द्वरा महिलाओ का एक खास कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है दीदी के गोठ... महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए ये एक बड़ा कदम है.. जीएसटी को लेकर भाजपा पहुंचेगी दुकानों तक पर कहा- जीएसटी में कटौती की जानकारी जनता को देने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा... जिसमें दुकानदारों से अनुरोध किया जाएगा... कि वे सुनिश्चित करें कि नई जीएसटी दरों का लाभ आम जनता तक पहुंचे.. मूख्यमंत्री भी आज एक दुकान जायेंगे और अपील करेंगे.. जनता को भी जनकारी देंगे जागरूक होने के लिए... बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 23, 2025 07:03:31
Shimla, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने फांसी की सज़ा को उम्रक़ैद में तबदील कर दिया है. युवक के पिता विनोद कुमार गुप्ता इस फ़ैसले से असंतुष्ट हैं. उन्होंने हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक ठाकुर और न्यायाधीश राकेश कांदला की खंडपीठ ने चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी को उम्रक़ैद की सजा सुनाई है, जबकि तेजिंदर पाल को बरी किया है. 14 जून 2014 को शिमला के राम बाज़ार से अपहरण हुआ और दो साल बाद अगस्त 2016 में भराड़ी में युग का शव पानी के टैंक से बरामद हुआ था. सेशन कोर्ट ने आरोपियों को सा दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी.
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 23, 2025 07:03:20
Bagaha, Bihar:REPORT- IMRAN AZIZ- LOCATION- BAGAHA- ANCHOR- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाल्मीकिनगर पहुंचे जहाँ सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहें। इस दौरान सीएम ने पश्चिम चम्पारण ज़िलें क़ो 1001 करोड़ की सरकारी योजनाओं का सौगात दिया, बताया जा रहा है की बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क समेत मधुबनी डिग्री कॉलेज और दोन नहर सड़क समेत तमाम प्रायोजित योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया। पश्चिम चम्पारण ज़िला क़ो करोड़ों की सौगात मिलने पर वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह और डीएम धर्मेंद्र कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहें. वाल्मीकिनगर कई सरकारी योजनाओं के लाभुकों ने स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी किया जिसको देखने सीएम के साथ डिप्टी सीएम पहुँचे और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वाल्मीकि कन्वेंशन सभागार में जीविका दीदी समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत महिलाओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधा संवाद कर उनके हाल जाने, इस दौरान कई महिलाओं से सीएम नहीं मिल पाये तों उन्होंने टाटा बाय बाय कर के चले जाने पर एतराज़ जताया. एक दिव्यांग दम्पति अपनी समस्याओं क़ो लेकर सरकार से मिलने पहुंची जिसने आप बीती सुनाई. बता दें की वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क बनने से वाल्मीकि टाइगऱ रिज़र्व में पर्यटन क़ो बढ़ावा मिलेगा और दोन नहर सड़क निर्माण होनें से इनरवा बॉर्डर तक आवागमन सुगम होगा जबकि गंडक पार दियारा के मधुबनी धनहा में डिग्री कॉलेज बनने से उच्च शिक्षा क़ो गति मिलेंगी. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूर्व सीएम का यह एक दिवसीय कार्यक्रम बेहद ख़ास है ज़ब वें वाल्मीकिनगर होते बेतिया और मोतिहारी जायेंगें. मौके से जानकारी दें रहें हैं हमारे संवाददाता इमरान अज़ीज़ Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया वाल्मीकिनगर बाइट - महिला लाभुक बाइट - पीड़िता बाइट - दिव्यांग महिला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top