Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
पाकिस्तान-आधारित आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा अभियान
KHKHALID HUSSAIN
Nov 08, 2025 12:25:46
Following are the some Kashmir origin terrorist who are based in Pakistan now and are actively involved in kashmir terror activities and today they are one who’s known peoples or relatives were raided; said police 1. Fayaz Ahmad Khan @ Fayaz Khan is a known Pakistani-based Hizbul Mujahideen (HM) terrorist of Kashmiri origin.  According to reports, this individual is from Gutlibagh ganderbal in Kashmir but is currently residing in Pakistan and is an active handler for the HM. Ganderbal Police filed a chargesheet against him and three associates in March 2021, stating that the arrested individuals were in contact with him and being handled by him from across the border to carry out terrorist and subversive activities in the Ganderbal district of Jammu and Kashmir.  Authorities have already seized properties belonging to a terrorist named Fayaz Ahmad Khan in Kashmir as part of actions against terror funding and today his known and relatives were searched also. 2. Farooq Ahmad Rather, son of Abdul Ahad Rather and a resident of Kurag, Ganderbal (near Kheer Bhawani/Tulmulla), is a known terrorist who is currently operating from Pakistan-occupied Kashmir (PoK)/Pakistan.  In July 2025, the Ganderbal Police in Jammu and Kashmir attached immovable properties belonging to Rather as part of a crackdown on terror financing networks. The individual is involved in a case registered under the Unlawful Activities (Prevention) Act at the Kheerbawani police station.  This individual has been involved in coordinating and promoting terrorist activities from across the border. Rather is considered absconders, and the attachment of their properties is a measure taken by authorities to disrupt their support systems in the region. Today his relatives and ancestors house was raided ( my report of raid is from his brothers house ) 3. Mohammad Yousuf Naseem alias Yousuf Naseem, originally from Chountwaliwar, Lar, in the Ganderbal district of central Kashmir, is a proclaimed offender who is now based in Pakistan/ POK and is wanted by authorities in a terrorism-related case.  He is identified as a prominent Hurriyat leader based in Pakistan by Indian officials. The Ganderbal police in December 2023 attached his immovable properties, he had exfiltrated to Pakistan for illegal arms training. Today his known and relatives were searched 4. Abid Ramzan Sheikh, a self-styled commander of the Lashkar-e-Taiba (LeT) terror outfit (which includes The Resistance Front - TRF), is an active and wanted terrorist from Chotipora, Shopian. He is reportedly currently based in Pakistan. He is involved in numerous terror-related cases, including the 2022 killing of an off-duty CRPF personnel Mukhtar Ahmad Doie and the murder of two non-local laborers in Shopian. Police have described him as a "top divisional commander" and the individual behind many incidents in South Kashmir. He is also an absconding accused. In May 2024, the Jammu and Kashmir Police, in collaboration with revenue authorities, attached his residential house and land in Chotipora, Shopian, as part of a crackdown on the terror ecosystem. He is also involved in instigating and motivating local youth to join terrorist ranks.  Authorities consider him a significant figure in the region's terror network, operating from Pakistan and orchestrating attacks remotely. His known people and relatives were searched today. 5. Lateef Khan(also known by aliases such as Sajad, Bahadur Khan, or Lateef Tiger, although "Lateef Tiger" is recognized in security records as a Pakistan-based terrorist of Kashmir origin associated with Hizb-ul-Mujahideen (HM).  He is currently believed to be based in Pakistan-administered Kashmir. He is associated with terrorist activities, including having crossed the Line of Control (LoC) decades ago for training and returning to terrorism after a brief period of being a "reformed terrorist". In December 2023, authorities in Kashmir attached his property and the properties of other absconding terrorists operating from Pakistan. He has been described in some contexts as a "chief operational commander" at a local level or a Pakistan-based operative involved in HM activities.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 08, 2025 14:07:46
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहरान क्षेत्र में दुकान बंद करके घर जा जाने की तैयारी में खड़े तीनों लोगों से अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से जोरदार मारपीट की. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में नकाबपोश बदमाश सड़क किनारे खड़े दुकानदारों के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. एक व्यक्ति को अधमरा करके नकाबपोश बदमाश भाग निकले. थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव नंदपुर की पूरी घटना बताई जा रही है. घायल एक व्यक्ति शिवम् की हालत गंभीर बताई जा रही है जो जिला अस्पताल में भर्ती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लगता है कि थाना रामपुर पुलिस का खौफ बदमाशों के सिर से उतर गया है. वहीं एसपी सिटी व्योम बिंदल کا कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 08, 2025 14:07:19
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में आज एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। यहां कॉलेज परिसर के अंदर ही एक 21 वर्षीय छात्र ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। बीए थर्ड सेमेस्टर में पढ़ने वाला छात्र उज्ज्वल राणा कई दिनों से कॉलेज प्राचार्य की लापरवाही और फीस विवाद को लेकर परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि सिर्फ 7 हजार रुपये की फीस जमा न होने पर उसे कॉलेज से लगातार परेशान किया जा रहा था। दरअसल इस मामले में पीड़ित 21 वर्षीय छात्र उज्जवल राणा निवासी भडल बागपत के परिजनों और सहपाठियों का आरोप है कि कॉलेज प्राचार्य प्रदीप ने उज्ज्वल के साथ अभद्रता और मारपीट की, जिससे आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। कॉलेज के भीतर जब उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाई, तो वहां अफरातफरी मच गई। साथी छात्रों ने किसी तरह आग बुझाई और गंभीर हालत में उज्ज्वल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत नाजुक होने पर दिल्ली रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार अब छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में गुस्साए छात्रों और पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वही पीड़ित छात्र की बहन ने प्राचार्य सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 08, 2025 14:06:58
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊउम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तिथि को एक साल बढ़ाया जाए-मौलाना सैफ अब्बास नक़वी लखनऊ शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने एक बयान जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराऐं ताकि औक़ाफ महफूज रह सकें यह हम सबकी है जिम्मेदारी। मौलाना सैफ अब्बास ने शिया वक़फ बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है वे शहर,कस्बों और गांवों में वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को उम्मीद पोर्टल के बारे में जागरूक करें ताकी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक़फ संपत्तियों का सही ढंग से रजिस्ट्रेशन हो सके। मौलाना सैफ अब्बास नकवी ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में मौजूद मस्जिद एवं इमामबाड़ा तथा कबरिस्तान व दरगाह के जिम्मेदार लोगों से अपील की है अगर उनके यहां की मस्जिद एवं इमामबाड़ा तथा कबरिस्तान व दरगाह जो वक्फ बोर्ड मे दर्ज नही है और वह गांव और कसबे की कमेटियों द्वारा संचालित किया जा रहा है तो ऐसे लोग शिया वकफ बोर्ड से संपर्क करें और अपनी वकफ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने भारत सरकार से अपील कि है कि उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 को 1 साल बढ़ा 05 दिसम्बर 2026 तक कर दिया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 08, 2025 14:06:28
Baghpat, Uttar Pradesh:भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में 'वोट चोरी' का आरोप लगाया और गन्ने के मूल्य में 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की मांग की। टिकैत बागपत में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। टिकैत ने बिहार चुनाव में 'बड़ी बेईमानी' होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में पोलिंग बूथ नदी के दूसरी तरफ बनाए गए थे। आरोप है कि सरकारी नावों का इस्तेमाल अपने लोगों के लिए किया गया, जबकि मतदाताओं को निजी नावों का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने सीधे तौर पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए कहा, "कोई सोना चोरी करता है, कोई कुछ और चोरी करता है, लेकिन ये लोग वोट चोरी कर रहे हैं।" गन्ने के मूल्य वृद्धि पर टिकैत ने कहा कि सरकार को 2027 तक गन्ने का मूल्य 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने किसानों से 450 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था, जिसमें अभी 50 रुपये कम हैं। यदि सरकार यह वृद्धि करती है, तो वे सरकार को 'अच्छा' मानेंगे। इस दौरान राकेश टिकैत ने संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा की। वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 08, 2025 14:05:39
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार किया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में घोषणा की। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, विद्यार्थियों को एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर प्रदान करेगा। यह व्यवस्था आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप लिया गया है। इसके तहत सभी विद्यार्थियों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को मई-जून में दूसरी परीक्षा का अवसर मिलेगा, जिसे “द्वितीय अवसर परीक्षा” कहा जाएगा। इस नई परीक्षा प्रणाली में विद्यार्थियों को अधिकतम तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को सुधारने का अवसर मिलेगा। जो विद्यार्थी प्रथम परीक्षा में पूरक या अनुत्तीर्ण घोषित होंगे, वे भी द्वितीय अवसर परीक्षा में उन्हीं विषयों में पुनः परीक्षा देकर अपने परिणाम को बेहतर बना सकेंगे। यदि कोई विद्यार्थी द्वितीय अवसर परीक्षा में भी किसी विषय में अनुत्तीर्ण रहता है, तो उसे पुनरावृत्ति श्रेणी में रखा जाएगा और वह केवल अगले वर्ष की मुख्य परीक्षा में ही शामिल हो सकेगा। दिलावर ने बताया कि वर्ष में पहली मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी परीक्षा मई-जून में होगी। दोनों परीक्षाएं समान पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना पर आधारित रहेंगी। मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को केवल सक्षम अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के प्रमाणपत्र के आधार पर ही द्वितीय अवसर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। नई प्रणाली में “बेस्ट ऑफ टू अटेम्प्ट्स” सिद्धांत लागू रहेगा, यानी दोनों परीक्षाओं में से बेहतर अंक ही विद्यार्थी के अंतिम परिणाम में मान्य होंगे। इससे विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 14:05:34
Orai, Uttar Pradesh:स्लग- सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई प्लेस-जालौन यूपी एंकर जालौन में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। उरई तहसील क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर गांव के दबंगों ने अवैध रूप से दुकानें बना ली थीं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम ने टीम गठित कर बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया। शनिवार को यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 08, 2025 14:05:04
Jaipur, Rajasthan:माइक्रो मैनेजमेंट, सोशल इंजीनियरिंग के साथ हाईटेक प्रचार की रणनीति, क्या इससे बीजेपी जीत पाएगी चुनाव? अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उप निर्वाचन में कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है और दोनों ही दल मतदाता के दिल में उतरने की कोशिश में लगे हैं. इधर बीजेपी ने प्रचार की एक अलग ही रणनीति बनाई है. माइक्रो मैनेजमेंट, सोशल इंजीनियरिंग के साथ हाईटेक प्रचार सिस्टम के साथ बीजेपी की रणनीति परवान चढ़ी है. प्रचार का तरीका बदला, बड़ी सभाएं नहीं कर सीधे सम्पर्क किया गया. सवाल यही उठ रहा है कि क्या इस रणनीति के सहारे बीजेपी चुनावी वैतरणी पार कर पाएगी? आईए देखते हैं एक रिपोर्ट ... अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी के कंवरलाल मीणा के निलंबन के बाद उप चुनाव हो रहे हैं. अंता उप चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अंता में डेरा डाले हुए हैं. इधर बीजेपी अपनी खास चुनावी रणनीति के सहारे चुनाव में आगे बढ़ रही है. बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी को नारों और आरोपों के सहारे उसी के क्षेत्र जहां से वो दो बार जीत चुके हैं, वहां घेरा है. नामांकन के तारीख शुरू होने के कई दिन बाद बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया गया. लोगों को लग रहा था कि बीजेपी का प्रचार काम नहीं कर रहा है. इसके बाद बीजेपी ने अपनी माइक्रो मैनेजमेंट तथा सोशल इंजीनियरिंग के सहारे प्रचार को परवान चढ़ाया। - प्रत्याशी घोषित होने से पहले कहीं भी चुनावी माहौल नहीं था, बस चर्चा थी - हालाँकि बीजेपी की टीमें अंदरूनी बूथ मैनेजमेंट, बूथ समिति अध्यक्ष को काम पर लगा दिया - कांग्रेस ने स्थानीय कैंडिडेट का सुर्रा छोड़ा, जिस पर लोगों की उम्मीदें टिकी - बाद में बीजेपी ने भी स्थानीय मोरपाल सुमन को टिकट दिया जिससे माहौल बदल गया - माइक्रो मैनेजमेंट की तर्ज पर स्थानीय कार्यकारिणी की भागीदारी बढ़ाते हुए प्रचार शुरू किया - बूथ और शक्ति केंद्र के जरिए संपर्क कर गांवों में सूची बनाने का काम किया - कार्यकर्ताओं को ग्रासरूट लेवल पर एक्टिव कर साथ रखा, ताकि प्रचार दिखना लगे - बड़ी सभाओं के बजाय छोटे छोटे स्तर पर कार्यकर्ताओं और लोगों से संपर्क संवाद किया - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं और वोटर्स से जीवंत संपर्क किया - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जनबल और धनबल का नारा देकर जनता कार्यकर्ताओं को जोड़ा - सोशल इंजीनियरिंग का भी भरपूर उपयोग किया - बीजेपी ने मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों को जातीय और क्षेत्रीय समीकरण से मैदान में उतारा - कांग्रेस के परंपरागत एससी वोटों को साधने के लिए उप मुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा-विधायक राधेश्याम बैरवा, गुर्जर-मीणाओं के लिए विधायक ललित मीणा, ओम प्रकाश भडाना आदि को लगाया - इसी तरह अन्य समाजों के नेताओं को भी बाहुल्य वाले गांवों में संपर्क के लिए भेजा - मंडल प्रभारी-मंडल प्रवासी और विधानसभा प्रभारी और विधानसभा प्रवासी कार्यकर्ता लगाए - 268 बूथ केंद्रों पर पार्टी के प्रमुख नेताओं को जिम्मा सौंपा - 6 मंडलों पर प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गई - क्षेत्र के बाहर के नेता को प्रभारी, जिले के बाहर के नेता को प्रवासी बनाया
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 08, 2025 14:04:36
Satna, Madhya Pradesh:सतना (मध्य प्रदेश): रोजाना की चाय का मजा अब जानलेवा साबित हो सकता है! अगर आप प्लास्टिक या डिस्पोजेबल पेपर कप में चाय पीने के आदि हैं, तो सावधान हो जाइए। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी एडवाइजरी जारी कर लोगों को इन कपों से दूर रहने की सलाह दी है। कारण? गर्म चाय से निकलने वाले माइक्रोप्लास्टिक कण जो सीधे शरीर में घुसकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों को न्योता दे रहे हैं! IIT खड़गपुर की रिसर्च ने खोले राजस्वास्थ्य विभाग ने अपनी चेतावनी में IIT खड़गपुर की एक चौंकाने वाली रिसर्च का हवाला दिया है। अध्ययन में पता चला कि पेपर कप की अंदरूनी परत पर लगी हाइड्रोफोबिक फिल्म गर्म चाय या कॉफी के संपर्क में आते ही टूटने लगती है। खतरनाक आंकड़े: सिर्फ 15 मिनट में कप में मौजूद गर्म चाय से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक कण घुल जाते हैं! दिनभर का हिसाब: अगर कोई व्यक्ति दिन में तीन बार ऐसे कपों में चाय पीता है, तो उसके शरीर में 75,000 प्लास्टिक कण प्रवेश कर जाते हैं। ये छोटे-छोटे कण लंबे समय में कैंसर का कारण बन सकते हैं – यह रिसर्च का सनसनीखेज खुलासा है! CMHO की अपील: इसे 'जहर' समझकर त्यागें सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एलके तिवारी ने लोगों से सीधी अपील की: चाय पीने वाले कप अंदर से प्लास्टिक जैसे मटेरियल से बने होते हैं। गर्म चाय डालते ही प्लास्टिक पिघलता है और टॉक्सिन्स (विषाक्त पदार्थ) निकलते हैं। ये कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। डॉ. तिवारी ने इसे जहर करार देते हुए प्लास्टिक कपों का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा। पुराने तरीके अपनाएं, सेहत बचाएं, डॉ. तिवारी की सलाह बेहद सरल और कारगर है: चीनी मिट्टी (मिट्टी के कुल्हड़), स्टील के गिलास, कांच के कप। इन पारंपरिक बर्तनों में चाय पीने की पुरानी आदत दोबारा शुरू करें। इससे माइक्रोप्लास्टिक का खतरा तो खत्म होगा ही, कैंसर जैसी बीमारियों पर भी लगाम लगेगी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में इस एडवाइजरी को प्रचारित कर रहा है। अगली चाय का कप उठाने से पहले सोचिए – सेहत या सुविधा? चुनाव आपका है!
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 08, 2025 14:03:44
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 08, 2025 14:03:24
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में रात के समय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए खंडवा पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। जिले के सभी ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों पर पुलिस द्वारा निःशुल्क रेडियम वाले स्टिकर लगाए जायँगे। इस पहल की शुरुआत करते हुए खण्डव एसपी मनोज कुमार राय ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम वाले स्टॉप लिखे स्टीकर लगाए। इस दौरान खण्डवा एडिशनल एसपी शहरी महेंद्र तारणेकर, एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी, ट्रैफिक डीएसपी और ट्रैफिक थाना प्रभारी मौजूद रहे। खण्डवा एसपी मनोज कुमार राय बताया कि सड़क हादसों में कई बार यह देखा जाता है कि रात के समय ट्रैक्टर ट्राली पीछे से दिखाई नहीं देने पर वाहन टकरा जाते है जिससे लोगों की मौत भी हो जाती है। ट्रैक्टर ट्राली पर पीछे कोई इंडिकेटर भी नहीं होता है। इसी को देखते हुए खण्डवा जिले के सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर यह रेडियम वाले स्टॉप लिखे स्टीकर लगाए जायँगे। पुलिस ने ऐसे 16 हजार स्टिकर बनवाए गए है। यह स्टिकर अब पुलिस थाना, समाज सेवायों और स्वयं सेवी भी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों पर खासकर ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगाए जाएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top