Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पंजाब के बाढ़ क्षेत्रों में जमाअत-हिंद की राहत का नया साहसिक कदम
AAafssar alaam
Sept 09, 2025 12:31:39
Noida, Uttar Pradesh
ریس ریلیز 09 ستمبر 2025 جماعت اسلامی ہند کا پنجاب کے سیلاب زدہ علاقوں کا دورہ سیلاب سے متاثرہ علاقوں میں ریلیف اور بازآبادکاری مہم کی شروعات نئی دہلی: جماعت اسلامی ہند کے قومی سکریٹری مولانا شفیع مدنی نے دیگر جماعتی ذمہ داران کی ایک ٹیم کے ساتھ پنجاب کے سیلاب زدہ علاقوں کا دورہ کیا۔ جماعت کی ٹیم نے کپور تھلہ ضلع کے گاؤں سلطانپور لودھی ، سنگرا اور باوپور جدید؛ پٹھانکوٹ ضلع کی تحصیل کولیا کے گاؤں سندر چک ، بہادرپور اور جالندھر کے گاؤں سندھپور کا معائنہ کیا۔ کولیا گاؤں میں آنے والے شدید سیلاب میں چار قیمتی جانیں ضائع ہوئی ہیں جن میں تین بھائی بہن اور پچہتر سالہ دادی شامل ہیں۔ اس سیلاب میں گاؤں میں 30 پختہ مکانات بھی بہہ گئے ہیں۔ جماعت اسلامی کی ٹیم نے سکھ قائدین، گورنمنٹ نوڈل افسران اور متاثرہ افراد سے ملاقاتیں کیں اور ان کی فوری ضروریات کا تفصیلی جائزہ لیا۔ متاثرہ افراد سےبات چیت میں سیلاب زدگان کو بڑے پیمانے پر ریلیف فراہم کرنے کی ضرورت اور طریقہ کار پر گفتگو کی گئی۔ مولانا شفیع مدنی نے کہا کہ جماعت اسلامی ہند متاثرہ علاقوں کے لیے خوراک، پناہ گاہ ، پینے کا صاف پانی، طبی سہولیات اور طویل مدتی بازآبادکاری کے انتظامات وغیرہ پر کام کر رہی ہے تاکہ متاثرہ خاندان جلد از جلد معمول کے مطابق اپنی زندگی شروع کر سکیں۔ اس وقت متاثرہ علاقوں میں جماعت اسلامی ہند اور سوسائٹی فار برائٹ فیوچر کے رضاکار ریلیف اور ریسکیو آپریشنز میں سرگرم عمل ہیں۔ رضاکار متاثرہ خاندانوں کو بنیادی ضروریات فراہم کر رہے ہیں، طبی امداد پہنچا رہے ہیں اور بے گھر افراد کی ہر ممکن مدد کر رہے ہیں ۔ مولانا شفیع مدنی نے مزید کہا کہ "جماعت اسلامی ہند اپنے معاون اداروں کے ساتھ مل کر خوراک، رہائش، صحت کی سہولیات اور باز آباد کاری سمیت تمام بنیادی امداد فراہم کرنے کے لیے اس وقت تک کام کرتی رہے گی جب تک کہ حالات معمول پر نہیں آ جاتے۔ ہم سیلاب متاثرین کے ساتھ ہمدردی اور یک جہتی کا اظہار کرتے ہیں ہیں اور ان کی مدد کے لیے ہر ممکن کوشش جاری رکھیں گے ۔" مولانا شفیع مدنی نے کہا کہ "ہم حکومت سے بھی اپیل کرتے ہیں کہ وہ ریلیف کی تقسیم کو تیزتر کرے، متاثرہ علاقوں میں بنیادی ڈھانچے کو بہتر بنائے اور متاثرین کو اپنی زندگی دوبارہ شروع کرنے لیے مناسب معاوضے کے پیکیج کا اعلان کرے۔" انہوں نے عام لوگوں اور خیر خواہوں سے بھی اپیل کی کہ وہ آگے بڑھیں اور اپنا تعاون پیش کریں تاکہ متاثرہ خاندانوں کو اس آزمائش پر قابو پانے میں مدد مل سکے۔ جاری کردہ: سلمان احمد قومی سکریٹری، میڈیا ڈپارٹمنٹ مرکز ،جماعت اسلامی ہند موبائل: 7290010191 پتہ: D-321، ابوالفضل انکلیو، جامعہ نگر، اوکھلا، نئی دہلی – 110025 प्रेस विज्ञप्ति जमाअत प्रतिनिधिमंडल का पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, व्यापक राहत और पुनर्वास का आश्वासन नई दिल्ली, 09 सितंबर 2025: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी ने जमाअत के अन्य अधिकारियों के साथ, सुल्तानपुर लोधी, जिला कपूरथला; सुंदर चक, बहादरपुर, कोलिया सफ़र तहसील, जिला पठानकोट और जालंधर के सिंधुपुर में संगरा और बाउपुर जदीद गांवों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कोलिया गाँव में बाढ़ में 30 पक्के घर बह गए। दुर्भाग्यवश चार लोगों की जान चली गई जिनमें तीन मासूम भाई-बहन और एक 75 वर्षीय दादी शामिल हैं। इस यात्रा के दौरान जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय प्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों और प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी तात्कालिक ज़रूरतों का आकलन किया। चर्चा में व्यापक रूप से राहत प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया जिसमें भोजन, आश्रय, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ परिवारों को जीवन के नई शुरुआत में मदद करने के लिए दीर्घकालिक पुनर्वास योजना पर भी बातचीत हुई। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद और सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, बुनियादी ज़रूरतें जैसे - चिकित्सा सेवा और विस्थापित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। जमाअत के राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी ने कहा "हम बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों को लेकर बेहद चिंतित हैं। जमात-ए-इस्लामी हिंद अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर सामान्य स्थिति पूरी तरह बहाल होने तक भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य सेवा और पुनर्वास जैसी सभी प्रकार की बुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने आगे कहा, "जमाअत-ए-इस्लामी हिंद बाढ़ प्रभावित समुदायों के साथ एकजुट है और उनकी राहत, पुनर्वास और पुनर्वास के लिए अथक प्रयास करता रहेगा। हम सरकार से भी अपील करते हैं कि वह राहत वितरण में तेज़ी लाए, प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे में सुधार करे और पीड़ितों के जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त मुआवज़ा पैकेज की घोषणा करे।" मौलाना शफी मदनी ने आम जनों और शुभचिंतकों से भी आग्रह किया कि वे तन्मयता से आगे आएं और प्रभावित परिवारों को इस संकट से उबरने में मदद करने के लिए अपना सहयोग दें। द्वारा जारी: सलमान अहमद राष्ट्रीय सचिव, मीडिया विभाग जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मुख्यालय मोबाइल: 7290010191 पता: डी-321, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव, जामिया नगर, ओखला, नई दिल्ली-110025 Press Release 09 Sept 2025 Jamaat-e-Islami Hind Team Visits Flood-Hit Areas in Punjab, Assures Comprehensive Relief and Rehabilitation New Delhi : Maulana Shafi Madani, National Secretary of Jamaat-e-Islami Hind (JIH), along with other Jamaat leaders, visited the flood-affected regions of Sangra and Baupur Jadid villages in Sultanpur Lodhi (Kapurthala District), Sunder Chuck, Bahadarpur, Kolia Safar Tehseel (Pathankot District) and Sindhupur in Jalandhar. In Kolia village, 30 concrete houses were washed away in the floods. Tragically, four lives were lost, including three young siblings and a 75-year-old grandmother. During the visit, the JIH delegation interacted with Sikh Community leaders, Nodal officers and affected villagers to assess their urgent needs. The discussions focused on providing comprehensive relief - including food, shelter, clean drinking water, medical services, and long-term rehabilitation measures to help families rebuild their lives. Volunteers from Jamaat-e-Islami Hind and Society for Bright Future are actively engaged in relief and rescue operations, distributing essential supplies, extending medical assistance, and supporting displaced families in every possible way. “We are deeply concerned about the hardships faced by the flood victims. Jamaat-e-Islami Hind, together with our partner organizations, is committed to providing all forms of basic support - food, shelter, healthcare, and rehabilitation - until normalcy is fully restored,” said Maulana Shafi Madani, National Secretary, JIH. He further added, “Jamaat-e-Islami Hind will continue to stand by the flood-hit communities, working tirelessly for their relief, recovery, and rehabilitation. We also appeal to the Government to expedite relief distribution, improve basic infrastructure in the affected areas, and announce adequate compensation packages for the victims to rebuild their lives.” Maulana Shafi Madani also urged the wider public and well-wishers to come forward and extend their support, joining hands to help the affected families overcome this crisis. Issued by: Salman Ahmad National Secretary, Media Dept. Jamaat-e-Islami Hind, HQRS Mobile: 7290010191 Address: D-321, Abul Fazl Enclave, Jamia Nagar, Okhla, New Delhi – 110025
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 13, 2025 08:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर मे भटकते हुए 11 वर्षीय बालक को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया अनूपपुर पुलिस ने बस स्टैंड मे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक 11 वर्षीय बालक को भटकते हुए पाया,बालक भूखे प्यासे भटक रहा था कोतवाली पुलिस ने कोतवाली लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और बालक की फोटो शोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर वायरल फोटो के माध्यम से बच्चे के परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई परिजनों के अनूपपुर पहुँचने पर पुलिस ने बच्चे तुषार यादव को उनको सुपुर्द कर दिया परिजनों ने अनूपपुर पुलिस का आभार जताया की अगर उनका बच्चा गलत व्यक्तियों के सम्पर्क मे आ जाता तो पता नहीं मिल पाता या नहीं वी ओ 01 जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चे की माँ उसके पिता और परिजन अनूपपुर कोतवाली पहुंचे और बताया की बगैर परिजनों को जानकारी दिए बालक तुषार यादव कही चला गया था जिसकी हम लगातार तलाश कर रहे थे तब शोसल मीडिया केमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हम अनूपपुर पुलिस के आभारी है की उन्होंने हमारे बच्चे को हमसे मिला दिया अनूपपुर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बाइट 01 अरविन्द जैन थाना प्रभारी अनूपपुर बाइट 02 पार्वती यादव तुषार की माँ
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:30:49
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 08:30:17
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha\B ABVP अध्यक्ष आर्यन तंवर उपाध्यक्ष गोविंद तंवर सचिव कुणाल चौधरी संयुक्त सचिव दीपिका झा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी हमने सभी छात्रों की सोच को ध्यान में रखकर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है हमने छात्रों से सुझाव भी लिए हैं और उसी आधार पर हमने मैनिफेस्टो तैयार किया है 5000 से ज्यादा छात्रों के सुझाव आए है हमने मेट्रो पास की बात कही है कॉलेज बिल्डिंग को बेहतर बनवाने की बात की है दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली कैंपस बनाया जाए 11 सूत्र का मैनिफेस्टो है आर्यन मान , अध्यक्ष उम्मीदवार , एवीबीपी हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है मेट्रो का पास छात्रों को दिया जाए सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर भरोसा दिलाया है सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्टूडेंट्स के लिए हो डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का दाखिला स्पोर्ट्स कोटे पर होता है लेकिन सुविधाओं की कमी है गोविंद तंवर , उपाध्यक्ष उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज के हॉस्टल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे हो आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बने टायलेट बेहतर बनाए जाए कुणाल चौधरी , सचिव उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को सुलझाना हॉस्टल पीजी एलोकेशन को सही करना है
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:38
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 13, 2025 08:27:19
Jalandhar, Punjab:Jalandhar : बाइक पर ट्रिपलिंग करके युवक कर रहे थे हुल्लड़बाजी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल तो पुलिस ने कर दी कार्रवाई जालंधर के पठानकोट बाईपास से दोआबा चौक की रोड पर बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिनकी वीडियो बना कर राहगीर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी। जो वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस द्वारा तीनों युवकों को बुलाकर उनका चालान काटा और कम उम्र के बच्चों को बाइक देने पर उनके परिवार वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। ट्रैफिक पुलिस से इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास एक वीडियो पहुंची थी। जिसमें तीन लड़के बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हंगामा कर रहे थे। जिससे उन्हें खुद खतरा हो सकता था और उनकी वजह से दूसरों को भी सड़क हादसे का खतरा हो सकता था। इसके बाद तीनों युवकों के परिवार सहित बुलाया गया और उनका चालान भी काटा गया है वही परिवार को दोबारा से बच्चों को व्हीकल देने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। बाइट : इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 08:22:20
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर सीकर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले आए सामने हिस्ट्रीशीटर ने फोन पर धमकी देकर मांगी रंगदारी हिस्ट्रीशीटर ने एक व्यक्ति से मांगी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी सीकर जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देखकर रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं। यहां एक व्यक्ति से ही 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। सीकर के एक हिस्ट्रीशीटर ने ही फोन करके यह धमकी दी। फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। अब पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाने में बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया। और कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल को कॉल करके कहो कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम बाबूलाल और उसके बेटे को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे। रात बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर उसी नंबर से ऑडियो मैसेज आया। उसे ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। उसी दिन रात 10:30 बजे बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। जिनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे काम करते हैं। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ, फतेहपुर इलाके का रहने वाला है। मर्डर के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। जेल से वह पैरोल पर वह बाहर आया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया।
1
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 13, 2025 08:21:15
Hanumangarh, Rajasthan:#Hanumangarh संगरिया बंद व्यापारी विकास जैन कि हत्या का मामला आक्रोशित नागरिकों ने रखा बाजार बंद बाजार बंद रखकर विरोध जता रहे हैं नागरिक हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे नागरिक संगरिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है विकास जैन का शव कल दुकान में घुसकर गोली मारकर की थी विकास की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई नर कथित फेसबुक पोस्ट कर ली है हत्या की जिम्मेदारी और पोस्ट मे कहा कि विकास जैन और इसका पार्टनर विरोधी गैंग कि करते थे मदद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी हत्या की वारदात मृतक के घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें एसपी हरी शंकर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कही बात @vishwaskumar001 @HmghPolice
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top