Back
जयपुर में अतिवृष्टि: मंत्री पटेल ने दी कड़ी हिदायत राहत में देरी नहीं
DGDeepak Goyal
Sept 24, 2025 13:01:02
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-OFC
एंकर- जयपुर जिले में हालिया अतिवृष्टि और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री जोगाराम पटेल ने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जनता को राहत पहुँचाने में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी...जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मंत्री जोगाराम पटेल ने जीएसटी सुधारों से लेकर अतिवृष्टि राहत, फ्लैगशिप योजनाओं और सेवा शिविरों तक, लगभग हर मुद्दे पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया।
:::::::::::::::::::::::::::::::
वीओ-1- जयपुर जिले में बीती मूसलाधार बारिश ने न केवल जनहानि और मकानों को नुकसान पहुँचाया बल्कि शहर की सड़कों, नालों और सार्वजनिक ढांचों को भी बुरी तरह प्रभावित किया। जयपुर जिले की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में हाल ही की बारिश से हुए नुकसान से लेकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जमीन पर हकीकत, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, भूमि आवंटन की अड़चनें और राहत वितरण की रफ्तार तक पर प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने अधिकारियों से एक-एक बिंदु पर चर्चा की। बैठक में मंत्री पटेल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि राहत और पुनर्निर्माण में देरी नहीं चलेगी। हमारी प्राथमिकता है कि जनता को त्वरित राहत मिले। चाहे बारिश का नुकसान हो, योजना का क्रियान्वयन या फ्लैगशिप कार्यक्रम, हर कदम में तेजी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। हालांकि तीन लोगों की मौत और 53 पशुओं के हताहत होने की खबरें चिंता बढ़ा रही हैं, पटेल ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा और मरम्मत कार्य तेज़ी से शुरू होंगे। जिले में कुल 8947.16 लाख रुपये के नुकसान का प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है। इसमें सड़कों, पुलियाओं, नहरों, बांधों, विद्यालय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों और पंचायत भवनों के साथ पीएचसी-सीएचसी भवनों की क्षति शामिल है। इन सभी 4765 प्रस्तावों को राज्य सरकार के पास भिजवाया गया हैं। एक नया पहलू यह है कि मंत्री ने दीपावली से पहले शहर की टूटी सड़कों और नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नई सड़कें भी बनाई जाएंगी। जयपुर जिला राजस्थान की प्रगति का आईना है। यहां किए गए काम पूरे प्रदेश में असर छोड़ते हैं। ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों में दूसरा स्थान मिलने पर उन्होंने कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी और पूरी टीम को बधाई भी दी।
:::::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-जोगाराम पटेल, प्रभारी मंत्री
:::::::::::::::::::::::::::::::
जिला स्तरीय अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में जयपुर से जुड़ी 65 घोषणाओं में से 40 का भूमि आवंटन अभी बाकी है। नौ घोषणाओं में पूर्व से ही भूमि उपलब्ध है। जिला प्रशासन स्तर पर 16 में से 12 घोषणाओं का भूमि आवंटन किया जा चुका है....तीन प्रस्ताव राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं और 1 प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से 37 घोषणाओं में से अब तक 4 घोषणाओं का भूमि आवंटन किया गया है........4 प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं और शेष 29 प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं.......प्रतापनगर आवासन मंडल की 2 घोषणाएं और नगरपालिका दूदू की 1 घोषणा भी अभी राज्य सरकार स्तर पर विचाराधीन है.......इस प्रकार जिले की कुल 65 घोषणाओं में से 40 घोषणाओं का भूमि आवंटन अभी शेष है.....मंत्री पटेल ने इस मौके पर जीएसटी 2.0 को आमजन और व्यापारी वर्ग के लिए त्योहारी राहत का पर्व बताते हुए कहा कि बाजार में पहले ही उत्सव का माहौल महसूस किया जा रहा है। बैठक में कलक्टर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी, नगर निगम हेरिटेज आयुक्त निधि पटेल, निगम ग्रेटर आयुक्त गौरव सैनी, अजयपुर विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, पुलिस, उद्योग, पर्यटन, चिकित्सा, शिक्षा, सहकारिता, आरएसआरडीसी, रीको, एनएचएआई और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-जोगाराम पटेल, प्रभारी मंत्री
:::::::::::::::::::::::::::::::
बहरहाल, जयपुर की सड़कों, नालों और योजनाओं में जो भी कमी रही, उसे पूरा करने का संदेश इस बैठक ने स्पष्ट कर दिया है। मंत्री जोगाराम पटेल ने सिर्फ निर्देश नहीं दिए, बल्कि यह भी जताया कि प्रशासन की आंख जनता पर ही टिकी है। दीपावली की रौनक से पहले जयपुर का हर नुक्कड़ चमकने लगे, यही बैठक का असली मकसद रहा।
दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSUNIL YADAV
FollowSept 25, 2025 14:04:130
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 25, 2025 14:04:030
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowSept 25, 2025 14:03:550
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 25, 2025 14:03:440
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 25, 2025 14:03:300
Report
VPVinay Pant
FollowSept 25, 2025 14:03:190
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 25, 2025 14:03:100
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 25, 2025 14:02:510
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 25, 2025 14:02:420
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowSept 25, 2025 14:02:320
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowSept 25, 2025 14:01:550
Report
JAJhulan Agrawal
FollowSept 25, 2025 14:01:220
Report
MSManish Sharma
FollowSept 25, 2025 14:00:37Aligarh, Uttar Pradesh:OPEN PTC- हापुड़ में बंदरों का आतंक देखने को मिला है...यहां बंदरों के एक झुंड ने स्कूटी सवार महिला पर हमला बोल दिया
CLOSE PTC- स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से बंदरों को पकड़ने की मांग की है
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowSept 25, 2025 14:00:23Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित
शामली
अमरोहा की खबर पर शामली से p2c
0
Report
0
Report